Translate

Friday, September 27, 2019

पेटीएम यूजर्स हो जाए सावधान


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।अगर आप पेटीएम इस्तेमाल करते है तो पूरी तरह सावधान हो जाईए।नौबस्ता थाना के अन्तर्गत यशोदा नगर क्षेत्र के निवासी डाक्टर सुनीत सैनी के पेटीएम एकांउट से 3500 रुपये गायब हो गए जब इसकी जानकारी पीडित को हुई तो पीडित के होश उड़ गए।पीडित के पास कई जगहो से फोन आने लगे कि आपने कार जीती है,जब इसका विरोध पीडित ने किया तो पीडित को धमकाया जाने लगा।पीडित ने मीडिया को बताया कि आज मेरे साथ ये घटना हुई है कल किसी और के साथ भी हो सकती है और न जाने कितने लोग इस घटना का शिकार हो चुके होगे,कृपया जो भी साथी पेटीएम इस्तेमाल करते है तो सावधान हो जाईए।

धर्म की जो रक्षा करता है उसकी रक्षा धर्म ही करता है


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । धर्मो रच्छति रच्छतः रच्छति  प्रकृती से कोई उपर नही प्रकृती गर कुपित हो जाए तो ब्रह्माण्ड  की कोई शक्ति  उसकी रच्छा नही कर सकती अर्थात मनुष्य तन पाकर गुमान मत करे।यह आशीर्वचन जगत गुरू स्वामी रामभद्राचार्य ने शास्त्री नगर के एस्सेल पैलेस मै आयोजित मनुस्मृति का आलोक रामचरितमानस  के मध्यम से कहे  सनातन मन्दिर चेतना सोसाइटी के तत्वावधान मे आयोजित कथा के शुरूआत मे सोसाइटी के सचिव अजय मिश्रा व स्वामी जी के उत्तराधिकारी रामचन्द्रादास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की अजय जी ने संस्था के माध्यम से जिन मन्दिरों का जीर्णोद्धार हुआ उसका सूचीबद्ध विवरण सार्वजनिक किया जिसका उपस्थित स्वजनो खुले दिल से स्वागत किया। अजय मिश्रा ने महाराज जी द्वारा सुनाई जा रही कथा को विलक्षण  बताया श्री मिश्रा ने बताया महाराज श्री द्वारा लोगो को श्रवण कराई जा रही कथा समाज मे क्रान्ती की सूचक है। इससे पीडित ब्यक्तियो के साथ न्याय होगा सबसे पहला संविधान मीनू ने बनाया था मनुस्मृति का अनुवाद विदेशी लेखक ने किया था जिसने संस्कृती की ठीक से जानकारी न होने के कारण उसने हिन्दू को हिन्दू नही  लिखा आर्य विदेसी बता समाज मे विष घोलने का दुसप्रयोग किया यह कहा ठीक होगा कि मनु द्वारा वर्ण ब्यवस्था को जातिगत आधार देदिया। ब्राह्मण वह है जो समाज को सही दिशा दे क्षेत्री वह जो सदाचरण करा हुआ समाज की रच्छा करे इस मौके भाजपा बिठूर विधायक  अभिजीत सिह  साँगा, विलम्ब से पहुंची काँग्रेस विधायक  प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर,मनोज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 ने नेशनल बिल्डर अवार्ड से 200 शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
कानपूर । रोटरी डिस्ट्रिक् 3110 रागेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम  कानपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे 200 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता  वाइस चांसलर कानपुर यूनिवर्सिटी  ने शिक्षकों  के महत्व पर प्रकाश डालते हुए  उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण  के लिए  किए जा रहे  दायित्वों की जमकर सराहना की  जबकि कार्यक्रम मैं अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3110  रोटेरियन किशोर कटरु ने कहा  शिक्षक के महत्व को  कोई भी  देश नकार नहीं सकता है उसके बिना किसी देश का विकास नहीं हो सकता  आज विश्व भर में भारतीय प्रतिभाएं अपना अपना लोहा मनवा रही हैं  कार्यक्रम में  दिनेश चंद्र शुक्ला रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के वर्ष 20 21 के गवर्नर  शिक्षक विधायक  अरुण पाठक  भी उपस्थित थे  इस कार्यक्रम में  रोटरी क्लब कानपुर  त्रिमूर्ति  द्वारा  नामांकित किए गए  शिक्षकों को भी  सम्मानित किया गया रोटरी क्लब कानपुर एवं रोटरी क्लब कानपुर विनायक श्री इस कार्यक्रम के होस्ट क्लब थे जिसमें की मुख्य रूप से बी पी सिंह डॉ अरविंद सिंह संगीता सचान ,श्रद्धा पांडे, निशा सचान, श्रीमती भावना शर्मा श्रीमती विजय किनार्य ,कुमारी प्रियंका बाजपेई परविता तिवारी ,विवेक मिश्रा, मंजू दुबे विजयकुमार, रीना सिंह ,आशा सचान विष्णु कुमार ,अंजू उपाध्याय    नवनीत कुमार आदि हैं जो कि प्रमुख रूप से आदर्श पब्लिक स्कूल बर्रा  रघुवंश अकादमी बर्रा ,प्राइमरी स्कूल पाली, यूपी   किराना बालिका विद्यालय प्रैग्मा पब्लिक स्कूल, प्रेम लाल इंटर कॉलेज, कर्मयोगी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, रेलवे की पाठशाला कानपुर सेंट्रल, स्टेशन प्राइमरी स्कूल मथुरा खेड़ा , साईं स्पेशल स्कूल नौबस्ता ,सुभाष चिल्ड्रन  स्कूल  राजीव विहार ,  मेथाडिस्ट स्कूल कैंट ,वी एम मेमोरियल स्कूल बाबू पुरवा कॉलोनी,प्राइमरी स्कूल हलवासिया  पुरवा प्रमुख रूप से शामिल हैं यह जानकारी रोटरी क्लब कानपुर  त्रिमूर्ति  चेयरलिटरेसी  सतीश गुप्ता एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने, पूर्व महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह दी है कार्यक्रम में मैनेजर एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष स्कूल के अध्यक्ष श्री आरसी तिवारी तिवारी रोटरी क्लब कानपुर  त्रिमूर्ति की ओर से राजीव कुमार उपाध्याय, प्रमोद शर्मा सोनू क्लब अध्यक्ष कमल कांत तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सतीश गुप्ता ,पूर्व महामंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित आधा दर्जन सदस्य उपस्थित थे।

तेज रफ्तार ने ली एक और जान


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद के ऐरा रोड पर रेहुआ चौराहे से ससरवा जाने वाले मार्ग पर बाइक अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी। बताते चले धौराहरा के मोहल्ला जवाहर नगर के रहने वाले जगदीश प्रसाद मौर्य की हुई मौके पर मौत साथ में था भतीजा अशोक मौर्य बाइक चला रहा था। गन्ने की पर्ची के संबंध में जा रहे थे खमरिया की ऐरा मिल कई महीनों से पेमेंट ना होने की वजह से लगा रहे थे मिल के चक्कर हर महीने आने पर टाल रहे थे अधिकारी। तेज रफ्तार ने जान ली।

मानक के अनुरूप कार्य नही कर रही कार्यदायी संस्था


डीह रायबरेली।।  जहां एक ओर प्रदेश सरकार प्रदेश को भ्रस्टाचार मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है वहीं प्रदेश की कुछ कार्यदायी संस्थाएं भ्रस्टाचार में डूबी अपने ही मनमाने ढंग से कार्य करवा रही है मामला डीह क्षेत्र से जुड़ा हुआ है बताते चलें की जहां प्रधानमंत्री सड़क योजना से सुन्दरगंज चौराहे से फुरसतगंज तक 14 किलो मीटर की सड़क चौड़ीकरण का कार्य एक दांयी संस्था करवा रही है सड़क कार्य बहुत धीमी गति होने के चलते लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ रोखा कस्बा में सड़क के दोनों पटरियों के किनारे नाली निर्माण कार्य मानक विहीन यही कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है।जो नाली निर्माण हो रहा है उसमे न ही ईंटे गुडवत्ता पूर्ण है और न ही उसमे जिस मसाले का प्रयोग हो रहा है वह भी मानक के अनुरूप नहीं है।जिससे वह नाली किसी भी समय टूट सकती है ठीक उसी प्रकार डीह कस्बे ,और पूरे महाबल ,में दो महीने पहले सड़क उखाड़ दी गयी है  परंतु उसमे गिट्टी डालकर उसपर रोलर न चलाने से सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है जिसमे बारिश होने पर पानी भर जाता है  वह भी मानक के अनुरूप नही है और आने जाने वाले राहगीर उन गढ्ढो में गिरकर चोटिल होते है अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करते है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, September 26, 2019

चंद पैसो की खातिर वन माफिया आये दिन हरे भरे पेड़ो को बना रहे निशाना

साहब!नसीराबाद क्षेत्र में अवैध कटान जोरों पर!जिम्मेदार मौन 

नसीराबाद,रायबबरेली।। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार पर्यावरण पर गंभीर होकर वृक्षारोपण पर खासा जोर देकर करोड़ो अरबों रूपये खर्च कर रही है।साथ ही वृक्षारोपण कर लोगों को प्रेरित भी कर रही है।वहीं थानाक्षेत्र में वन माफिया सरकार के सपनों पर आरा चलाने से बाज नही आ रहें है।बतातें चलें कि थानाक्षेत्र में वन माफिया सक्रिय हो खुलेआम हरे भरे पेड़ों को निशाना बना कर हरियाली की वाट लगा रहें है।जहां क्षेत्रीय पुलिस व वन विभाग पूरी तरह से अंजान बने बैठे है।जो अपने आपमें कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है।जिससे वनमाफियाओं के हौंसले बुलंद होते जा रहें है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अशरफपुर में मुन्नालाल की बाग के बगल पंडित की बाग में वनमाफियाओं द्वारा हरे महुआ, नीम व चिलवल के पेड़ काट कर जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहें है।जहां थाना क्षेत्र में वन माफियाओं द्वारा आये दिन हरे भरे पेड़ों को निशाना बनाया जा है।वहीं सबसे खास बात यह भी है कि पुलिस विभाग व वन वन विभाग को इसकी भनक तक नही।या यूं कहा जाये कि सब जानते हुये भी अंजान हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेमरपहा सड़क बनी तालाब,दे रही है मौत को दावत


रायबरेली ।। लालगंज क्षेत्र के सेमरपहा रोड की सड़क बारिश में तो तालाब जैसी दिख जाती है मगर इस सड़क में इतने गड्ढे हैं कि इसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रही। वहीं सरकारी अधिकारी इतने लापरवाह व मदमस्त हो गए हैं कि उन्हें तालाब जैसी सड़के दिखाई नहीं पड़ रही हैं। तभी तो सड़कों में बने गड्ढे अधिकारियों को दिखाई नहीं पड़ रही है। लालगंज नगर पंचायत चौराहा यशपाल कपूर मार्ग व पौसला सेमरपहा गांव के अंदर नेशनल हाईवे की सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं।और सड़के पूरी तरह तालाब का रूप ले रही है। बदहाल सड़कों से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही गेगासों, अंबारा, शोभवापुर ,रालपुर, दोसड़का व खजूर गांव की तरफ से लालगंज आने का मार्ग पूरी तरह बदहाल, गढ्डा युक्त, कीचड़ युक्त मार्गो से लोगों को गुजरने  के लिए मजबूरी का सबब बना हुआ है।
वहीं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से सड़क को ठीक करने की गुहार भी लगाई है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सफाई कर्मियों का काम कागजों पर सीमित कीचड़ से पटी नालियां हो रहीं जलभराव

  1. स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां


डीह,रायबरेली।। जहाँ पर प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तरह तरह की योजना के माध्यम से लाखों रुपये खर्च करके गांवों को स्वच्छ बनाने का कार्य कर रही है और साफ सफाई करने के लिए गांवों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गई है लेकिन गाँवों में तैनात सफाई कर्मी केवल कागजों तक ही सीमित हैं अगर क्षेत्र में देखा जाए तो कुछ ही सफाई कर्मी ग्रामपंचायत में तैनात मिलेंगे और बाकी सफाई कर्मी अपना समय बिताने के लिए कस्बे में होटलों पर बैठ कर या ब्लॉक परिसर में बैठ कर बिता रहे  हैं जिससे इस समय बारिश के मौसम में गांवो की नालियां कीचड़ से पटी हैं और बारिश का पानी सड़कों पर भरा है डीह क्षेत्र के कस्बा डीह में अस्पताल रोड से भीरा मोहल्ला से होकर पावर हाउस से टेकरी रोड में मिलने वाले खड़ंजे के बगल में नाली कीचड़ से पाटे होने के कारण खड़ंजे पर पानी भरा है।वंही रामलीला मैदान से पुरानी बाजार से होकर अंसारी मोहल्ला से होकर पी एच सी डीह को एक इंटरलॉकिंग जाती है इस रास्ते के दोनो बगल नाली बनी है लेकिन पुरानी बाजार में दुकानदारों ने नाली को पाट कर अपनी दुकान लगा रखी है जिससे आये दिन इस रास्ते में जाम लगा रहता है यही नही नालियां पटने के कारण रास्ते मे कीचड़ और जलभराव रहता है इसी कीचड़ युक्त रास्ते से लोग बाबा गल्थरेश्वर धाम पूजा करने के लिए भी जाते हैं और मरीज इलाज करवाने पीएचसी जाते है सफाई कर्मियों के इस रवैये से लोगों में रोस व्याप्त है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाबदर चल रहे अपराधी को अवैध शाश्त्र व जिंदा कारतूस के साथ सलोन पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल


रायबरेली।। पुलिस अधीक्षक के  निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत दिनांक 26 सितंबर 2019 को थाना सलोन रायबरेली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर जिला बदर अपराधी नफीस घोसी पुत्र बशीर घोसी निवासी घोसी का पुरवा मजरे अशिकाबाद थानां सलोन रायबरेली को बनिया कुंवा थानां सलोन से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी जमतलाषी कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस  12 बोर बरामद किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छापा मार पुलिस ने शस्त्रों का भारी जखीरा बरामद किया दो गिरफ्तार

          
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्तदेव कुमार जी के सख्त निर्देशन मे घाटमपुर पूलिस ने सागरपुरी मे मुखबिर की निशानदेही पर शस्त्रा निर्माण फैक्ट्री मे  छापा मारा ढेर सारे हथियार बरामद किया मौके पर पकडे गए आरोपियों मै पसवारा,महोबा निवासी रामदास एवं शबरी को रंगेहाथो पकडा गया जिन्हे आर्मसएक्ट मे विरूद्ध कर जेल भेजा।