Translate

Friday, May 31, 2019

चालकों के बीच लाठी डण्डा चले दोनो घायल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर दो महानगर बस ड्राइवर के बीच जमकर लाठी-डंडे सरिया और पत्थरबाजी हुई घटना में दोनों बराबर बुरी तरह से घायल हुए । प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना  करीब  8:30 बजे की है  जब राजू पाल उम्र 30 वर्ष पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी वाल्मीकि नगर बिठूर और राहुल कुशवाहा उम्र 34 वर्ष पुत्र उमाकांत कुशवाह निवासी पेशवा नगर यह दोनों पेशे से बस ड्राइवर हैं  मैं बस हटाने को लेकर के दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें ईटा पत्थर सरिया तक का इस्तेमाल किया गया प्रत्यक्षदर्शी मुक बने देखते रहे किसी ने भी बीच बचाव करने का प्रयास नहीं किया घटना के दौरान करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फिलहाल पुलिस ने दोनों घायलों को स्थानीय राजा नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया  डॉक्टर ने बताया  की राजू पाल के सर में गहरी चोट आई है वही बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया की तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

दबंगों ने दलित भाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा


आगरा।। जनपद के थाना बरहन में दो दलित भाइयों को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है। कि गांव के बघेल समाज के लोगों ने शराब के नशे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था,​ जिसका विरोध करने पर उन्होंने दो भाइयों की जमकर पिटाई कर दी मामला आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गाँव नगला गड़रिया का है। घायल के अनुसार थाना बरहन के नगला गड़रिया में देर शाम रूपा पुत्र महाराज सिंह शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए चंद्रपाल जाटव के घर के सामने से निकल रहा था। चंद्रपाल ने उसका विरोध किया तो उसने जातिसूचक शब्द कहे और कहा कि वह ऐसे ही गाली देगा। चंद्रपाल ने दोबारा विरोध किया तो दबंग ने अपने बघेल समाज के लोगों को बुला लिया और दोनों भाइयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये इस दौरा महिलाओं से भी बदतमीजी की गई झगड़े की सूचना मिलने पर डायल 100 और पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने दबंग रूपा बघेल पुत्र महाराज सिंह, गुपाल बघेल व रामस्वरूप बघेल पुत्र लाखन सिंह को पकड़कर थाने ले आई थानाध्यक्ष बरहन विनोद कुमार ने बताया उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 30, 2019

जांच के लिए भेजे गए चयनित ग्राम के 50 कृषकों के मृदा नमूना


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। नेशनल मिशन फार सस्टेनेबल एग्रीकल्चर योजना के अन्तर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड हेतु विकास खण्ड पसगवां के चपरतला गांव को माडल ग्राम के रूप में चयनित किया गया है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर फसलों को खाद देने से लागत कम व उत्पादन ज्यादा होता है। गांव में मृदा नमूना लेने के लिए विकास खण्ड पसगवां के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) श्री त्रिलोकी नाथ, बी०टी०एम०-अबदुल राशिद अंसारी, प्राविधिक सहायक- इन्द्रजीत सिंह,मो०आरिफ बेग, जावेद अख्तर, दिनेश, रूप कुमार, बसंत,वेदनाथ,पी०पी०एस०-गोपी कृष्ण,ए०टी०एम०-राकेश व सुभाष द्वारा गांव में 50 कृषकों के खेत से मृदा नमूना दिनांक 27मई 2019 को एकत्र कर शाशन से रिपोर्ट आने के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को उपलब्ध कराने की बात कही।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 29, 2019

किसानों की समस्याओं को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन



आगरा।। तहसील एत्मादपुर में भारतीय किसान यूनियन भानु की टीम द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना लगाकर ज्ञापन दिया जिसमें किसानों की भिन्न-भिन्न समस्याएं थी जैसे रजवा में टेल तक सफाई व पानी न आना और बिजली की कटौती होना तथा गांव के नाली खरंजा समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया था  उप जिला अधिकारी  एत्मादपुर ने आश्वासन दिया की 1 सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान किया जाएगा तथा जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने गारापुर रेलवे अंडरपास को लेकर 11-08-17 में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया था गारा पुर अंडरपास पर तीन सेट पढ़ना चाहिए अधिकारियों की कार्यशैली से तथा जिला अध्यक्ष की मेहनत से टीन सेट का कार्य पूर्ण हुआ उसके लिए  शासन व प्रशासन को धन्यवाद दिया जिसमें सैकड़ों किसान व पदाधिकारी मौजूद रहे। मौजूद पदाधिकारी बच्चू सिंह चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन यादव जिला अध्यक्ष आगरा सौरभ पंकज मीडिया प्रभारी सोनू सिंह मीडिया प्रभारी तहसील एत्मादपुर यह मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग द्वारा 8 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का अभियोग पंजीकृत


कन्नौज।।जनपद के थाना सौरिख में विद्युत विभाग द्वारा 8 लोगों के खिलाफ बकाया बिल न जमा करने तथा बिजली चोरी करने का मामला पंजीकृत किया गया है सत्य प्रकाश पुत्र लक्ष्मण दास मसूदा विश्वनाथ पुत्र सुंदर लाल आनंद कुमार पुत्र श्री रमेश चंद सभी आरोपी ग्राम मुर्रा के दुर्ग पुत्र गरदान सिंह अयूब रजा पुत्र अजहर अली श्रीमती मौर्य श्री पत्नी रामगोपाल श्री आशुतोष अग्निहोत्री महेश चंद्र  सत्य देवी अज्ञात पर विद्युत अधिनियम की धारा 138 बी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करीब 1500 लीटर अवैध शराब बरामद की



कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सौरिख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ैलापुर में छापेमारी में सुनीता पत्नी स्व. मैथलीशरण,निवासी ग्राम उड़ैलापुर,थाना सौरिख, जनपद कन्नौज के पास से लहन करीब 1500 लीटर,अवैध कच्ची शराब 15 लीटर,01 अवैध शराब बनाने की भट्टी,व कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया । यदि समय रहते उक्त बरामदगी न की जाती तो अभियुक्ता द्वारा इस कच्चे माल का उपयोग कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब तैयार की जा सकती थी। लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है,व अवैध शराब एवं अवैध शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेकर अभियुक्ता के विरुद्ध थाना सौरिख पर मु.अ.सं.- 220/19,अंतर्गत धारा- 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दुकान में सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाएं : प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव



फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के सर्राफा मार्केट सुहाग नगरी में एसएसपी सचिंद्र पटेल के निर्देशन में थाना कोतवाली उत्तर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राघव ने मय पुलिस बल के साथ गस्त करते हुए सर्राफा मार्केट के दुकानदारों के साथ मीटिंग की जिसमे सभी सर्राफा मार्किट के दुकानदारों को बताया कि आप सभी अपनी अपनी दुकान में सीसी टीवी कैमरे अवश्य लगवाएं और यहाँ पर चौकीदार को भी रखे और थाना पुलिस भी अपनी गस्त करती रहती है और साथ मे ये भी हिदायत दी कि कोई भी दुकानदार बिना पर्ची के चोरी की ज्वैलरी आदि नही खरीदे ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी आप सभी हमारा सहयोग करे जिससे कोई भी घटना ना घट सके जिससे होने वाली लूट चोरी जैसी घटनायें न हो सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंदबुद्धि बालक के साथ की गई शर्मनाक घटना के आरोपियों को बंडा पुलिस ने 15 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार


बंडा,शाहजहाँपुर।। थाना क्षेत्र बंडा के गांव मानपुर पिपरिया में 28 5 2019 को एक मंदबुद्धि बालक के साथ गांव के कुछ दबंग लोगों ने शर्मनाक घटना का अंजाम दे दिया । इस घटना के आरोपियों को बंडा पुलिस ने 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया । हरिराम ने तहरीर देकर अपने मंदबुद्धि पुत्र अनिल कुमार के साथ  गांव के  अमरजीत  माखनलाल  व  रमाकांत  द्वारा उसके गुप्तांग में ईट बांधकर व मारपीट करके और उसे नगा घुमाया । जिसका विरोध करने पर दबंगों ने परिवार वालों के साथ भी मारपीट की। किसी ने  मंदबुद्धि बालक के नंगे घुमाने की वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल कर दी। बंडा पुलिस ने आईपीएस की धारा 323, 355, 504, 506 के अंतर्गत उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया । एसपी श्री डॉ एस चिनप्पा के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र शाक्य व क्षेत्राधिकारी पुवाया के द्वारा विवेचना शुरू कर दी । गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष हरपाल सिंह बालियान उप निरीक्षक संतोष सिंह उप निरीक्षक राजवीर सिंह व मोहित भाटी आदि का सहयोग रहा ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

हिंदू जागरण मंच ने किया कुंदरकी थाना अध्यक्ष को सम्मानित


बिलारी,मुरादाबाद।। हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ थाना प्रभारी कुंदरकी करम सिंह को विभिन्न कार्यों मे अच्छा कार्य करने के लिए सॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया जैसे कुछ ही दिन पहले ग्राम जलालपुर  के जंगल में हो रही गौकशी, ग्राम मझोली, ग्राम काज़ीपुरा, कस्बा कुन्दरकी आदी जगहो पर हो रही गौकसी रोकने और अपराधियों को जेल भेजने का कार्य,रेलवे  क्रॉसिंग पर हुये मर्डर के खुलासे और अन्य बहुत सारे अपराधो पर नियन्त्रण पाया है । इस अबसर पर जिला अध्यक्ष ललित अग्रवाल, बेटी बचाओ प्रमुख पप्पू  राजपूत, फूल सिंह, ओमपल सिंह, अमरीष औतार शर्मा, नरेश सैनी, पुलकित अग्रवाल आदी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फांसी पर झूला बिलारी का युवक, मौत


बिलारी,मुरादाबाद।। बिलारी कस्बे के मोहल्ला होली चौक निवासी एक युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास किसी सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि नहीं हुई है परिजनों ने चुपचाप शव का दाह संस्कार कर दिया। घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। नगर के मोहल्ला होली चौक महाजनांन निवासी सुनीता माथुर पत्नी ओमप्रकाश माथुर के मुताबिक घटना कि शाम वह अपनी बेटी की ससुराल मुरादाबाद चली गई घर पर सिर्फ 18 वर्षीय मोहित ही मौजूद था। रात्रि करीब 9:00 बजे मोबाइल पर उन्होंने मोहित से बातचीत भी की। बताया कि देर रात तक वापस घर लौट आएंगी रात 10:00 बजे महिला अपने घर पहुंच गई तब मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने अपने पुत्र को आवाज लगाई बार-बार आवाज देने के बाद भी मोहित ने कोई जवाब नहीं दिया दरवाजा न खुलने से निराश महिला पड़ोसी के घर सोने चली गई। उन्हें लगा कि मोहित गहरी नींद में है। सुबह का इंतजार करना ही महिला ने मुनासिब समझा मंगलवार को सुबह महिला ने दोबारा घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश शुरू की। छत के रास्ते वे अपने मकान तक पहुंची। सीडी का दरवाजा भी बंद था। मोहल्ले वालों की मदद से दरवाजा खोलकर महिला घर के भीतर गई घर में प्रवेश करते ही मोहित का शव छत की कुंडली से रस्सी के सहारे लटका मिला। महिला की चीख निकल गई वह दहाड़े मारकर रोने लगी। लोगों के सहयोग से शब नीचे उतारा गया। परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। घटना को लेकर आसपास के लोगों में मौत का कारण प्रेम प्रसंग है। हालांकि थाना प्रभारी बिलारी कमरुल हसन खान ने बताया की सूचना बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। परिवार में सुनीता माथुर के अलावा तीन बड़े भाई लव कुमार सचिन कुमार और प्रदीप कुमार हैं जो अलग रहते हैं दोनों बहनों की शादी हो चुकी है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र