Translate

Saturday, November 16, 2019

वाईन शाप के चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर माल बरामद किया

Add caption
कानपुर । फजलगंज थाना एस एच ओ अनुराग मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर बदमाशो को चोरी के माल समेत नकद 53हजार 8सौ रूपये बरामद कर जेल भेज दिया पकडे गए  बदमाशो मे बिकाउ गुप्ता निवासी 123/494 नियर रेलवे लाइन के एन टी बिल्डिंग गोविन्द नगर  को पकड जब पुलिसिया अन्दाज़ मे पूछताछ की गयी तो उसने अन्य दो साथियों केपते भी बता दिया 123/440 उचवा फजलगंज निवासी आमीर अली उर्फ भाजा 3 उसका पडोसी बादशाह उर्फ अर्जुन को जेल भेज दिया। बताते चले इन तीनो ने बीत 28 अक्टूबर की रात मे एक राय होकर गोविन्द नगर के के एन टी बिल्डिंग के नीचे सन्नी बन्नी वाइन शाप मे चोरी की थी अनुराग मिश्रा के मुताबिक पकडे गये तीनो के पास से 53 हजार800 रू 315बोर तमंचा एक जिन्दा कारतूस 12बोर1 कारतूस अलावा दो आधार कार्ड  बरामद कर लिया है         

विकास कुमार क्राइम सवांददाता कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ जागरूकता अभियान चलाया

Add caption
कानपुर।। कल्याणपुर स्थित राम मनोहर लोहिया टिम ने ब्लाक के कई ग्रामीण अचलो मे डेगू गठिया मलेरिया जै महामारी का रूप लेती बीमारियों का उपचार क्या करे साथ ही कैसे एहतियात एवं सुरक्षित रहा जाए को लेकर होरा कछार, गंगपुर आदि गाँव मे डोर टू डोर जाकर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति दी जानकारी महिला स्वयं सेविकाओ ने महिलाओं को शरीर मे रक्त अल्पता के लक्षणों और उससे होने वाले नुक्सान से अवगत कराया साथ ही उन से बचाव के बारे मे जानकारी दी जिसका असर ग्रामीणो एवं महिलाओ पर खासा देखने को मिला इस मौके पर ग्राम प्रधान संजय कुमार,प्राचार्या डा निर्मला सिंह,ओमप्रकाश मौर्य, मीडिया प्रभारी जयकरण कुमार,गायत्री देवी आदि मौजूद थे।   


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा ही झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया

Add caption
कानपुर।। सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी एवं चाइल्ड लाइन के तत्वधान में किदवई नगर कानपुर से किदवई नगर कानपुर से यात्रा निकलना सुनिश्चित हुआ है जो कि विधायक महेश त्रिवेदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर फिर भी नगर से रवाना किया गया इस यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर चार लाइन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और यह यात्रा नौबस्ता के बारे में लोगों को जागरुक किया जाएगा और यह यात्रा नौबस्ता होते हुए रामइपुर पता राह घाटमपुर मैं रुक कर हस्ताक्षर अभियान  सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी द्वारा रखा गया जो कि बाल शोषण एवं बाल मजदूर मुक्त कानपुर नगर  हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत तहसीलदार विजय यादव एवं नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र जी एवं घाटमपुर प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की इसके उपरांत अधिवक्ताओं एवं सब इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन एवं कई पुलिसकर्मी होमगार्ड एवं जन सामान्य लोग ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस मौके पर चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम आज चाइल्ड लाइन दोस्ती के अंतर्गत किया गया एवं इस कार्यक्रम मैं लगभग 600 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया हस्ताक्षर कर कार्यक्रम को पूर्ण किया और फिर यात्रा भीतर गांव सांड होते हुए पुणे किदवई नगर चाइल्डलाइन कार्यालय एवं सुभाष चंद्र सोसाइटी कार्यालय में आकर समाप्त किया गया इस मौके पर लगभग 30000 से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया और निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा प्रदीप पाठक उमाशंकर सिंह चौहान मंजू लता दुबे गौरव सचान रीता सचान दीक्षा शिवानी के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।

भारत भूषण राजनीति संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डेगू से पीडित मरीजो का निशुल्क इलाज करेगे डा हेमन्त मोहन

Add caption
कानपुर ।  पनकी मे डेंगू का भीषण प्रकोप| पनकी,कटरा एवं उसके आसपास के अनेक क्षेत्रों में जारी है इसको देखते हुए आज पनकी मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर जितेंद्र जी महाराज आरोग्यधाम ग्वालटोली डॉ हेमंत मोहन के पास पहुंचे अपने साथ अनेकों मरीजों एवं सेवा करने वाले भक्तों को डेंगू की उन्होंने अमेरिकी दवा दिलवाने के माध्यम से अनुरोध किया कि टीम पूरे कानपुर शहर में इन बीमारियों के लिए कैंप लगा रही है कि और हमारे क्षेत्र में भी क्यों नहीं लगा रही है इस अवसर पर निशुल्क शिविर लगाने का ऐलान किया शहर के मंदिर में 100 से अधिक छात्रों के स्वास्थ्य लाभ के लिए भी रोकथाम की दवाई ले गए उसके साथ ही साथ अगले हफ्ते में क्षेत्र में जहां डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने की घोषणा की जैसा की सर्वविदित है कि पिछले 15 दिनों से शहर के विभिन्न भागों में दवाएं बाटी जा रही है इसके साथ ही साथ ग्वालटोली थाने के सामने सुबह से लेकर रात तक गरीबों को निशुल्क दवाएं डेंगू चिकनगुनिया की दी जा रही है ऐसे मरीज आ रहे हैं जिनका बी.पी. बहुत कम है|बहुत अधिक प्लेटलेट्स बढ़ने पर या अधिक दवाई खाने पर उनको बहुत उल्टी आ रही हैं उनका बीपी लो हो जा रहा है|साथ ही जिनमें टाइफाइड मलेरिया के साथ-साथ चिकनगुनिया भी  एक साथ बढते जा रहे है|   

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजमहल पर उड़ा ड्रोन ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर हुई चूक सुरक्षाकर्मियों में मचा हड़कंप

Add caption
आगरा।। जनपद में  ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है।अतिसंवेदनशील ताजमहल के येलो जोन में ड्रोन उड़ाया गया।ड्रोन उड़ाने वाले का पता नहीं चल सका है।एएसआई के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। इससे सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई। शहर में शनिवार दोपहर करीब साढ़े बजे ताजमहल के पास ड्रोन उड़ता हुआ देखा गया। ड्रोन यमुना नदी के ऊपर उड़ान भरता हुआ ताजमहल से पश्चिमी दिशा की ओर चला गया। ताज के पास ड्रोन उड़ाए जाने का पता चला तो अधिकारियों में अफरातफरी मच गई।अधिकारी ड्रोन उड़ाने वाले की तलाश में जुट गए। हालांकि अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। ताजमहल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे जा रहे हैं। माना जा रहा है।कि किसी ने यह ड्रोन को मेहताब बाग से उड़ाया गया है।अतिसंवेदनशील ताजमहल के येलो जोन में ड्रोन उड़ाए जाने का पता चला तो अधिकारियों में अफरातफरी और ताज सुरक्षाकर्मियों में खलबली मच गई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राफेल मामले में कांग्रेस के बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Add caption
आगरा।भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देशभर में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।राहुल गांधी की राफेल पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में शनिवार को एक विशाल धरना प्रदर्शन आगरा तहसील पर आगरा महानगर के अध्यक्ष विजय शिवहरे एवं जिला अध्यक्ष श्याम भदोरिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें आगरा के लोकप्रिय सांसद एस पी सिंह बघेल व फतेहपुर सीकरी के सांसद  राजकुमार चाहर,उत्तरी विधान सभा के विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल ,युवा मोर्चा आगरा के प्रभारी श्री नितेश शिवहरे, आगरा महानगर व जिले के वरिष्ट नेता व नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष,कार्यकर्तागण व मातृ शक्ति मौजूद थे।दरअसल, कार्यकर्ताओं का कहना था कि राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके बयान पर माफी मांगनी चाहिए।इसी वजह से शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता इसी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के माफी नहीं मांगने से खासे नाराज थे।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जाने पर राहुल गांधी ने अदालत में बिना शर्त माफी की अर्जी दे दी थी। इस मामले में पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए राहुल गांधी की माफी की अर्जी स्वीकार कर ली थी।साथ ही भविष्य में ऐसी बयानबाजी से बचने की नसीहत भी दी थी। राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चौकीदार चोर है का नारा दिया था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मच्छरदानी ओडोमास भेट करने जा रहे सपाइयों को पुलिस दबोचा

Add caption
कानपुर।। जनपद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मेट्रो ट्रेन का दुबारा उद्घाटन करने आ रहे थे तभी समाजवादी पार्टी के विधायक माननीय अमिताभ बाजपेई जी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ डेंगू व प्रदुषण से बचने के लिए ओडो मास मच्छरदानी मुँह पर लगाने वाला मास मुख्यमंञी जी को भेट करने पहुंचे थे तभी रास्ते से उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेजा गया ! जिसमें मुख्य रूप से चन्द्रेश सिंह,नीरज सिंह,अम्बर ञिवेदी,मोनू गुप्ता,नईम सिद्दीकी,बिल्लू बाल्मिकी, आदि ! 

 भारत भूषण राजनीतिक संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री के शहर आगमन पर समाज वादियों ने किया प्रदर्शन

Add caption
कानपुर । शिलान्यास का शिलान्यास क्यो के लगाए नारे।रामादेवी चौराहे पर विधायक अमिताभ बाजपेयी शतीस निगम जिलाध्यक्ष मनोज चौरिसिया के नेत्रत्व मे लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।सपा कार्य कर्ताओं ने भाजपा पर लगाया आरोप।2016 में ही हो चुका है मेट्रो स्टेशन का शिलान्यास।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कर चुके है मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन। भाजपा की सरकार सपा के कार्यो को बता रही है अपना विकास कार्य।सपाइयों ने मिठाई बांटकर किया विरोध प्रदर्शन।           

भारत भूषण राजनीतिक संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, November 15, 2019

शुक्ला गंज मेला मे झूला टूटा मामूली चोटें आई बडा हादसा टला

Add caption
कानपुर । किसी विद्वान ने कहा था जब परमात्मा की कृपा हो तो बडे सा बडा हादसा छोटा हो जाता है । कुछ ऐसी ही जानकारी शुक्ला गंज चौकी प्रभारी आजिम खान ने दी उन्होने बताया इंजन चालित झूला मेला मे लगा था जिसमे लगी डोलची जिस पर रोशनी नाम की एक लडकी झूला झूलने के लिए बैठी थी। झूला चलाया जाता से पहले डोलची का पिन निकल गया फलस्वरूप वह जमीन पर गिर गयी उसे मामूली चोटें आगयी जिसे तुरन्त एक निजी हस्पताल मे भरती कराया गया संवाददाता कुन्द के मुताबिक हादसे मे एक यूवक भी घायल हुआ जिसे उसके बारे मे पूछा गया पर वह दहशत के कारण कुछ बता न सका फिलहाल पकडे जाने के भय से झूला मालिक दाएं बाए हो गया चौकी प्रभारी खान ने बताया दोषी जन को छोडा न जाएगा      

विकाश कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री योगी जी का कानपुर मे हुआ भव्य स्वागत मेट्रो परियोजना का किया उदघाटन

Add caption
कानपुर।। मेट्रो प्राथमिक सेक्शन, मेट्रो रेल ऊपर गामी सेतु के निर्माण कार्य के शुभारंभ किया हमारे रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया इस हेतु मुख्यमंत्री उत्तर-प्रदेश हैलीकाप्टर से  आईआईटी कानपुर आगमन हुआ पर स्वागत करते हुए विधायक सुरेंद्र मैथानी,मंत्री सतीश महाना, महापौर प्रमिला पांडे, प्रेम प्रकाश सासद भोले सिंह मौके पर मौजूद अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, आदि लोगों ने मुख्यमंत्री का कानपुर आगमन पर फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया गया        

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र