Translate

Friday, April 3, 2020

क्षेत्राधिकारी लालगंज ने जनता से की अपील करे लाकडाउन का पालन


लालगंज, रायबरेली।। कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा देश लाक  डाउन चल रहा है। वही ऐसे में पुलिस भी जनता से आग्रह कर रही है। वही लालगंज सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सरकार के आदेसानुसार जनता को लाक टाउन का पालन कराया जा रहा है, और आवश्यक सामग्रियों के वाहन को परमिट जारी कर लोगों की मदद की जा रही है, जिससे लोगों को खाने पीने की सामग्री को मुहैया कराया जा रहा है  जिसके कारण कोई भी व्यक्ति  घर में भूखा न सोए।वहीं सीओ इंद्रपाल सिंह ने  लोगों से अपील की है । कि लाक डाउन का पालन करें और कोरोना वायरस  जैसी महामारी से बचें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह बने लोगों के लिए मसीहा


शाहजहाँपुर।। कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत में 21 दिनों का लाक डाउन किया गया  और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा गया, और लोगों से घरों में रहने की अपील भी की गई। मगर ऐसे में गरीब मजदूर बेसहारा लोगों को भूखा ना रहना पड़े जिसके तहत रायबरेली जनपद के सताव  ब्लॉक से पूर्व ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह  गरीबों के लिए मसीहा बनकर सामने आए  और अपने क्षेत्र में ही नहीं  बल्कि जिले स्तर तक लोगों को खाने-पीने की सामग्री को मुहैया करा रहे है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ब्लाक प्रमुख जी हम लोगों के लिए भगवान का दूत बनकर सामने आए है और हमलोगों को हर संभव मदद कर रहे है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हमारा लक्ष्य कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे राम लड़ैते कनौजिया

राम लड़ैते कनौजिया संस्थापक सन्त गाडगे सेवा संस्थान के अध्यक्ष 


शाहजहाँपुर।। वर्तमान समय में कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से  समाज में जरुरतमंदों,गरीबो की मदद के लिए यह प्रयास जारी रहेगा। पिछले कई दिनों से महानगर में सन्त गाडगे सेवा संस्थान के सदस्य हर रोज सैकड़ो जरुरतमंदों को राशन पहुंचा रहे है। आज मोहल्ला गड़ीपुरा बेरी चौकी , भारद्वाज कालोनी में टीम  ने गरीबों को राशन वितरित किया घर, घर जाकर  जो लगातार जारी रहेगा। टीम के सदस्य यह मदद अपनी तरफ से कर रहे हैं। सन्त गाडगे संस्थान नी टीम सुबह से ही नगर के वार्डो में जाकर उन लोगो की तलाश करते है। जिनके पास आमदनी का कोई साधन नही है और न ही घर में  राशन है। टीम अलग अलग वार्डो में जाकर ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके परिवार को भोजन सामग्री तेल आटा चावल , हल्दी, मिर्च नमक, आदि पैक करके घर पर पहुंचाती है  जनपद शाहजहांपुर में संत गाडगे सेवा संस्थान की टीम ने सामाजिक लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने की तैयारी करते हुए साथ में पूर्व शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक प्रकाश चंद्र भारती ,सर्वेश कुमार, कनौजिया,  कुलदीप, कुमार कनौजिया,  पंकज कुमार , कनौजिया , विनोद कुमार दिवाकर ,मुकेश कुमार,जिला (कोषागार ) राम किशन , कनौजिया (sbi) साथ में राम लड़ैते कनौजिया संत गाडगे सेवा संस्थान के अध्यक्ष भोजन सामग्री पैक करवाते हुयें ।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाहर से आए हुए लोगों की जांच करने पहुंची टीम


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी खीरी ग्राम पंचायत कैमहरा में पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम प्रधान से कहा आपके गांव में बाहर से आने वाले लोग कितने हैं उनका परीक्षण होगा और कहा की जब तक इन सभी लोगों की जांच ना हो जाए तब तक इनको गांव के बाहर विद्यालय में ही रखा जाए और डॉक्टरों ने सभी गांव वालों से यह कहा की जो बाहर से व्यक्ति आए हैं उनसे बहुत उचित दूरी रखें और उनके परिवार से भी तभी हम सब इस महामारी से बच सकेंगे और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह भी बताया कोरोना  जैसे वायरस का कम से कम 12 दिन में पता चलता है तब तक इस वायरस  से कई लोग चपेट में आ जाते हैं इसलिए सभी लोग अपने अपने घर में रहे और इस महामारी से जीत सकें।  

लखीमपुर खीरी से संवाददाता इरशाद की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद जिलाधिकारी द्वारा कोविद - 19 को दृष्टिगत रखते हुए कोर कमेटी की बैठक हुई



शाहजहांपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 के दृष्टिगत कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दिल्ली में मरकज जमात की बैठक में शाहजहांपुर और थाईलैंड के लोगों सहित अन्य राज्यों के नागरिकों ने शिरकत की थी। दिल्ली जमात से शामिल होकर जिले में जमात के लिए आए थाईलैंड देश के नौ नागरिक व तमिलनाडु के दो व्यक्ति व शहर के पांच लोग थाना कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला खलील शर्की के मरकब मस्जिद तरामद शाह में 12 मार्च से रुके हुए थे। सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 16 लोगों को मस्जिद से निकालकर राजकीय मेडिकल कालेज में परीक्षण के लिए भेज दिया था। डॉक्टरों द्वारा सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। जिसमें थाईलैंड देश निवासी मारापी व्हान्ग नामक युवक जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि दो तमिलनाडु व मरकब मस्जिद के मुतवल्ली करामत शाह मरकज सहित पांच लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव नहीं पायी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार मस्जिद के आस-पास के एक किलोमीटर के दायरे को सैनेटाइज किया जा रहा है ताकि लोगों में संक्रमण न फैले। जिलाधिकारी ने कहा कि विदेश से आए इन लोगों के सम्पर्क में आए हुए लोगों में कोरोना लक्षण है अथवा नहीं इसके लिए मरकज मस्जिद क्षेत्र के आस पास के इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परीक्षण किया जाएगा तथा इसके साथ ही आज कलेक्ट्रेट से राजस्व, पुलिस, नगर निगम, शिक्षा विभाग आदि विभाग की टीमों द्वारस घर घर जाकर सर्वेक्षण करने हेतु  रवाना कर दिया गया है जो उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेगी। विशेषकर मोहल्ला खलील शर्की, मोहल्ला चैभर्जी, मोहल्ला बिजलीपुरा, बृजबिहार कालोनी आदि क्षेत में यह कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि तेज बुखाय, सूखी खांसी, सिर दर्द, बदन दर्द और सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण होने पर तत्काल कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम नंबर 05842-220017,220018,220019 तथा जिला अस्पताल कंट्रोल रूम नंबर 05842-222273 पर दें, ताकि उनका मेडिकल कराया जा सके और आवश्यकता पड़ने पर उनका सैंपल लिया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 12 मार्च 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेश से जनपद में आए हैं। वे इसकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय के दूरभाष संख्या 05842-222221 पर उपलब्ध करा दें। डीएम ने कहा कि विदेश से आने वाले व्यक्ति द्वारा अपने आगमन की सूचना नहीं दिए जाने पर यदि उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं या अन्य व्यक्ति संक्रमण का शिकार होते हैं तो उस व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि घरों में रहें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें।
      
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजसेवक ने लोगो मे बटवाया भोजन पैकेट

  
कानपुर । अम्बेडकर भोजन बैक सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने गरीब व जरूरत मन्दी को बुला बुलाकर भोजन के पैकेट बाटे और लोगो की दुआए ली बताते चले बीते कुछ सप्ताह से शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लिंक डाउन किया गया है तबसे लोगो को खाने के वाले पड गए है ऐसे मे प्रशासन और स्वयं सेवी संस्थाओं के लोगो के भरोसे समाज का काम चल रहा है समिति के लोगो ने फेथफुलगंज बाजार रोड हमीरपुर छावनी मे वितरण किया समिति के संस्थापक सीटू बक्सरिया, नफिस, सादाब,आशू यादव, शिवम बख्शी, राजदीप आदि मौजूद थे।     

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र के लिए

एक फौजी ने दिया 25000 रुपये नगद व 3 माह का आधा वेतन


महराजगंज,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के कुबना गांव निवासी  एक नवयुवक फौज में रहकर जहां एक ओर देश की सच्ची सेवा कर रहा है तो वही कोरोना जैसी महामारी से बचाओ हेतु  42 ग्रामीणों को आवश्यक वस्तु एवं खाद्य सामग्री के लिए ₹25000 नगद देकर व अपनी तनख्वाह से 3 माह तक का आधा वेतन देने का निश्चय लिया है। जिसकी चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में जोरों पर है।  ऐसे नव युवक द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की सराहना संपूर्ण गांव सहित पूरे क्षेत्र के लोग कर रहे हैं। बताते चलें कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कुबना गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह वर्तमान समय में  अमेठी जिले में सी.आर.पी.एफ. में सैनिक के पद पर तैनात हैं। ऐसे समय में जहां पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। तो वहीं नवयुवक फौजी ने अपने पैतृक गांव कुबना में स्थित प्राथमिक विद्यालय के अंदर बाहर से आए जीवन यापन कर रहे लोगों द्वारा गांव में आने पर प्रशासन द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है  जिसमें ग्राम सभा के 6 महिला सहित 36 पुरुष उपस्थित है । जिनके खानपान की समुचित व्यवस्था व सैनिटाइजर तथा  मास्क   हेतु नवयुवक फौजी कृष्ण कुमार सिंह ने ₹25000 नगद देकर खाद्य व्यवस्था हेतु दान किया है तथा 3 माह तक अपने वेतन का आधा पैसा देने का भी संकल्प लिया है । ऐसे सराहनीय कार्य कर गरीबों की सच्ची सेवा करने से जहां गांव वासी काफी प्रसन्न हैं । तो वहीं क्षेत्र के संभ्रांत लोगों में भी ऐसे कार्यों की सराहना की है। वही  दूरभाष पर  पत्रकारों को  जानकारी देते हुए अमेठी में तैनात  फौजी  कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि  आज पूरा देश संकट की घड़ी में है ऐसे में जहां हम सभी फौजी देश की सेवा कर रहे हैं तो वहीं अनेक ग्रामीण  बाहर से दैनिक मजदूरी कर अपने गांव वापस आए हैं जिनकी खानपान की समुचित व्यवस्था ठीक नहीं है जिस को सुदृढ़ करने हेतु मैंने आर्थिक मदद की है यदि और भी जरूरत होगी तो अपने गांव की जनता के लिए और भी सहयोग व मदद करूंगा ऐसे समय में गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है इस मौके पर शंकर बक्स सिंह, अमरेश प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह,एवं हल्का लेखपाल बद्री त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

90 लीटर अवैध शराब के साथ महिलाओं को किया गिरफ्तार


डीह,रायबरेली।। थानाध्यक्ष जेपी यादव के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक निर्मल जीत यादव द्वारा क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए  लॉक डाउन किया गया जिस पर  लॉक डाउन के मद्देनजर क्षेत्र में भृमण के दौरान  कई गाँवो में अबैध कच्ची शराब बनाने की सूचना मिली जिसपर अपनी पुलिस टीम के साथ मोहगवा गाँव मे कृष्णा देवी पत्नी स्व गंगा राम ,राजकुमारी पत्नी दिलेश पासी,अवतारा पत्नी भगौती व पुरे दुबान मजरे लोधवारी से आशा पत्नी रमेश,कल्लो उर्फ पड़ाईन पत्नी पाड़े पासी व पत्नी कमलेश पासी को 90 लिटर अबैध कच्ची शराब मय शराब बनाने के उपकरण के साथ  गिरप्तार किया। जिन्हें आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजिकृत किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुआ कार्ड धारको को राशन का वितरण


शिवगढ़,रायबरेली।। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बचाव के लिए ऐहतियातन देश में 21 दिन का लाख डाउन घोषित है इसके कारण किसी भी व्यक्ति को खाद्यान्न की समस्या ना हो इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदया ने समस्त उचित दर विक्रेताओं को समय से राशन वितरण करने के आदेश दिए। निर्देशानुसार पात्रों को राशन का वितरण प्रारंभ भी कर दिया गया है राशन वितरण के समय खास तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।कुम्भी कोटेदार छेदा लाल ने बताया कि जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार किसी भी हालत में भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी सब को बारी-बारी से राशन दिया जाएगा किसी भी समय 4 से अधिक व्यक्ति एक साथ उपस्थित नहीं रहेंगे वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर मास्क एवं अन्य जरूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ होगा राशन का वितरण।कोटेदार प्रतिनिधि जितेंद्र ने बताया कि भीड़ एकत्र ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है बारी-बारी से बायोमेट्रिक तरीके से अंगूठा लगवाने का कार्य किया जा रहा है और शासन के निर्देशानुसार पात्रों को पूरा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्वारंटाइन सेंटर से भागे हुए 43 लोगों पर मुकदमा दर्ज


डीह, रायबरेली।। जिलाधिकारी के सख्ती के असर दिखने लगा है जिसके क्रम में कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए कोरेनटाइन सेंटर से चोरी से भागे हुए 43 लोगों के खिलाफ 2 अप्रैल को डीह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस को  लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है व पूरे जिले से पल पल की रिपोर्ट ले रहा है जिलाधिकारी द्वारा अन्य राज्यों से आये हुए  मज़दूरों व अन्य लोगों को पूरे जिले के सभी तहसीलों के सभी प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों में कोरेनटाईन सेंटर खुलवाया गया है जिसमे उनके रहने खाने और स्वास्थ्य जाँच की पूरी व्यवस्था की गई है जिसकी निगरानी स्वयं जिलाधिकारी कर रही हैं वहीं जिलाधिकारी को मीडिया के माध्यम से पता चल रहा था कि जो लोग विद्यालयों में रुके हैं और वो रात में चोरी से घर भाग जाते हैं और कुछ तो सुबह आ जाते हैं और कुछ लोग जाने के बाद आते ही नही हैं जिसपर जिलाधिकारी ने मामले के गंभीरता से लेते हुए सभी तहसील के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी यदि कोरेनटाईन सेंटर से बाहर जाता है या चोरी छुपे घर भाग जाता है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया जाय इसी क्रम में डीह थानाध्यक्ष जे पी यादव ने जूनियर हाईस्कूल मऊ से भागे हुए 18 लोग ,गड़वा से 15 लोग व पूरे पांडे से 10 लोग कोरेनटाईन सेंटर केंद्रों से चोरी से भाग गए थे उनपर थानाध्यक्ष जे पी यादव ने मुकदमा पंजीकृत कराया ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र