Add caption |
कानपुर । फजलगंज थाना एस एच ओ अनुराग मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर बदमाशो को चोरी के माल समेत नकद 53हजार 8सौ रूपये बरामद कर जेल भेज दिया पकडे गए बदमाशो मे बिकाउ गुप्ता निवासी 123/494 नियर रेलवे लाइन के एन टी बिल्डिंग गोविन्द नगर को पकड जब पुलिसिया अन्दाज़ मे पूछताछ की गयी तो उसने अन्य दो साथियों केपते भी बता दिया 123/440 उचवा फजलगंज निवासी आमीर अली उर्फ भाजा 3 उसका पडोसी बादशाह उर्फ अर्जुन को जेल भेज दिया। बताते चले इन तीनो ने बीत 28 अक्टूबर की रात मे एक राय होकर गोविन्द नगर के के एन टी बिल्डिंग के नीचे सन्नी बन्नी वाइन शाप मे चोरी की थी अनुराग मिश्रा के मुताबिक पकडे गये तीनो के पास से 53 हजार800 रू 315बोर तमंचा एक जिन्दा कारतूस 12बोर1 कारतूस अलावा दो आधार कार्ड बरामद कर लिया है
विकास कुमार क्राइम सवांददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र