Translate

Tuesday, June 18, 2019

आगरा के समाजसेवी दंपति को मिला अंतर्राष्ट्रीय सम्मान


आगरा।। आगरा के समाजसेवी उद्यमी दंपति मुरारी लाल गोयल पेंट एवं श्रीमती सुमन गोयल को जापान की राजधानी टोक्यो के होटल हिल्टन में  कल रात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी सतत उद्यमशीलता, संवेदनशीलता और सेवा आगरा द्वारा वंचितों व जरूरतमंदों की अथक सेवा के लिए सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि  नैरोलैक पेंट्स द्वारा जापान में पेंट व्यापारियों की अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित की गई, जिसमें भारतवर्ष के 22 हजार में से सर्वश्रेष्ठ 300 डीलर्स को आमंत्रित किया गया। ताजनगरी के  गोयल पेंट्स को  यह अंतरराष्ट्रीय गौरव पहली बार हासिल हुआ। गोयल दंपत्ति व सेवा आगरा के संस्थापकों ने इस अवसर पर जापान में पूरे विश्व से हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ की अपील की  और राहगीरों को हेलमेट भी पहनाए। यह संजोग ही है कि इधर उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। शासन प्रशासन द्वारा अपने प्रचार माध्यमों से  जन-जन से हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाने  की अपील की जा रही है। ऐसे में आगरा के दंपत्ति द्वारा जापान से दिए गए इस संदेश का महत्व और भी बढ़ जाता है। समारोह में कंसाई इंडिया सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर अनुज जैन, कंसाई इंटरनेशनल बिजनेस हेड कत्सुहिको कातो, कंसाई पेंट जापान डायरेक्टर बाई. ताकाहाशी,  कंसाई नैरोलैक पेंट्स सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुधीर राने और कंसाई नैरोलैक पेंट्स वाइस प्रेसिडेंट राम मल्होत्रा ने  सेवा आगरा की मुहिम को सराहा और गोयल दंपति को नैरोलैक रत्न के अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फतेहपुर सीकरी के लाल ने आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर फतेहपुर सीकरी का नाम गौरवान्वित किया


आगरा।। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र ( मौ0 शिवपुरी) से स्व0 श्री देवी प्रसाद के पौत्र एवं श्री बिजेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, के  सुपुत्र अनमोल सागर का 23 वर्ष की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा 2018 में IAS में चयन हुआ है। अनमोल सागर ने फतेहपुर सीकरी जिला आगरा का नाम रोशन किया है इस वर्ष के मौके पर अनमोल सागर का स्वागत समारोह मोहल्ला शिवपुरी आज लगभग रात्रि 8:00 बजे समस्त कस्बा वासियों द्वारा फूल माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया गया अनमोल के माता-पिता द्वारा पूछा गया तो अनमोल के माता पिता काफी उत्साहित दिखें अनमोल के पिता ने बताया अनमोल ने काफी मेहनत करने के बाद यह जिम्मेदारी पद हासिल किया है मेरी कामना है कि सभी युवा वर्ग कड़ी मेहनत करें और सफलता हासिल करें वही अनमोल की मां द्वारा बताया गया है कि मैं सभी के लिए धन्यवाद देती हूं और भगवान से मैं कामना करती हूं कि प्रत्येक विद्यार्थी को अच्छी पढ़ाई कर कड़ी मेहनत करनी चाहिए और सफलता के मुकाम को छूना चाहिए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की 209 शिकायतंे प्राप्त हुई


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील पुवायाँ में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की 209 शिकायतंे प्राप्त हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि फरियादियों द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में लेखपालों से सम्बन्धित आयी हुई शिकायतों के निस्तारण की फीडबैक रिपोर्ट लेखपाल द्वारा अगले थाना दिवस में प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लेखपाल सर्वे के दौरान उन पात्र किसानों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाने के साथ-साथ यह भी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे कि किन पात्र किसानों के खाते में धनराशि पहुँच गयी है और उनके हल्के में कितने पात्र किसान हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के फार्म लेखपाल अपने रिकार्ड में रखेंगे। श्री त्रिपाठी ने समाधान दिवस में आए हुए लेखपालों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के इंस्पेक्टर का नम्बर अपने पास रखेंगे, अगर अवैध शराब की सूचना उनके हल्के में मिलती है तो वह अपने क्षेत्र के इंस्पेक्टर को अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के सम्बन्ध में लेखपाल थाना दिवस में लिखित में देंगे कि उनके हल्के में अवैध शराब की बिक्री हो रही है या नहीं, अगर लेखपाल द्वारा अवैध शराब  के सम्बन्ध में गलत रिपोर्ट दी गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पंकज उर्फ कौशलेन्द्र पुवायाँ मोहल्ला गाँधी नगर द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि डाॅ0 पंकज शर्मा (झोलाछाप) द्वारा दवाई देने से शरीर में इन्फेक्शन हो गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। फरियादी ग्राम प्रधान इटौली विकास खण्ड पुवायाँ द्वारा बताया गया कि उनकी ग्राम पंचायत में सरकारी नलकूप काफी दिनों से खराब पड़ा है, जिससे किसानों को समय से पानी न मिलने से फसल खराब हो रही है। इस सम्बन्ध में कई बार एक्सीएन नलकूप से वार्ता भी की, किन्तु समस्या का समाधान अभी भी नहीं हुआ। उक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने सिमरा वीरान गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गौशाला के चारों तरफ बाउण्ड्रीवाल कराने के साथ-साथ टीनषेट व नाँद की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने डी0एफ0ओ0 को निर्देश दिये कि गौशाला के चारों तरफ खुदी हुई खाँई के पास पौधारोपण कराने का कार्य करें, और गौपालकों को निर्देश दिये कि पौधों में पानी देने का कार्य उनके द्वारा किया जाएगा। पी0ओ0डूडा को निर्देश दिये कि गौशाला में प्रत्येक दिवस जो भी कार्य हो रहे हैं, उसकी फीडबैक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। अगर गौशाला निर्माण कार्य में किसी प्रकार की खामियाँ मिलीं तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सुभाष चन्द्र शाक्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, उपजिलाधिकारी पुवायाँ कुँवर वीरेन्द्र मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना हेलमेट वाहन चलाने पर पूर्णतया निषेध,शहर में बिना हेलमेट वाहन चालकों प्रवेश निषिद्ध


कन्नौज।।पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों को और अधिक प्रभावी व सुरक्षित यात्रा हेतु कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।बिना हेलमेट वाहन चालकों का कन्नौज शहर में आने व जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध किया गया है।शहर के प्रवेश सीमाओं मकरन्द नगर तिराहा,पाल चौराहा, व पूर्वी बायपास जी टी रोड से बिना हेलमेट शहर के अंदर घुसना व बाहर निकलना प्रतिबंधित किया गया है।उक्त स्थानों पर भारी मात्रा में फ़ोर्स तैनात किया जाएगा।कल से ही लागू होगी योजना।हेलमेट के साथ ही ड्राइविंग सम्भव होगी।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

04 अभियुक्तों को 02 लूटी हुई मोटर साईकिल व 03 अदद तमंचा 315 बोर मय 06 जिंदा कारतूस की बरामदगी सहित गिरफ्तार



कन्नौज।। जनपद मे लूट व छिनैती जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जनपद मे चलाये जा रहे धड़पकड़ अभियान के अंतर्गत सर्विलांस टीम व कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 02 लूटी हुई मोटर साईकिल व 03 अदद तमंचा 315 बोर मय 06 जिंदा कारतूस की बरामदगी सहित गिरफ्तार किया गया। बताते चले कि चंदन नट पुत्र प्रवेश नि0 ग्राम सलेमपुर थाना दून्देमऊ नगला नट कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद , सीताराम नट पुत्र रामगोपाल नि0 ग्राम कुनार थाना बजीरगंज जनपद बंदायू , आलोक कुमार पटेल पुत्र महावीर प्रसाद नि0 बरहुआ थाना मल्लावा जनपद हरदोई(हाल पता पारा चौकी के सामने गोविंद नगर लखनऊ) और भानू प्रताप उर्फ सोनू नि0 ग्राम रोशेन थाना सौरिख जनपद कन्नौज के पास से होंडा डारनेट मो0सा0 वाहन संख्या यू0पी0-35 ए0डब्लू0 3599 , टी0वी0एस0 अपाचे मो0सा0 वाहन संख्या -यू0पी0 27 ए0बी0 4934 , 03 अदद तमंचा 315 बोर मय 06 जिंदा कारतूस बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया वही इन शातिर अभियुक्तों का कई थानों में आपराधिक इतिहास है।

1. मु0अ0स0 412/16 धारा 363/366/376 व 3/4पास्को एक्ट थाना सान्डी जनपद हरदोई।
2. 328/18 धारा 307 भ0द0वि0 थाना ठठिया जनपद कन्नौज
3.मु0अ0स0 304/18 धारा 392/411 भ0द0वि0 थाना ठठिया जनपद कन्नौज
4.मु0अ0स0 100/19 धारा 392 भ0द0वि0 थाना बांगरमऊ 5-मु0अ0स0 416/19 धारा 411 भ0द0वि0 थाना कोतवाली कन्नौज
6-मु0अ0स0 417/19 धारा 420/467/468/471 भ0द0वि0 थाना कोतवाली कन्नौज
7-मु0अ0स0 419/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज
8-मु0अ0स0 507/17 धारा 308/324/504/506 भ0द0वि0 थाना सौरिख जनपद कन्नौज
9-565/17 धारा 302 भ0द0वि0 थाना सौरिख जनपद कंन्नौज।
उपरोक्त अभियुक्तों के खिलाफ  मु0अ0स0 416/19 धारा 411भ0द0वि0 और मु0अ0स0 417/19 धारा 420/467/468/471 भ0द0वि0 थाना कोतवाली कन्नौज    
3.419/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज में अभियोग पंजिकृत किया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


सौरिख,कन्नौज।।  पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सौरिख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रूपपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन एवं अवैध कच्ची शराब को बरामद किया गया है। बताते चले जनपद के थाना सौरिख ग्राम रूपपुर निवासी नीरज पुत्र  रामलखन के यहाँ से लहन- करीब 1500 लीटर, अवैध कच्ची शराब- 15 लीटर, 01 अवैध शराब बनाने की भट्टी व अन्य अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए है ,यदि समय रहते उक्त बरामदगी न की जाती तो अभियुक्त द्वारा इस कच्चे माल का उपयोग कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब तैयार की जा सकती थी। वही लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है,व अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.- 248/19,अंतर्गत धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैंटर व मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक युवती की मौके पर हुई मौत


आगरा।। थाना बरहन के गाँव गढी हाथी में टूटा दुखो का पहाड,गाँव के ही एक युवक और एक युवती की भयंकर टक्कर लगने  से मौके पर ही मौत हो गयी वही बताया जा रहा कि भूदेव पुत्र नत्थीलाल व लल्लू ओर महिला का नाम सोनू देवी पत्नी प्रेमकुमार उफृ भूरी सिंह ये दोनों लोग सुबह घर से दाऊजी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे थरोरे गाँव के पास पीछे से आ रही कैंटर ने मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मारी जिससे युवक व युवती की मौत हो गयी।


आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला सुरक्षा हेतु सरकार की योजनाओं के बारे में पुलिस प्रशासन ने छात्राओं एवं महिलाओं को बताया


सौरिख,कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे एन्टी रोमियो अभियान के दौरान 18 जून को उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला व महिला कांस्टेबल पूजा धुरिया, अल्का और थाना सौरिख द्वारा कस्बा सौरिख में भ्रमण कर छात्राओं एवं महिलाओं को Women power line 1090,181 व UP 100 योजना के बारे में अवगत कराते हुए उन्हें महिला सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपेरशन कवच के बारे में भी बताया गया एवं घर पर बच्चों को Good touch/Bad touch के बारे में ब्रीफ करने के सम्बंध में भी जानकारी दी गई।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध खनन पर विधायक ने दिखाया सख्त रुख

तहसील सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष विधायक ने कहा कि दो दिन के भीतर अवैध खनन पर लगाया जाए पूर्ण रूप से अंकुश


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।  तहसील समाधान दिवस में मौजूद विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने अवैध मिट्टी व बालू खनन को लेकर सख्त रूख अपनाया विधायक ने पुलिस व प्रशासन से दो दिन के भीतर अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को कहा तहसील सभागार में हुए तहसील समाधान दिवस मैं जिले के आला अधिकारियों के समक्ष विधायक ने अपने संबोधन में अवैध खनन का मुद्दा प्रमुखता से उठाया विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी विधानसभा में किसी भी कीमत पर मिट्टी या बालू का अवैध खनन नहीं होना चाहिए पुलिस प्रशासन से कहा कि हर कीमत पर  अवैध मिट्टी व बालू खनन पर रोक लगाई जाए विधायक ने पुलिस व प्रशासन से दो दिन के भीतर अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को कहा विधायक ने कहा क्षेत्र में जहां भी अवैध रूप से जेसीबी मशीन या रीपर  द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा हो उसे पकड़कर सीज कर दें और किसी की भी सिफारिश  अगर खनन को लेकर आए तो उसे बिल्कुल ना माने तथा उसे उनके संज्ञान में लाएं इसके अलावा बालू खनन को लेकर उन्होंने कहा कि जितने क्षेत्र का पट्टा है इसके अलावा कहीं से भी अवैध रूप से बालू खनन  ना होने दें सभागार में मौजूद जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा जहां भी छुटपुट तौर पर अवैध खनन हो रहा है उस पर पूर्ण अंकुश लगाया जाएगा इस दौरान जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला सीडीओ रवि रंजन प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी प्रभारी निरीक्षक पसगवां सहित तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यातायात नियमो का स्वयं भी पालन करें और दूसरों से भी करवाएं-डीएम


फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया यातायात सप्ताह का शुभारम्भ। बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल। जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 17 जून से 22 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा, जिसमे जनता को सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय मे जानकारी देते हुए उन्हें इन नियमों का पालन किये जाने के लिए जागरूक तथा प्रेरित किया जाएगा एवं नियमों को तोड़ने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सोमवार को शहर स्थित सुभाष चैराहे से ’सड़क सुरक्षा सप्ताह’ के उद्घाटन समारोह के दौरान दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम हमारी अपनी सुरक्षा के लिये हैं और इनके पालन से हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं, इसलिये हमे स्वयं भी इन नियमों का पालन करना चाहिये और सभी को पालन हेतु प्रेरित भी करना चाहिये। जिलाधिकारी ने हेलमेट के प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि दोपहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। हेलमेट दुर्घटना होने पर सुरक्षा प्रदान करता है। जिलाधिकारी ने कहा कि हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वालों पर 500 रू0 का जुर्मान लगाया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। हेलमेट न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि दुपहिया वाहन (मोटरसाइकिल) पर हैलमेट तथा चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करते समय शीट बैल्ट का उपयोग करना चाहिये । यह हम सभी की भलाई के लिये है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा बताया गया कि यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियामानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। सीटबेल्ट व हेलमेट नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही, ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व इयरफोन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान, नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। ओवर लोडिंग करने वाले यात्री वाहनों के खिलाफ अभियान, वाहनों में सेफ्टी डिवाइस जैसे-साइड मिरर, इंडीकेटर व व्यवसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच होगी। व्यावसायिक वाहनों में फिटनेस, परमिट व प्रदूषण की जाँच भी कराई जाएगी और कमी पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा।कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी, सीओ सिटी संजय वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन शांति भूषण पांडेय सहित सम्बंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र