Add caption |
कानपुर । वार्ड-25 की पार्षद कबिता सिंह के पति महेंद्र सिंह ने की गुंडई आई सामने।गुंडा टैक्स न देने पर प्राइवेट सफाई ठेकेदार को बुरी तरह से पिता।सफाई ठेकेदार का आरोप है कि पार्षद पति द्वारा क्षेत्र में सफाई ठेकेदार से मांगते हैं गुंडा टैक्स।रुपये न देने की वजह से आज पार्षद पति महेंद्र सिंह ने सफाई ठेकेदार बुरी तरह से मारा पीटा।परिवार परिजनों द्वारा कल्याणपुर पुलिस से शिकायत करने के उपरांत कल्याणपुर पुलिस पार्षद पति महेंद्र पर कार्यवाही करने की बजाए उल्टा घायल सफाई ठेकेदार को ही थाने में बैठाया।पीड़ित सफाई ठेकेदार महाबली ने बताया सपा के पूर्व विधायक सतीश निगम के पहल पर पुलिस ने हमे लाकप मे नही डाला वर्ना पुलिस पार्षद पति के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय आरोपी को छोड दिया यह है भईय्या भाजपा का शासन कौन कहे।
विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र