शाहजहांपुर ।। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किला निवासी एक लकड़ी के ठेकेदार द्वारा बगैर परमिट चोरी से लकड़ी काटकर बेचने जा रहा था तभी मुखबिर ने डीएफओ को सूचना दी कि एक पिकअप मे आम व शीशम की लकड़ी अबैध कटान द्वारा लाई जा रही है जिसकी बिक्री शाहजहांपुर की एक आरा मशीन पर होनी है फिर क्या डीएफओ ने एक सक्रिय टीम लकड़ी पकड़ने के लिये लगा दी। टीम ने बहुत ही सूझबूझ के साथ लकड़ी से लदी पिकअप को शाहजहांपुर के थाना रामचन्द्र मिशन क्षेत्र स्थिति एक आरा मशीन के गेट पर धर दवोचा तभी मौके पर एक लकड़ी ठेकेदार भी पहुंच गया टीम ने ठेकेदार से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि यह लकड़ी हमारी है टीम ने जब उससे कटी हुई लकड़ी का परमिट मांगा तो उसने परमिट दिखाने मे असमर्थता दिखाई तो टीम ने उसको भी पकड़ लिया । लकड़ी पकड़ने वाली टीम मे कुषेन्द्रपाल सिंह,चन्द्रपाल सिहं आदि लोग मौजूद रहे।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment