Translate

Tuesday, November 10, 2020

पांच व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज, भेजा जेल

विशेष प्रवर्तन के तहत आबकारी विभाग का पूरे जिले में छापेमारी अभियान जारी
लखीमपुर खीरी। आबकारी विभाग लखीमपुर खीरी आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत पूरे जिले में व्यापक स्तर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चला रहा है।सोमवार को विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के दिशा निर्देश में आबकारी निरीक्षक सदर पंकज विवेक मय स्टाफ, आबकारी निरीक्षक गोला आनन्द विक्रम मय स्टाफ व आबकारी निरीक्षक मोहम्मदी रुद्रकांत मिश्र मय स्टाफ द्वारा खेमसराय, उधन्नापुर, देवकली कालोनी व चौराठिया में संयुक्त दबिश दी गई। दबिश के दौरान सभी संदिग्ध स्थलों व घरों की नियमानुसार सघन तलासी ली गई। तलाशी के दौरान लगभग 150 ली0 अवैध कच्ची शराब व लगभग 15000 कि0ग्रा0 लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। पांच व्यक्तियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, November 9, 2020

रवी शंकर हवेलकर मनोनीत किया गये

कानपुर। श्री सांई समाजिक न्याय समिति से अध्यक्ष रूबी जायसवाल समाज सेवी ने भाई रवि शंकर हवेलकर जी को वी,जे,पी, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, राज निगरानी समिति से सलाहकार मनोनीत किए जाने पर उनके निवास पर माल्यार्पण ‌‌कर अंग वस्त्र एवं सप्रेम भेंट में दीबार घडी देकर उन्हें सम्मानित किया और उसके उज्वल भविष्य की कामना की।

विकास कुमार संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कानपुर कार्यकारिणी करायेगी निर्धन एवं अति निर्धन कन्याओं के विवाह

कानपुर। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक पकवान रेस्टोरेंट काकादेव में आयोजित की गई बैठक जिला अध्यक्ष केके शुक्ला की अध्यक्षता मे हुई। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्राह्मण समाज में जो निर्धन एवं अति निर्धन कन्याओं का विवाह आर्थिक कारणों से एवं अन्य कई कारणों से उनके परिवारी जन विवाह कराने में अक्षम है। उनकी विवाह कराने की संपूर्ण व्यवस्था अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कराएगी। इसी के चलते एकता परिषद द्वारा एक महासम्मेलन कराने का भी निर्णय लिया गया। इसी क्रम में दिसंबर माह में एक परिचय सम्मेलन ब्राह्मण समाज का होना प्रस्तावित है बैठक में जिला प्रभारी पवन तिवारी, कौशल किशोर शुक्ला प्रत्यूषद्विवेदी , कुमार प्रीत पांडे, मनीष शर्मा, ओम कान्त त्रिपाठी शिवाकांत शुक्ला, राजेश मिश्रा विनीत द्विवेदी ,प्रदीप मिश्रा डा सी पी पांडे ,राकेश कुमार द्विवेदी रोहित शर्मा उपस्थित रहे।       

मधुकर राव मोघे मंण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, November 8, 2020

गरीबों के हित के लिए अब खड़े हो चुके हैं जितेंद्र सिंह

रायबरेली। समाजसेवी हितेंद्र सिंह ने जनसेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाया है।  उन्होंने कहा है कि जनता की सेवा करने के लिए मैं हर पल मौजूद रहूंगा । शासन स्तर से जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं पात्र लोगों को उन योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित कराने का काम करना मेरा लक्ष्य है।  श्री सिंह ने कहा सरकार ने अनेकों जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही  हैं लेकिन जानकारी के अभाव में जनता तक उनका लाभ नहीं पहुंच पाता। उन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगा । ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाकर सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाऊंगा और गरीब असहायों को उनका लाभ दिला कर यह साबित करूंगा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के हित के लिए कितने उपयोगी कार्यक्रम चला रही हैं। श्री सिंह ने यह बात एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। श्री सिंह बताते हैं कि मैंने अपने जीवन में गरीबों असहायों, वंचितों की मदद का बीड़ा उठाया है । वह लक्ष्य पूरा करने में मैं तन मन धन से काम करूंगा। जनसेवा मेरा लक्ष्य है इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए गांव गांव भ्रमण करूंगा और लोगों से उनकी समस्याएं जानकर निराकरण कराने के लिए प्रयास करूंगा । श्री सिंह ने कहा कि ऐसे बहुत से लोग पड़े हुए हैं जिनके लिए सरकार ने योजनाएं संचालित की है लेकिन उन लोगों को योजनाओं के विषय में तनिक भी जानकारी नहीं है । जिससे वे इस लाभ से वंचित हो रहे हैं।  मेरा उद्देश्य है कि ग्रामीणों के बीच अभियान चलाकर उनकी समस्याओं को एकत्र करूंगा और प्रशासनिक स्तर पर उनकी आवाज उठा कर उन्हें सुविधाएं मुहैया कराऊंगा।  मेरा लक्ष्य जनता के बीच रहना और उनके दर्द को बांटना है।  यदि मैं जनता को राहत देने का काम कर सका तो अपने लक्ष्य को पूरा होता हुआ पाऊंगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रदूषण से बचना है तो एक वृक्ष लगाना : ज्ञान प्रकाश तिवारी

रायबरेली। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री ने वृक्षा रोपण कर लोगों को जागरूक किया  और पूरे जालिम सिंह मजरे बेला भेला में   राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा हम सबके जीवन में पौधों का बहुत बड़ा रोल होता है जिस प्रकार से हम अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं उसी प्रकार से पेड़ पौधों का भी जीवन यापन हम सब को करना चाहिए हमारे स्वास्थ्य में पेड़ों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिए मैं यहां सभी  ग्राम वासियों से अपने संगठन के माध्यम से अपील करता हूं आप सभी लोग जागरूक होते हुए अपने आसपास अगल बगल एक वृक्ष जरुर लगाएं आज हमारे देश में पेड़ बहुत तेजी से काटे जा रहे हैं जिसका प्रदूषण हर तरफ   चाहे ग्राम हो चाहे शहर हो तेजी से फैल रहा है अगर अपने जीवन को हम सब को स्वस्थ रखना है तो सभी को एक पेड़ लगाना होगा आइए हम सब संकल्प लेते हैं हम लोगों को जागरूक करेंगे और हर हफ्ते एक पेड़ लगाएंगे इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक रमेश चंद चौरसिया ने भी पेड़ लगाने का संकल्प लिया और उनके साथ रायबरेली जिला प्रभारी राम बहादुर यादव ऊंचाहार तहसील अध्यक्ष रवि सिंह अन्य ग्रामवासी पौधारोपण करने में साथ थे इस अवसर पर सभी लोगों ने पेड़ लगाने का लिया संकल्प और संगठन के माध्यम से सब ने कहा हम प्रदूषण से बचने के लिए अपने आसपास वृक्षारोपण करेंगे आगे राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा आज समाज की स्थिति बहुत ही विपरीत हो रही है इसके लिए हम सभी को जागरूकता अभियान चलाना होगा जब तक समाज में जागरूकता नहीं आएगी लोगों को अपने संरक्षण के प्रति जानकारी नहीं होगी तब तक समाज में दूषित वातावरण बना रहेगा इसके लिए हम सभी को समाज को जगाने का कार्य करना होगा तभी हम सब का जीवन स्वस्थ और सुखी हो सकता है इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय अनुशासन मंत्री ज्ञान प्रकाश तिवारी, प्रदेश संरक्षक रमेश चंद चौरसिया, जिला प्रभारी राम बहादुर यादव, महाराजगंज  अध्यक्ष दिनेश कुमार दीक्षित,वीना यादव , अवधेश कुमार तिवारी, शिवांशु वर्मा, रवि सिंह अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा के संस्थापक सदस्य लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन मनाया


अमरपुर काशी, बिलारी। भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी के आवास पर साइन का हाल भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें भाजपा के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी जी का जन्मदिन मनाते हुए वक्ताओं ने कहा आज के ही दिन 1927 में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म अविभाजित भारत के कराची में हुआ प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा कराची के सेंट पैट्रिक हाई स्कूल में हुई इसके बाद संघ के हैदराबाद में गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिला लिया 1941 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विभाजन के बाद भारत आ गए 1951 में जनसंघ से जुड़े भाजपा के तीन बार अध्यक्ष और देश के उप प्रधानमंत्री रहे 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किए गए हमें उनके कर्मठ एवं जुझारू तथा बड़े से बड़े निर्णय लेने में पीछे कदम ना हटाना राम मंदिर के लिए सोमनाथ से अयोध्या तक रथयात्रा लेकर निकलना ऐसे बड़े से बड़े निर्णय लेना उनके स्वभाव में है हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनसे प्रेरणा लेकर पार्टी में ईमानदारी से लगन पूर्वक काम करना चाहिए इस अवसर पर भूत अध्यक्ष विजयपुर गोरी लाल सैनी भूत अध्यक्ष समसपुर मेवाराम सैनी दिनेश पाल मनोज यादव भीमसेन सैनी जगदीश कश्यप ओमवीर सैनी कुलदीप सैनी विनय सैनी ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर लालाराम यादव हरिओम यादव शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया अंत में सभी ने उनके दीर्घायु होने के लिए सैनी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में दर्शन करके उनके स्वस्थ रहने एवं दीर्घायु रहने के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना किए कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी कार्यकर्ताओं के आग्रह पर किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वैज्ञानिक गोष्ठी का किया आयोजन


अमरपुर काशी बिलारी ।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में दोपहर एक गोष्ठी हुई जिसमें प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया 8 नवंबर 2008 में आज ही के दिन चंद्रयान-1 चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा पानी का पता लगाने के लिए चंद्रमा की कक्षा में भेजा गया था चंद्रयान-1 इसे चंद्रमा की सतह पर पानी पता लगाने के लिए जाना जाता है इस पर 386 करोड रुपए की लागत आई और यह करीब 1 साल तक चला इसने अपने 95 फीसद लक्ष्यों को पूरा किया इस अवसर पर मोहम्मद शमीम हरिओम यादव विनोद कुमार शर्मा जीतू सिंह स्काउट प्रभारी आदि ने भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, October 17, 2020

नीट की परीक्षा में 624 अंक पाकर छात्र ने क्षेत्र का नाम रोशन किया

 बन्डा,शाहजहाँपुर। गाँव नरेन्द्रपुर निवासी आदित्य शुक्ला के पुत्र प्रखर शुक्ला ने नीट 2020 की परीक्षा में 624 अंक प्राप्त कर एमबीबीएस के लिए अपना रास्ता साफ कर लिया है । जबकि प्रखर की बड़ी बहन प्रज्ञा शुक्ला ने वर्ष 2017 में नीट की परीक्षा पास की थी, जोकि जीएसयूएम मेडिकल कॉलेज में तृतीय वर्ष की छात्रा है । प्रखर ने इस सफलता के लिए अपना सारा श्रेय अपने बाबा चिकित्सक डॉ० मुंशीलाल, माता-पिता, गुरुजन, व बड़ी बहन प्रज्ञा शुक्ला को दिया है ।


रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, October 2, 2020

ब्लेसिंग फाउंडेशन ने ऑनलाइन स्कॉलरशिप क्लियर करने वाले प्रतिभागियों व कोरोना योद्धा को सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित

 


अक्रॉस टाइम्स। आगरा। जनहित में निरंतर कार्य कर रही ब्लेसिंग फाउंडेशन ने लॉकडाउन को मध्य नजर रखते हुए ऑनलाइन स्कॉलरशिप एग्जाम क्लियर करने वाले प्रतिभागियों को स्कॉलरशिप सम्मान से नवाजा गया इसी के साथ - साथ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कोरोना योद्धा समस्त इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथियों को कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र देकर पत्रकारों की कार्य की सराहना की। ब्लेसिंग फाउंडेशन के फाउंडर श्री अमित चौहान ने बताया कि ब्लेसिंग फाउंडेशन निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही है। और सदैव करती रहेगी ।लॉकडाउन के चलते शिक्षा प्रभावित हुई उसी प्रभावित शिक्षा को मध्य नजर रखते हुए ब्लेसिंग फाउंडेशन ने ऑनलाइन स्कॉलरशिप एग्जाम कराए गए थे। जिसमें 15 प्रतिभागियों को स्कॉलरशिप देकर  सम्मान से नवाजा गया। ब्लेसिंग फाउंडेशन के फाउंडर अमित चौहान ने बताया कि ब्लेसिंग फाउंडेशन निरंतर शिक्षा और जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करती रहेगी और आगे भी करेगी। कार्यक्रम में अमित चौहान, प्रशांत चौहान, गगन टंडन, कविता, विशाल पचौरी, महिमा माथुर, पिंकी कुमारी, खुशबू आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 27, 2020

परिजनों से मिलकर भटके हुये मासूम ने बोला “थैंक यू पुलिस अंकल"

अक्रॉस टाइम्स, शाहजहांपुर। थाना काँट पुलिस टीम ने हरदोई जिले से भटक कर आये 10 वर्ष के मासूम को उसके परिजनो से मिलवाया, जनता ने की काँट पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा । विगत 25 सितंबर 2020 को अमन पुत्र राजेश निवासी नरबे थाना पचदेवरा हरदोई उम्र 10 वर्ष थाना काँट पुलिस को थाना क्षेत्र की सडक पर रोते विलखते दिखाई दिया, गश्त कर रही पुलिस द्वारा मासूम के पास जाकर उससे  माता पिता के बारे में पूँछा तो वह पूरा नाम व पता नही बता पा रहा था, तब पुलिस द्वारा अपनी देखरेख में मासूम अमन पुत्र राजेश निवासी नरबे थाना पचदेवरा हरदोई उम्र 10 वर्ष को रखा व खाना पानी व लेटने की सम्पूर्ण व्यवस्था करते हुये उसके माता पिता की तलाश शुरु की तो उनका पता ग्राम नरबे थाना पचदेवरा हरदोई का निकला, थाना काँट पुलिस द्वारा मासूम अमन के पिता राजेश को सूचना पहुँचाकर थाना काँट पर बुलाकर उसके सुपुर्द किया गया। मासूम अमन ने पुलिस अंकल थैंक यू बोलकर व परिजनों द्वारा पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया तथा जनता द्वारा पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की  प्रशंसा की जा रही है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र