मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विश्व मंगल परिवार सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित हो रही 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाली पूज्य दीदी श्री माहेश्वरी जी के श्री मुख से नगर मोहम्मदी - गोला रोड गिरिराज मैरिज लान में प्रथम दिन की कथा पूजन अर्चन के साथ सम्पन्न हुई । कथा का संचालन समाजसेवी गोविंद गुप्ता , अरुण तिवारी ने किया । प्रथम दिन कथा स्थल श्री जी का स्वागत विश्व हिन्दू परिषद की राष्ट्रीय पदाधिकारी साध्वी प्राची जी ने पहुच कर पुष्प व वस्त्र भेंट कर किया । प्रथम दिन की श्री कथा में श्री जी ने सत चित आनन्द स्वरूप परमात्मा का शिव जी के श्री मुख से व्याखया को बताया जिसके साथ श्री राम चन्द्र जी के श्री मुख से की गई व्यख्या का वखान किया । तथा श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस में वृंदावन से पधारी हुई पूज्य देवी महेश्वरी श्रीजी ने धुंधकारी और गोकर्ण की कथा सुनाने के तत्पश्चात भागवत में नारद जी का आगमन वेदव्यास जी के द्वारा भागवत के श्लोकों का निर्माण की कथा सुनाई एवं जब भगवान भोलेनाथ मां आदिशक्ति को राम जी की कथा सुनाने के लिए एकांत में ले गए वहीं पर कथा सुनते सुनते मां पार्वती को निद्रा आ गई उधर शुक के बच्चे ने मां पार्वती की जगह पर हुंकारी भरने लगा जब सती जी की आंख खुली तो वै आगे का दृष्टांत शिवजी से पूछने लगी इससे शिवजी के मन में विचार आया कि अगर सती सो गई थी तो यह कथा कौन सुन रहा था जब देखा शुक एक बच्चे ने कथा सुन ली है तो उसे मारने के लिए शिवजी उनके पीछे दौड़े वह दौड़ते दौड़ते वेदव्यास जी की पत्नी के मुंह में प्रवेश कर गया और 12 वर्ष तक उन्हीं के उदर में वास किया तत्पश्चात शुकदेव जी का जन्म हुआ वेदव्यास जी के द्वारा शुकदेव जी की शिक्षा हुई शुकदेव जी ने भागवत के श्लोक का श्रवण कर वो वन की ओर प्रस्थान कर गए इसी कथा में देवी जी ने परीक्षित जी की कथा सुनाते हुए कलयुग का आगमन बताया द्रोपदी पांडव इत्यादि प्रसंगों का विस्तृत वर्णन करते हुए परिवार को प्रेम मई होते हुए परमात्मा तक पहुंचने का मार्ग भी बताया । गोला नपाप अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल डॉ विजय पाठक , दिनेश कुमार गुप्ता , समाजसेवी गोपाल बिहारी सिन्हा समाजसेवी शिवम राठौर सहित कथा में आयोजक समिति से अनुज शुक्ल ,सौरभ रस्तोगी , संतोष देवल , सुमित शुक्ला , अंकित मिश्रा , राम जी गुप्ता , जुगुल किशोर , सीमा गुप्ता , शिवा गुप्ता , रवि शर्मा , अरुण राठौर , मीना गुप्ता समेत सैकड़ो श्रवण कर्ता मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र