Translate

Friday, November 8, 2019

कांग्रेसी नेता संजय शर्मा के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा का पुतला फूंका

Add caption
मोहम्मदी -खीरी।। विद्युत कर्मियों के पीएफ घोटाले को लेकर प्रांतीय आह्वान पर कांग्रेसी नेता संजय शर्मा के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र के सामने काँग्रेस कार्यकर्ता ओं ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला दहन किया इस मौके पर किसान काँग्रेस के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर बी एल द्विवेदी ने कहा कि पीएफ की राशि डीएचएफएल में निवेश करने का मुद्दा भ्रष्टाचार के साथ देश की सुरक्षा से भी जुड़ा है,नगर काँग्रेस कार्यालय पर एकात्र हुऐ  काँग्रेसियों ने पहले तहसील परिषर में आर्थिक मंदी ,बढ़ती बेरोजगारी,प्रदेश में बढ़ती हत्याएं, बलात्कार की घटनाओं ,किसान आत्महत्या ,सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग,निजीकरण तथा सरकार की ऐसी अनेकों गलत नीतियों के विरोध में अधिवक्ता ओं में पर्चा वितरण किया जिसके बाद विद्युत उपकेंद्र मोहम्मदी के सामने जाकर सरकार के विरोध में जोरदार नारे बाजी करते हुऐ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के पुतले को आग के हवाले कर दिया ,इससे पूर्व काँग्रेस कार्यालय पर बी एल द्विवेदी ने कहा कि बिजली कर्मचारियों के पीएफ की राशि डीएचएफएल में निवेश करने का मुद्दा भ्रष्टाचार के साथ-साथ देश की सुरक्षा से भी जुड़ा है इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सत्य बंधु गौड़, नगर अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, नगर प्रभारी बलराम वरुण ,सनी गुप्ता, सरदार गुरप्रीत सिंह, शिबू सिद्दीकी ,शेष मिश्रा ,प्रदुमन मिश्रा, अनुज कुमार पांडे, कल्लू मिश्रा ,अनिल कुमार ,विमल मिश्रा साहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पालिका ने यू o डी o में किया अभियक्ति के बच्चों को सम्मानित

Add caption

लखीमपुर खीरी।।  नगर पालिका परिषद् मोहम्मदी की ओर से मेला श्री रामलीला के मंच पर 15 अक्टूबर को हुए अभिव्यक्ति कार्यक्रम में भाग लेने वाले उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के 100 से अधिक बच्चों को पालिका अध्यक्ष श्री संदीप मेहरोत्रा द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ज्ञात हो कि वर्षों से मोहम्मदी के मेला श्री रामलीला में भरत मिलाप के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होते आये हैं जिसमें बाहरी कलाकार अपनी प्रतिभाओं का मंचन करते थे परन्तु इस वर्ष नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप मेहरोत्रा द्वारा मोहम्मदी की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए मेला मंच पर एक दिन के अभिव्यक्ति कार्यक्रम की परिकल्पना की गयी जिसमें मोहम्मदी के नन्हे बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करना था, इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी नगर के प्रतिष्ठित स्कूल उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी को दी गयी15 अक्टूबर को हुए इस अभिव्यक्ति कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा भारत की आजादी का स्वर्णिम इतिहास, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, जल संचय, ओल्ड ऐज होम, नारी सम्मान आदि विषयों पर नाटक तथा लघु नृत्य के माध्यम से लोगों में जागरूकता का सन्देश दिया।बच्चों की अभिनय कला ने सभी का मन मोह लिया था, कार्यक्रम में स्नेहा, वैभव, विशाल, मुस्कान, अखंड, हर्षित, दिलजीत, अब्दुल समद अब्दुल  समद, कृतिका ,अनमोल, प्रभजोत, आन्या, हंसिका, अवंतिका, काजल, पलक, अंशिता, इशिता, शिवम्, हसीब, उत्कर्ष, ऐष्वर्या, अभिनय एवं हर्ष सहित 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप मेहरोत्रा, श्री प्रवीण मेहरोत्रा तथा समाजसेवी श्री शिवम् राठौर ने आज प्रातः प्रार्थना बेला में स्कूल आकर सभी बच्चों, उनके प्रभारी शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे बड़े मंचों से छोटे बच्चों की बड़ी प्रतिभाएं निखर कर बाहर आती हैं उनको जीवन की एक नयी राह दिखाती हैं, श्री मेहरोत्रा ने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वह बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़ावा दें इसी से उनका सर्वांगीण विकास होगा इसी के साथ उन्होंने विद्यालय से शिक्षा को संस्कार युक्त करने तथा बच्चों से खान पान संतुलित रखने का भी अनुरोध किया अभिव्यक्ति कार्यक्रम के सफल सञ्चालन में पी०एस० मिश्रा, रियासत अली, नवीन मिश्रा, गौरव तोमर, वी० पी० सिंह, मोहसिन अली, फरहा नाज़, नंदिनी पांडेय, सूफ़िया खान सहित सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता तथा चेयरमैन श्री अनिल कुमार गुप्ता ने नगर पालिका मोहम्मदी तथा चेयरमैन श्री संदीप मेहरोत्रा का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया तथा उनसे इसी तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की अपील की

दिनेश सिंह सोवँशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, November 7, 2019

गुंडा टैक्स का किया विरोध तो पार्षद पति ने सफाई ठेकेदार को पीटा

Add caption
कानपुर  । वार्ड-25 की पार्षद कबिता सिंह के पति महेंद्र सिंह ने की गुंडई आई सामने।गुंडा टैक्स न देने पर प्राइवेट सफाई ठेकेदार को बुरी तरह से पिता।सफाई ठेकेदार का आरोप है कि पार्षद पति द्वारा क्षेत्र में सफाई ठेकेदार से मांगते हैं गुंडा टैक्स।रुपये न देने की वजह से आज पार्षद पति महेंद्र सिंह ने सफाई ठेकेदार बुरी तरह से मारा पीटा।परिवार परिजनों द्वारा कल्याणपुर पुलिस से शिकायत करने के उपरांत कल्याणपुर पुलिस पार्षद पति महेंद्र पर कार्यवाही करने की बजाए उल्टा घायल सफाई ठेकेदार को ही थाने में बैठाया।पीड़ित सफाई ठेकेदार महाबली ने बताया सपा के पूर्व विधायक सतीश निगम के पहल पर पुलिस ने हमे लाकप मे नही डाला वर्ना पुलिस पार्षद पति के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय आरोपी को छोड दिया यह है भईय्या भाजपा का शासन कौन कहे।

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नियमो पर भारी है।पांच हजार नोटो की गड्डी

Add caption
कानपुर  । विजयनगर फल मंडी में फल वालों का रोड तक अवैध कब्जा जिसके कारण विजय नगर चौराहे पर लगता है घंटों जाम लोहे कीबैरिकेडिंग के अंदर लगाना चाहिए फल की दुकान फल वाले लगी बैरिकेडिंग के 50 मीटर आगे तक लगाते हैं दुकान छठ पूजा वाले दिन एसपी साउथ रवीना त्यागी जी ने विजयनगर फल मंडी को सड़क से हटाकर पीछे किया था फिर भी नहीं मानने को तैयार है फल वाले फजलगंज थाने की मेहरबानी बनी हुई है फल वालों पर सूत्रों की माने तो विजय नगर तिराहे पर अनिल फल वाले की दुकान बैरिकेडिंग से 50 मीटर आगे हमेशा लगती है ₹5000 महीना देते हैं थाने में कल 5 तारीख को फजलगंज पुलिस ने सभी फल वालों को किया था पीछे जबकि अनिल फल वाले को पीछे करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई फजलगंज पुलिस

विकाश कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल अपनी क्षमता का किया प्रदर्शन

Add caption
कानपुर ।  सीओ सीसामऊ सीसामऊ इंस्पेक्टर व आर ए एफ  के जवानों व थाना सीसामऊ  के फोर्स के साथ फ्लैग मार्च आरंभ किया गया जो थाना सीसामऊ से गुलाम अली का हाता, टेनरी तिराहा, जीवन लाल का हाता, आनंद बाग चौराहा, गांधी चौक, प्रेम नगर चौराहा, वन खंडेश्वर मंदिर होते हुए निरंजन निवास, गोपाल टॉकीज, पी रोड होते  हुए लेनिन पार्क चौराहे से भदौरिया चौराहा व द्वारकापुरी बाजार से जीटी रोड  व जरीब चौकी चौराहा से होते हुए हाता नूर मोहम्मद, शराब मिल का हाता, भैंसा गोदाम होते हुए गेट नंबर 3 चौकी सफीगंज होते हुए टेनरी कंपाउंड से कालपी रोड से थाना सीसामऊ पर समाप्त हुआ हमारे कानपुर जिला सवाददात विकास कुमार ने बता कि फ्लैग मार्च किया गया इसके चलते लोगो मे एक अलग किस्म का दबाव नजर आया।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम हिंदी समाचार पत्र

शादी का झांसा देकर युवक युक्ति से तीन साल से यौन शोषण करता रहा पीड़िता ने थाने में दी तहरीर

Add caption
कानपुर । बिठूर थाने में युवती ने युवक द्वारा 3 वर्षों से लगातार उसके साथ हो रहे शोषण के खिलाफ तहरीर दी है। युवती ने युवक पर आरोप लगाया है कि वह शादी का झांसा देकर उसके साथ 3 वर्षों से शोषण कर रहा था l बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना गोपाल बिहार नई बस्ती की रहने वाली काल्पनिक नाम रेखा ने अपने बहन के देवर सानू सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय करण सिंह निवासी सखरेज थाना शिवराजपुर पर आरोप लगाया है कि बीते 3 साल से शादी का झांसा देकर वह उसके साथ शोषण कर रहा था उसने कई बार विरोध भी किया लेकिन उसे जान से मारने की धमकी दी युवती ने यह भी बताया कि 1 वर्ष पूर्व युवक अपने साथ घर यह कह कर ले गया था कि वह उससे शादी कर लेगा बीते 21 अक्टूबर को शिवराजपुर थाने में थानाध्यक्ष की मौजूदगी में उसने युवती को अंगूठी पहनाई थी अब ना तो शिवराजपुर थाना अध्यक्ष भी उसकी मदद को तैयार नही है और सानू सिंह चौहान आए दिन उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दीया करता है युवती ने यह भी बताया इस कि इस सब के पीछे सानू का भाई वीरेंद्र प्रताप सिंह मां मुनिया देवी और बहन नीलम देवी का हाथ है मामले की जानकारी देते हुए बिठूर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा युवती द्वारा तहरीर दी गई है जांच करने के बाद युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर वासियों में भाईचारा बना रहे यह संदेश दिया विजय विश्वपंत ने

Add caption
कानपुर । *"न हिन्दू बनूगा न मुसलमान बनूगा इंसान की औलाद हु इंसान बनूगा* " फिल्म धूल का फूल मे यह नसीहत भरा गीत सायद विश्व को एक संदेश दिया था जो आज ने अपने अन्दाज मे नगर वासियो कोई भी धर्म आपस मे बैर नही सिखाता, आपसी भाई चारे के साथ रहे। कही भी जमावड़ा न रहे क्योंकि जब चार लोग एक स्थान पर रहते है तो अन्य बाते होती है जिसमे किसी दूसरे की भावना को ठेस पहुच सकता है इस लिए भीड़ न लगाएं । अफवाओं पर ध्यान न दे अफवा फैलाने वालो पर नजर रखें , ऐसा कुछ भी न किया जाये, जिससे शहर का अमन चैन बिगड़े । नगर वासियों की जिम्मेदारी है वो शहर का अमन चैन बनाये रखें। जब किसी के भी  घर का कोई व्यक्ति किसी अपराध में फस जाता तो परिवार बिखर जाता है, इस लिए सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय का सभी लोग पालन करें, यदि निर्णय किसी के  पक्ष में हो या विपक्ष में आए तो किसी को खुसी तथा दुख प्रकट नही करना है । सफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया  पर नजर रखने के लिए 4 आईटी सेल बनाये गए है जो सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगा।कोई भी व्यक्ति  बढकाउ भाषण या मैसेज किसी भी ग्रुप पर पोस्ट न करें और न ही शेयर करें  कोई भी मैसेज आए तो उसकी सूचना पास के थाने  ,चौकी को दे ताकि उन पर कार्यवाही की जा सकें। उक्त बातें आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने आगामी आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में रजवी रोड स्थित अखबार हाल  में शान्ति समिति के आयोजित  बैठक जिसमें  उपस्थित हिन्दू मुस्लिम भाइयों को  बताया । जिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आने वाले निर्णय पर जिस भी पक्ष के प्रति निर्णय आये न तो उसे खुसी मनानी है और न ही किसी को अपना गम जाहिर करना होगा आप सभी लोग समझदार है न्यायालय का निर्णय माने । तारीखे आएंगी और तारीखे जायेंगी हिन्दू मुस्लिम आपसी भाई चारे के साथ रहे। किसी भी बाहरी लोगों को बहती गंगा में हाथ न धोने दे ।शहर आपका है  अमन चैन बनाये रखने की जिम्मेदारी समस्त शहर वासियों की है। इस अवसर पर एसएसपी श्री अनन्त देव ने बताया कि शहर का  अमन चैन बनाये रखने के लिए शहर के 204 संवेदनशील ,अति संवेदनशील स्थानों का चयन किया गया है जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर 95 प्रतिशत मुस्लिम तथा 5 प्रतिशत हिन्दू रहते है वहा के 95 प्रतिशत मुस्लिमो को हिन्दुओ की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई और इसी प्रकार जहां 95 प्रतिशत  हिन्दू तथा 5 प्रतिशत मुस्लिम रहते है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है । सभी लोगो को आपसी सद्भावना के साथ रहते हुए हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय दे। जिस दिन निर्णय आएगा उस दिन  सभी सम्भ्रांत  अपने अपने क्षेत्रों में पुलिस के साथ ड्यूटी दे इसके लिए एस010 ,सिविल डिफेंस तथा उन क्षेत्रों  सभी सम्भ्रांत लोग  पुलिस के साथ शहर के अमन चैन बनाये रखने में अपना सहयोग करें। शहर की शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 8 नवम्बर को शाम 5 बजे से 7 बजे तक ट्रायल होगा तथा आर0पी0एफ0 ,पी 0ए0सी0 तथा पुलिस के अधिकारी क्षेत्रों में भृमण करेंगे।किसी भी स्थिति में शहर का अमन चैन बिड़गने नही दिया जायेगी  । शहर में निगरानी रखने के लिए परेड के क्रिस्टल पार्किंग से एयर स्टेग आईआईटी कानपुर द्वारा निर्मित हाई डिफनेशन कैमरे से लगभग 2 मीटर ऊपर की दूरी से एयर सर्विलांस बड़े क्षेत्र में निगरानी रखेगा जो विस्फोटक, धुंआ,आग लगने की स्थिति ,आदि की एक्ज़ेक्ट कोलेशन की मनेटरिंग करेगा जिससे कानून व्यवस्था बनाये रखने में आसानी मिलेगी इसका पहली बार प्रयोग  किया जा रहा है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस की संज्ञान में गोविंद नगर क्षेत्र मैं बिक रहा मादक पदार्थ

कानपुर ।  गोविंद नगर थानाक्षेत्र के *श्रीमुनि इंटर कॉलेज* के बगल की गली के अंदर जाके *लक्ष्मण धर्मशाला के चौबूतरे पर खुलेआम  पंजाब की तरह बिक रहा है *चरस, गांजा*सूत्रों से पता चला है बीते 9 महीने से खूब-धुंआदार बिक रहा है चरस, गांजा गोविंद नगर थानाध्यक्ष *संजीव कांत मिश्रा* की महरबानी से मिल रही 24 घंटे चरस, गांजा बेचने वालों को सेपुलिस की नजर में बिक रहा है चरस, गांजा* लेकिन पुलिस को हफ्ता जाने की वजह पुलिस नही कर रही कोई कार्रवाही। सूत्रो के मुताबिक थानाध्यक्ष संजीव कांत मिश्रा को नही है किसी आलाधिकारियों का नही कोई डर। इस चक्कर मे युवा वर्ग नशे का आदी होता जा रहा है।

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्रृंखला के माध्यम से बच्चों ने बाल मजदूरी व बाल शोषण का किया विरोध विरोध कर के दिया संदेश

Add caption
कानपुर । रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वधान नीचे लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत आज विशेष बाल श्रंखला बनाकर अपील की जिसमें श्रृंखला के माध्यम से बच्चों ने जन सामान्य को संदेश दिया कि वह बाल मजदूरी एवं बाल शोषण उनके भविष्य को बर्बाद ना करने का संदेश इस मौके पर *मुख्य अतिथि सेंट्रल स्टेशन निदेशक श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय जी ने एवं विशिष्ट अतिथि आरएनपी त्रिवेदी स्टेशन अधीक्षक कानपुर सेंट्रल द्वारा हरी झंडी दिखाकर श्रृंखला का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सेंट्रल स्टेशन निदेशक श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी बच्चों को  चाइल्ड लाइन  1098 के नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए एवं अन्य टोल फ्री नंबर ओं के बारे में भी उन्हें पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिसमें जरूरत आने पर वह अपनी रक्षा एवं अन्य किसी बच्चे की रक्षा कर सकें एवं *विशिष्ट अतिथि आरएनपी त्रिवेदी स्टेशन अधीक्षक कानपुर  ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे पढ़ेंगे तभी आगे देश का भविष्य उज्जवल हो सकेगा और उनकी जानकारी ही उनकी सजगता है जिसमें उन्हें चाइल्ड लाइन एवं पुलिस और रेलवे के बारे में और बच्चों की मदद के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई  जिसमें सिंधिया सरस्वती शिशु मंदिर के लगभग 200 से अधिक बच्चे ने भाग लिया इस मौके पर रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया की रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा चाइना से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें 7 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बाल मजदूरी एवं बाल शोषण के विरोध में यह श्रृंखला बनाई गई है ने बताया कि रेलवे चैट लाइन द्वारा चलाए से दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया गया है जिसमें 7 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है रेलवे चाइल्ड लाइन बाल मजदूरी एवं बाल शोषण के विरोध में किसका उद्देश्य है लोगों तक और कभी भी किसी को और कभी भी किसी को कोई बाल मजदूरी एवं बच्चों से शोषण के मामले किसी के संख्या में आते हैं तो चैलेंज 10 98 पर सूचना दे सकते हैं टॉकीज़ बच्चे की मदद की जा सके रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि सरस्वती सिंधिया स्कूल के लगभग 200 बच्चों ने इस बाल श्रृंखला में भाग लिया जिसमें बच्चों द्वारा तख्तियां बैनर एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत यह श्रृंखला बनाई गई है और आगे 7 दिनों तक यह कार्यक्रम  चलाया जाना सुनिश्चित हुआ है इस मौके पर *स्टेशन निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय स्टेशन अधीक्षक आरएनपी त्रिवेदी एवं चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा एवं काउंसलर मंजू लता दुबे वरिष्ठ टीम सदस्य गौरव सचान टीम सदस्य दिनेश सिंह रीता सचान संगीता सचान प्रदीप पाठक उमाशंकर नारायण दत्त तिवारी पीयूष शुक्ला एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार निगम अमर सिंह सतीश चंद्र मिश्रा अंजली श्रीवास्तव सूची सिंह एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार निगम अमर सिंह सतीश चंद मिश्रा अंजलि श्रीवास्तव सूची सिंह एवं जी आप थाने से बाल कल्याण अधिकारी श्याम लाल जी इस मौके पर मौजूद रहे

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेई से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या आत्महत्या करने से पहले किसान ने लिखा एक सुसाइड नोट

आगरा।।जनपद  में  थाना  निबोहरा क्षेत्र के गांव  घड़ी  गुस्साई के एक साधारण किसान कनुआ शर्मा पुत्र स्व0श्री गयाप्रसाद शर्मा उम्र करीब 65 साल ने विधुत विभाग के जूनियर इंजीनियर पदम् सिंह से तंग आकर आज रात में सोसाइड कर लिया है।और मृतक ने स्वयं  लिखित सोसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें विधुत विभाग के जूनियर इंजीनियर पदम् सिंह को अपनी मृत्यु का जिम्मेदार ठहराया है।मृतक ने पूर्व में दिए गए जिलाधकारी नाम संबोधित पत्र भी इस समस्या समाधान हेतू प्रेषित किया है। मृतक ने अपने पीछे पांच बेटों को छोड़ा है।जिसमें से तीन विबाहित हैं।एक बेटा की बहू मर चुकी हैं।उसके बच्चों का लालन पालन मृतक के द्वारा ही किया जा रहा था।घटना की  जानकारी होने पर भारतीय किसान यूनियन(भानू )के जिलाध्यक्ष सोमबीर यादव और जिला उपाध्यक्ष राना बाबू रघुबंशी भी पहुंचे गए हैं। भारतीय किसान यूनियन(भानू)के जिलाध्यक्ष सोमबीर यादव और जिला उपाध्यक्ष राना बाबू रघुबंशी में मृतक किसान के परिजनों को न्याय दिलाने भरोसा दिलाया है। और कहा है। कि दोषी जूनियर इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी तो पुलिस की 100 नम्बर गाड़ी मृतक किसान के घर पहुंची गई और घटना स्थल पर थानाध्यक्ष निबोहरा विनोद जादोन्न भी मौजूद रहे हैं। तहसीलदार कृष्ण मुरारी दिक्सित पहुंच रहे है ।और भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष सोमबीर यादव और जिला उपाध्यक्ष राना बाबू रघुबंशी घटना स्थल मौजूद रहे थे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र