Translate

Thursday, June 25, 2020

कांग्रेस ने शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग घोटालों की न्यायिक जांच की मांग उठाई


बिलारी,मुरादाबाद।। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश  और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  आह्वान पर 30 विधानसभा बिलारी में वरिष्ठ कांग्रेसी इं० मौ० अयाज़ के नेतृत्व में " पोल खोल " अभियान के अंतर्गत उपवास रखकर उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग घोटालों की न्यायिक जांच की मांग उठाई और पेट्रोल डीज़ल के दाम घटाने की मांग की। कांग्रेसी नेता  ने कहा कि पोल खोल अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के घोटालों का विरोध किया जा रहा है  । अभियान के अंतर्गत उपवास रखकर 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला और पशुपालन विभाग में 250 करोड़ से ज़्यादा के टेंडर फर्ज़ीवाड़े की न्यायिक जांच की मांग उठाई और पेट्रोल डीज़ल के दाम घटाने की मांग की । पर्चा लीक और उत्तर पुस्तिका स्कैन कम्पनी द्वारा  गड़बड़ी में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाये । शिक्षक भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के साथ खिलवाड़ हुआ है उन्हें न्याय मिलना चाहिए । कांग्रेस पार्टी अभ्यर्थियों के साथ   है । पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों पर कहा कि किसान डीज़ल के दामों से त्रस्त है उसकी आर्थिक स्थिति ख़राब है और उस पर डीज़ल की मंहगाई की मार पड़ रही है  । मध्यम वर्ग और ग़रीब पेट्रोल के बढ़ते दामों की मार झेल रहा है । बय सरकार पेट्रोल डीज़ल के दाम तत्काल घटाये । पशुपालन विभाग में 250 करोड़ के टेंडर फर्ज़ीवाड़े में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर तुरंत कार्यवाही की जाये । उपवास पर मौ० अयाज़ के साथ मुनेश मौर्य , शाने आलम फार्मासिस्ट , कैलाश पाल रहे । शाकिर मलिक , माजिद अंसारी , मनोज मौर्य , ज़ैनुलआबेदीन आदि का सहयोग रहा ।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: