Translate

Monday, May 4, 2020

जलेसर हॉटस्पॉट गांव मौके पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी


एटा। जिले में घोषित पांच हॉटस्पॉट गांवों में व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने इन गांवों में आवागमन पूरी तरह से रोक दिया है। वहीं, ग्रामीणों के सामने सब्जी, दूध आदि की परेशानी बढ़ गई है। उनका आरोप है कि आपूर्ति व्यवस्था ठीक न होने से लोग परेशान हो रहे हैं। अलीगंज क्षेत्र के गांव नावर, कोतवाली देहात के गांव वाहनपुर, थाना मारहरा क्षेत्र के गांव ओरनी और जलेसर के गांव क्यार व गनेशपुर को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया गया है। बैरियर पर बैठी पुलिस ने गांव का आवागमन ही नहीं गलियों में घूमने वालों को भी पूरी तरह रोक दिया है। बाहनपुर में जरूरी सामान खरीदने वालों को घरों से निकलने दिया जा रहा है। अन्य हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर सब्जी व अन्य सामान सप्लाई के लिए गांवों की ही दुकानों का चयन किया गया है। लेकिन पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रही है। ओरनी के लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं अब चरमाने लगी हैं, सब्जी आदि की परेशानी हो रही है लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर  लाठी भांजी। उधर जलेसर में सुबह खुले बाजारों में उमड़ती भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही। वहीं, कुछ लोग तो मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे। यहां मौजूद पुलिस ने आगरा चौराहे पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने लाठी भांजीं। हर बाहरी व्यक्ति क्वारंटीन होगा।लेखपाल व अन्य राजस्व निरीक्षकों को बाहर से आने वाले मजदूरों व अन्य लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को क्वारंटीन किया जाएगा।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

Sunday, May 3, 2020

किसान नेता रमेश सिंह ने दरोगा अभय मिश्रा पर की कठोर कार्यवाही की मांग

दरोगा के मिथ्या कुप्रचार, मानहानि व संज्ञेय अपराधों को लेकर करेंगे अदालती कार्यवाही


लालगंज,रायबरेली।। कुम्हड़ौरा निवासी किसान नेता रमेश सिंह ने उच्चाधिकारियों से पूर्व लालगंज कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा के विरुद्ध शीघ्र दंडात्मक कार्यवाही करने की माँग की है। श्री सिंह ने कहा है कि कोतवाली लालगंज  के चौकी लालगंज नगर इंचार्ज अभय मिश्रा द्वारा आम जन मानस में अपना पुलिसिया आतंक और भय दिखाकर अपने पद का दुरुपयोग कर भारी भ्रष्टाचार एवं संज्ञेय अपराध किया जा रहा है उन्होंने मांग करते हुए कहा किअभय मिश्रा इसी जनपद में S0G में सिपाही थे और बिना दूसरे जनपद गये यही दरोगा हो गये इनके संबंध भी अन्तरजनपदीय अपराधियों से है जिसका उपयोग यह समय-समय कम है। अभय मिश्रा थाना गुरुबख्शगंज में तैनात रहते हुए SO से फोन पर बातचीत का आडियो वायरल किया जो चर्चा का विषय बना और यह हटाए गए। अभय मिश्रा थाना खीरों में कार्यरत होते हुए भाजपा के प्रान्तीय प्रदीप त्रिवेदी नि० उगाभाद लालगंज को फोन पर गाली गलौज कर ओडियो वाइरल कर अपमनित किया। अभय मिश्रा  थाना खीरों में कार्यरत रहते हुए भाजपा नेत्री व रायबरेली सदर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी व वरिष्ठ अधिवक्ता अनीता श्रीवास्तव को फोन पर गाली गलौज दे कर, ओडियो वायरल कर उन्हें अपमानित किया। अभय मिश्रा के लालगंज में कार्यरत रहते हुए लालगंज नगर में कपड़े की चार दुकानों में हुई चोरी में सार्वजनिक रूप से कहा की यह चोरी कोतवाल लालगंज ने कराई है हमें हटाने के लिए जिसका व्यापारियों ने कड़ा विरोध भी किया और सभी समाचार पत्रों ने इस विषय को प्रमुखता से स्थान दिया। अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए लालगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सत्यम पतंजलि स्टोर में हुई चोरी में अभय मिश्रा ने यह कहते हुए सॉरी का मजाक उड़ाया कि "चलो शनिचर चला गया" जिसका लोगों में आक्रोश है तथा सभी समाचार पत्रों ने इसे स्थान दिया।अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए लालगंज सराफा मंडी में दिनेश ज्वेलर्स के यहां हुई दिनदहाड़े 16 लाख के सोने की लूट पर सार्वजनिक रूप से सभी उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में चोरी लूट की घटना को मजाक बनाते हुए कहा कि "चलो शनीचर चला गया" इसका भी लोगों में भारी आक्रोश है। सभी समाचारपत्रों ने स्थान दिया।अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए पुलिसिया रौब बनाकर श्री बजरंग बहादुर सिंह की भूमि जड़ी भूमि से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत वह मुस्लिम नेताओं से मिलकर निजी स्वार्थ वर्ष मुस्लिम बस्ती के लिए रास्ता निकालने का दबाव बनाया सफल ना होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक श्री पवन कुमार व उनके पुत्र को शांति भंग में चालान कर अपमानित किया। अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए राजेश सोनी पुत्र गोवर्धन सोनी निवासी साकेत नगर लालगंज को 4/2/2020 को थाने में ले जाकर बैठा लिया और 5/2/2020 को सरिता वर्मा पत्नी अनिल कुमार वर्मा निवासी साकेत नगर लालगंज जिनका आपस में  मकान का विवाद है को बुलाकर झूठा अपराध संख्या 61 बटे 2020 धारा 354 कोमा 452,376,511,506 3(2) व एससी एसटी एक्ट में लिखकर राजेश की मां सावित्री देवी पर राजेश को जेल भेजने का दबाव बनाकर अभय मिश्रा ने 200000 रुपए लिए फिर 7/2/2020 को सरिता के 164 वें बयान में गुस्से में आकर मुकदमा लिखाने की बात कहलाकर राजेश को छोड़ा। अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए नई बाजार घोसियाना में मुस्लिमों द्वारा होलिका दहन में रुकावट करने के संबंध में भारी संख्या में लोग एसडीएम लालगंज से मिले और समस्या बताएं इधर अभय मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों व स्वयं सेवकों को शांति भंग का चालान कर अपमानित किया।अभय मिश्रा के लालगंज कार्यरत रहते हुए 11 फरवरी को शाम करुणा मार्केट चौराहे पर उमेश श्रीवास्तव आदि पत्रकारों से मोबाइल छीनने तथा अभद्रता की घटना को अंजाम दिया।अभय मिश्रा ने दिनांक 17 तीन 2020 को हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रोहिताश सिंह व उनके मलपुरा स्थित कार्यालय जोकि नगर की सीमा से बाहर है जाकर मारपीट रिवाल्वर लगाकर बलपूर्वक सफारी गाड़ी में लादकर उनकी सोने की चेन छीनकर उन्हें थाने लाकर भी मारपीट की तथा 18 तीन 2020 को शांति भंग में उनका चालान कर अपमानित किया।अभय मिश्रा एलानिया धमकी देते हैं कि मेरी बहुत ऊपर तक है मेरी पत्नी एसपी ऑफिस में दरोगा है हमने विनोद सिंह को लाइन हाजिर करवा दिया है इस एसपी के रहते मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।इन विषयों से स्पष्ट है कि अभय मिश्रा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए लगातार भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों पर की जा रही दुर्भाग्यपूर्ण कार्यवाही क्या संकेत करती है? तथा अभय मिश्रा आम जनमानस के बीच पुलिस वर्दी पहनकर अपराध कर रहे हैं क्या यही लोकतंत्र है? शीघ्र अभय मिश्रा को लालगंज से हटाकर उपर्युक्त विकसित की जांच उच्च उच्चाधिकारियों से करवाने की कृपा करें अन्यथा मजबूरन जनता को धरना आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।दरोगा अभय मिश्रा की किसान नेता रमेश सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर लोगों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। किसान नेता रमेश सिंह ने बैठक में कहा कि वह भ्रष्ट दरोगा अभय मिश्रा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा न्यायालय में दर्ज कराएंगे। श्री सिंह ने कहा कि लालगंज चौकी में तैनात रहे अभय मिश्रा अभद्रता एवं भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति थे। बदजुबानी, पब्लिक व अधिकारियों से अभद्र ब्यवहार, पत्रकारों को जयचंद कहकर संबोधित करना इनकी दिनचर्या में शामिल था।जिस दिन से लालगंज कस्बे मे तैनाती पायी थी उसी दिन से वह विवादो के घेरे मे रहे। इसी कारणवश किसान नेता रमेश सिंह की शिकायत पर उच्चाधिकारियों द्वारा पिछले दिनों पुलिस कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया था। इस पर प्रमुख शिकायतकर्ता रमेश सिंह के खिलाफ उक्त दबंग दरोगा ने सोशल मीडिया पर दशकों पूर्व मामलों की रिपोर्ट दरोगा ने वायरल किया। किसान नेता रमेश सिंह ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायालय में समाप्त मामलों को प्रकाश मे लाकर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा पर चोट पहुंचाने का जो उक्त दरोगा ने निन्दनीय कार्य किया इसलिए वह दरोगा के खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगें। किसान नेता भाजपा के स्थापना काल से अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम करते चले आ रहे हैं। समय-समय पर समाज के लिए अनेक धरना आंदोलन तथा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें किसानों के मुद्दे सर्वाधिक होते हैं। किसान नेता ने कहाकि दरोगा ने सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना लोक सेवा आचरण नियमावली पुलिस मैनुअल व आईटी एक्ट में दंडनीय अपराध है। इस पर किसान नेता ने कडी़ निन्दा की व उन्होंने पुलिस के सभी उच्चाधिकारियों से अनुरोध किया है कि ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मी जो समाज में भय उत्पन्न कर पुलिस की छवि धूमिल कर रहे हैं इसको संज्ञान में लेकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली जनपद के सभी सम्मानित पत्रकार भाइयों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


रायबरेली। एस.एस पाण्डेय रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा समग्र शिक्षा अभियान रायबरेली द्वारा सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को हृदय की गहराइयों से विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं जनपद रायबरेली में वैश्विक कोरोना महामारी से आम जनमानस को बचने और बचाने के लिए अपने अपने समाचार पत्रों के माध्यम से सजग एवं जागरूक बनाने में दिन रात किए गए सहयोग के लिए बहुत-बहुत बधाई ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सभी को इससे भी ज्यादा ऊर्जावान बनाएं जिससे जनपद के अंतिम व्यक्ति तक आप सभी के द्वारा संदेश पहुंच सके और हर व्यक्ति अपने को सुरक्षित रख सके। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मजदूरों के खाने की व्यवस्था जिलाधिकारी ने कराई


एटा। कलक्ट्रेट में शनिवार को पहुंचे कुछ मजदूरों ने डीएम से शिकायत की है। उनका कहना था कि वे लोग सतना (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं। ठेकेदार उन्हें यहां काम करने के लिए लाया था। लॉकडाउन के चलते वह उन्हें छोड़कर भाग गया है। अब वो खाने के लिए मोहताज हैं। इस पर डीएम सुखलाल भारती ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को बुलाकर इनके खाने का इंतजाम व उन्हें घर भेजवाने के निर्देश दिए हैं। निशा, रामकली, कविता, रेशमा ब्रजेश सहित आदि ने डीएम को बताया कि वे जिरसमी गांव से आए हैं। गांव में पक्की नहर के निर्माण के लिए चार माह पूर्व मध्यप्रदेश के सतना से आलमपुर निवासी एक ठेकेदार लेकर आया था।लॉकडाउन में ठेकेदार तो चला गया, लेकिन सतना से आए 110 लोगों को छोड़ गया। उन्होंने डीएम से कहा सभी के पास खाने को कुछ नहीं है। वह पैदल चलकर यहां आए है। डीएम ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को मामले की जानकारी दी। वहीं मजदूरों को घर भेजवाने के निर्देश दिए। साथ ही खाने का इंतजाम करने को भी कहा है। अधीक्षण अभियंता धर्मवीर भारती ने बताया सभी मजूदरों को सतना भेजा जाएगा। वहीं खाने का इतंजाम किया जा रहा है। उधर, कलक्ट्रेट पर आए मजदूर मास्क नहीं लगाए थे। इस पर डीएम ने सभी को मास्क वितरण कराए। साथ ही उन्हें मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी


लखीमपुर खीरी।। लॉक डाउन 3 को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद यूपी सरकार ने जारी किए निर्देश बताते चले मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया कि सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। ऑरेंज व ग्रीन जोन में ही व्यवस्था लागू होगी।वही आबकारी विभाग की मात्र एकल दुकानों को प्रातः 10:00 से शाम 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति की गई है और दुकानों में बिक्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से हो पालन कराने के आदेश भी दिए है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरेली पुलिस द्वारा आरक्षी सोनू कुमार ने ब्लड देकर बचाई जान


शाहजहाँपुर।। जलालाबाद पत्रकार अजीत मिश्रा  द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @shahjahanpurpol पर ट्वीट कर अवगत कराया गया कि रॉयल सिटी हॉस्पिटल बरेली में जलालाबाद निवासी युवक को दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता है लॉक डाउन की वजह से कोई नहीं पहुंच पा रहा है कृपया मदद करें एवं संपर्क नंबर दिया गया। उक्त ट्वीट पर तत्काल संज्ञान लेकर  सोशल मीडिया सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया जिसमें उपरोक्त अस्पताल में भर्ती महिला के देवर गौरव श्रीवास्तव पुत्र रामबाबू निवासी गुनारा जलालाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी भाभी बरेली के उपरोक्त अस्पताल में भर्ती हैं जिन्हें वर्तमान में ब्लड की आवश्यकता है शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा तत्काल बरेली पुलिस को जरिये फोन अवगत कराया गया कि उपरोक्त अस्पताल में भर्ती पेशेंट की तत्काल मदद की जाए, जिस पर कार्यवाही करते हुए बरेली पुलिस द्वारा आरक्षी सोनू कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन बरेली से ब्लड पूर्ति हेतु तत्काल रवाना किया गया जिसमें उक्त आरक्षी द्वारा 01 यूनिट ब्लड बी पॉजिटिव रक्तदान किया गया शाहजहाँपुर पुलिस एवं बरेली पुलिस की उपरोक्त  कार्यवाही को देखते हुए अस्पताल में भर्ती महिला एवं उसके परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने अवैध शराब व जुआ में 7 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया


शाहजहाँपुर।।  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खुटार पुलिस द्वारा अवैध शराब भट्टी व अवैध शराब के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार वही थाना पुवायां क्षेत्र में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया व ₹4000 रूपये अभियुक्तगण से बरामद हुए इस प्रकार कुल 07 नफर अभियुक्त की गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई की जा रही है

आशीष कुमार वैश्य जिला क्राइम संवाददाता शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज, कई विभाग के अधिकारियों पर हो सकती है विधिक कार्यवाही


 शाहजहाँपुर।। जिलाधिकरी इन्द्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट शब्दों  समस्त विभाग के नोडल  अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रत्येक दशा में अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जान सुनिश्चित किया जाए।  उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को आरोग्य एक्सल सीट भेजी है। जिसके द्वारा कितने कर्मचारियों ने आरोग्य सेतु  एप डाउनलोड किया है और कितनों ने डाउनलोड नहीं किया का विवरण आरोग्य एक्सल सीट पर भेजने के निर्देश दिए है। जिसकी गणना और जांच अपने स्तर से कराने को कहा है। जांच में अगर किसी भी विभाग  द्वारा फर्जी रिपोर्टिंग की गई तो सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने समस्त विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि अधिकारी अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने के साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दे कि कर्मचारी अपने सम्पर्क में रहने वाले लोगो आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराए तथा अरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने हेतु लोगो को प्रेरित करे। ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने हेतु अरोग्य सेतु एप के माध्यम से सही तरीके से सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हो सके। जिलाधिकरी ने खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, नगर विकास विभाग आदि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है कि अपने स्तर से अधिक से अधिक लोगो को अरोग्य सेतु के बारे में प्रेरित कर अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से भी अपील की है कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें और घर बैठे कोरोना से सुरक्षित रहने की जानकारी प्राप्त करे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मजदूरी कर घर लौट रहे यूवक की पुलिस ने की पिटाई, युवक पुल से कूदा टूटी रीढ की हड्डी


उन्नाव। गाघाट कोतवाली क्षेत्र के नए पुल  से युवक ने पुलिस की मार से छुब्ध लगाई छलांग जिससे युवक की रीढ़ की हड्डी टूटने की कह रहे है बात सूत्रों की माने तो आज लगभग 7 बजे युवक जो कि कानपुर में मेहनत मजदूरी कर अपना तथा आपने परिवार का पालन पोषण करता था युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चो के साथ शुक्लागंज में रहता है और कानपुर में मेहनत मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का पेट पाल रहा है विगत 27 अप्रैल से शुक्लागंज में हॉटस्पॉट होने के कारण वह कानपुर से नही आ सका जिससे उसके परिवार में भुखमरी चालू हो गई बच्चे भूख से तिन तिन तड़पने लगे तब पत्नी ने फोन से जान करी दी तो आज सुबह 3 मई 2020 को लगभग 7 बजे राशन तथा खाने की सामाग्री लेकर नए पुल से पैदल आ रहा था पुलिस के रोकने पर युवक ने पूरी जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी जिसके बाद भी पुलिस ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए युवक पर ताबड़ तोड़ लाठिया चलना सुरु कर दिया जिससे हतास युवक ने अपने आप को बचाने के लिए पुल से छलांग लगा दी और नीचे जा गिरा यह देख पुलिस वहाँ से रफूचक्कर हो गईगंगाघाट पुलिस अपने साथियो को रात के अन्धेरे में नवीन पुल से आने जाने में करती है मदद गंगाघाट पुलिस हॉट स्पॉट के आदेशों की उड़ा रही धज्जियाँ अपने  साथी पुलिस कर्मी को कानपुर जाने का नवीन पुल से दिखाती है रास्ता      

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जब प्रशासनिक जन को ही नहीं मिल रही क्वारंटाइन की सुविधा तो आम आदमी को क्या मिलेगी



कानपुर।। रायपुरवा व अनवर गंज थाने में तैनात सिपाही एक के बाद एक लगातार करोना जांच में पॉजिटिव निकल रहे हैं।आपको बताते चलें कि पहले अनवर गंज थाने से सिपाही सुभाष यादव उम्र लगभग 35 वर्ष जो रायपुरवा थाने में सरकारी आवास में रहते थे जिनकी जांच में पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है फिर कुछ ही दिनों बाद मैं रायपुरवा थाने में सिपाही अश्विनी यादव उम्र लगभग 32 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए और अब रायपुरवा थाने मैं तैनात सिपाही राजकुमार यादव की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिस तरह जनहित में कार्य करने वाले जनता के रक्षक सिपाहियों को कोरोना जैसी वैश्विक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन के आला अधिकारी थाने व सिपाहियों को  सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं।ऐसे में सवाल उठता है कि जब प्रशासन द्वारा जनहित में कार्य करने वाले तैनात सिपाहियों की सुरक्षा नहीं होगी तो आम नागरिकों की सुरक्षा कैसे करेंगे। क्या प्रशासन के आला अधिकारी कोरोना जैसी वैश्विक समस्या का क्षेत्र व रायपुरवा थाने में बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र