Translate

Friday, October 18, 2019

जिलाधिकारी ने सही जाँच के प्रमाण पत्र बाटे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  जिलाधिकारी विजय विजय विश्वास पंत ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रदूषण जाँच अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम में नारायण पैट्रोल पम्प डबल पुलिया काकादेव में आयोजित जांच कैम्प में वाहनों की जाँच  कराकर उनको सर्टिफिकेट दिया।

अवैध पटाखा स्टोर पर पुलिस ने मारा छापा भारी मात्रा में बरामद किया पटाखा


कानपुर । मुखबिर के सटीक सूचना पर अनवरगंज पुलिस बिना समय गवाए नई सडक पर रहने वाले पर वे के घर पर छापा मार और सफलता पाली ढेर सारा पटाखे बरामद कर लिया मजे की बात यह कि जब थाना प्रभारी ने परवेज से पटाखा स्टोर के लिए लाईसेंस पुछा तो उसने मना कर दिया समझने वाली बात यह है कि इतना बडा जखीरा पकडा गया और बिना किसी लाइसेंस के इससे खुलासा हो गया कि आरोपियों कि हिम्मत  कितनी बढी हुयी है ऐसे मौके पर जब देश एलर्ट पर है और जखीरा रिहायशी इलाके मे बरामद हुआ है गर किसी प्रकार का विस्फोट हो जाता तो कितना भीषण रूप ले लेता फिलहाल पुलिस जिसमे खासतौर पर मुखबिर ने साबासी का काम किया है थाना प्रभारी ने बताया परवेज के अलावासादाब,साहेब और मुकेश को भी जेल की हवा खिलादी

विकास कुमार कठेरिया क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

करगुंआ मोठ में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मारे गए स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति एवं परिजनों को न्याय दिलाने हेतु कैंडल मार्च


फिरोजाबाद।। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश यादव के आवाहन पर यादव महासभा नगर शिकोहाबाद के नगर अध्यक्ष विजय प्रकाश एडवोकेट एवं प्रदेश महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर करगुंआ मोठ में पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर में मारे गए स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति एवं परिजनों को न्याय दिलाने हेतु कैंडल मार्च का आयोजन किया गया कैंडल मार्च में समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिलाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश यादव ने कहा पुलिस द्वारा यादव समाज के एक निर्दोष व्यक्ति की जिस पर अभी तक कोई एनसीआर तक दर्ज नहीं है नृशंस हत्या कर दी गई अपनी करतूत को छिपाने के लिए फर्जी एनकाउंटर बता दिया दोषी पुलिस अधिकारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है आगे बताया कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक यादव समाज हमेशा जुल्म और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा है। प्रदेश महासचिव डॉक्टर कमलेश यादव ने कहा यादव समाज को इतना कमजोर न समझे यादव समाज दबे कुचले गरीब मजलूमों की लड़ाई लड़ता है हम अन्याय के खिलाफ शांतिपूर्वक आंदोलन चलाते रहेंगे। नगर अध्यक्ष विजय प्रकाश एडवोकेट ने बताया स्वर्गीय पुष्पेंद्र यादव की आत्मा की शांति हेतु कैंडल का मार्च का आयोजन किया गया हम पुष्पेंद्र यादव के परिजनों को आर्थिक सहायता एक करोड़ रुपए और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जाए, की मांग करते हैं अबसर पर आदि सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी  उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन हुआ


फिरोजाबाद।। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद द्वारा 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 के तहसील स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बुधवार को टूण्डला के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज और वृह्स्पतिवार को श्रीमती सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर कॉलेज में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद रीतू गोयल ने विद्यार्थियों को कुपोषण, संचारी रोग, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण के विषय में समझाते हुए भारत सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हम सभी पहले मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग किया करते थे लेकिन अब ज्यादातर घरों में टेफ़लोन, एल्युमीनियम आदि के आधुनिक बर्तन सिर्फ भोजन के लिए ही नहीं बल्कि हमारे स्वास्थ्य औऱ पर्यावरण के लिए भी हानिकारक हैं। इनका प्रयोग करने से खाद्य सामग्री के दूषित होने की संभावना बढ़ जाती है। विशिष्ट अतिथियों वित्त एवम लेखाधिकारी माध्यमिक मदन मोहन, सुरेन्द्र सिंह यादव ने भी जल संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला समन्वयक अश्वनो कुमार जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न परियोजनाओं जैसे बर्तनों का भोजन पर प्रभाव, पानी की गुणवत्ता में सुधार, आन्तरिक वायु प्रदूषण, स्वच्छता अभियान, परागकणों से फैलाब के कारण एलर्जी, क्षेत्र विशेष में जल संरक्षण के उपाय, कचरे से सम्बंधित उपाय, पानी का बचाव, कुपोषण, जल की गुणवत्ता, स्वच्छता, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, प्रदूषण आदि पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये हैं। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में नरेन्द्र कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, श्रीमती भारती शर्मा, कविता एवं श्रीमती सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर कॉलेज में शरद पोरवाल, शाहीन अहमद, नीलोफर, ममता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। चयनित किये गए सभी जूनियर एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागी जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रदर्शन में आगामी 23 अक्टूबर को ब्रजराज सिंह इण्टर कॉलेज फिरोजाबाद में प्रातः 9 बजे से प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में टूण्डला तहसील के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज , एन सी आर केंद्रीय विद्यालय, बीरी सिंह इण्टर कॉलेज, कृषक इण्टर कॉलेज पचोखरा, दीनबन्धु इण्टर कॉलेज उसायनी, आर आर एम ए इण्टर कॉलेज बच्छ गांव , के पी सिंह इण्टर कॉलेज गढ़ी अफोह नारखी एवं तहसील फिरोजाबाद के श्रीमती सुगरा बेगम,डी ए वी इण्टर कॉलेज, कस्तूरबा इण्टर कॉलेज, ब्रजराज सिंह इण्टर कॉलेज, कमला नेहरू चन्द्र कुमारी जैन इण्टर कॉलेज, दाऊदयाल इण्टर कॉलेज, एम जी इण्टर कॉलेज आदि विद्यालयों के शिक्षकों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए


फिरोजाबाद।। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने नाराजगी जाहिर करते हुए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में गति लाने के लिए न्याय पंचायत व ग्राम स्तर पर सरकारी कार्यालयों, चिकित्सालयों एवं अन्य स्थानों पर निकोटिक्स चिंगम कैम्प आयोजित करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि अब तक लगाये गए कैम्पों पर हुए आय - व्यय के विवरण सहित जागरूक होकर गुटखा, तम्बाकू छोड़ने वालों की सूची और उनकी एक्टिविटी फाइल की जानकारी अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपने काम एव समाज के प्रति ईमानदार रहे : अनन्त देव जी


कानपुर । कानपुर पुलिस लाइन मे परेड सलामी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव जी ने पुलिस अधिकारियों समेत कर्मियों से अपने संक्षिप्त सम्बोधन मे कहा हम सब पर समाज के हर तबके की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जिसे पूरी निष्ठा के साथ अपने करतब्यो के प्रति ईमानदार रहना चाहिये त्योहारों मे किसी भी प्रकार अशान्ति न हो न अपराधिक तत्व अपने मकसद मे कामयाब हो सके उनपर पैनी नजर रक्खी जाए हमारे अपराध जिला सवाददात विकास कुमार ने बताया कि एस एस पी ने मौक पर मौजूद सभी का बारीकी से निरीक्षण भी किया

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

धूमधाम से मना करवा चौथ का त्योहार, चांद देखकर महिलाओं ने खोला अपना व्रत

लखीमपुर-खीरी।।आज देशभर की महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा और पूरे दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। देश के लगभग सभी हिस्सों में चांद निकल पर और चांद को अर्घ्‍य देकर पति के हाथों पानी पीकर सुहागनों ने अपने व्रत को खोला।आज के व्रत के लिए महिलाएं कल से ही सेलिब्रेशन मूड में थीं और उन्होंने हाथों-पैरों में मेहंदी रचाकर इस त्योहार की तैयारी की। इस दिन का सुहागन स्त्रियों में खास महत्व होता है और आज के दिन का व्रत काफी कठिन होता है। हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं ने व्रत को पूरा किया और अपने व्रत को पूरा करने के बाद चांद को अर्घ्य दिया है। चांद को अर्घ्य देकर महिलाओं ने अपने व्रत को खोला और इस तरह देशभर में करवा चौथ का त्योहार पूरा हुआ है। लखीमपुर-खीरी की बात करें तो आज भोगियापुर में चांद निकलने का समय 8:07 मिनट बताया गया था और इसी समय के आसपास चांद निकल आया था। इसके बाद अक्रास टाइम्स न्यूज के संवाददाता शिबेन्द्र सिंह सोमवंशी ने कई महिलाओं से बात भी की और उनसे जाना कि कैसे इस कठिन व्रत को उन्होनें पूरा किया।

 लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करवा चौथ पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर मां करवा से अपने पति की लंबी आयु की दुआएं मांगी


आगरा।। ताजनगरी में सुहागिन महिलाओं के महापर्व करवा चौथ पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर मां करवा से अपने पति की लंबी आयु की दुआएं मांगी। इस दौरान महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर करवा चौथ के त्योहार से जुड़ी कथा सुनी और घर के बड़े बुजुर्गों को बायना देकर उनसे सुखद दांपत्य जीवन की दुआएं मांगी। करवा चौथ के पर्व के मद्देनजर महिलाओं ने त्यौहार को मनाने की तैयारियां बीते कई दिनों से शुरू कर रखी थी जिसके तहत बाजारों में जमकर श्रंगार सामग्री, जेवरात और कपड़े आदि की जमकर खरीदारी की गई। नगर के मौहल्ला श्यामपुरी में ऊषा तनेजा वीणा मेहता, कामिनी सूरी, सीमा चड्ढा, पूजा चड्ढा, महक नारंग, शिविका तनेजा, तमन्ना तनेजा, साक्षी मेहता, रितु ग्रोवर, अनीता रानी, बबली लोहिया, सुनीता, शगुन सूरी, अंजना चड्ढा, अंजू खुराना एवं हेमा आदि महिलाओं ने विधिवत करवा माता का पूजन किया और कथा सुनकर अपने पतियों की लंबी आयु की दुआएं मांगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, October 17, 2019

सौरिख एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी ने महिलाओ एवं छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी दी


कन्नौज।। सौरिख एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी उ0नि0 अभिषेक शुक्ला म0का0 संध्या ,का0 राहुल उपाध्याय  थाना सौरिख  द्वारा करवा-चौथ  के त्यौहार के अवसर पर कस्बा सौरिख में भ्रमण कर छात्राओं एवं महिलाओं को महिला पावर लाइन 1090, डायल 100, ऑपरेशन कवच व डायल 181, 1076 तथा महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी दी गई एवं गश्त कर मनचलों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध पटाखो एवं आतिशवाजी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


कन्नौज।। थाना सौरिख पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी/पटाखे (विस्फोटक साम्रग्री)विभ्रिन्न ब्राण्ड के अलग अलग रिहायशी कालोनी में बने घरो से बरामद व 02 नफर अभि0 गणो की गिरफ्तारी सम्बन्धित क्रमशः मु0अ0सं0 467/19 , 468/19 व 469/19 धारा 5/9B विस्फोटक अधि0 थाना सौरिख जनपद कन्नौज में दर्ज किया गया बताते चले कि  पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिह के निर्देशन व श्री विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सौरिख के नेतृत्व मेंअवैध पटाखो एवं आतिशवाजी के निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में मुखविर की सूचना पर 03 अलग – अलग कस्वा सकरावा थाना क्षेत्र सौरिख के रिहायशी इलाके में बने घरो में भारी मात्रा मेंअबैध आतिशबाजी / पटाखे (विस्फोटक साम्रग्री) बरामद करते हुए 02 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी अन्तर्गत धारा 5/9B विस्फोटक अधि0की गयी है ,जिसका विवरण निम्नवत है -
अभि0 का विवरणः-
1.अभि0 मुन्ना शाक्य पुत्र शिवस्वरुप नि0 ग्रामीण बैंक के सामने, सकरावाथाना सौरिख जनपद कन्नौज (गिरफ्तारशुदा)
अभि0 के कब्जे से बरामदगी:-
गत्ता नं0- 01
1. रंगोली 03 कलर रॉकेट– 04 पैकेट
2. सिल्वर स्टार रॉकेट – 01 पैकेट
3. ग्रेन प्रीमियम स्पार्कल – 02 पैकेट
4. हिना कलर स्पार्कल – 05 पैकेट
5. लक्ष्मी बम- 03 पैकेट
6. मृग बम 1000 – 01 पैकेट
7. ईगल बम 1000- 02 पैकेट
8. मैजिक पोप- 01 पैकेट ( 3 अदद) 
9. स्वीट 16 – 01 पैकेट
10. ईगल रॉयल सेल्यूट – 01 पैकेट
11. मंगलम 300- 05 पैकेट
12. हिला स्पार्क कलर- 06 पैकेट
13. ईगल 300+50- 07 पैकेट
14. हनुमान गदा रॉकेट- 01 पैकेट
15. हिना कलर  – 41 पैकेट
16. शिखा सवीम – 15 पैकेट
17. हिना कलर्स छोटा- 60 पैकेट
1. 18.ली पोर्ड किंग ऑरिकल्स – 07 पैकेट
18. श्री राउण्ड रॉकेट- 01 पैकेट
19. रिंग कैप- 34 अदद
20. ताज महल कायर टेकर- 01 डिब्बा
गत्ता नं0 -02
1. फ्लॉवर फोर्ट विग- 20 पैकेट
2. ताज ग्रीन – 50 पैकेट
3. कीपोर्ड किंग- 10 पैकेट
4. बुलेट बम- 20 पैकेट
5. टाइम बम SSS- 05 पैकेट
6. ईगल टार्जन- 01 पैकेट
7. टू रोज साउण्ड – 02 पैकेट
8. फ्लावर कोर्ट स्पेशल- 20 पैकेट
9. सीको ईगल- 30 बण्डल
गत्ता नं0 03 –
1. ईगल राउण्ड चकर- 05 डब्बा
2. राउण्ड चक्कर अशोका- 05 डब्बा
3. मेराज राउण्ड चक्कर – 03 डब्बा
4. जबान फ्लावर कोर्ट – 05 डब्बा
5. बैकटेस फ्लावर कोर्ट – 05 पैकेट
6. निशा फायर वर्क- 10 पैकेट
7. ताज केटर्स – 01 बण्डल
8. अशोका बेस्ट क्वालटी केकर्स – 04 बण्डल
9. सुतली बम – 05 डब्बा
10. सिल्वर ट्रपलेट – 3 अदद
11. लैला  मजनू – 20 डब्बा
12. ईगल जानेमन – 04 डब्बा
13. हिना कलर स्पार्क लैस – 05 डब्बा
14. हिना फायर वर्क – 21 पैकेट
15. मदन फायर बर्क – 05 डब्बा
16. हिना स्कार्क कलर छोटा- 07 पैकेट
17. रायल स्लैयूट 15 फायर – 1 डब्बा
18. 100 वाला ईश्वरी फायर वकर्स– 05 पैकेट
19. राजा रानी – 06 पैकेट
20. हिना कलर छोटा – 10 पैकेट
गत्ता न0- 04
1. लैला मजनू बडे – 02 पैकेट
2. लैला मजनू रथना- 16 पैकेट
3. कलर छोटी डीलक्स – 02 पैकेट
4. मुर्का छाप कैलेश्वरी – 01 पैकेट
5. पोप पोप- 01 पैकेट
6. विन विटी टायटेनिक – 09 डब्बे छोटे
7. हिना कलर्ड स्पाकर्स छोटी बडी – 20 डिब्बी
8. शिखा कलर – 04 पैकेट
9. राउण्डर रेड – 20 पैकेट
10. गोपुरम- 01 डब्बा
11. जी बूम- 03 डब्बा
12. रानी राजा– 02 डब्बा
13. लीफोर्ड व डीलक्स – 02 डब्बा
14. साउण्ड चक्कर डीलक्स- 05 पैकेट
15. जय बजरंगवली व मंगलम – 02 पैकेट
16. मंगलम कलर्स – 01 पैकेट
गत्ता न0- 05
1. देशी फूलझडी सिल्वर कलर – 300 अदद
2. अशोका पटाखा – 150 पैकेट
गत्ता न0- 06
1. मुर्गा छाप पटाखा- 04 बण्डल ( 100 अदद)

2.अभि0 कल्लू पुत्र मुन्ना नि0 मैनरोड सकरावा थाना सौरिख जनपद कन्नौज  (गिरफ्तारशुदा)
अभि0 के कब्जे से बरामदगी:-
1. 13,000/- रुपये नकद
गत्ता नं0-01
1. हिना 10 CM कलर बडा – 18 पैकेट
2. हिना 10 CM कलर छोटा – 11 पैकेट
3. राज रेड 76 L – 08 पैकेट
4. हिना कलर स्पार्क लेस – 05 पैकेट
5. ईगल राकेट- 04 पैकेट
6. थ्री साउण्ड रॉकेट- 02 पैकेट
7. कैकिंग बम – 20 पैकेट
8. रोहिनी 02 साउण्ड- 02 बण्डल ( 10 पैकेट)
9. AXN स्मोल- 11 पैकेट छोट 04  पैकेट बडा
10. फूलझडी छोटी बडी – 13 बण्डल
गत्ता नं0- 02
1. चांदना स्पार्क कलर – 07 बण्डल
2. चक्कर ग्राउण्ड आशोका- 11 पैकेट
3. ग्राउण्ड चक्कर  बिग – 04 पैकेट
4. मगर छाप रॉकेट – 06 पैकेट
5. रॉकेट बम – 02 पैकेट
6. हिना फुलझडी – 05 पैकेट
7. गुरू कलर्ड स्पार्क कलर – 04 बण्डल
8. ग्राउण्ड चक्कर स्पेशल – 05 बण्डल
9. स्पेशल रॉकेट – 01 डब्बा
10. दीपक फुलझडी – 02 पैकेट
11. फुलझडी सिल्वर कलर देशी – 04 बण्डल
12. फुलझडी मार्का रेड – 03 पैकेट
13. ईगल ग्राउण्ड चक्कर – 01 पैकेट
14. कुमार गुरू रॉकेट – 04 पैकेट
15. 02 साउण्ड बम – 05 पैकेट
गत्ता नं0- 03
1. लैला मजनू फ्लावर बम – 04 डब्बा
गत्ता नं0-04
1. मुर्गा छाप पटाखा – 20 पैकेट

3.अभि0 अतुल पुत्र सतीश चन्द्र गुप्ता नि0 बाजार सकरावा थाना सौरिख जनपद कन्नौज (वांछित)
अभि0 के घर से बरामदगी-
गत्ता नं0-01
1. बिजली क्रेकर पटाखा- 14 पैकेट
2. सोनी विनायक 200 – 105 पैकेट
3. बेवी रॉकेट – 10 पैकेट
4. एग्रो केट राकेट – 10 नग
5. लुंक राकेट छोटे बडा -02 पैकेट
6. जिगजैक – 03 नग
7. ईगल ग्राउण्ड चक्कर- 03 पैकेट
8. लीपोर्ट किंग – 02 पैकेट
9. पेन्टा मिसायल – 02 पैकेट
10. ईगल चक्कर विग- 03 पैकेट
11. ईगल वार कलर्ड – 02 पैकेट
12. ग्राउण्ड चक्कर विग- 02 पैकेट
13. रेड ग्रेन्ट 1000 वाला – 01 बण्डल
14. टियूस 2000 – 01 बण्डल
15. सुपर मारियों- 05 पैकेट
16. सुतली बम छोटा बडा – 06 पैकेट
17. डीलक्स फ्लोवर पोर्ट – 01 पैकेट
18. विग चक्कर – 01 पैकेट
19. सेपर पेन्ट – 02 पैकेट
20. सुपर काउन्टेन- 01 पैकेट
21. 12 जूव्स- 01 पैकेट
22. लैला मजनू फ्लावर सेंडल – 01 पैकेट
23. पावर 100 – 01 पैकेट
गत्ता नं0- 02
1. गुरु कलर्ड स्पाकर्स – 09 बण्डल
2. ताजसन रेड -  06 पैकेट
3. ताजसन ग्रेन – 02 पैकेट
4. ग्राउण्ड चक्कर विग- 04 पैकेट
5. श्रीराम कलर्ड स्पार्क कलर – 09 पैकेट
6. कंचन कलर्ड टार्च – 05 पैकेट
7. ईगल ग्राउण्ड चक्कर – 05 पैकेट
8. ग्राउण्ड चक्कर डीलक्स – 02 पैकेट
9. ईगल हिमालयन ग्राउण्ड चक्कर – 03 पैकेट
10. राकेट बम- 08 पैकेट
11. सुपर डीलक्स - 10पैकेट
12. ग्राउण्ड चक्कर स्पेशल – 04 पैकेट
13. स्टार सिल्वर रेन टार्च - 05पैकेट
14. कोरसर – 07 पैकेट
15. 100 वाला अनिल व कृष्णा – 03 पैकेट
16. बाहूबलीइण्डियन – 01 पैकेट
17. बण्डर थ्रो बुलेट – 11 डिब्बी
18. बूमवा मेगा – 06 पैकेट 
19. बिजली क्रेकर्स – 03 पैकेट
20. सुपर मारियो – 07 पैकेट
21. हिना कलर छोटी बडी – 10 पैकेट
22. देशी फुलझडी छोटी बडी  - 06 बण्डल
गत्ता नं- 03
1. अशोक क्रेकर- 09 बण्डल
2. सीता गीता फ्लोवर बम – 10 डिब्बे
3. लैला मजनू फ्लोवर थण्डर – 15 डब्बे
4. 100 बाला विभिन्न – 16 पैकेट
5. ताजग्रीन व रेड स्पार्क कलर- 11 पैकेट
6. ग्राउण्ड चक्कर विग – 05 पैकेट
7. ग्राउण्ड चक्कर स्पेशल- 05 पैकेट
8. पियो पार्ट किंग – 01 पैकेट
9. सुपर डीलक्स फ्लोवर – 01 पैकेट
10. बाहूबली इण्डियन – 01 पैकेट
11. वण्डर थ्रो बुलेट – 01 पैकेट

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. SO राजकुमार सिंह
2. उ0नि0 मुकेश राना
3. HC 331 उदय सिंह
4. कां0 632 राहुल कुमार
5. कां0 512 विनय कुमार
6. कां0 377 राहुल कुमार
7. कां0 336 रामजनेश
8. कां0 207 प्रिया शुक्ला
उल्लेखनीय है कि यदि अभि0गणो की समय से गिरफ्तारी एवं अबैध पटाखे/आतिशबाजी (विस्फोटक साम्रग्री ) की बरामदगी न की जाती तो उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा उपरोक्त प्रकार से अबैध पटाखे/आतिशबाजी ( विस्फोटक साम्रग्री) रिहायसी इलाको में विक्रय एवं भण्डारण से कोई भी अप्रिय घटना एवं जनहानि सम्भावित थी । अतः अभियुक्तो केविरुद्ध क्रमशः थाना सौरिख पर मु0अ0सं0 467/19, 468/19 व 469/19 अन्तर्गत धारा 5/9B विस्फोटक अधि0 उपरोक्तानुसार पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र