मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
कानपूर । रोटरी डिस्ट्रिक् 3110 रागेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम कानपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 200 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता वाइस चांसलर कानपुर यूनिवर्सिटी ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए किए जा रहे दायित्वों की जमकर सराहना की जबकि कार्यक्रम मैं अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3110 रोटेरियन किशोर कटरु ने कहा शिक्षक के महत्व को कोई भी देश नकार नहीं सकता है उसके बिना किसी देश का विकास नहीं हो सकता आज विश्व भर में भारतीय प्रतिभाएं अपना अपना लोहा मनवा रही हैं कार्यक्रम में दिनेश चंद्र शुक्ला रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के वर्ष 20 21 के गवर्नर शिक्षक विधायक अरुण पाठक भी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा नामांकित किए गए शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया रोटरी क्लब कानपुर एवं रोटरी क्लब कानपुर विनायक श्री इस कार्यक्रम के होस्ट क्लब थे जिसमें की मुख्य रूप से बी पी सिंह डॉ अरविंद सिंह संगीता सचान ,श्रद्धा पांडे, निशा सचान, श्रीमती भावना शर्मा श्रीमती विजय किनार्य ,कुमारी प्रियंका बाजपेई परविता तिवारी ,विवेक मिश्रा, मंजू दुबे विजयकुमार, रीना सिंह ,आशा सचान विष्णु कुमार ,अंजू उपाध्याय नवनीत कुमार आदि हैं जो कि प्रमुख रूप से आदर्श पब्लिक स्कूल बर्रा रघुवंश अकादमी बर्रा ,प्राइमरी स्कूल पाली, यूपी किराना बालिका विद्यालय प्रैग्मा पब्लिक स्कूल, प्रेम लाल इंटर कॉलेज, कर्मयोगी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, रेलवे की पाठशाला कानपुर सेंट्रल, स्टेशन प्राइमरी स्कूल मथुरा खेड़ा , साईं स्पेशल स्कूल नौबस्ता ,सुभाष चिल्ड्रन स्कूल राजीव विहार , मेथाडिस्ट स्कूल कैंट ,वी एम मेमोरियल स्कूल बाबू पुरवा कॉलोनी,प्राइमरी स्कूल हलवासिया पुरवा प्रमुख रूप से शामिल हैं यह जानकारी रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति चेयरलिटरेसी सतीश गुप्ता एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने, पूर्व महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह दी है कार्यक्रम में मैनेजर एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष स्कूल के अध्यक्ष श्री आरसी तिवारी तिवारी रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति की ओर से राजीव कुमार उपाध्याय, प्रमोद शर्मा सोनू क्लब अध्यक्ष कमल कांत तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सतीश गुप्ता ,पूर्व महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित आधा दर्जन सदस्य उपस्थित थे।