Translate

Friday, November 22, 2019

परमिट के नाम पर चल रहा अबैध कटान का जवर्दस्त खेल


लखीमपुर खीरी।। जनपद के मोहम्मदी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी करने पर आमादा वन विभाग और पुलिस विभाग। परमिट के नाम पर चल रहा अबैध कटान का जवर्दस्त खेल। परमिट होता है 16 पेड़ का तो मौके से कटते है 25 पेड़। एक ओर जहाँ उत्तर प्रदेश  सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए हजारो करोड़ खर्च करके पौधा रोपण का कार्य कर रही है। और पर्यावरण को नुकसान पहुचाने बाले किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर लगातार कई मुकदमे भी हो चुके है। बही दूसरी ओर लखीमपुर के वन विभाग और उद्यान विभाग के द्वारा हरे भरे पेड़ो का परमिट ठेकेदारों को देकर और हरे भरे पेड़ कटा कर सरकार को वदनाम करने पर तुले हुए है। जिसका जीता जागता सवूत अगर चाहिए तो मोहम्मदी के किसी भी आरा मसीन पर जाकर देखा जा सकता है। शायद ही ऐसी कोई मसीन हो जिसपर हरे भरे कोई पेड़ न मिले। पर जिले के जुम्मेदार आला अधिकारियों का मौन समझ के परे है। जब हरे भरे पेड़ ही नही रहेंगे तो क्या होगा पर्यावरण का। क्या इन जुम्मेदार लोगो पर पर्यावरण को नुकसान पहुचाने पर कार्यवाही नही होनी चाहिए या सिर्फ किसानों द्वारा अपने खेत मे पराली जलाने से ही होता है पर्यावरण का नुकसान। ये एक बड़ा सवाल है।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाइपलाइन लीक होने से 4 फीट दसी मकान की दीवार,घर मे होगया गहरा गड्डा


आगरा। पानी की पाइप लाइन लीक होने के कारण एक मकान की दीवार 4 फीट नीचे समा गई और मकान की दीवारों में दरार आ गई।घर मे हो गहरा गड्डा हो गया हैं।गनीमत रही के मकान गिरने से बच गया,नहीं तो बड़ी जन हानि हो सकती थी। यह मामला रूई की मंडी चौपाल वाली बस्ती थाना शाहगंज का है। पीड़ित परिवार का कहना है कि बगल में रहने वाले लक्ष्मण सिंह पुत्र खेमचंद उनके मकान में जल संस्थान की पाइप लाइन लीक होने के कारण उनकी दीवाल में पानी समा गया जिसके कारण पड़ोस में रहने वाले राजा के मकान में अचानक दरारें पड़ गई और बड़े नुकसान के साथ जनहानि होने से बच गई।अचानक घर मे जमीन धस जाने के डर के कारण पीड़ित अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर पास ही दूसरे के यहां रह रहा हैं। वही सम्बन्धित विभाग गंभीरता से कोई ज़िम्मेदारी नहीं निभा रहा हैं।पीड़ित परिवार दहशत में हैं।      

आगरा से देवेंद्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेडियोलाॅजिस्ट डा. एम ए अंसारी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज

अल्ट्रासाउंड कराने आयी युवती ने चैम्बर में छेड़खानी का लगाया था आरोप

उक्त चिकित्सक के क्लीनिक पर पत्रकारों से भी कवरेज के दौरान की गयी थी अभद्रता


फिरोजाबाद।। नगर के थाना दक्षिण के क्षेत्र नई बस्ती सेंट्रल चौराहे के समीप एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराने गयी युवती के साथ चिकित्सक द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद कई घंटे के हंगामे के चलते पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर चिकित्सक के खिलाफ आरोप की जांच शुरू कर दी घटना के बारे में जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती इंदुप्रभा सिंह ने बताया कि थाना दक्षिण के क्षेत्र चंदवार गेट निवासी 20 वर्षीय युवती विनीता पुत्री किशनपाल (दोनों काल्पनिक नाम) अपनी बहन के साथ चिकित्सक की सलाह पर रेडियोलाॅजिस्ट डा. एम ए अंसारी के यहां अल्ट्रासाउंड कराने गयी थी। चिकित्सक ने केवल रीना को ही अल्ट्रासाउंड चैम्बर में बुलाया और उनका अल्ट्रासाउंड करना शुरू कर दिया आरोप है चिकित्सक ने उसके साथ बेहद शर्मनाक हरकत की, जिसे उसने बाहर आकर अपनी बहन को बताया। बहन के शोर मचाने पर वहां लोग एकत्रित हो गये और पुलिस को सूचना दे दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी और युवती की तहरीर पर चिकित्सक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया और मामले की विवेचना शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस चिकित्सक से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में आईएमए के चिकित्सक भी थाना कोतवाली दक्षिण पहुंच गये और चिकित्सक की पैरवी में मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन युवती के अड़ने और रो रोकर अपना हाल सुनाने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही अमल में लायी गयी। बता दें कि उक्त चिकित्सक के क्लीनिक पर कवरेज के दौरान कुछेक पत्रकारों से भी अभद्रता की गयी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटे की चयन प्रक्रिया में हुआ जमकर हंगामा


लखीमपुर-खीरी।। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरेंदा में कोटे की चयन प्रक्रिया की बैठक के दौरान हुआ जमकर विवाद हुई मारपीट लहराए गए तमंचे पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ बडा हंगामा दवंगो ने बिगाड़ा महोल

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएन में डिजिटल पुस्तकालय के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर


आगरा।। एसएन मेडिकल कॉलेज में डिजिटल पुस्तकालय के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। इससे छात्र किसी भी राजकीय मेडिकल कॉलेज की पुस्तकों का भी ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे।पुस्तकालय में 650 छात्रों के पढ़ने की सुविधा होगी। अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के शिक्षकों के लिए भी अलग से विंग बनाया गया है। इन तीनों के लिए दूसरी व तीसरी और चौथी मंजिल पर सुविधा की जाएगी।150 से अधिक कंप्यूटर भी लगाए जाएंगे।इमारतों का ध्वस्तीकरण शुरू हो जाएगा।नई इमारत पुरानी ब्लड बैंक इमारत, टिटनेस वार्ड और दिव्यांग कार्यशाला की पुरानी इमारतों को तोड़कर बनाई जाएगी। इसकी भी अनुमति मिल गई है। इसके लिए 14 लाख का बजट स्वीकृत हो गया है। नई इमारत भूतल समेत चार मंजिला होगी। भूतल पर पार्किंग की व्यवस्था होगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शादी के नाम पर 2 लाख रुपये ऐंठे,गहने लेकर दुल्हन फरार


आगरा।। शादी कराने का झांसा देकर एक महिला ने अपने साथी के साथ युबक से 2 लाख रुपये ऐंठे का मामला सामने आया हैं।मामला फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का हैं।थाना फतेहपुर सीकरी के ग्राम जौ निवासी अंतराम सिंह का आरोप हैं कि भरतपुर के सूरजमल कॉलोनी की रहने वाली एक महिला युवकों को शादी कराने के नाम पर लूटती हैं।महिला ने उससे 1.50 लाख रुपये व उसके साथी ने 50 हजार रुपये शादी कराने के लिए लिया।उसके बाद एक लड़की से उसकी शादी करा दी।कुछ दिन बाद दुल्हन करीब एक लाख रुपये के गहने लेकर घर से फरार हो गई।पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर अभियुक्त को तमंचा सहित दबोचा


आगरा।। थाना खंदौली पुलिस को सफलता मिली हैं।खंदौली के अंतर्गत कटेनर को लूट कर चालक की हत्या करदेने बाली घटना के 25 हजार इनामी शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।उससे एक देसी तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस व लुटे गए मॉल की बिल्टी और इको कार बरामद की गई हैं। क्षेत्राधिकार एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने थाना खंदौली मे प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।जनपद आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र मे विगत 23 अक्टूबर 2019 को महेंद्र कैरियर कम्पनी के कंटेनर संख्या RJ 02 GB 3714 को लूटकर चालक की हत्या कर दी गई थी। जिसमें 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।उक्त अभियोग मे फरार चल रहे शातिर अभियुक्त 25 हजार के इनामी बदमाश सत्यभान पुत्र जयपाल निवासी विस्सी थाना सहपऊ थाना खंदौली की पुलिस ने आगरा जलेसर मार्ग पर स्थित नादऊ के पुल से गिरफ्तार किया हैं।जिसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा, माल की विल्टी, घटना मे प्रयुक्त इको कार के साथ 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।खंदौली थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह,अरविंद सिंह,नीरज कुमार आदि गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाल बाल बची जान


लखीमपुर-खीरी।। जनपद में स्थित मोहम्मदी गल्ला मंडी मोड़ के निकट अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मोटरसाइकिल सवार हुआ जख्मी मौके पर पहुंचे समाजसेवी शिवम राठौर ने घायल को पहुंचाया सीएचसी मोहम्मदी बाल-बाल बची जान मौके पर पुलिस मौजूद।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मण्डल अध्यक्ष महेश वर्मा की ईमानदारी पर हुई तारीफ


कानपुर।। श्रीमती राधा पत्नी कमलेश यादव (फौजी) निवासी संजीव नगर ने अपनी चैन पाकर आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा तथा चौकी प्रभारी अहिरवा विजय शुक्ला की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया आज दोपहर एक बच्चा घर से चैन लेकर दुकान पहुंचा बेचने जिसकी कीमत लगभग 57000 है नाम पता पूछने पर अपना नाम अंश पटेल पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार कक्षा 4 का विद्यार्थी, निवासी संजीव नगर बताया महेश वर्मा अपनी शॉप पर बैठे थे तभी बच्चा चैन लेकर गया तो उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए बच्चे पूछा कि चैन कहा से लाये तो बच्चे ने बताया कि घर से चोरी की है वही महेश वर्मा ने अहिरवां चौकी प्रभारी को सूचना दी तो मौके पहुचे चौकी इंचार्ज भी बच्चे से पूछताछ करने लगे तफ्तीश करने पर पता चला की एक दूसरा बच्चा जितेंद्र यादव पुत्र अमर यादव (फौजी) वह भी कक्षा 4 का विद्यार्थी है घर में रखे बक्से से चैन उठाकर विचार किया था 4000 की बेच लेंगे दोनों ही बच्चों की माताएं इश घटना से बहुत दुखी हुई चैन के विषय में पूछताछ करने पर बताया नांदे मऊ शिव कुमार ज्वेलर्स थाना सौरिख के यहां से बनवाई थी तस्दीक करने पर वार्ता सही पाए जाने उपरांत श्रीमती राधा यादव को आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा व चौकी प्रभारी ने अपने हाथों से चैन सुपुर्द की। थानाध्यक्ष चकेरी रणजीत राय ने भी व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा की जमकर तारीफ की वाकई में किसी ज्वेलर्स ने ईमानदारी का परिचय दिया              
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चैन स्नेचिंग मुद्दे पर लगाई फटकार थानेदार को दोबारा घटी तो होगी कार्यवाही


कानपुर । रात 1 बजे कानपुर के सारे एसपी और सीओ समेत सभी थानेदारों को बुलाया प्रमुख बड़े चौराहे पर शहर में ताबड़तोड़ वारदातों को देखते हुए एडीजी प्रेम प्रकाश और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने पूरे कानपुर शहर की फोर्स को बुलाया कई थानेदारों को लगाई फटकार कराया वार्मअप चेकिंग करने में नाकाम थानेदारों को लगाई फटकार सभी थानेदारों को दिए निर्देश की कमरा लेकर रहेंगे अपने ही थाना क्षेत्र में आगे हुई वारदाते थानाध्यक्ष निपटाएंगे।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र