Translate

Monday, May 27, 2019

जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सम्मानित किए गए पत्रकार

लोकसभा चुनाव में पत्रकारों की भूमिका को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रायबरेली के पत्रकारो कों सम्मान करते हुवे दिया सम्मान पत्र

रायबरेली। लोकसभा चुनाव में पत्रकारों की भूमिका आगे बताते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिस तरह रायबरेली के पत्रकारों ने लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन के साथ मिलकर चुनाव को सशुकलता से निभाया है उसके लिए हम लोग मीडिया का आभार करते है। 27 मई को रायबरेली के कलेक्ट्रेड आफिस के बचन भवन में जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व निर्वाचन अधिकारियों द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस हुई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में लोकतंत्र की मजबूती हेतु द्वारा पत्रकारों ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने में सराहनीय योगदान रहा। जिससे लोकसभा चुनाव इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सका है आपके द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने पर जिला प्रशासन रायबरेली आपके प्रति आभार व्यक्त करता है तथा उज्वल भविष्य की कामना करता है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 26, 2019

लेखपाल के रवैये पर भड़के वकील


बिलारी ।। तहसील के बीरमपुर गांव निवासी अशोक माथुर वीरेंद्र सिंह आदि ने एसडीएम से सड़क चौकी करण को लेकर शिकायत की थी। इस प्रकरण में नायब तहसीलदार महिपाल को जांच सौंपी गई जो लेखपाल को लेकर मौके पर गए। आरोप है कि मौके पर जांच के दौरान लेखपाल उदय भान सिंह ने शिकायत कर्ताओं से अभद्र व्यवहार किया और उन्हें जेल भिजवाने की धमकी दी। शिकायतकर्ता तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भगवान शरण माथुर के भाई हैं। यह सूचना मिलते ही वकीलों में रोष फैल गया और एकत्र होकर जांच अधिकारी नायब तहसीलदार महिपाल के पास गए। लेखपाल की कार्यशैली पर रोष जताते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। लेखपाल द्वारा खेद प्रकट करने पर वकील शांत हो गए।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएसपी के आदेश पर नाबालिग के अपहरण की हुई रिपोर्ट दर्ज


बिलारी ।। थाना क्षेत्र के ग्राम गुलरिया मनुकूला निवासी विधवा महिला ने अपनी पुत्री के अपहरण की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली बिलारी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार महिला किसी काम से बिलारी आई हुई थी वापस लौटते समय रास्ते में उसकी पुत्री गांव के ही युवक के साथ जा रही थी। परिजनों के साथ महिला गांव निवासी आरोपित युवक के घर शिकायत करने गई तो आरोपित के परिजनों ने उसे धमकाकर भगा दिया। महिला का कहना है कि उसकी बेटी नाबालिग है। उसने थाने में इसकी सूचना दी। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की जिसके बाद महिला को एसएसपी से मिलना पड़ा। तत्पश्चात एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़


बिलारी ।। अमरपुर काशी में चामुंडा देवी स्थान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास रीना शास्त्री ने राजा परीक्षित का प्रसंग मार्मिक ढंग से सुनाया। उन्होंने कहा कि हमें अपने गृहस्थ जीवन से कुछ समय निकालकर राजा परीक्षित की तरह हमें भी बनने की आवश्यकता है कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डंपर ने तोड़ा विद्युत पोल, कई गांवों में हुआ अंधेरा


बिलारी ।  मुरादाबाद रोड पर मिट्टी भराव के दौरान डंपर की टक्कर से हाईटेंशन लाइन का पोल टूट गया जिसके कारण विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गई। शुक्रवार रात 8:30 बजे हुई इस घटना के बाद मुंडिया राजा, नगरिया जट्ट, मिलक, हरौरा, धर्मपुर कला समेत कुल नो गांव मे अंधेरा छा गया। शनिवार को जेई शम्स तबरेज की देखरेख में भीषण गर्मी के बावजूद कर्मचारियों ने कमी को ठीक किया। परंतु अन्य यंत्र फाल्ट के कारण बिजली सप्लाई चालू नहीं हो पाई। अवर अभियंता शम्स तबरेज ने कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए पावर कारपोरेशन को एक लाख से अधिक का नुकसान बताया है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएन में डॉक्टरों ने की फिर तीमारदार से मारपीट,रोजा खुलने की वजह से जल्दी डिस्चार्ज करने के लिए कहा गया था



आगरा।। सरोजनी नायडू (एसएन) मेडिकल कालेज में शनिवार को चिकित्सकों पर तीमारदारों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। तीमारदार ने इस बारे में कालेज के प्रिंसीपल से शिकायत की है। पीडि़त का आरोप है कि जब उसने चिकित्सकों से बच्चे को डिस्चार्ज करने के लिए कहा तो स्टाफ और चिकित्सकों ने गुस्से में आ गए और उसकी पिटाई लगा दी। जब उसकी पत्नी बीच में आयी तो उसके साथ भी अभ्रदता कर दी। लोहामंडी के रहने वाले अयूब ने बताया कि उसके सात वर्षीय बेटा सादिक अली शुक्रवार को सीढिय़ों से गिर गया। उसके सिर में चोटें आयी थी। सादिक को इमरजेंसी में भर्ती करवाया था। शनिवार सुबह १० बजे उसे सर्जरी बिल्ंिडग में रेफर कर दिया। डॉ. आलोक गुप्ता सादिक का इलाज कर रहे थे। दोपहर एक बजे के करीब अयूब ने सादिक का डिस्चार्ज करने के लिए कहा। इस बात पर कर्मचारियों से उसकी बहस हो गई। कर्मचारी एकजुट हो गए। डॉक्टरों और कर्मचारियों ने मिलकर उसे धुन डाला। पीडि़त की पत्नी भी उसके साथ थी। जब उससे विरोध किया तो उसके साथ भी अभ्रदता कर दी गई। पीडि़त ने इसकी शिकायत प्रिंसीपल डा. जीके अनेजा की की है। इस मामले को संजीदगी से लेते हुए प्रिंसीपल से डा. आलोक गुप्ता से जांच करने को कहा है। तीमारदार का कहना था कि वह रमजान से था। उसका बेटा बीमार है और डॉक्टर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। आगे से कभी भी सरकारी अस्पताल में अपने किसी भी रिश्तेदार का इलाज करवाने के लिए नहीं आऊंगा। उधर कालेज के प्रिंसीपल डा. जीके अनेजा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। विभागाध्यक्ष को जांच के लिए कहा है।
अक्सर होते हैं ऐेसे मामले में सरकारी मशीनरी जरूरतमंदों के साथ सही बर्ताव नहीं करती है। गरीब और असहाय लोग ही सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं, लेकिन चिकित्सकों का बर्ताव ठीक नहीं होने के कारण आधा अधूरा इलाज करवाकर ही लौट जाते हैं। इलाज के दौरान अगर कोई तीमारदार डाक्टरों से सवाल-जवाब करता है तो उसे तीखा जवाब मिलता है। अगर तीमारदार ने डाक्टरों से बहस कर ली तो फिर तीमारदार के साथ मारपीट होती है।

ज्ञान के साथ पढ़ाया जाए सभ्यताा का पाठ

आमतौर पर सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के व्यवहार से सभी परिचित हैं। डॉक्टर परामर्श देते समय मरीज की संतुष्टि पर ध्यान नहीं देते हैं। सर्जरी के हालात तो बेहद खराब हैं। मरीजों की देखभाल भी ठीक ढंग से नहीं की जाती है। तीमारदारों को फटकारा जाता है। अगर ज्यादा पूछताछ की जाती है तो इलाज भी सही ढंग से नहीं मिलता है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हीट वेव को लेकर हाई अलर्ट जारी दोपहर को घरों से न निकलने की दी सलाह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार वत्स ने


आगरा। दोपहर तप रही है। गर्म लू से बदन झुलस रहे हैं।आसमान से बरसती आग को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में हीट स्ट्रोक (लू) का हाई अलर्ट जारी किया है। लोगों को दोपहर में घरों से न निकलने की सलाह दी गई है। .मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार वत्स ने शनिवार को हीट वेव को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि लू लगने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। कार्य प्रणाली प्रभावित होती है। इससे मौत भी हो सकती है। उन्होंने संजय प्लेस स्थित रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता में कहा कि लगातार बढ़ते तापमान और लू से होने वाली मौतों को लेकर सावधानी बरतें। जिले में लू से अभी कोई मौत नहीं हुई। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने बचाव के लिए एडवायजरी जारी की। साथ ही बचाव के लिए रैपिड रिस्पॉस टीम (आरआरटी) बनाई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अब तो खेरेश्वर मार्ग को मुख्यमंत्री साहब ही गढा मुक्त करवा सकेंगे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । यह वाक्य उन ग्राम वासियो के है। जिनका बहुतायत मे इस मार्ग पर बिठूर तक आना जाना रहता है बताते चले प्रदेश सत्ता सम्हालने के बाद मुख्य मंत्री योगी जी नै जनमानस की शूविधा के लिए गढा मुक्त मार्ग देने का जनता से वायदा किया था पर क्या किया जाए भूख खनन माफियाओ को जनता के हित से ज्यादा रुपयों की अहमियत है। मजे की बात यह है कि मोदी जी के सख्त शासन होने के बावजूद प्रशासन अन देखा कर रहा है। लोगों का कहना है खनन मामले मे किसी न किसी वीवीआईपी का गोरखधन्दा है खेरेश्वर मन्दिर जिसे एतिहासिक एवं  पौराणिक महत्ता प्राप्त है उस 17 कि मी लम्बा मार्ग वर्षा की बौछार से पहले ही किसानों के लिए ठीक करवा दिया जाएगा।

नसीराबाद थाना क्षेत्र के बिन्नानवा गांव में कहा सुनी में दो पक्षों में हुई लड़ाई

दो पक्षों में बवाल कहा सुनी में हुई तोड़फोड़ 

रायबरेली।। नसीराबाद थाना क्षेत्र के  बिन्नावा गांव में आज सुबह बच्चों के विषय मे मामूली कहा सुनी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बड़ गया कि देखते देखते दोनों पक्षों की तरफ से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सलोन समेत कई थाने की पुलिस मौके पहुची हैं बताया जा रहा है कि घायलों को आनन-फानन स्थानीय सीएचसी व जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है इस संबंध में थानाध्यक्ष नसीराबाद धीरेन्द्र यादव ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें एक परिवार मुस्लिम का है तो दूसरा हिंदू है वही मामला शांत बताया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा हत्या का आरोपी इनामी 10,000/- अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली। लालगंज थाना क्षेत्र में 09 मार्च को वादिनी सुंदरा देवी पत्नी फूलचंद यादव निवासी पूरे कालिका मजरे ऐहार थाना लालगंज रायबरेली ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर बताया गया कि दिनांक 08 अप्रैल की शाम लगभग 07 बजे मेरे पड़ोस में रहने वाली संतोषी पत्नी विनोद कुमार निवासी  के घर का ताला टूट गया था जिसको लेकर संतोषी पत्नी विनोद कुमार निर्मल पुत्र मोतीलाल कमलेश पुत्र कालीचरन निवासी टिका का पुरवा थाना लालगंज रायबरेली व राहुल पुत्र संतलाल निवासी ककराही थाना लालगंज रायबरेली द्वारा मेरे पति पर ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगा रहे थे जबकि मेरे पति द्वारा चोरी से इन्कार किया जा रहा था जिसको लेकर उपरोक्त विपक्षियों द्वारा मेरे पति को लाठी डंडों से मारा पीटा गया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी   25 मई को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त कमलेश पुत्र कालीचरन निवासी पूरे टीकर मजरे डिघिया थाना सरेनी रायबरेली को नियमानुसार इसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है नामजद अभियुक्त राहुल व निर्मल पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा चुके थे जबकि अभियुक्त कमलेश  घटना की दिनांक से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा दिनांक 21 मई 2019 को रुपये 10,000/-का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक- ग्राम पूरे टीकर मजरे डिघिया थाना सरेनी रायबरेली दिनांक,25-05-2019 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- कमलेश पुत्र कालीचरन निवासी पूरे टीकर मजरे डिघिया थाना सरेनी रायबरेली। 


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र