Translate

Thursday, February 20, 2020

कृषि विभाग द्वारा विभागीय सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लम्बित देयों के निस्तारण के लिए 22 फरवरी को समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा


शाहजहाँपुर।। उप कृषि निदेशक ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा विभागीय सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लम्बित देयों के निस्तारण के लिए 22 फरवरी, 2020 को समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा। जनपद में समाधान दिवस का आयोजन उप कृषि निदेशक स्तर पर समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा। समाधान दिवस में सेवानिवृत्त कर्मियों के सामान्य पेंषन, ग्रेच्युटी, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, जी0पी0एफ0, जी0आई0एस0, उपार्जित अवकाश का नगदीकरण एवं सेवाकाल में मृत कर्मियों से सम्बन्धित अवशेष देयों के भुगतान आदि मामलों का निस्तारण किया जायेगा।समस्त सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं मृत कर्मचारियों के परिजन जिनके सेवानिवृत्त के प्रकरण लम्बित हैं को सूचित किया जाता है कि अपना आवेदन पत्र उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपस्थ्ति होकर अपनी समस्या का निराकरण करायें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखनऊ।। सिटी मान्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संस्थापक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ मिलकर वल्र्ड पार्लियामेंट बनाने की अपील की है। डा. गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति ट्रम्प 24 और 25 फरवरी 2020 को भारत में मुलाकात करेंगे और हमें आशा है कि वे दोनों विश्व के 7.5 अरब लोगों (जिसमे 2.5 अरब बच्चे भी शामिल हैं) और आगे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए विश्व संसद के गठन पर एक-दूसरे के साथ परामर्श करेंगे।मानवजाति का भविष्य दूसरे विश्व युद्ध के बाद से पिछले सात दशकों के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, हथियारों के जखीरों के बढ़ने, सामूहिक विनाश, तीसरे विश्व युद्ध और परमाणु प्रलय के डर के कारण और भी अधिक असुरक्षित हो गया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में कहा कि विश्व संसद को यूरोपीय संसद की तरह बनाना चाहिए, जो कि 27 यूरोपीय राष्ट्रों का एक संगठन है और यह संगठन इन यूरोपीय राष्ट्रों की एकता, शांति और समृद्धि के साझा लक्ष्य के लिए काम कर रहा है, और जहां किसी भी देश को अपनी संप्रभुता नहीं छोड़नी है। डा. जगदीश गाँधी ने पी.एम. मोदी तथा प्रेसीडेंट ट्रम्प से यह अपील की है कि वे एक ग्लोबल मीटिंग बुलाकर के एक विश्व संसद का निर्माण करें। डा. गाँधी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी भी स्वयं चाहते थे और उन्होंने कहा था कि ‘हम जंग न होने देंगें! हम विश्व शांति के साधक है, जंग न होने देंगें!’ भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का अपने देश की प्राचीन संस्.ति और सभ्यता ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ और भारत के संविधान के अनुच्छेद (51) में अटूट विश्वास हैं। भारत के संविधान के ‘अनुच्छेद 51’ में विश्व शांति का प्राविधान किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने अनेकों बार विश्व शांति एवं विश्व एकता के बारे में कहा गया है। पी.एम. मोदी ने हाल ही में ट्वीट कियाः भारत और अमरीका के बीच मजबूत दोस्ती न केवल हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरे विश्व ने नागरिकों के लिए बेहतर साबित होगी। डा. जगदीश गांधी ने बताया कि 23 जनवरी 2018 को पी.एम. मोदी ने 110 से अधिक देशों के 3000 वैश्विक प्रतिभागियों की उपस्थिति में दावोस (स्विटजरलैण्ड) में विश्व आर्थिक मंच ;ॅवतसक म्बवदवउपब थ्वतनउद्ध के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहाः ‘भारत अनादिकाल से मानवजाति को एकजुट करने में विश्वास करता रहा है.... ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ (पूरी दुनिया एक परिवार है) की अवधारणा आपसी मतभेदों को पाटने में और भी अधिक प्रासंगिक है.... पहले से कहीं ज्यादा नियमों के आधार पर इस संसार की अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली का पालन करना अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।’ पी.एम. मोदी ने भारत में और विदेशों में कई अवसरों पर विश्व एकता और विश्व शांति की आवश्यकता पर जोर दिया है। राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान 15 दिसंबर 2015 को लास वेगास (यूएसए) में अमेरिकी मतदाताओं से वादा करते हुए कहा थाः ‘मुझे लगता है की मैं दुनियाँ में एकता लाऊंगा। यही मै करता हूँ! मैं शांति और एकता के लिए काम करता हूँ।’ 24 मई 2017 को पवित्र वेटिकन सिटी में श्री ट्रम्प ने परमपूज्य पोप से वादा किया थाः ‘मैं दुनियाँ में शांति कायम करने के लिए पहले से कहीं अधिक दृढ़ हूँ।’ डा. जगदीश गाँधी ने राष्ट्रपति ट्रम्प को उक्त वायदों की याद दिलाते हुए कहा है कि ‘आपने जो अमेरिकी नागरिकों व परमपूज्य पोप से वादा किया है उसे पूरा करने का समय आ गया है।’ यह तभी संभव होगा जब भारत और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका मिलकर इस पर पहल करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों ने ही विश्व एकता और विश्व शांति लाने का वादा किया है। यह दुनियाँ के दो सबसे बड़े लोकतन्त्रों के लिए एक उपयुक्त समय है, जो संसार में मानवता की भलाई के लिए एक साथ आये हैं और यूरोपीय संसद जो की 27 संप्रभु यूरोपीय राष्ट्रों का सहयोग है, जहां किसी भी राष्ट्र को अपनी संप्रभुता को छोड़ने की आवश्यकता नहीं है और प्रत्येक यूरोपीय राष्ट्र एकता, शांति और समृद्धि के साझा लक्ष्य के लिए काम करता है। इसी तरह से विश्व संसद की स्थापना करके विश्व एकता और विश्व शांति स्थापित करने का समय आ गया है।

ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेटियो ने वैज्ञानिक सर्जनात्मक कलात्मक प्रतिभा से महा विद्यालय का नाम रोशन किया।


बछरावां ,रायबरेली।। दयानंद पीजी कॉलेज बछरावां के इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से रंगोली प्रतियोगिता में विजेता छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि "बेटियों की वैज्ञानिक सर्जनात्मक कलात्मक प्रतिभा ने देश में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। पूर्व प्राचार्य डॉ रामनरेश, चीफ प्रॉक्टर डॉ कल्पना श्रीवास्तव, उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री भगवान कुमार अवस्थी, ने पुरस्कार वितरित किए। इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष ममता शुक्ला ने बताया कि यह प्रतियोगिता अगस्त माह में आयोजित की गई थी जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर न्यू आर्ट्स कॉमर्स और साइंस कॉलेज अहमदाबाद एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता को माइक्रो साइकॉलजी विभाग के प्रो कुकरेजा के निर्देशन में संपन्न किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय को सफलता प्राप्त मिली । आज प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। चयनित होने वाले छात्र-छात्रा दरख्ता, अनन्या, अवंतिका, कृतिका, अमीषा, दिव्यानी, मोनालिसा आदि थे। इस सम्मान समारोह के अवसर पर विज्ञान विभाग के डॉ पवन श्रीवास्तव , डॉ शिवाकांत शुक्ला, डॉ सत्येंद्र सिंह राठौर, दिलीप वर्मा, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ राकेश यादव, डॉ अमित, डॉ नंद किशोर साहू, डॉ संभव सिंह, अंकित, प्रवीण शुक्ला आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास खण्ड छतोह के गांवों में नही हो रही सफाई , कर्मचारीयों की मौज


नसीराबाद रायबरेली। स्वच्छ भारत मिशन का सपना लेकर केन्द्र व प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार में गांवों की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। विदित हो कि शासन द्वारा प्रत्येक गांवों में सफाई कार्य के लिए सफाई कर्मचारी तैनात किये गये हैं। ताकि गांवों में निरंतर सफाई हो सके। वहीं उनकी निगरानी के लिए ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों का पहरा भी लगा दिया गया। लेकिन इन सबके बावजूद भी गांव में सफाई व्यवस्था दम तोड़ रही है। जहां आज का आलम यह भी है कि गाँवो मे तैनात सफाई कर्मी गांवों तक ना पहुंच कर ग्राम प्रधानों एवं ब्लॉक कार्यालय की चौखट पर माथा टेकते हुए सिर्फ कागजी कोरम को पूरा करते हुए तनख्वाह उठा कर मौज कर रहें है। जिससे गांवों में लगे कूड़े कचरे के ढेर को ग्रामीण स्वयं साफ सफाई करने को विवश है। विकास खण्ड छतोह के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में जगह-जगह कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ हैं। लेकिन उसकी सफाई नही हो रही है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सफाई को लेकर कई बार ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की गयी। लेकिन शिकायत का कोई असर नही हो रहा है। गांव में सफाई कर्मचारी कौन है। आलम यह है कि ग्रामीण स्वयं सप्ताह मे एक दिन खुद घर के सामने बनी नाली की सफाई करतेे हैंं गांव मेंं सफाई नहीं होती है। जिससे कि सफाईकर्मी की तैनाती होने या नही होने से कोई फर्क नही पड़ता है। सफाईकर्मी ब्लाक में प्रधानों के चौखट पर हाजिरी लगा कर सिर्फ कागजी कोरम को पूरा कर सफाई कर रहे है। सफाईकर्मी की उपस्थित सिर्फ अफसर के रजिस्टरों में है। धरातल पर गावों की सफाई एकदम नही है अब देखना यह है कि गाँवो तक सफाई कर्मी कब पहुचते हैं या नही या फिर इन पर कार्यवाही होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के तहत आरपीएल प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ


डलमऊ, रायबरेली।। गुरुवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के तहत आरपीएल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीपीएमयू हैदर अब्बास जैदी और मुख्य अतिथि सत्येंद्र कुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की।मुख्य अतिथि ने कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षित लोगों को भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र अर्जित करा कर उनको रोजगार परक बनाना है। संस्था के प्रबंधक बालेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया एवं प्रशिक्षणार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित करा कर रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम त्रिवेदी, संदीप गुप्ता, पिंकी त्रिवेदी, सोनम सिंह व इमरान खान आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना डीह परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न


डीह, रायबरेली।। थाना परिसर में आगामी महाशिवरात्रि पर्व व होली त्योहार में आपसी सौहार्द रखने व शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु थानाध्यक्ष जे पी यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न की गई।बैठक में थानाध्यक्ष जे पी यादव ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व शुक्रवार को है आप लोग अपने अपने क्षेत्र में ध्यान देते हुए पुलिस का सहयोग करे ।यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा हो तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दे जिससे पुलिस मौके पर पहुँच कर आप सबकी मदद कर सके। क्षेत्र में जितने शिव मंदिर है जहाँ महाशिवरात्रि पर मेला लगता है उन मंदिरों को चिन्हित किया गया है वहाँ पुलिस तैनात की गई है जिससे श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में कोई परेशानी न हो सके।इसके साथ साथ आये हुए क्षेत्रीय सम्भ्रान्त व्यक्तियों से आगामी होली त्योहार पर सभी से प्रेम पूर्वक होली पर्व मनाने को कहा जहाँ होलिका दहन की जगह है उन जगहों पर यदि कोई समस्या हो तो अवगत कराने को भी कहा जिससे समस्याओं का समाधान कराया जा सके।इस अवसर पर प्रधानसंघ अध्यक्ष रंजीत सिंह,विनोद मिश्रा, सुनील जायसवाल,मेवालाल,शान मोहम्मद,मुन्नू सिंह,राजकुमार सिंह,उमा नाथ द्विवेदी,जितेंद्र यादव, मेवालाल ,नागेन्द्र सिंह
उपनिरीक्षक निर्मलजीत यादव,अशोक कुमार,ह्र्दया नन्द सिंह आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो पक्षों में चली लाठियां 12 लोग बुरी तरह जख्मी


रायबरेली।। सुबह लगभग 6:30 बजे के आसपास दो पक्षों में लाठियां चली जिसमें 12 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए लड़ाई का बीच बचाओ करने वाली की लड़कियां और दो महिलाएं भी बुरी तरह जख्मी हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। बछरावां रायबरेली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम व पोस्ट ठकुराइन खेड़ा सूदौली में दो पक्षों में जमकर लाठियां चली जिससे तीन लड़कियों एवं दो महिलाओं सहित 12 लोग बुरी तरह लहूलुहान हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 6:30 बजे राजरानी पत्नी सत्रोहन निवासी ठकुराइन खेड़ा सुदौली बछरावां की पालतू गाय रामकिशोर पुत्र सरदार निवासी उपरोक्त के खेत में चली गई  रामकिशोर ने राजरानी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मरने लगे हो हल्ला सुनकर रामकिशोर के छोटे भाई रामचंद्र व  उनका बेटा विमल कुमार भी राजरानी को लाठी-डंडों एवं लात घुसो से इतना मारा की राज रानी मौके पर ही बेहोश हो गई राजरानी को पिटता देख उनकी दोनों बेटियां सूचैना और रितु दौड़ी तो   उनके ऊपर भी हमला कर दिया और मार मार कर लहूलुहान कर दिया सूचना पाकर घर के बाहर काम कर रहे परिवारी जन श्रीपाल पुत्र काली दिन मूलचंद पुत्र श्रीपाल अखंड प्रताप पुत्र लल्लू राम सुनैना पुत्री सत्रोहन जब पहुंचे तो विपक्षियों ने इनके ऊपर भी हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से मरते मरते लहूलुहान कर दिया। रामकिशोर पुत्र सरदार एक दबंग प्रवृत्ति का इंसान है पूरा गांव किस व्यक्ति से पीड़ित है, अभी हाल ही में लगभग 4 माह पूर्व राजेश पुत्र चेतराम निवासी रामपुर सुदौ ली को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा था जिसका अभियोग एससी/ एससी रायबरेली कोर्ट से पीड़ित राजेश ने दर्ज कराया था। रामकिशोर रामचंद्र और विमल कुमार के इस रवैया से पूरा गांव पीड़ित है आए दिन किसी न किसी भोले भाले इंसान को मारा-पीटा करते हैं। इस पूरे घटनाक्रम में सबसे ज्यादा नुकसान अखंड प्रताप पुत्र लल्लूराम का हुआ है जोकि इंटरमीडिएट का परीक्षार्थी है और उसका आज विज्ञान का पेपर है। इस लड़ाई के बीच बचाव में अखंड प्रताप को इतनी ज्यादा चोटें आई हैं की वह जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया है, घायल अवस्था में अखंड प्रताप अपना विज्ञान का पेपर किस तरह से कर पाएगा यह एक प्रश्न है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पर्वो पर किसी नई परम्परा की न की जाये शुरूआत : एडीएम

पीस कमेटी की बैठक करते हुए एडीएम व एएसपी

महाशिवरात्रि व होली सकुशल सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी के सदस्यों व थानाध्यक्षो एवं गणमान्य नागरिकों के साथ की बैठक


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने बचत भवन के सभागार में पीस कमेटी की बैठक करते हुए निर्देश कि आगामी दिनों में कई धार्मिक त्योहार व महापुरूषां की जयंती महाशिवरात्रि, होली, रामनवमी, महावीर जयंती, गुडफ्राइडे,   संविधान शिल्पी डा0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती आदि पर्व व जयन्ती मनाई जानी है। बोर्ड परीक्षाए चल रही है महाशिवरात्रि व होली को देखते हुए जिन थानों व स्थानों पर पीस कमेटी की बैठक नही आयोजित की गई हो तो उन्हें तत्काल कर लें पीस कमेटी की बैठक में जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ ही क्षेत्र के संभान्त व्यक्तियों को भी शामिल करके कानून एवं शान्ति व्यवस्था को शान्तिपूर्ण बनाये रखते हुए महाशिवरात्रि व सभी पर्वो को सकुशल सम्पन्न करने के साथ ही आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भाव के साथ मनाया जाये साथ ही राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता में अधिक वृद्धि हो इसके समुचित प्रयास किये जाये। पर्वो को हम सभी को मिलजुलकर एकता व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। पर्वो को प्रेम और सौहार्द से पर्वो को मनाया जाये जिस रीति-रिवाज से त्योहार मनाया जाता रहा है उसी के अनुरूप पर्व को मनाया जाये कोई नई परम्परा की शुरूआत न की जाये। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि त्योहारों में डीजे/लाउडस्पीकर आदि कार्यक्रमो हेतु अनुमति ले लें। उन्होंने समस्त थानाध्यक्षों सीओ एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि/होली कार्यक्रमों के आयोजनकों से बातचीत कर लें कि कितने लोग रहेगे। मन्दिर को साफ-सुथरा रखा जाये तथा कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार का हुड़दंग आदि न हो इस पर विशेष ध्यान रखें। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी पर्वो को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम कों प्रत्येक दशा में सौहार्दपूर्ण वातारण में त्योहार मनाने तथा भाई-चारे का परिचय दें। उन्होंने महिला थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि पर्व में एनटी रोमियों के अन्तर्गत बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए बालिकाओं के साथ छेड़छाड आदि पर विशेष ध्यान रखा जाये।  आयोजित बैठक में पीस कमेटी के सदस्य सहित कई जनपद प्रतिनिधियों, नगर पालिका/नगर पंचायत से जुडे़ प्रतिनिधियों अधिकारी, इओ तथा समाज के जागरूक जनों ने भी अपने विचार रखते हुए त्योहरों/पर्व के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का आहवान किया। प्रशासन ने निर्देश दिये कि सभी तहसीलों थानों आदि में पीस कमेटी की बैठक यदि न की गई हो तो तत्काल बैठके करके सभी को प्रेम व सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहार बनाने को कहे उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी कार्य ऐसा न किया जाये जो किसी को अप्रिय व किसी की भी भावना का ठेस पहुचे। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, सीएमएस डा0 एन0के0 श्रीवास्तव, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित थानो के थानाध्यक्ष, सीओं एवं जनपद व ग्रामीण इलाको के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क रहन-सहन की व्यवस्था उपलब्ध

पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति वृद्धाश्रम का ले लाभ : सीडीओ


रायबरेली।। समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित स्वैच्छिक संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम जनपद में आई0टी0आई0 परिसर में संचालित है। इस वृद्धाश्रम में निराश्रित/परिवार से उपेक्षित वृद्धजन (पुरूष/महिला) जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, आश्रितों द्वारा देख-रेख न कर सकने की दशा में निवास कर सकते है। इस वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क आवास, भोजन, बिस्तर, कपड़े तथा रहन-सहन हेतु सभी सुविधाये उपलब्ध करायी जाती है। वृद्धाश्रम की क्षमता 150 की है तथा वर्तमान समय में 79 वृद्धजन ही नामांकित है। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि आप अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मिकों के माध्यम से जन सामान्य को इस योजना से लाभान्वित कराने हेतु चयनित कराये, जिससे वृद्धाश्रम को पूरी क्षमता से संचालित कराते हुए अधिक से अधिक पात्र व जरूरतमंद व्यक्ति लाभान्वित हो सके। वृद्धाश्रम का दूरभाष नम्बर 9452475277 तथा 9935526900 है, जिस पर किसी भी समय सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

23 फरवरी को प्रयागराज के केपी कॉलेज ग्राउंड में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा


महराजगंज, रायबरेली।। 23 फरवरी 2020 दिन रविवार को प्रयागराज के केपी कॉलेज ग्राउंड में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसके सफलतापूर्वक आयोजन की पूर्ण जिम्मेदारी प्रतापगढ़ जनपद के सांसद संगम लाल गुप्ता को सौंपी गई है। आपको बता दें कि, प्रयागराज के केपी कालेज ग्राउंड में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से वैश्य समाज के सभी उपवर्गों से लाखों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी क्रम में रायबरेली जिले से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में बड़ी तादात में लोगों के पहुंचने की जिम्मेदारी पिछड़ा वैश्य महासभा के जिला संयोजक/जिला पंचायत सदस्य/नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि महराजगंज रायबरेली को सौंपी गई है। जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि, प्रयागराज में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुंभ को सफल बनाने के लिए उन्हें रायबरेली और सलोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसको वे बखूबी निर्वहन करते हुए रायबरेली से सौ बसें और सौ चार पहिया वाहन तथा सलोन से 50 बसें और 50 चार पहिया वाहन जिसमें लगभग रायबरेली से 8000 लोग और सलोन से 4000 लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई है। विदित हो कि, प्रयागराज में आयोजित होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में जारी किए गए आमंत्रण पत्र में वैश्य समाज द्वारा लिखा गया है कि, एक-एक जुड़कर ही एक माला का रूप धारण करती है और हम अपनी उपस्थिति से अपनी एकता और शक्ति को दर्शा सकेंगे, जो राजनीति के परिपेक्ष में एक मील का पत्थर साबित होगी।
अंत में श्री साहू ने रायबरेली और सलोन में रहने वाले लोगों से अपील की है कि, प्रयागराज के केपी कॉलेज ग्राउंड में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर इस महाकुंभ रैली को सफल बनाए। रायबरेली से प्रयागराज में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद रायबरेली, संयुक्त वैश्य समाज रायबरेली, वैश्य समाज रायबरेली, उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली, जायसवाल समाज, भुर्जी समाज, चौरसिया समाज, स्वर्णकार समाज, भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा इकाई रायबरेली, प्रमुख रुप से प्रतिभाग करेंगी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र