Translate

Friday, June 26, 2020

अवैध शराब की बोतलो के साथ एक गिरफ्तार


कानपुर । थाना सीसामऊ पुलिस टीम द्वारा अभि0 सूरज कटियार पुत्र पदम् कटियार निवासी 106/94 लकडमण्डी थाना सीसामऊ कानपुर नगर को 13 अदद देशी शराब पउवा नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया जिस सम्बन्ध में थाना सीसामऊ पर मु0अ0स0 162/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 25, 2020

एडीजी के आदेश के बाद विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले चार लोगों के खिलाफ बण्डा पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


बण्डा,शाहजहाँपुर।। बण्डा पुलिस ने अतिरिक्त महानिदेशक बरेली के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर पैसे ऐंठने व ठगी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है । थाना क्षेत्र के गांव सैदापुर निवासी रामनरेश के पुत्र शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि अब करीब 12 साल पहले गांव के ही दलवीर सिंह मेरे घर आये बताया कि मेरा पुत्र इटली में रहकर काम करता है , और मेरे पिता से कहा कि तुम भी अपने पुत्र को इटली भेज दो । वहां इसे डेढ़ लाख रुपये प्रति महीने सैलरी मिलेगी । तब मेरे पिता ने पूछा इटली भेजने में कितना खर्चा आएगा तो दलवीर सिंह ने अपने पुत्र सुखचैन सिंह को बुला लिया और मेरे पिता रामनरेश से मिलवाया । सुखचैन ने इटली भेजने के लिए पासपोर्ट बनवाने में 25 लाख रुपए खर्च हो जाने की बात कही तो मेरे पिता ने पैसा ना होने की बात कहकर टरका दिया । जिसके बाद दलवीर सिंह और उसके पुत्र सुखचैन ने इटली जाने का लालच देकर अपने रिश्ते के साढ़ू रंजीत सिंह निवासी बढारा उदयपुर थाना खुटार के नाम बैनामा करवा दिया और उसका इटली जाने का पासपोर्ट बीजा बनवाया । वीजा बनने के बाद उसे सुखचैन सिंह व रविंदर सिंह हरियाणा, दिल्ली ,नैनीताल, पंजाब और चंडीगढ़ घुमाते रहे । उसके बाद उसे घर भेज दिया और कहा दो-चार दिन में इटली चलेंगे । उसके बाद वर्ष 2012 में दूसरा पासपोर्ट बनवाया और इटली जाने के लिए एक-दो दिन में कहकर टरकाते रहे । तब तक पासपोर्ट व वीजा कैंसिल हो गया । वर्ष 2019 में पिता और तीनों पुत्रों ने मिलकर पासपोर्ट वीजा बनवा कर कैंसिल कराने में उसकी 4 एकड़ जमीन खरीद ली, जिसकी कीमत करीब 40 लाख है और तीसरा पासपोर्ट बनवाने के बाद कैंसिल करवा दिया ।इटली भेजने का लालच देकर दलवीर सिंह व उसके पुत्र सुखचैन सिंह, परविंदर सिंह व रविंदर सिंह ने उसकी मुफ्त में जमीन लिखा ली । जब इस मामले की गांव वालों से पंचायत कराई गई तो उक्त लोगों ने आठ लाख पचास हजार रुपये देकर अपना पल्ला झाड़ लिया । बण्डा पुलिस ने एडीजी बरेली के आदेश पर पिता और उसके तीनों पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।

बंडा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीएमएस जिला सचिव का सीएचसी पर हुआ स्वागत


बंडा,शाहजहांपुर।।प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा के निर्विरोध जिला सचिव चुने गए डॉ मनोज कुमार मिश्रा का सीएचसी बंडा पर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।बताते चलें कि पीएमएस शाखा शाहजहांपुर मे हुए चुनाव में सीएचसी बंडा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्रा को निर्विरोध जिला सचिव चुना गया था। सीएचसी बंडा स्टाफ ने उनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए फूल मालाएं पहनाकर व मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया।इस मौके पर डॉ मनोज मिश्रा ने कहा कि वह अपने पद का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए संघ की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।स्वागत कार्यक्रम में डा वीके वर्मा,डॉ रईशुल हसन, डॉ अभिनव गौतम,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तहसील संगठन मंत्री डॉ संदीप शुक्ला,मीडिया प्रभारी विवेक वर्मा,पैरामेडिकल वर्कर एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष राजीव शुक्ला,डॉ अजय प्रकाश, हरिवंश पाण्डे, राजेश पाण्डे, दिनेश शर्मा, जनमेजर सिंह, राजेश गंगवार, नवीन, राहुल, जैनेन्द्र, संतोष कन्नौजिया, ओमप्रकाश, विकास, सतीश, लालाराम,मनोज कुमार, लाला राम,सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने सभी को धन्यवाद देते हुए हर परिस्थिति में साथ देने का वादा किया।

बंडा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने किया एसओजी टीम का गठन


शाहजहांपुर।। नवागत पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने आज एसओजी टीम का गठन किया। टीम इस प्रकार रहेगी प्रभारी रवि कुमार के साथ अजय चौधरी ,दिलीप कुमार,अमरजीत,उस्मान हैदर,उदयवीर,ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और चालक कपिल कुमार को शामिल किया गया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना आवश्यक कारण के घरों से ना निकले- प्रीतम सिंह


बिलारी,मुरादाबाद।। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुरादाबाद देहात की जिला बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। जिसमें प्रीतम सिंह विभाग प्रचारक जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मुरादाबाद जिला की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में विभाग प्रचारक  प्रीतम सिंह जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में सभी कार्यकर्त्ता स्वयं और अपने आसपास लोगों को जागरूक करें कि कोई भी बिना आवश्यक कारण के घर से बाहर ना निकले और यदि घर से बाहर निकलना पढ़े तो मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए बाहर जाएं। अधिक से अधिक समय अपने परिवार को दें और प्रयास करें की घर में उपस्थित सभी सदस्य दिन में कम से कम एक बार एक साथ भोजन अवश्य करें। घर में बच्चों को भारतीय संस्कृति से संबंधित महापुरुषों की कहानियां सुनाएं। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भवनीस सिंह सेंगर, बजरंग दल के जिला संयोजक विशाल वीर तूफानी, मातृशक्ति की जिला प्रमुख राधा सिंह राघव, जिला मंत्री मनोज भटनागर, जिला उपाध्यक्ष राम सिंह, जिला सह संयोजक बजरंग दल मोनू बिश्नोई, तेजभान सिंह राघव जिला प्रचार प्रमुख विहिप, शंकर राजपूत आदि जिले के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

112 नं नागरिक सुरक्षा पुलिस ने पत्रकार परिवार की शुध ली


कानपुर । समय रात के ग्यारह बजे अचानक फजलगंज थाना क्षेत्र गडरिया पुरवा क्षेत्र मे रह रहे अक्रास टाइम्स जिला क्राइम रिपोर्टर विकाश कुमार के परिवार को अवैध रूप से सरकारी पानी की टंकी मे रह रहे परिवार जरायम कार्यो का प्रेस के माध्यम से खुलासा किया तो समझने वाली बात यह है कि क्षेत्रीय थाना पुलिस ने जब समस्या को इग्नोर किया तो पत्रकार की मा ने जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री को पत्र भेज अपनी समस्या का हवाला दे मदद की गुहार लगाई बताते चले फजलगंज एस एच ओ अमित कुमार से फोन पर हुई वर्ता का को निस्कर्स नही निकला पूरे परिवार को मारडालने की धमकी से परिवार तो दहशत मे है पर नागरिक सुरक्षा 112नं पुलिस द्वारा पत्रकार को आश्वास दिया जाना फिलहाल परिवार को तसासली तो दे रहा है पर किये जा रहे जरायम जिसमे प्रतिबन्धित मशा ला अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगेगी या नही ?  

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिल्ली से एटा पहुंची महिला, टीम ने कराया क्वारंटाइन


एटा। नगर के मोहल्ला कटरा में अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम देखकर अफरा तफरी मच गई। लोगो ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। हरकोई यह जानने को उत्सुक दिखा कि आखिर टीम किसको लेने आई है। कस्बा के मोहल्ला कटरा में पहुंची टीम में डा. रशू चौहान ने बताया कि कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली है कि अशोक कुमार शर्मा के यहां एक महिला दिल्ली से आई है। टीम उन्हीं की जांच करने के लिए आई हुई है। दिल्ली से महिला आज ही आई है। यह भी जानकारी मिली है कि महिला के दो देवर दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। महिला उन्हीं के साथ रहती थी। आज अचानक सकीट पहुंचने पर मोहल्ला के लोगों को उसके भी संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई है। तब तक अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
टीम में शामिल डॉ. रेशु चौहान ने जांच में महिला को संदिग्ध पाए जाने पर एंबुलेंस से एटा क्वारंटाइन सेंटर भेजा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गौरव यादव ने बताया कि मोहल्ला कटरा में आज दिल्ली से महिला आई हुई थी। जिनका थर्मल स्क्रेनिग कराने में संदिग्ध पाये जाने पर क्वारंटाइन सेन्टर एटा भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही कोरोना संक्रमित की सही जानकारी हो सकेगी।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

कांग्रेस ने शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग घोटालों की न्यायिक जांच की मांग उठाई


बिलारी,मुरादाबाद।। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश  और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  आह्वान पर 30 विधानसभा बिलारी में वरिष्ठ कांग्रेसी इं० मौ० अयाज़ के नेतृत्व में " पोल खोल " अभियान के अंतर्गत उपवास रखकर उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग घोटालों की न्यायिक जांच की मांग उठाई और पेट्रोल डीज़ल के दाम घटाने की मांग की। कांग्रेसी नेता  ने कहा कि पोल खोल अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के घोटालों का विरोध किया जा रहा है  । अभियान के अंतर्गत उपवास रखकर 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला और पशुपालन विभाग में 250 करोड़ से ज़्यादा के टेंडर फर्ज़ीवाड़े की न्यायिक जांच की मांग उठाई और पेट्रोल डीज़ल के दाम घटाने की मांग की । पर्चा लीक और उत्तर पुस्तिका स्कैन कम्पनी द्वारा  गड़बड़ी में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाये । शिक्षक भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ हुआ है उन्हें न्याय मिलना चाहिए । कांग्रेस पार्टी अभ्यर्थियों के साथ   है । पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों पर कहा कि किसान डीज़ल के दामों से त्रस्त है उसकी आर्थिक स्थिति ख़राब है और उस पर डीज़ल की मंहगाई की मार पड़ रही है  । मध्यम वर्ग और ग़रीब पेट्रोल के बढ़ते दामों की मार झेल रहा है । बय सरकार पेट्रोल डीज़ल के दाम तत्काल घटाये । पशुपालन विभाग में 250 करोड़ के टेंडर फर्ज़ीवाड़े में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर तुरंत कार्यवाही की जाये । उपवास पर मौ० अयाज़ के साथ मुनेश मौर्य , शाने आलम फार्मासिस्ट , कैलाश पाल रहे । शाकिर मलिक , माजिद अंसारी , मनोज मौर्य , ज़ैनुलआबेदीन आदि का सहयोग रहा ।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कल सुबह 10 बजे सपा जिलाध्यक्ष सौंपेंगे ज्ञापन


शाहजहाँपुर।। पूरे देश में आसमान छूती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ समाजवादी पार्टी सड़को पर उतने को तैयार है।वही सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने बताया कि शुक्रवार(कल) सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए विरोध दर्ज कराया जाएगा और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम को दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में प्राइवेट विद्यालयों की तीन माह की फीस वसूली को रोके जाने की मांग भी की जाएगी। श्री खां ने समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवम कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वनविभाग ने पकड़ी बगैर परमिट चोरी की लकड़ी


शाहजहांपुर ।। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला निवासी एक  लकड़ी के ठेकेदार द्वारा बगैर परमिट चोरी से लकड़ी काटकर बेचने जा रहा था तभी मुखबिर ने डीएफओ को सूचना दी कि एक पिकअप मे आम व शीशम की लकड़ी अबैध कटान द्वारा लाई जा रही है जिसकी बिक्री शाहजहांपुर की एक आरा मशीन पर होनी है फिर क्या डीएफओ ने एक सक्रिय टीम लकड़ी पकड़ने के लिये लगा दी। टीम ने बहुत ही सूझबूझ के साथ लकड़ी से लदी पिकअप को शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र स्थिति एक आरा मशीन के गेट पर धर दवोचा तभी मौके पर एक लकड़ी ठेकेदार भी पहुंच गया टीम ने ठेकेदार से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि यह लकड़ी हमारी है टीम ने जब उससे कटी हुई लकड़ी का परमिट मांगा तो उसने परमिट दिखाने मे असमर्थता दिखाई तो टीम ने उसको भी पकड़ लिया । लकड़ी पकड़ने वाली टीम मे कुषेन्द्रपाल सिंह,चन्द्रपाल सिहं आदि लोग मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र