Translate

Thursday, June 25, 2020

दिल्ली से एटा पहुंची महिला, टीम ने कराया क्वारंटाइन


एटा। नगर के मोहल्ला कटरा में अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम देखकर अफरा तफरी मच गई। लोगो ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। हरकोई यह जानने को उत्सुक दिखा कि आखिर टीम किसको लेने आई है। कस्बा के मोहल्ला कटरा में पहुंची टीम में डा. रशू चौहान ने बताया कि कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली है कि अशोक कुमार शर्मा के यहां एक महिला दिल्ली से आई है। टीम उन्हीं की जांच करने के लिए आई हुई है। दिल्ली से महिला आज ही आई है। यह भी जानकारी मिली है कि महिला के दो देवर दिल्ली में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। महिला उन्हीं के साथ रहती थी। आज अचानक सकीट पहुंचने पर मोहल्ला के लोगों को उसके भी संक्रमित होने की आशंका बढ़ गई है। तब तक अचानक स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
टीम में शामिल डॉ. रेशु चौहान ने जांच में महिला को संदिग्ध पाए जाने पर एंबुलेंस से एटा क्वारंटाइन सेंटर भेजा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गौरव यादव ने बताया कि मोहल्ला कटरा में आज दिल्ली से महिला आई हुई थी। जिनका थर्मल स्क्रेनिग कराने में संदिग्ध पाये जाने पर क्वारंटाइन सेन्टर एटा भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही कोरोना संक्रमित की सही जानकारी हो सकेगी।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

No comments: