अक्रॉस टाइम्स,पिनाहट, आगरा। भाई से झगडा होने के बाद गुस्साऐ छात्र ने ट्रैन से कटकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। थाना बसोनी के गांव खिल्ली के उप गांव बाली की गढी निवासी प्रदीप पुत्र अलकेस उम्र करीब 22 बर्ष जो कि कक्षा 11वीं का छात्र था।गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बडे भाई से झगडा होने के बाद प्रदीप ने गुस्सा मे अपना घर छोड दिया। परिजन दिनभर के बाद रातभर प्रदीप को ढूंढते रहै।किन्तु प्रदीप नही मिला।वही शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे थाना पिनाहट के गांव गोपालपुरा स्थित आगरा इटावा रेलवे ट्रैक पर शौच को जा रहै।ग्रामीणो को प्रदीप का शव पडा दिखाई दिया।जिसकी सूचना पर भारी भीड मोके पर पहुच गयी।वही सूचना पर परिजन भी मोके पर पहुंच गये।शव की शिनाख्त भी हो गयी।शव ट्रेन से बुरी तरह कटा हुआ था।जिसके शरीर से पैर अलग पडे हुऐ थे।वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।थानाध्यक्ष पिनाहट कुअर पाल सिह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। छात्र ने आत्महत्या की है।
रिपोर्ट : विष्णु परिहार आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र