Translate

Monday, August 5, 2019

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ईद-उल-जुहा (बकराईद) एवं स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्यौहारों को शान्ति सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के उद्देश्य से तथा श्रावण माह में काँवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न रूटों का निरीक्षण किया


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने ईद-उल-जुहा (बकराईद) एवं स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्यौहारों को शान्ति सौहार्दपूर्ण मनाये जाने के उद्देश्य से तथा श्रावण माह में काँवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न रूटों का निरीक्षण किया और चैक कोतवाली मंे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। जिलाधिकारी ने चैक कोतवाली में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी होने वाले त्यौहार ईद-उल-जुहा (बकराईद), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों से पहले जनपद में सफाई, विद्युत, पानी आदि की व्यवस्थाएॅ अभी से कर ली जाए। शहर में जहाँ कहीं विद्युत के पोल झुके हुए हैं उन्हें ठीक कर दिया जाए। त्यौहारों के समय विद्युत की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त होनी चाहिए। उन्होंने काँवड़ियों के रूट को लेकर कहा कि पुलिस प्रशासन काँवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में मुश्तैदी के साथ कार्य करें। काँवड़ियों को किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस नहीं होनी चाहिए। उनकी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद की जाए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न रूटों का भ्रमण किया। इस अवसर पर सी0ओ0सिटी0, थानाध्यक्ष चैक कोतवाली सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

लापरवाही पर एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश : विजय विश्वास पन्त


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। कार्य मे लापरवाही बरतें पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप रिबोर सत्यापन की रिपोर्ट संकलित ना किए जाने पर  विभाग के बाबू दिग्विजय से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए तथा अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा हैंडपंप रिबोर सत्यापन कार्य ना किए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए जो सूची उन्हें दी गई है उसे गुणवत्तापूर्ण सत्यापन  कराने के कड़े  निर्देश दिये। आयुष्मान योजना के आने वाले लाभार्थियों का इलाज गुणवत्तापूर्ण हो इसमें लापरवाही करने वाले कर्मचारी तथा डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उक्त निर्देशक जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं वह गुणवत्तापूर्ण ही हो इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने  ग्रामीण क्षेत्रों में किये गए हैंडपंप रिबोर कार्य का सत्यापन कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को लगया था जिसमे अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा सत्यापन का कार्य  ना किए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि जो  सत्यापन का कार्य  दिया गया है उसकी गुणवत्तापूर्ण  रिपोर्ट 1 सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करे। जिलाधिकारी ने हैंडपंप सत्यापन कार्य हेतु समस्त रिपोर्ट संकलित करने हेतु जिला पंचायत विभाग के बाबू दिग्विजय द्वारा उक्त कार्य की रिपोर्ट  संकलित न करने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। उन्होंने आस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्रों की समीक्षा करते हुए  कहा कि जो भी अस्थाई गोवंश केंद्र है उनमें किसी भी तरह भूसे की कमी न रहे तथा समस्त पशुओं का चेकप अवश्य हो तथा समस्त केंद्रों में कितने पशु बीमार है उनका क्या इलाज किया जा रहा है इस की भी सूचना प्रतिदिन हो और गुणवत्तापूर्ण समस्त पशुओं का इलाज किया जाये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद का जो लक्ष्य है उसके सापेक्ष बड़ा कार्यक्रम आयोजित  किया जाये ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता हेतु एबीएसए निरीक्षण करे और समस्त विद्यालयों में पुस्तके वितरण हो जाये इस बात का भी विशेष ध्यान रखे । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए इसके लिए जो भी चिन्हित सड़के हैं उन्हें गड्ढा मुक्त कराने हेतु प्रभावी कार्य संबंधित विभाग करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त आंगनवाड़ी केंद्र अपने पूर्ण क्षमता से चले इसके लिए समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों का जो भी निर्माण कार्य किया जाना है वह गुणवत्तापूर्ण किया जाए तथा समस्त बच्चों के परीक्षण हेतु स्वास्थ्य विभाग टीमें गठित कर उनका परीक्षण कार्य तेजी  से  कराये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के  अनुरूप हो इसके लिए समस्त ट्रांसफार्मरों की क्षमता चेक करा लिया जाये  व स्टोर में ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता  रहे तथा जैसे ही ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिले तत्काल उसे बनवाने का कार्य किया जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी परियोजना निदेशक डूडा तथा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुखराम सिह को अनुराग वत्स ने दी अन्तिम श्रद्धांजली

    
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर । कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर कोतवाली  में नियुक्त मु0आ0 30 सुखराम सिंह पाल पुत्र जिलेदार सिंह नि0 ग्राम करहल थाना करहल जनपद मैनपुरी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक, अनुराग वत्स द्वारा आज  पुलिस लाइन्स में मु0आ0 30 सुखराम सिंह पाल को श्रद्धासुमन  अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनकी आत्मा की शान्ति हेतु उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मौन धारण कर सलामी दी गयी। इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक  क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गयी।

बाबा विश्वनाथ को हुआ रवाना कावरियो का जत्था


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। बिठूर मन्धना चौराहे से श्री बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए गुजरती कावड़ यात्रा बाबा विश्वनाथ महादेव जी के दरबार तक संगीत मय कांवर यात्रा बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ नाच गाना करते हुए शिव भक्त हर हर महादेव हर हर गंगे गाते हुए रवाना हुए।

गौशाला से भूसा हुआ चोरी,सूचना पर पहुची 100 डायल


कन्नौज।। जनपद के विकास खण्ड हसेरन की ग्राम पंचायत बरियामऊ के मौजा सपाहा मे बीती रात चोरो ने गौशाला मे रखा भूसा ताला तोड कर ले गये। जब सुबह गौशाला में जानवरो को भूषा डालने के लिए मजदूरो गए तो देखा ताला टूटा पडा है, ताले टूटने की खबर मजदूरों ने प्रधान पति रामसेवक को दी ,मौके पर जाकर देखा तो भूसे के पास सल्फास की कई गोलियां पडी हुई थी, वही चोरो द्वारा लगभग 5 से 6 कुन्तल भूसा और 100 किलो कटीला तार ले गये । सूचना पर पहुंची डायल हन्ड्रेड पुलिस ने जांचकर संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देने को कहा वही लोग परेशान कि जानवरो का चारा भी चोरी होने लगा लोगो मे दसहत का महौल वही गौशाला में 80जानवर वन्द है जिनकी ज़िन्दगी से खिलवाड़ कही भारी न पड़ जाए देखते हैं अब शासन प्रशासन क्या कदम उठाने का फैसला लेता है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आईपीएल मैच ने बनाया कर्ज दार कर्ज मे रची अपनी अपहरण की कहानी परिजनों से मांगी पांच लाख की फिरौती


आगरा।। मजदूर ने अपने अपहरण की साजिश रच परिजनों से मांगी फिरौती फिरौती में पांच लाख रुपये की मांग की अपहरण की साजिश में उसके तीन दोस्तों को भी शामिल किया मुखबिर की सूचना पर थाना बरहन पुलिस ने आरोपित की 4 अगस्त 2019 को थाना एत्मादपुर के सतोली मोहल्ले से रेलवे लाइन के किनारे बने एक मकान से बरामद कर लिया वहीं आरोपित रविकांत ने पुलिस को बताया कि आईपीएल मैच के दौरान हुए कर्ज को चुकाने के लिए उसने यह साजिश रची थी। थाना बरहन पुलिस ने घटनाक्रम में शामिल उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है। अपनी साजिश रचने वाला रवि कांत थाना बरहन के गांव नगला धोकल निवासी है। वह आगरा नुनिहाई स्टेट रोमसंस कंपनी में मजदूरी का कार्य करता था। 31 जुलाई 2019 को वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को इसकी चिंता हुई काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने थाना बरहन में गुमशुदगी दर्ज कराई 1अगस्त 2019 को समय 7:00 बजे के करीब परिजनों के मोबाइल नंबर पर कॉल कर अपने अपहरण की बात करते हुए पांच लाख रुपये की मांग की गई परिजनों ने दो अगस्त को थाना बरहन पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण के मुकदमे में दर्ज कर लिया एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने  प्रेसवार्ता के दौरान बताया की  एसएससी के निर्देशन मैं मामले  के  खुलासे  के लिए टीम गठित  की गई बरहन थाने की टीम ने  मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई  करते हुए घटना का खुलासा किया आईपीएल मैच मैं सट्टा लगाने के शौक में थाना बरहन के गांव नगला धौकल के रहने वाले मजदूर रविकांत को आईपीएल मैच ने कर्जदार बना दिया  रविकांत प्रत्येक आईपीएल मैच मैं दाव लगाता था हर बार मिली हार ने उसे कर्जदार बना दिया रविकांत से आये दिन कर्जदारओं के तगादे शुरू हो गए मजदूर से वह अपराधी बना गया साजिश भी ऐसी रची जिससे  परिजनों  के  होश उड़ गए परिजनों की तहरीर और सूझबूझ से सक्रिय हुई थाना बरहन पुलिस ने घटना का पटाक्षेप करते हुए साजिश को नाकाम कर दिया और आरोपित रवि कांत कर्जदार से अपराधी बन गया अपने अपहरण की साजिश में रविकांत ने अपने तीन दोस्तों को भी शामिल किया था गिरफ्तार साथियों में डोरीलाल दीपक और गौरव निवासी सतोली मोहल्ला थाना एत्मादपुर शामिल है।यह भी मजदूरी का कार्य करते थे। थाना बरहन पुलिस ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए इस घटना में प्रयुक्त साजिश कर्ताओं को जेल भेज दिया है।थाना अध्यक्ष बरहन विनोद कुमार ने मुखबिर की सूचना को प्राथमिकता देते हुए घटना का खुलासा करने मैं सफलता हासिल की है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Sunday, August 4, 2019

न्यायालय का आदेश न मानने पर मुकदमा कायम


सौरिख,कन्नौज।। दुष्कर्म आरोपी को  न्यायालय हाजिर होने का आदेश दिया था।जिसका पालन न किये जाने पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा कायम हुआ। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगरिया तालपार में स्थित आशादेवी बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक पर व उनकी  संरक्षिका पर मुकदमा कायम हुआ था ।जिसपर न्यायालय के आदेशानुसार 82 कार्यवाही भी सौरिख पुलिस द्वारा कीगई थी।फिर भी वह हाजिर नही हुए जिसपर न्यायालय द्वारा आरोपी दिनेश चंद्रगुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता व सीमा सेंगर पत्नी धर्मपाल निबासी हरिभानपुर पर धारा  174/A के तहत मुकदमा कायम करने का आदेश दिया था।जिसपर 1 अगस्त को मुकदमा कायम  करदिया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दुष्कर्म आरोपी आशा देवी बालिका महाविद्यालय प्रबंधक पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित


सौरिख,कन्नौज।। दुष्कर्म आरोपी को  न्यायालय हाजिर होने का आदेश दिया था।जिसका पालन न किये जाने पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा कायम हुआ।वंही दोनों आरोपियों पर 25000 हजार का इनाम घोषित कर दिया ।सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगरिया तालपार में स्थित आशादेवी बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक पर व उनकी  संरक्षिका पर मुकदमा कायम हुआ था ।जिसपर न्यायालय के आदेशानुसार 82 कार्यवाही भी सौरिख पुलिस द्वारा कीगई थी।फिर भी वह हाजिर नही हुए जिसपर न्यायालय द्वारा आरोपी दिनेश चंद्रगुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता व सीमा सेंगर पत्नी धर्मपाल निबासी हरिभानपुर पर धारा  174/A के तहत मुकदमा कायम करने का आदेश दिया था।जिसपर 1 अगस्त को मुकदमा कायम  करदिया गया।उसके बाद पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने उक्त दोनों आरोपियों पर पचीस,पचीस हजार का इनाम घोषित करदिया। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करारी रोड पर मिली लावारिश बच्ची को पुलिस ने कब्जे में लिया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बर्रा थाना पुलिस ने कर्रही रोड पर एक बच्ची को जो कि अपना नाम आकृति बता रही है थाने ले आई है अतः सभी से निवेदन हैं इस पोस्ट को अनदेखा न करे और सारे ग्रुप में डालने का कष्ट करें जिससे बेटी अपने परिजनों के पास पहुँच सके सवाल यह उठता है कि ये कैसे परिजन है जिन्हे अपने कलेजे के टुकडे का खयाल नही या यू कहिये यह नन्ही परी है कोई लड़का नही पर पुलिस वाले नेक दिल है जो बच्ची को थाने ले गए वरना किसी दलाल के हत्थै चढ जाती तो सोचिये क्या होता।

शाई बाबा की चादर उढाकर एसओ का जन्म दिन सेलीब्रेट किया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।थानाध्यक्ष बिठूर विनोद कुमार सिंह का बड़े ही धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया इस अवसर पर सिंहपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवम दीक्षित ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया इस मौके पर साईं दरबार के व्यवस्थापक मनोज त्रिपाठी ने साईं बाबा का आशीर्वाद स्वरुप चादर पहनाकर मिठाई खिलाई ।इस मौके पर प्रमुख रूप महामंत्री अभिजित त्रिवेदी चेयरमैन अखिलेश मिश्रा, पुष्कर शुक्ला जी ,मनोज गोस्वामी, पवन दीक्षित, गौरव सक्सेना, राम जी द्विवेदी, राजेश यादव ,आकाश दीक्षित, आदि लोगों ने  बहुत ही खुशी के साथ शुभकामनाएं दी।