Translate

Saturday, September 26, 2020

ट्रैन से कटकर छात्र की मौत ,पुलिस के अनुसार आत्महत्या


अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट, आगरा। भाई से झगडा होने के बाद गुस्साऐ छात्र ने ट्रैन से कटकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना बसोनी के गांव खिल्ली के उप गांव बाली की गढी निवासी प्रदीप पुत्र अलकेस उम्र करीब 22 बर्ष जो कि कक्षा 11वीं का छात्र था।गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बडे भाई से झगडा होने के बाद प्रदीप ने गुस्सा मे अपना घर छोड दिया। परिजन दिनभर के बाद रातभर प्रदीप को ढूंढते रहै।किन्तु  प्रदीप नही मिला।वही शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे थाना पिनाहट के गांव गोपालपुरा स्थित आगरा इटावा रेलवे ट्रैक पर शौच को जा रहै।ग्रामीणो को प्रदीप का शव पडा दिखाई दिया।जिसकी सूचना पर भारी भीड मोके पर पहुच गयी।वही सूचना पर परिजन भी मोके पर पहुंच गये।शव की शिनाख्त भी हो गयी।शव ट्रेन से बुरी तरह कटा हुआ था।जिसके शरीर से पैर अलग पडे हुऐ थे।वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।थानाध्यक्ष पिनाहट कुअर पाल सिह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। छात्र ने आत्महत्या की है।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केसर व्यापारी के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने संवेदना व्यक्ति की

अक्रॉस टाइम्स,कानपुर। प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अजय कुमार लल्लू जी के आवाहन पर आज कानपुर में पूर्व सांसद राकेश सचान जी के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता महोबा में क्रेसर व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी की हत्या के विरोध में आज उनके परिजनों को शोक संवेदना देने के लिए जा रहे थे राकेश सचान जी के घर पर सभी कांग्रेसी एकत्रित हुए और जब यहां से काफिला चलने को हुआ तो पुलिस ने ही जबरन घर पर रोकने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस जनों ने संघर्ष करते हुए पुलिस की कोशिश को नाकाम किया और किदवई नगर से नौबस्ता गल्ला मंडी तक सभी लोग पहुंच गए तमाम थानों की फोर्स सी ओ बाबू पुरवा अनेकों लोगों ने वहां पर काफिले को रोक लिया राकेश सचान जी के नेतृत्व में वहीं पर कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया और इस जालिम सरकार के विरोध में पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की काफी देर जाम लगने के बाद वहां से गिरफ्तारी हुई और पुनः सभी कांग्रेस जनों को उनके घर में हाउस अरेस्ट कर दिया गया इस कांग्रेस के मुहिम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री जी,राजेश सिंह जी दिलीप बाजपेई,प्राणनाथ मिश्रा ,केके बाजपेई,वरुण गुप्ता ,योगेंद्र पाल, गोरेलाल, अवनीश सलूजा, अब्दुल जब्बार,एनएसयूआई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,शरद त्रिवेदी, महेश दीक्षित, आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे       

सनी राव ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीएसटी को लेकर जिलाधिकारी सभागार मे व्यापारियों की बैठक सम्पन्न

अक्रॉस टाइम्स,कानपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार  बंधु की बैठक का आयोजन किया गया की जीएसटी सचल दल द्वारा चेकिंग के समय मोबाइल के द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग करी जाएगी सभी कागजात पूरे होने पर जीएसटी का कोई अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी व्यापारियों ने जीएसटी रिफंड ना होने का मुद्दा उठाया  इस पर डीएम साहब ने  डीसी प्रशासन को आदेश किया अगली बैठक धन रिफंड का डाटा  के साथ आप अगली मीटिंग में आएंगे व्यापारियों को कितना रिफंड होना है  और किस कारण से रुका हुआ  बाजारों में क्षेत्रीय पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग और हेलमेट ना होने के नाम पर उत्पीड़न  के मामले में एसपी ट्रैफिक श्री बसंत लाल जी ने आश्वासन दिया यह सभी संबंधित सभी थाना स्तर पर सीओ के द्वारा यह सूचना कर दी जाएगी कि व्यापारियों का उत्पीड़न ना किया जाए द्वारा संदिग्ध लोगों की असलहे की चेकिंग करी जाए व्यापारियों का लगातार हो रहे उत्पीड़न के संबंध में ट्रक ड्राइवर से मारपीट करके मोबाइल छीन लेना वह गाड़ी को जीएसटी कार्यालय लखनपुर ले जाना वहां  दो 3  दिन खड़ा रखना नगर निगम विभाग से संबंधित समस्याएं एवं जीएसटी विभाग और पुलिस विभाग के द्वारा  प्रति माह एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिससे कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके  संबंधित समस्याओं का जिलाधिकारी के मध्य संज्ञान लिया बैठक में प्रमुख रूप से कानपुर व्यापारी एसोसिएशन महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल कपिल सभरवाल सरबजीत सिंह रोमी अरोड़ा संजय सिंह सुरेंद्र अनेजा महेश मेघानी ज्ञानेश मिश्रा शेष नारायण अनूप तिवारी आयुष त्रिवेदी द्विवेदी टीकमचंद सेठिया आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विकास कुमार कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि एवं श्रम विरोधी विधेयकों का किया विरोध

किसानों और श्रमिकों के हितों की सुरक्षा को दोनों विधेयकों को वापिस लिये जाने की मांग की ओर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया


अक्रॉस टाइम्स, फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंच डीएम कार्यालय पर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम चन्द्र विजय सिंह को दिया। इस दौरान किसान एवं श्रमिक विरोधी विेधेयकों का विरोध करते हुये वापस लिये जाने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की नीतियों से किसान और श्रमिकों के हितों को गहरा आघात लग रहा है। इन नीतियों से कारपोरेट घरानों को ही फायदा होगा जबकि किसानों और श्रमिकों की बदहाली और बढ़ेगी। कृषि और किसान के साथ श्रमिक ही कठिन समय में देश की अर्थ व्यवस्था को संभालता है पर अब अन्नदाता को ही हर उत्पीड़न का शिकार बनाया जा रहा है। यदि समय रहते कृषि और श्रमिक कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश में खेती बर्बाद हो जायेगी और श्रमिक बंधुआ मजदूर बनकर रह जायेंगे। किसानों और श्रमिकों के हितों की सुरक्षा के लिये महामहिम राज्यपाल महोदय से कृषि विधेयक और श्रम कानूनों को वापस लेने और राज्य में लागू न करने के ज्ञापन देने के दौरान सपा जिलाध्यक्ष दुर्गपाल सिंह यादव संग जिला प्रवक्ता प्रेम यादव, एमएलसी डा. दिलीप यादव, शान्ती यादव, एमएलसी असीम यादव, यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष संग सपा लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष उदयभान सिंह प्रजापति, यूथ बिग्रेड महानगर अध्यक्ष मोहित शर्मा, शिव प्रताप सिंह यादव, डा. संजय यादव, रमेश चंद्र चंचल, केवी यादव, देवेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धान्त पर ही भाजपा सरकार काम कर रही : विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह


अक्रॉस टाइम्स,मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। एकात्म मानववाद के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिवस रामलीला मैदान स्थित भाजपा कार्यालय में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह रहे । कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धान्त पर ही भाजपा सरकारें काम कर रही है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाना ही सरकार का उद्देश्य है। नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं से और मेहनत कर संगठन को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है इससे पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष राम मोहन रस्तोगी दिनेश गुप्ता महामंत्री रवि शुक्ला नीरज रस्तोगी उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता सुशील वर्मा हरभजन सिंह अवनीश प्रताप सिंह सेक्टर संयोजक पुनीत बाजपेई सेक्टर प्रभारी संजय चतुर्वेदी रोहित सिंह रामप्रताप वर्मा भूरे सिंह चौहान रजनीश बाजपेई दीपक गुप्ता दीपक अग्निहोत्री डॉक्टर शिवा गुप्ता मीना देवी सहित सभी कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आधार बनवाने में आ रही समस्याओं का संज्ञान लेकर विधायक और एसडीएम ने किया उप डाकघर का निरीक्षण

आधार कार्ड बनवाने में छात्र छात्राओं को आने वाली समस्याओं के मद्देनजर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला डाक घर पहुंचकर कर्मचारियों से ली जानकारी दिए उचित दिशानिर्देश


अक्रॉस टाइम्स,मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। आधार कार्ड में आ रही समस्याओं के चलते आज विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला उप डाकघर मोहम्मदी  पहुंचे विधायक ने कहा कि आधार कार्ड बनवाने आने वाले लोगों से कोई भी अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने कहा यदि कोई भी अवैध वसूली करता है तो तत्काल मुझसे शिकायत करें वही उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने डाकघर कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भीड़ एकत्र ना करें 2 दिन के टोकन एक साथ बांट दें जिससे कि वही छात्र-छात्राएं यहां आए जिनके आधार कार्ड उस दिन बनने हैं उप जिला अधिकारी ने बताया कि आर्यावर्त बैंक तथा यूनियन बैंक में भी आधार कार्ड बनने का कार्य शुरू हो गया है उन्होंने डाकघर कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों से उचित व्यवहार करते हुए आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए उप जिला अधिकारी ने बताया कि  यूनियन बैंक  तथा आर्यावर्त बैंक में प्रतिदिन 25 की जगह 50 आधार कार्ड बनाए जाएंगे जिलाधिकारी महोदय का विशेष सहयोग इस समस्या से निपटने में प्राप्त हो रहा है जिलाधिकारी महोदय ने लीड बैंक सहित तमाम बैंकों को आधार कार्ड काउंटर खोलने को कहा है फिलहाल कई दिन से आधार कार्ड बनवाने के लिए डाक घर के चक्कर लगा रहे छात्र छात्राओं को उप जिलाधिकारी और विधायक की सक्रियता से कुछ राहत तो मिलेगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई


अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। एकात्म मानववाद के प्रेणता,दरिद्र नारायण के उपासक,अंत्योदय के पथ प्रदर्शक, जनसघं के अध्यक्ष पं०दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती भगवन्त नगर विधानसभा  क्षेत्र के बूथ संख्या -83 में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री हरि सहाय मिश्र"मदन" के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पं०दीन दयाल उपाध्याय जी के विचारों को अपनी जीवनशैली में उतारते हुये उनके प्रचार प्रसार की बात की गई।कार्यक्रम में प्रकाश चन्द्र मिश्रा जी,जिला पंचायत अंकित मिश्रा,सुभाष रावत ,मोहित मिश्रा, सन्त प्रसाद, रजनीश मिश्रा, विष्नु राठौर ,रामआसरे बाबा ,आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस हिंदी हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव सफीपुर ग्रामीणों ने प्रधान और विकाशखंड अधिकारी पर आवास व शौचालय ना दिलाने के एवज में लगाया आरोप


अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय सम्मिलित सरकार की वह योजना जिसके दम पर लोकसभा विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी वहीं मौजूदा हालातों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इन्हीं दोनों योजनाओं में हुआ है जिले में भी कई प्रधानों पर जांच उपरांत कार्यवाही भी हुई है ऐसा ही एक मामला विकासखंड सफिपुर ग्राम  सभा मुंडा गांव के निवासी ग्रामीणों ने मौजूदा प्रधान पर आवास व शौचालय ना देने की  बात बतायी अब जब प्रधानी के चुनाव पास आ रहे हैं तो ग्रामीण इस बात को कबूल रहे हैं प्रधान के साथ साथ वही विकास खंड अधिकारी भी उपस्थित है जब प्रदीप और अजित के माध्यम से जनसता दल पार्टी के ,के डी ठाकुर जिला महासचिव और अजय सिंह युवा जिला अध्यक्ष  ने भ्रमण किया और ग्रामीणों से बात की तो पता लगा की तो यहाँ के प्रधान और ग्राम विकाश अधिकारी की लापरवाही सामने आयी अजय सिंह का कहना है की मामले की हमें जानकारी नहीं थी जब गाँव में जाके भ्रमण किया तो पता लगा की जो पात्र लोग है उनको कोई भी आवास या किसी भी प्रकार का लाभ नही मिला है जब जनशता दल पार्टी के के डी ठाकुर जिला महासचिव ने गांव में ग्रामीण से पूछा की प्रधान से बोला या नही तो ग्रामीणों ने कहा की प्रधान और विकास खंड अधिकारी दोनो से कहा और दोनो लोग यही कहते है की आप लोग आवास के पात्र नही है जबकि *के डी ठाकुर और अजय सिंह* ने गाव का भ्रमण किया तो तब पता लगा की ये लोगों पात्र होते हुए भी अपात्र बनाए जाँ राहे है और इसमें प्रधान और विकास खंड अधिकारी की मिली भगत है के डी ठाकुर और अजय सिंह ने अस्वासन दिया की जल्द से जल्द आवास दिलाने की कोशिश करेंगे और कहा की अगर आगे भी किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है और अगर ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में आता है तो हम तुरंत इसकी जाँच कराएँगे।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पर्यावरण संरक्षण को किया प्रेरित


अक्रॉस टाइम्स, अमरपुर काशी, बिलारी,मुरादाबाद। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव सजग रहते हैं सभी लोगों को धार्मिक स्थल मोक्षधाम खेत खलिहान सड़क किनारे वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक करते रहते हैं एवं पुराने लगे हुए वृक्षों के संरक्षण हेतु खरपतवार सूखे पत्तों की साफ-सफाई उनके बड़े हुए डालियों की कटिंग करना उनका किसी छुट्टा पशु से अहित ना हो उचित सुरक्षा करना तथा काफी दिनों से वर्षा ना होने से वृक्ष मुरझाए हुए हैं उनको स्वयं समरसेबल पंप चला कर प्रतिदिन आवश्यकता के अनुसार जल द्वारा सिंचित करते हुए जिससे कि हमारे कॉलेज परिसर के वृक्ष हरे भरे स्वस्थ बने रहें केवल वृक्षारोपण कर देना ही बड़ी बात नहीं है उनकी हमेशा चिंता करके उचित देखभाल भी करते रहना चाहिए गोबर की देसी खाद जैविक खाद खुदाई आदि की भी चिंता रखनी चाहिए जिसमें स्टाफ के और भी कई लोग समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं पद मेंद्र यादव मुकेश कुशवाहा रमेश मौर्य राकेश कुमार प्रजापति भी अपना योगदान देते रहते हैं वृक्ष हरा सोना है वृक्षारोपण करके पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डाकघर में आधार कार्ड केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां


अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। इस वैश्विक महामारी को देखते हुए हमारा शासन प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्देश पारित किए हैं लेकिन यहां डाकघर उन्नाव के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शासन प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। मुख्य डाकघर उन्नाव में बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर व्यक्तियों का जमावड़ा लगवाया जा रहा है लेकिन उन्नाव का शासन-प्रशासन और डाकघर के अधिकारी नतमस्तक बने हुए हैं। अगर इसी तरह बिना सोशल डिस्टेंसिंग के कार्य किया जाएगा तो जल्द ही कोरोना वायरस घातक बीमारी के चपेट में यहां के लोग आ सकते है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र