Translate

Friday, August 9, 2019

शहला वाजिद बनी चेयरमैन


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिलारी,मुरादाबाद।। हैंडबॉल की पूर्व खिलाड़ी शहला वाजिद को हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की फॉरेन अफेयर्स का चेयरमैन 3 साल के लिए बनाया गया है। डरेशन के जनरल सेक्रेटरी आनंदेश्वर पांडे ने अपने नियुक्ति पत्र में दी है फेडरेशन के प्रेसिडेंट डॉ रमा सुब्रह्मणि ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। शहला वाजिद ने बताया कि वह हैंडबॉल खेल को कॉमनवेल्थ एसोसिएशन एवं इंडिया ओलंपिक के साथ मिलकर देश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगी।


जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) का शिकार करने आया शिकारी गिरफ्तार


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन मे सम्पूर्ण जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना निघासन पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) का शिकार करने आये अभियुक्त राधेश्याम पुत्र गोकरन नि० मटहिया थाना सिंगाही जनपद खीरी को रपटा पुलिया ग्राम राजापुर से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे एक मृत जंगली हिरन(प्रजाति पांडा) व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्यवाही


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में निघासन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध खनन करते हुए मोहम्मद शोएब पुत्र रईस अहमद नि०ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी ,रामसेवक पुत्र राम सागर नि०ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी,सर्वेश पुत्र चुन्ना नि०ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी , फुरकान पुत्र रईस निवासी ग्राम लखाही थाना निघासन जनपद खीरी, प्रेमपाल पुत्र मथुरा प्रसाद नि० ग्राम खरवहिया न०2 थाना निघासन जनपद खीरी,मक्खन मकबूल पुत्र सज्जाद नि० ग्राम झाबुआपुरवा थाना निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 05 ट्रैक्टर, 04 ट्राली तथा एक मिट्टी लोडर बरामद कर शीज किया गया।

अपहरणकर्ता ने पाच हजार लूटे,इट से सिर कुचल हत्या की कोशिश ,पुलिस ने कराया भर्ती

       

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । रेल बाज़ार थानांतर्गत फेथफुल गंज चौकी क्षेत्र मीरपुर निवासी 22 वर्षीय फर्नीचर का काम करने वाले युवक  फ़ीरोज़ आलम का अपहरण कर उसकी हत्या का प्रयास व लूट का मामल प्रकाश में आया है। परिवारिक सूत्रों के अनुसार फ़ीरोज़ आलम पुत्र मोहम्मद शोएब निवासी 488 दीना सौदागर मस्जिद के पीछे खुदाई बाबा का मैदान मीरपुर कैन्ट 3 जुलाई दिन शनिवार को घर से 6 बजे अपने ठेकेदार से पैसा लेने की बात कह कर  से निकला था। सूत्रों के अनुसार पैसा लेकर वापस आते समय रात लगभग साढ़े दस से 11 के करीब फेथफुल गंज बाजार में 6 या 7 युवक जिनमे मनोज शिकारी पहाड़ी मिलन दीलीप आदि व तीन अज्ञात जो नशे की हालत में थे ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बिश्वस्त सूत्रों के अनुसार वे युवक कुछ देर बाद फिर वापस अन्य सथियों को लाये जिनकी संख्या 6 से 7 के बीच रही होगी आये और माफी मांग कर उसे बहला फुसला कर कहीं और ले गये। सुबह डायल 100 की सूचना पर रेलबाजार पुलिस ने किसी अज्ञात गम्भीर से घायल युबक के लोको कालोनी में पड़े होने की सूचना पर गम्भीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा हैलट में लावारिस में भर्ती करवा दिया।फ़ीरोज़ के रात में घर वापस न आने पर परिजन ने उसके दोस्तों व आस पास के क्षेत्रों में लोगों से पूछना प्रारम्भ किया तो फेथफुल गंज बाजार में शराबी युवकों के साथ मारपीट और उसके बाद बहला फुसला कर कहीं और ले जाने की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली। परिजन  रविवार को शाम 5 बजे फेथफुल गंज चौकी गये तो उन्हें डायल 100 के सिपाही ने घायल युवक का फोटो दिखाया। सिपाही परिजन को लेकर हैलट के आईसीयू ले गये जहां गम्भीर अवस्था मे घायल युवक की परिजन ने फ़िरोज़ आलम पुत्र मोहम्मद शुएब निवासी 488 मीरपुर कैन्ट के रूप में शिनाख्त की। परिजन की ओर से 7 युवकों द्वारा फ़ीरोज़ की जेब मे रखे लगभग 5000 रुपये व मोबाइल लूटने के बाद उसका अपहरण कर हत्या के प्रयास की तहरीर दी। लेकिन परिजन का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर में लूट व अपहरण की धारा नही जोड़ी और 7 युवकों की जगह मात्र दो युवकों को आरोपी बनाया।

आशादेवी बालिका महाविद्यालय का बलात्कारी प्रबंन्धक गिरफ्तार


सौरिख,कन्नौज।। कई दिनों से फरार चल रहे 376 व पास्को ऐक्ट के मुख्य आरोपी को तीन घण्टे की रेकी के बमुश्किल गिरफ्तार कर थाने ले आयी वंही उसकी संरक्षिका अभी भी फरार चलरही है।सौरिख नगर के नगरिया तालपार में स्थित आशादेवी बालिका महाविद्यालय  के प्रबंधक दिनेश गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता व  उनकी संरक्षिका सीमा सेंगर पत्नी धर्मेंद्र सिंह निवासी हरिभानपुर पर उनके ही महाविद्यालय में पड़ने वाली छात्रा ने 18 जून को पास्को एक्ट व 376 के तहत सौरिख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।तभी से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे।गत रात्रि लखनऊ  शिवल ड्रेस में पहुंची सौरिख पुलिस टीम एस एस आई बृजभान सिंह ,उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला ,कांस्टेबल राजकुमार सिंह ने जैसे ही दिनेश गुप्ता कोदबोचा तभी उनकी पत्नी ने विरोध किया जिसपर वँहा भीड़ एकत्रित हो गई लेकिन जब हकीकत सामने आने पर हट गई और पकड़ कर सौरिख थाने ले आयी।जँहा पुलिस उपाधीक्षक शेषमणि उपाध्याय ने मामला का खुलासा किया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर समस्त कार्यकर्ताओं ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी


कन्नौज।। भारतीय जनता पार्टी जनपदीय कार्यालय पर भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर समस्त कार्यकर्ताओं ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे ने कहा कि, सुषमा जी ने भारतीय राजनीति में एक मिसाल बनाई है। 1977 से अब तक भारतीय जनता पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर रहकर बखूबी अपने दायित्वो का निर्वहन किया है। इसी के साथ उन्होंने महिलाओं के लिए भी एक महिला सशक्तिकरण की मिशाल पेश की है। जनता दल की अध्यक्ष तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए तमाम जनता के हित के कार्यों को किया। क्षेत्रीय मंत्री नरेंद्र राजपूत ने कहा कि  कार्यकर्ताओं के लिए ये बहुत ही दुःखद क्षण है, हम सब ईश्वर से कामना करते हैं कि, उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने के संबल प्रदान करें। श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करने के लिए सुषमा जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। अपने विदेश मंत्री के कार्यकाल में उन्होंने पूरे विश्व में भारतीय राजनीति का सर गर्व से ऊंचा किया।जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के ये अपूर्णनीय क्षति है। इसके उपरांत सभी ने 2 मिनट का मौन रख माननीय सुषमा जी की आत्मा की शांति की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर  जिला सदस्यता प्रमुख रामशंकर लोधी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य वीर सिंह भदौरिया, जिला महामंत्री  अवधेश राठौर, जिला उपाध्यक्ष विक्रम त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य महेश शास्त्री, विपिन द्विवेदी, आर.के. बर्मा, अनिल पाठक, रामशंकर मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, वीरेन्द्र राजपूत, शिवानंद बर्मा, राजीव ठाकुर, शिवेंद्र कुमार, छोटू यादव, नंदू सैनी, शोभित कश्यप, शैलेन्द्र सिंह गौर, नरेंद्र दोहरे, राजा पाठक, अनुराग तिवारी, सचिन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भ्रष्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू द्वारा मनमाने ढंग से 40 शिक्षकों के वेतन रोकने, अवैध वसूली व भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) आगरा मंड़ल, आगरा को ज्ञापन सौंपा


आगरा।। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, आगरा का प्रतिनिधि मण्डल ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर के नेतृत्व में ए॰डी॰बेसिक आगरा से मिला और जनपद में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और खण्ड शिक्षा अधिकारियों के भ्रष्टाचार पर विस्तार से चर्चा की। मुलाक़ात के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने ए॰डी॰बेसिक को बताया कि जनपद में स्थाई बीएसए न होने के कारण तमाम शिक्षक समस्याए लम्बित पड़ी है वर्तमान बीएसए अपने पदीय दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं कर रहे है जिसके कारण समायोजन और नवीन विद्यालयों की मान्यता में भारी धाँधली हुई है।जिसके सम्बंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विगत 30 जुलाई को बीएसए ओफिस, आगरा पर धरना प्रदर्शन किया था। अतः इस प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।मुकेश डागुर ने कहा कि जनपद में खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू द्वारा भारी लूट की  जा रही है, कमलेश बाबू ने जगनेर के 40 लोगों का वेतन घर बैठ कर निरीक्षण दर्शा कर काट दिया है और वेतन लगाने के नाम पर सब से पैसे माँगे जा रहे है। इस सम्बंध में कुछ लोगों के शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए ।कमलेश बाबू द्वारा जनपद में अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय के चयन में भारी अनियमित्ता की गयी है साथ ही संबिलियन हेतु विद्यालय चयन एवं अंग्रेजी माध्यम द्वारा संचालित होने वाले स्कूलों के चयन की प्रक्रिया में भी अनियमित्ता और पक्षपात किया गया है। इस सम्बंध में महासंघ ने माँग की है कि अनियमित तरीक़े से काटे गए शिक्षकों के वेतन लगाए जायें और खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश बाबू के भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जाँच कराकर कठोर कार्यवाही की जाए।इस अवसर पर जिला महामंत्री अभय यादव, हरेश चौहान, राजेश रावत, अजीत नोहवार, रामवीर यादव, रविंद्र यादव, उमेश यादव, रमाकान्त,भवदीप नारायण त्यागी, कीर्तिपाल, राजीव शर्मा, सत्यवीर चाहर, नरेश चाहर, अजीत चाहर आदि मौजूद रहे ।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाबालिग छात्रों को एसडीएम ने किया शान्ति भंग से बरी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । शिवराजपुर पुलिस द्वारा किया गया नाबालिक बच्चों को शांति भंग में पाबंद एक की उम्र 8 वर्ष दूसरे की उम्र 11 वर्ष दुबियाना गांव का मामला पहुंचे जमानत कराने को उप जिलाधिकारी महोदय की अदालत में तेजतर्रार उपजिलाधिकारी हिमांशू गुप्ता ने नाबालिकों को मुचलका में पाबन्ध किये जाने की नोटिस को तत्काल प्रभाव में किया निरस्त थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जायेगी।

मीटर लगने के बाद भी नहीं मिल रही बिजली,ग्रामीणों ने बिजली पॉवर हाउस में प्रदर्शन


सौरिख,कन्नौज।। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते प्रधानमंत्री की हर घर को रोशनी की योजना नही हो पारही क्रियान्वित गाँव मे मीटर लगे होने के बावजूद नही मिल पारही लाइट ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।सौरिख विकास खण्ड की डंडयोना ग्राम पंचायत की मजरा चदरौआ में बिजली के पोल खड़े है।ग्रामीणों के घरों में मीटर लगे होने के बावजूद पूरे गांव में बिजली नही चलरही है।चढरउआ निवासी रामानन्द गुप्ता ने बताया कि हमारे गांव में बिजली न होने से पडरही भीषण गर्मी के कारण कई बच्चे बीमार पड़ गए जिनका इलाज सैफई में चलरहा है।कई नेताओं व जनप्रतिनिधियों से फरियाद की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।हमने अधिकारियों से भी फरियाद की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।मजबूर होकर हम लोगो को प्रदर्शन करना पड़रहा है।चढरउआ से आई रामजानकी पत्नी रामौतार शर्मा  के बताया कि हमलोगों के बिजली का कनैक्शन होगया घर मे मीटर भी लग गया है।लेकिन बिजली अभी तक नही मिली। नोडल प्रभारी छिबरामऊ बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने कार्यदायी संस्था को भी अवगत करदिया है।और हम जेई सुनील कुमार के साथ पहुंच रहे है।आप लोगो की जो भी समस्या होगी उसका निदान किया जायेगा।विधुत अधिशाषी अभियंता सद्दाम खान ने आये हुए ग्रमीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आपकी समस्या का निदान किया जायगा और हमारी बिधुत विभाग की टीम गांव में पहुँच रही है। रेखदेवी,मालती देवी, पूनम ,गीता राकेश,राजेश छोटू अली ऐशान अली रामकिशोर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ़ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिवली क्षेत्र के शिक्षा व सिंचाई विभाग मे लम्बे समय से कर रहे नौकरी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आप सबको पता होगा कि कोई भी शिक्षक उसी गांव का होकर उसी गांव के विद्यालय में नहीं रह सकता है इसके बावजूद शिक्षा विभाग के द्वारा यह शासन के द्वारा ग्राम बैरी दरियाव क्षेत्र मेहता जनपद कानपुर देहात के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण त्रिपाठी जोकि बैरी के मूल निवासी हैं और उसी विद्यालय में बेरीकेई विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं तो जब नियम लागू है तो सब पर लागू होना चाहिए इसमें किसी तरह का जाती पाती का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए शिवली ही के सिंचाई विभाग की कोठी में 1 अमीन को छोड़ कर बांकी 2 लोग जब से नौकरी में आये है तब से यही है यही तक कि सींचपाल को प्रताड़ित किया गया उसने अधिकारी से लेकर ऊपर तक शिकायत की लेकिन उल्टा उसको डराया धमकाया गया बाद में उसने थक हार कर अपना तबादला करवा लिया। पर इन दो का न हो सका तबादला ।