उन्नाव । कोरोना वायरस के चलते नगर में सभी कोटा धरको को निःशुल्क खाध्य पदार्थ वितरण के निर्देशानुसार वार्ड नं 14 में कोटेदार द्वारा राशन वितरण की मनाही करने की सूचना पाते ही उन्नाव जिलाधिकारी तथा एस एस पी विक्रान्त वीर मौके पर पहुच जायजा लेते हुए कोटेदार को सेनेटाइजर एवं साबुन का लगा तार इस्तेमाल करने के साथ सभी को 1 - 1 मीटर दूरी बनाये रहने की हिदायत दी तथा कोटेदार को लम्बी फटकार लगाई साथी गलती पाने पर कोटेदार पर मुकदमा लगाने की भी बात कही और वहाँ महजुद लोगो मे कुछ के पास राशन कार्ड न होने के कारण राशन लेने में असमर्थ लोगो को ए पी जे डी इंटर कालेज में लगे कैम्प से निःशुल्क राशन लेने को भी कहा।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र