Translate

Saturday, May 15, 2021

नींम हकीम चिकित्सकों व झोला छाप डॉक्टर का धंधा काफी फल फूल

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। नगर व क्षेत्र के आसपास गांव में नींम हकीम चिकित्सकों व झोला छाप डॉक्टर का धंधा काफी फल फूल रहा है मौसम के बदलाव के कारण ज्यादातर लोग विशेषकर बच्चे इधर मौसमी फीवर की चपेट में हैं पहले से लोग दवा की दुकान से ही दवाई खरीद कर स्वस्थ होना चाहते हैं फिर जब दवाएं फायदा नहीं करती तो मजबूर होकर झोला छाप डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। डॉक्टर मरीज की मजबूरी का फायदा उठा कर उनसे मन चाहे दाम वसूल करता है। क्षेत्र में बड़े-बड़े बोर्ड लगा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है ।जहां कहीं झोला छाप डॉक्टर नहीं है वहां मेडिकल स्टोर वाले ही मरीजों को दवा देकर उनका इलाज करते देखे जा सकते है । क्षेत्र की हालत यह है कि यहां बड़े-बड़े आकर्षक बोर्ड लगा कर बैठे ऐसे डॉक्टर अपनी दुकान बिना किसी रोक-टोक के चलाते हैं यही नहीं कई ऐसे चिकित्सक हैं जो दूसरे के नाम पर लगे बोर्ड वह दुकान में बैठ अपना धंधा आज बखूबी चला रहे है ।प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर तो अन्य विभागों में दिख रहा है लेकिन झोला छाप डॉक्टर उनकी सेहत पर इसका अभी तक कोई असर देखने को नहीं मिला है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेडिकल कॉलेज 100 सैयां हॉस्पिटल के पास जनहित में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में मेडिकल कॉलेज 100 सैयां हॉस्पिटल के पास जनहित में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का वितरण प्रमुख उधोगपति श्री मुकेश बंसल टोनी जी, राजेंद्र गुप्ता, गगन सचदेवा, विनीत जैन सलभ बंसल, की सरवर हुशेंन,पुष्पेंद्र गोयल ब ग्लास एक्सपोर्टर यूनियन द्वारा हुआ। इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक फ़िरोo मनीष असीजा ब जिलाधिकारी व प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज श्रीमती संगीता अनेजा जी cms आलोक गुप्ता जी श्याम सिंह यादव पार्षद तमाम स्वास्थ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मजदूर किराएदार की पत्नी 9 दिन से घर से लापता

टूंडला,फिरोजाबाद। मजदूर किराएदार की पत्नी जूली देवी पत्नी राजकुमार गायब हुई, 9 दिन से घर से लापता।घर से निकली मायके जाने की कहकर। पत्नी नही पहुची मायके पति परेशान हुआ वही छोटे बच्चों को छोड़कर घर से गायब हुई। पीड़ित ने टूंडला थाने में तहरीर दी है 9 दिन बाद भी पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं उसने सविता नगर के पड़ोसी सुरेश चंद्र,व उसकी लड़की सपना,पुत्र अंकित, दीपू,मनोज,राहुल,पर अपनी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया।पूछने पर मारपीट करते हैं। पति व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हुआ। पीड़ित अपने बच्चों को माँ से मिलाने के लिए पुलिस से बिनती कर रहा है। पर अभी तक नही लगा कोई सुराग नही हो रही थाने में कोई सुनवाई।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगला स्वरुप में नव निर्वाचित प्रधान ने कराया सेनेटाइजर का छिड़काव

 
एत्मादपुर, आगरा। ग्राम पंचायत नगला स्वरुप में नव निर्वाचित प्रधान सर्वेश देवी के पति विजेन्द्र सिंह व देवर राहुल घोष के द्वारा कोविड 19 महामारी के चलते पूरे ग्राम पंचायत में सैनिटाइजर से छिड़काव करवाया तथा सभी ग्राम वासियों को कोविड-19 के नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा मास्क लगाने के लिए समझाया और बिना किसी जरूरी कार्य के बाहर निकलने का भी संदेश दिया इस कार्य से सभी ग्रामवासी नवनिर्वाचित प्रधान उनके सहयोगियों व साथियों को इस कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट : अनिल कुमार सत्संगी
अक्राॅस टाईम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध खनन पर बरसे बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह , लगातार जारी हैं अवैध खनन

लखीमपुर खीरी। जनपद की मोहम्मदी तहसील में लगातार हो रहा है अवैध खनन की शिकायतों के चलते बीजेपी से विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने एक बयान दिया उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि मोहम्मदी विधानसभा में हो रहे अवैध खनन को किसी तरीके से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी इस खनन में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करें किसी प्रकार की शोर सिफारिश ना माने अगर प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही नहीं करते हैं तो उसकी रिपोर्ट शासन को दी जाएगी इतना सब कहने बावजूद भी अवैध खनन पर अंकुश नही लगता दिखाई दे रहा है ।आमजनमानस मे चर्चा का बिषय बना हुआ ।जनता यह जानना चाहती है कि आखिर यह खनन किसके संरक्षण मे फलफूल रहा है? खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है।हर चौराहे, तिराहे आदि पर चर्चा का विषय वना हुआ है।आखिर कब रुकेगा अवैध खनन? इस समय कोरोना महामारी के चलते खनन माफिया तेजी से सक्रिय है । एक तरफ जहां ऑक्सीजन की कमी पूरी दुनिया में फैल रही है वहीं खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं बात करें मोहम्मदी तहसील कोतवाली पसगवां ,मोहम्मदी के उचौलिया, रंजीतपुर ,कोटा मुगल इब्राहिमपुर में रात दिन अवैध मिट्टी खनन देखा जा सकता है ।प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है अवैध खनन जिससे पर्यावरण को एक बड़ा खतरा पहुंच रहा है जिले के आलाअधिकारियों को इस और ध्यान देना चाहिए और खनन माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनी चाहिए कुछ दिनों पहले ही मोहम्मदी से भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह मोहम्मदी ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी खनन माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए लेकिन खनन माफियाओं के विधायक के आदेशों को दरकिनार करके अवैध खनन चाहे दिन हो चाहे रात लगातार बदस्तूर जारी है। इस ओर क्षेत्रीय प्रशासन ध्यान देता नजर नहीं आ रहा है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ज़िले को अलॉट हुआ 10 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन टैंकर, कुछ ही देर में खीरी रिफिलिंग प्लांट पहुंचेगा ऑक्सीजन टैंकर

जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं : डीएम

निजी चिकित्सालयों को प्रशासन उपलब्ध करा रहा ऑक्सीजन

जिले में अगले 20 दिनों तक ऑक्सीजन की हुई पर्याप्त उपलब्धता
लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को शासन ने 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का एक टैंकर जनपद खीरी के लिए रवाना किया। जो रास्ते में है व अभी कुछ ही समय में पुलिस के कड़े पहरे के बीच खीरी स्थित रिफिलिंग प्लांट पहुंचेगा।जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। शासन से 10 मीट्रिक टन क्षमता का एक टैंकर जनपद को अलाट किया। जो आज देर शाम खीरी पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी मशीनरी के साथ सीएमओ आफिस में पंजीकृत सभी निजी चिकित्सालयों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही। जिसका प्रशासन द्वारा गहन पर्यवेक्षण किया जा रहा। उन्होंने बताया कि अभी कुछ ही दिनों पूर्व सोमवार की रात जिले को 8.5 मीट्रिक टन क्षमता ऑक्सीजन का एक टैंकर ज़िले में आया था। जिससे जनपद वासियो ने राहत की स्वास ली। जिले में अगले 20 दिनों के लिए ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक एवं उपलब्धता है। जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। वही जिले में अनवरत लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति बनी रहे। इसके लिए राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल का बना मंदिर, एक ही जगह पर कर सकेंगे पूजा

बंडा, शाहजहांपुर। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए बंडा में पीर बाबा की स्थापना के साथ- साथ राम भक्त श्री हनुमान जी व शनिदेव जी की प्रतिमा की स्थापना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया।गांव बंडा निवासी दो भाइयों कौशल शुक्ला व पत्रकार रोहित शुक्ला ने हिन्दू मुस्लिम एकता को जीवंत रखते हुए गंगा जमुनी तहजीब पर पीर बाबा, हनुमान जी व शनिदेव महाराज की मूर्ति की स्थापना कराई। पांच दिन से चल रही पूजा अर्चना के बाद पहले दोनों मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा डालकर उन्हें जीवित स्वरूप प्रदान किया गया। उसके बाद उन्हें बाबा चरनदास कालोनी, पुरानी सुनासीर नाथ मंदिर व नई सुनासीर नाथ मंदिर पर ले जाया गया। जहाँ शोभायात्रा निकाली गई। जिसके बाद मूर्तियों को बंडा गांव स्थित देवस्थान पर लाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेनडिंग का विशेष ख्याल रखा गया। गुरुवार को मुस्लिम धर्म के अनुयायी व शनिवार व मंगलवार को हिन्दू धर्म के अनुयायी पूजा अर्चना कर सकते हैं। इस दौरान रोहित शुक्ला ने बताया कि उनके खेत में पहले से ही पीर बाबा का स्थान था। जिसका जीर्णोद्धार कराते हुए हनुमान जी व शनिदेव जी की प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा अर्चना कराकर मूर्ति स्थापना कराई गई है।उनका मानना है कि इंसानियत से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं होता है और सभी धर्म एक ही बात सिखाते हैं कि ईश्वर एक है और इंसान बनकर इंसानियत का फर्ज अदा करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है। इस दौरान कोरोना महामारी से सभी को बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई । सोशल डिस्टेनडिंग का बिशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में सीतापुर से आये आचार्य पंडित अवधेश शुक्ल 'शास्त्री', उमाशंकर शुक्ला, शंकर दयाल शुक्ला, श्रवण शुक्ला, सुभाष शुक्ला, सहित कान्ति स्वरूप शुक्ला, उमेश शुक्ला, विमलेश शुक्ला, अजय तिवारी, सुरेन्द्र शुक्ला, अशोक दीक्षित सहित मित्रगण व परिवार के लोगों का सहयोग रहा ।

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार-पत्र

Friday, May 14, 2021

कोविड-19 ठीक हुए मरीजों के इलाज/ परामर्श हेतु ओपीडी कमरा नंबर 14 में क्लीनिक की शुरुआत

 उन्नाव। जिलाधिकारी ने जनपद के आम जनमानस से अपील की है कि बुखार व सांस की तकलीफ होने पर तुरंत जांच कराएं जिससे मरीज का समय से इलाज शुरू किया जा सके और गंभीर स्थिति में मरीज को जाने से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय के opd कमरा न0 14 में पोस्ट कोविड डे केयर क्लिनिक की शुरुआत की गई है आप लोगों से अपील है कि करोना से ठीक होने के बाद किसी तरह की तकलीफ हो तो कमरा नंबर 14 में आकर परामर्श व इलाज ले सकते हैं। इस ओपीडी का अधिक से अधिक फायदा इस महामारी में उठाएं। जिला अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में लापरवाही न बरतें | मास्क लगाकर, बार-बार 40 सेकेंड तक हाथ धोकर और 2 गज की शारीरिक दूरी का पालन कर कोरोना से बचें | एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है | यह सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क लगाई जा रहा है | एक मन्त्र हम सभी को ध्यान में रखना होगा – “ सावधानी भी, दवाई भी और कड़ाई भी” |

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मासूम सहित भटक रही, मानसिक रूप से कमजोर महिला का पता ज्ञातकर अपनों से मिलाया

उन्नाव। जनपद के अमित तिवारी निवासी 43/52 मेस्टन रोड चौक सर्राफा थाना कोतवाली कानपुर नगर नें एक किता प्रार्थना पत्र बाबत स्वंय की पत्नी अंजू तिवारी और उसका पुत्र शिवेन्द्र उम्र 03 वर्ष के गुम हो जानें के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कानपुर नगर में दाखिल किया था । दाखिला प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कानपुर नगर पर रपट संख्या 16 समय 07.25 बजे दिनांक 14.05.2021 को गुमशुदगी अंकित की गई थी । आज दिनांक 14.05.2021 को पीआरवी 2936 थाना गंगाघाट को समय करीब 10.33 बजे हरिओम निवासी गांधी नगर मो0नं0 9795555516 नें सूचना दी कि मिलन पैलेस के सामनें वाली गली निषाद मार्केट गांधी नगर में एक विक्षिप्त अज्ञात महिला अपनें बच्चे उम्र करीब 03 वर्ष के साथ लावारिस हालत में इधर उधर घूम रही है । इस सूचना पर तत्काल पीआरवी 2936 मौके पर पहुँचकर महिला आरक्षियों की उपस्थिति में उपरोक्त महिला को थाना गंगाघाट पर लाकर महिला हेल्पडेस्क के सुपुर्द किया।थाना गंगाघाट की महिला हेल्प डेस्क की म0का0 उपासना पाठक व म0का0 शीलू पाल व म0का0 प्रिया सिंह नें उपरोक्त विक्षिप्त महिला से गहनता से पूँछताँछ की गई । महिला द्वारा बताये गये पते को महिला हेल्प डेस्क के महिला कर्मचारियों द्वारा गूगल पर सर्च किया गया । जिसमें पाया गया कि महिला द्वारा बताया गया पता कानपुर नगर में आता है । पूंछताँछ पर महिला उपरोक्त नें अपना नाम श्रीमती अन्नू तिवारी पत्नी अमित तिवारी निवासी 43/52 मेस्टर्नरोड कोतवाली कानपुर बताया । थाना गंगाघाट महिला हेल्पडेस्क नें थाना कोतवाली कानपुर नगर से सम्पर्क किया जिस पर थाना कोतवाली कानपर नगर को उपरोक्त गुमशुदगी के आधार पर महिला उपरोक्त को थाना कोतवाली कानपुर नगर 1.उ0नि0 शिवराज सिंह चौकी इंचार्ज गिलिश बाजार थाना कोतवाली कानपुर नगर, 2.म0उ0नि0 महावेदी थाना कोतवाली कानपुर नगर , 3.हे0का0 जयवीर सिंह थाना कोतवाली कानपुर नगर को सुपुर्द किया ।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अजब गजब कहानी जिला पंचायत वार्ड नंबर 10 एटा की

एटा। जनपद एटा में वार्ड नंबर 10 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह धनगर को 998 वोटों से विजय श्री हासिल हुई लेकिन उससे पहले जीत का प्रमाण पत्र समाजवादी पार्टी वार्ड नंबर 10 की प्रत्याशी साधना सिंह को दे दिया गया यह कमाल की बात थी कि ए टी न्यूज की टीम ने डीएम से मुलाकात की और सीडीओ के साथ बैठकर पुनः काउंटिंग कराई तो जो जीत का प्रमाण पत्र समाजवादी पार्टी साधना सिंह को दिया गया था उस प्रमाण पत्र को डीएम विभा चहल ने निरस्त किया और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को 998 वोटों से विजई घोषित किया गया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी जीते हुए प्रत्याशी को हरा दिया जाए ऐसा पहली बार देखने को मिला यह बात श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को विधायक टूंडला श्री प्रेमपाल सिंह धनगर द्वारा अवगत की गई। उसके बाद जो हुआ उसमें भारतीय जनता पार्टी के सारे पदाधिकारी डिस्टिक मजिस्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और उसके बाद रात को 1:00 बजे तक काउंटिंग चली जीत का प्रमाण पत्र भारतीय जनता पार्टी गजेंद्र सिंह धनगर को दिया गया 

एटा जिला के जलेसर विधान सभा से गजेंद्र सिंह धनगर जलेसर वार्ड नं 10 से जिला पंचायत सदस्य विजई हुए

इस जीत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कासगंज व एटा के मुख्य दानसहाय जी , खंड कार्यवाह जलेसर विनोद कुमार भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रजापति जी, एमएलसी श्री पप्पू जी जलेसर , जिला अध्यक्ष एटा संदीप जैन , एटा विधायक डेविड जी टूंडला विधायक प्रेम पाल धनगर जी , विधायक जलेसर संजीव दिवाकर जी , जिला उपाध्यक्ष पम्मी ठाकुर जी जलेसर ,एटा के सभी पदाधिकारियों/विधायक मौजूद रहे। राष्ट्र निर्माण संघ व युवाओं की टीम ने काम किया है बीएस बघेल, जीतू बघेल,सोनू बघेल, योगेश बघेल, राकेश बघेल, सौरव बघेल , सुमित दीक्षित जलेसर और सभी जलेसर के युवाओं ने साथ मिलकर मेहनत की और उस मेहनत का रिजल्ट मिला इतिहास में पहली बार धनगर समाज का जलेसर में जिला पंचायत सदस्य बना मैं अपने सभी युवाओं से निवेदन करूंगा इसी तरह आगे मेहनत करते रहें सब समाज के लिए काम करें और अपनों का कभी साथ ना छोड़े साथ में भारतीय जनता पार्टी का हृदय से धन्यवाद करना चाहूंगा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिसकी हमेशा अहम भूमिका रहती है उन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया और जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व राष्ट्र निर्माण संघ के कार्यकर्ताओं को जाता है इस तरह से संगठन काम करता रहेगा तो निश्चित ही आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश में ही नहीं अपितु पूरे भारत में अपना झंडा बुलंद करने में कामयाब रहेगा ही उसको कोई रोक नहीं सकता।

रिपोर्ट : बी एस बघेल 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र