Translate

Friday, November 22, 2019

टैन्ट हाउसों मे कार्य करने वाले बाल मजदूरो को मुक्त कराने मुहीम तेज


कानपूर।। जिलाधिकारी कानपुर नगर से गेस्ट हाउस लाइट टेंट हाउस में कार्य बाल मजदूरों को मुक्त कराने की मांग कानपुर  22 नवंबर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में हुई बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष एवं चाइल्डलाइन कानपुर के विधायक कमल कांत तिवारी ने गेस्ट हाउस शादी की लाइटों  एवं बैंडबाजा शादी विवाह के कार्यक्रम में लगे बाल मजदूरों की बड़ी संख्या की ओर जिला अधिकारी एवं श्रम विभाग का ध्यान आकर्षित किया तथा श्रम विभाग द्वारा इन स्थानों में छापे ना मारने की ओर जिला अधिकारी का ध्यान दिलाया तथा उचित कार्रवाई करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने श्रम विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने एवं बाल मजदूर बच्चों को मदद पहुंचाने के दिशा निर्देश जारी किए बैठक में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ साथ बिजली विभाग समाज कल्याण जिला विकलांग कल्याण सहित विभिन्न समाजोपयोगी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाले मे पडा मिला व्यापारी का शव

परचून व्यवसायी शराब पीकर नाले पर पेशाब करने के दौरान गिरे नाले मे 

पिनाहट, आगरा।।  कस्बा मे शुक्रवार सुबह सुबह हलचल मच गयी।जिसने सुना दंग सा रहा गया।क्यों कि सूचना थी कि नाले मे  कोई युवक मरा पडा है।बस हत्याओं की आशंका लगने लगी।और सुबह सुबह ठण्ड होने के बाबजूद बडी भीड मोके पर इकट्ठी हो गयी। शुक्रवार सुबह  करीब 6 बजे राहगीरों को आगरा पिनाहट मार्ग पर देशी शराब के ठेके के पास बडे नाले मे एक युवक का शव तैरता दिखाई दिया। यह देख चारो तरफ कस्बा मे भगदड मो गयी।लोग तरह तरह की आशंकाऐ लगाने लगे तो भारी भीड मोके पर पहुच गयी।वही सूचना मिलते थे थानाध्यक्ष पिनाहट अंजित कुमार पुलिस बल के साथ मोके पर पहुचे और नाले मे तैर रहै युवक के शव को बाहर निकलवाया।बाहर निकलते ही इसकी पहचान कस्बा के परचून ब्यवसायी अमल गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता के रूप मे हुई।साथ ही पेट की चैन खुली होने से यह भी अंदेशा लग गया कि गुरुवार रात अमल गुप्ता ने शराब पी और नाले पर खडे होकर पेशा कर रहै होगे इसी दौरान नशे मे होने के कारण शरीर बहक गया और सीधे नाले मे जाकर गिरे रात भर नाले मे पडा रहने के कारण मौत हो गयी।वही पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही थानाध्यक्ष पिनाहट अंजित कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वन विभाग व पुलिस ने की संयुक्त रूप से की कार्यवाही

सेंचुरी ऐरिया मे चल रहा ट्रैक्टर पकडा
टीलो को काटकर किया जा रहा था समतल

पिनाहट,आगरा।। थाना पिनाहट के गांव क्योरी स्थित चंबल नदी के बी ड मे सेंचुरी ऐरिया मे अवैद्य रूप से चल रहै एई ट्रैक्टर को पुलिस व वन विभाग ने पकड लिया। वन विभाग के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि क्योरी के बीहड मे एक ट्रैक्टर सूप लगाकर टीलो को समतल कर उपजाए भूमि बना रहा है।व सेंचुरी ऐरिया मे अवैद्य कब्जा किया जा रहा है।जिसपर पुलिस व वन विभाग ने टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे छापा मारा तो ट्रैक्टर को चलता हुआ पाया वही टीम को देख चालक बीहड़ मे भाग गया वही वन विभाग ने कमलेश निवासी उटसाना व ट्रैक्टर स्वामी रविन्द्र के नाम वन्य,अधिनियम की धाराओं मे कार्रवाही कर थाने मे तहरीर,दी है।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैद्य बालू खनन करता ट्रैक्टर ट्रोली पकडा

नही थम रहा अवैद्य बालू खनन 
सेंचुरी प्रतिबंधित ऐरिया से हो रहा है खनन
पीछा कर दबोचा चालक

पिनाहट,आगरा।।  प्रशासन चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन अवैद्य बालू खनन का खेल रुकना तो दूर थमाता हुआ भी नजर नही आ रहा है।जिसका एक सुबूत पुलिस को खुद ही मिल गया। चंबल नदी सेंचुरी ऐरिया है।यहां घड़ियाल पालन के लिये नदी को संरक्षित किया गया है।यहां से किसी तरह का खनन करना कानूनन अपराध है।जा सके लिये सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है।लेकिन इतने सबके बाद भी अवैद्य बालू खनन थमने का नाम नही ले रहा है। शासन प्रशासन चाहे लाख दावे करे कि खनन बंद है।लेकिन खनन बंद होना तो दूर कम तक नही हुआ जिसका एक सुबूत शुक्रवार को पुलिस के हाथ लग गया।थाना मनसुखपुरा पुलिस ने शुक्रवार को एक अवैद्य खनन कर लाते बालू को खाली करता हुआ ट्रैक्टर ट्रोली समेत चालक को दबोच लिया। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे थाना मनसुखपुरा पुलिस को सूचना मिली की राजस्थान की ओर से अवैद्य रूप से खनन कर लायी गयी एक ट्रैक्टर ट्रोली थाना क्षेत्र के गांव अनिरुध्द पुरा मी खलाई जा रही है।सूचना पर पहुँच कर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रोली को पकड लिया व चालक लोकेन्द्र निवासी बसई राजाखेडा को भी पकड लिया और थाने ले आये वही थानाध्यक्ष मनसुखपुरा मनोज कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रोली को सीज कर दिया गया है।


विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नालियाँ न होने के कारण घरों का पानी गलियों मे तैरता है


पिनाह,आगरा।। ब्लाक पिनाहट के गांव नगला दलेल मे रहने वाला हर आदमी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।और,यह सिलसिला नया नही सालो से चलता चला आ रहा है। नगला दलेल मे नालियों का निर्माण न होने के कारण घरों से निकलने वाला पानी खुले मे सडको खरंजो पर भरा रहता है।जिससे यहां कीचण ही कीचण नजर आता है।जल निकासी का कोई साधन न होने के कारण हर ओर गंदगी व मच्छरों की बडी मात्रा मे भरमार है।लोग इससे भारी परेशान है।उनका कहना था कि चुनाव के समय पर सब वादे करते है।लेकिन केवल वादे ही होते है।विकास नही ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार इस बिषय मे कहा गया लेकिन प्रधान द्वारा जानबूझकर यहां कोई कार्य नही करवाया गया।जिसके परिणाम स्वरूप समूचे गांव के गलियों मे मुख्य मार्ग पर जल भराव व कीचण की स्थित है।जिन्है निकलना बहूत ही मुश्किल हो रहा है।लेकिन लोगो को मजबूरन निकलना पड रहा है।

विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 माह से स्कूल मे नही बटा दूध,मिड डे मील मे बडी लापरवाही


पिनाहट,आगरा।। शासनादेश के अनुसार प्रत्येक सरकारी विद्यालय मे मानक के अनुरूप ही मिडडेमील बनना चाहिये चाहिये यहां तो कुछ  और ही चल रहा है।यहां मिडडेमील के मानक का कोई मतलब नही है। हम बात कर रहै ब्लाक पिनाहट के गांव नगला दलेल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की यहां विद्यालय मे शिक्षक तो आते है छात्र भी आते है।लेकिन बाकी सब मन मर्जी से चलता है।तभी स्कूल मे करीब 6 माह से मिड डे मील मे स्कूली बच्चो को दूध मिल ही नही।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बताया कि पिछले करीब 6 महीने से इस विद्या लय मे उनको एक भी दिन दूध नही दिया गया।इस बात को कई बार उन्होने अध्यापको हे कहा तो डांट कर भगा दिया गया।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घंटो तक चली सांप नेवले की लड़ाई, घायल हुआ कोबरा सांप


पिनाहट,आगरा। थाना पिनाहट के गांव विप्रावली मे शुक्रवार को एक अदभुत नजारा देखने को मिला एक घर मे सांप और नेवले की घंटो तक लडाई चली जिसे देखने वालो को बडी भीड लगी रही। विप्रावली मे शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक घर मे तेज आवाज के सांप कोबरा सांप व नेवले आपस मे लड़ने लगे दोनो ही बडी गुस्से मे थे दोनो की ओर से तेज तेज आवाजें आ रही थी।आवाजें सुनकर लोग इकठ्ठे हो गये।लेकिन दोनो ही इतने गुस्से मे थे कि उनके ऊपर लोगो की भीड का कोई असर नही हुआ दोनो एक दूसरे को मारने के लिये लडते रहै कभी नेवला सांप पर हमला करता तो कभी सांप नेवले तो सांप अपने बचाव मे चारपाई पर जा बैठता लेकिन इस लडाई मे लड़ने वाला सांप भी साधारण सांप नही था करीब चार फीट लंबा कोबरा सांप  था जो परास्त होने का नाम नही ले रहा था।तो नेवले भी हमले पर हमले को उतारू था।करीब दो घंटे तक चली इस लडाई मे कोबरा नेवले के हमले से घायल हो गया।वही दोनो ओर से प्राण घातक हमले देख लोगो ने लाठियो व शोर शराब कर दोनो को हटा दिया और लोगो के देखते देखते दोनो भाग गये।


विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीजी ने अतिक्रमण को हटाया


कानपुर  । एडीजी प्रेम प्रकाश पहुंचे ग्वालटोली थाना किया पैदल गशत अतिक्रमण को हटाने के दिये निर्देश पूरे इलाके में करी पेदल मार्च सी ओ कर्नलगंज,इंस्पेक्टर अजय सेठ,  चौकी इंचार्ज विमल कुमार रहे मौजूद।              

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने कुएं में गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला


फिरोजाबाद।। जनपद जे टूंडला क्षेत्र के डॉक्टर घोष की कोठी के पास गोल फाटक के पास एक पुराना कुआं बना हुआ है जिसमें बीती रात रेलवे में लेवर कर्मचारी शिवा यादव पुत्र धन सिंह यादव झारखंड का रहने वाला व्यक्ति कुएं में गिर गया इसमें पानी तो नहीं था लेकिन गहरा बहुत है सुबह लोग टहलने निकल रहे थे तो उन लोगों को कुछ आवाज सुनाई दी तो उन्होंने कुएं के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति चिल्ला रहा था तुरंत पुलिस को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और रस्सी डालकर उस व्यक्ति को बाहर निकाला गया। 
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया


फिरोजाबाद।। जनपद के टूंडला क्षेत्र में पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यवीर यादव के निवास पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया गया और वहां पर आए हुए सभी लोगों का माला पहनाकर और शॉल देकर सम्मान किया जिसमें एमएलसी उदयवीर  सिंह धाकरे जी के पिताजी के पी सिंह धाकरे पवन कक्कड़ भोला यादव  प्रेमी  दीक्षित मुनेश बघेल गुलाब सिंह प्रधान मुनव्वर अली गोरे चौधरी जीतू यादव ओमप्रकाश  दिवाकर  संजीव मेवाती जिला पंचायत सदस्य ममता वर्मा कमल सिंह   यतीश वकील पूर्व प्रधान दयाराम  सुरेश यादव  सोनपाल यादव मोनू यादव  गजराज प्रधान सिरोलिया मनीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र