Translate

Wednesday, March 27, 2019

बीमारी से बेजार महिला ने खुद को आग लगा ली,मौत


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र में बीमारी से परेशान एक महिला ने आग लगा ली उसे हैलट अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मकसूदाबाद बिठूर निवासी विनोद कुमार की 43 वर्षीय पत्नी संगीता पिछले 4 माह से गंभीर बीमारी का शिकार थी जिसका इलाज कानपुर नगर के किसी अस्पताल से चल रहा था। सूत्र बताते है बीमारी ठीक ना होने से संगीता कुछ दिनों से मानसिक तौर परस परेशान चल रही थी इसी परेशानी के चलते उसने रविवार की रात खुद पर तेल डालकर आग लगा ली गंभीर हालत में उसे परिजनों ने नहैलट अस्पताल में दाखिल कराया जहां आज सुबह उसकी उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई।

सांसद भोले ने फिर भरी हुंकार निकाली विजय संकल्प रैली बोले प्रत्याशी मोदी जी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। भारतीय जनता पार्टी अकबरपुर लोकसभा पांचों कॉलेज अकबरपुर में संपन्न हुई जिसमें कल्याणपुर विधानसभा घाटमपुर विधानसभा महाराजपुर विधानसभा बिठूर विधानसभा रनिया विधानसभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विजय संकल्प रैली में शामिल हुए विजय संकल्प रैली के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चेयरमैन जेपीएस राठौर प्रदेश मंत्री देवेश कोरी मुख्य अतिथि थे मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने अपने संबोधन में कहा कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी मुंगेरीलाल के हसीन सपने संजोए हुए हैं उनके पिछले 10 साल के शासन में समाचार पत्रों में घोटालों के कारनामे छपते थे इस मंत्री को  जेल हुई तिहाड़ जेल भेजा गया कुल मिलाकर 10 साल का शासन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कोयला घोटाला 2 जी घोटाला कॉमनवेल्थ घोटाला सहित दर्जनभर ऐसे घोटाले थे जिन्होंने देश को प्रगति के पथ से हटाकर भ्रष्टाचार के पथ पर अग्रसर कर दिया जब 2014 में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोगों ने सवाल पूछा कि आप भ्रष्टाचार कैसे मिटायेंगे तो उन्होंने जवाब दिया था टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे जब 2014 में माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार बनी उन्होंने यह कर दिखाया डायरेक्ट रुपए ट्रांसफर अकाउंट में करना प्रारंभ किया 33 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले जन धन योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस के खाते खोलकर सारी सब्सिडी  किसानों के खाते में डाली ऋण माफ किया।उज्जवला योजना में सौभाग्य योजना आयुष्मान योजना में हाथों में डायरेक्ट रुपया देकर के बिचौलियों के काम को पूरी तरह खत्म कर दिया।आज मध्य प्रदेश राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के लिए ऋण माफी योजना के लिए घोषणा की थी लेकिन आज तक ₹1 माफ नहीं किया गया राहुल गांधी द्वारा 72000 का झूठा वादा देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है ।राजीव गांधी कहते थे जब हम एक रुपए भेजते हैं तो जनता के पास 15 पैसे पहुंचते हैं हमारे मोदी जी कहते हैं हम एक रुपए भेज देते हैं और जनता के पास एक रुपए पुरे पहुंचते हैं शौचालय के क्षेत्र में प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश में ऐसी योजना प्रारंभ की जिसमें गरीबों को शौचालय गरीबों को गैस गरीबों को मुफ्त कनेक्शन गरीबों को मुफ्त इलाज हमारे प्रधानमंत्री द्वारा ही क्या किया पहले चीनी मिलों मे किसानों  को सालों भुगतान नहीं होता था लेकिन आप समय पर भुगतान किसानो का हो रहा है सपा सरकार के समय केवल 4 जिलों को ही बिजली मिलती थी लेकिन भाजपा सरकार आते ही सभी 75 जिलों में समान रूप से बिजली दी जा रही है कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है आप लोगों से अनुरोध है भारतीय जनता पार्टी के विकास की गंगा को विश्व के मानक पटल पर स्थापित करने के लिए पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं।सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने अपने अपने संबोधन में कहा सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है हमारा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी है निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2019 में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री देवेश कोरी सांसद देवेंद्र सिंह भोले जिला अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री दक्षिण जिला अध्यक्ष अनिता गुप्ता ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुशील कटियार अनिल शुक्ला वारसी प्रतिभा शुक्ला राजेश तिवारी दिनेश राय मदन पांडे बाल जी शुक्ला मछुआरा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश वर्मा विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।

भागवत भगवान की आरती पापियो को पाप से तारती


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र     
कानपुर। वेद्ब्यास जी द्वारा रचित श्री मद भागवत कथा परमपिता की मानव मात्र के लिए वरदान है इसको श्रवण करने वाला और कराने वाला पाप मुक्त हो जाता है यह दिव्य वचन रसिक कथावाचक श्री श्यामभूषण महाराज ने बिठूर के ध्रुवटीला स्थित संकट मोचन मन्दिर मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा ग्यान यग्य के प्रथम सोपान मे मच से ब्यक्त किया। उन्होने कहा तीनो लोक मे विचरण करने वाले प्राणियों के कल्याण का एक मात्र साधन है भागवत यह ग्रन्थ के रूप मे त्राण हार सोपान है इसको सुनने वाला और सुनाने वाले दोनो ही पाप मुक्त हो जाते है।

वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 06 अदद चोरी की मोटरसाइकिल सहित 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार



लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण जनपद में चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 26 मार्च को समय करीब 20.30 बजे शारदानगर पुल के पास से 02 शातिर वाहन चोरों साधू भार्गव पुत्र राम प्रकाश व विकास गिरी पुत्र कमलेश गिरि को चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। गिऱफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर जंगल नं० 10 उसिया से 04 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। जिसमें हीरो HF Deluxe UP 31AN 9505, हीरो स्पलेण्डर ब्लैक UP 31AM 1143, होण्डा साइन UP 31AB 2017, बजाज सी0टी0 UP 31K 4359, बजाज प्लेटिना बिना नम्बर प्लेट की और हीरो स्पलेण्डर प्रो बिना नम्बर प्लेट की थी। गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक सुसंगठित गिरोह है जो अवैध धनोपार्जन के लिए मोटरसाइकिलें चोरी कर उसे नेपाल राष्ट्र में ले जाकर बेच देते थे। उक्त गिरफ्तारी व  बरामदगी में शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रात से फंदे में फसा रहा वाघ सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम


रेहरिया ।।लखीमपुर खीरी।। महेशपुर रेंजर के अंतर्गत गाँव शिवपुरी के निकट महेशपुर रेंज की वीट नंबर 10 के पास बाघ शिकार के लिए लगाया गया फंदा में फस गया ग्राम प्रधान ने  सूचना वन बिभाग को दी ।सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण पहुंच गए व वन विभाग की टीम मौके पहुंची और उन्होंने पकड़ने के लिए टीम को मौके पर बुलवाया परंतु अभी तक टेकुलाईजर टीम मौके पर नहीं पहुंची।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों की सघन चेकिंग की गई


शमशाबाद,आगरा ।।  आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित एफएसटी टीम और थाना पुलिस द्वारा आगरा के शमसाबाद क्षेत्र में वाहनों की सघन जांच की गयीं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगरा की शमशाबाद के आगरा रोड स्तिथ बड़े गांव ओवर ब्रिज के पास एफएसटी टीम प्रभारी ओमवीर सिंह ओर थानाध्यक्ष शमशाबाद अरविंद कुमार निर्वाल ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया। थाना प्रभारी शमसाबाद अरविंद कुमार निर्वाल पुलिस बल के सहयोग सभी चार पहिया, सहित मालवाहक वाहनों की तलाशी ली गई। हालांकि करीब 2 घंटे तक चले अभियान में एफएसटी टीम और थाना पुलिस ने एक गाड़ी से 195000 रुपये की नकदी बरामद की वाहन स्वामी गाड़ी से पकड़ी गई नकदी का कोई साक्ष्य पेस ना कर पाने को लेकर पकड़ी गई नकदी को पुलिस ने जप्त कर लिया वही एफएसटी टीम प्रभारी ओमवीर सिंह ने कहा कि अभियान नियमित रुप से एफएसटी टीम द्वारा जगह बदल-बदल कर आगामी लोकसभा चुनाव तक चलाया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

शौच के लिए गई युवती से सामूहिक दुराचार करने वाले गिरफ्तार




रायबरेली।। शराब की नशे में धुत शौच के लिए गई युवती के साथ सामूहिक दुराचार करने वाले तीन आरोपियों को आखिरकार बछरांवा पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है बताते चलें कि प्रीती  17 मार्च को बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत शौच के लिए गई एक युवती के साथ तीन युवकों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर पहले तो दुराचार किया और फिर अपराध छिपाने के लिए उसी के ही दुपट्टे से बांधकर एक खेत में फेंक दिया पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व ब्लाइंड मर्डर का केश दर्ज कर पड़ताल में शुरु की तो गांव के ही तीन आरोपी सामने आए हैं जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है घटना का अनावरण करते हुए एसपी सुनील कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बीती 17 मार्च को थाना क्षेत्र के एक युवक द्वारा अवगत कराया कि उसकी पुत्री सौच के लिए गई हूई थी जिसकी लाश गांव के बाहर मिली है  पिता की तहरीर पर बछरांवा पुलिस हुआ सम लाइंस व स्वाट टीम लगाया गया जिसके बाद गांव के ही तीन व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए जिनमें पहला नाम श्यामू कुर्मी पुत्र जागेश्वर ग्राम हरदोई थाना बछरांवा राम किशोर उर्फ बाबा पुत्र सुंदर निवासी ग्राम हरदोई थाना बंछरावा राजकुमार बारी पुत्र मंगली निवासी ग्राम अटरा थाना बछरावां के नाम प्रकाश में आए जिनसे सख्ती से जब पूछताछ हुई तो वारदात को कुबूल करते हुए पूरी घटना से अवगत कराया एसपी ने बताया कि गिरफ्तार श्यामू कुर्मी के खिलाफ लगभग 15 मुकदमे दर्ज हैं गिरिफ्तार करने वाली टीम में बछरांवा थाना अध्यक्ष रावेन्द्र सिंह उप निरीक्षक जय कुमार सिंह हेड कांस्टेबल आबिद अली कांस्टेबल अरविंद कुमार स्वाट टीम मौजूद रही।


*** अवैध तमंचा के साथ एक  गिरफ्तार ***

रायबरेली।। अपराधियों खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खीरो पुलिस ने अभियुक्त रामचंद्र कोरी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर व दो कारतूस बरामद किया है पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


*** अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार *** 

रायबरेली।। आचार संहिता लागू होते ही जिले की सक्रिय हो चुकी पुलिस कि अभियान के दौरान लालगंज कोतवाली पुलिस ने एक युवक को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है पुलिस के मुताबिक अभियुक्त कमल लोधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


*** अवैध बारूद के साथ एक गिरफ्तार ***

रायबरेली।। हरचंदपुर पुलिस ने 12 किलो अवैध विस्फोटक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए युवक का नाम मोहम्मद इजहार बताया गया है पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नश कांटकर युवक ने की जीवनलीला समाप्त


सरेनी (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम बसावन खेड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपने हांथ की नश काटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना बीती सोमवार की शाम की बतायी जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बसावन खेड़ा निवासी सरवन यादव पुत्र स्व. रामेश्वर यादव ने अपने हांथ की नश काटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब इस संबंध में सरेनी प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सरवन नामक एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। घटना की जानकारी मृतक व्यक्ति की मां ने दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक सवार दंपत्ति को मारी जोरदार टक्कर, महिला की मौके पर हुई मौत


रायबरेली। सरेनी  वर्तमान समय में समस्त रायबरेली जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है।एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां तेज रफ्तार ईंटों से लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दम्पत्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दम्पत्ति में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश सिंह पुत्र स्व. संकठा सिंह निवासी बिमौरा महेशखेडा थाना सरेनी अपने घर से अपनी पत्नी सुनीता को अपनी बाइक (यूपी 71 एस 2605)से लेकर पंडित का पुरवा जा रहे थे कि तभी साहनी मंदिर निकट सरांय कुर्मी थाना लालगंज के पास विपरीत दिशा से तेजी,लापरवाही व खतरनाक तरीके से चले आ रहे ट्रैक्टर चालक ( यूपी 33 ए सी 4256) ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला सुनीता गिर गई व ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई और उसका सिर बुरी तरह कुचल जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक महिला को कुचलते हुए भागा कि तभी महेश द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर व चालक को पकड लिया। जब चालक का नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दिलीप कुमार तिवारी निवासी लखनापुर बताया। ट्रैक्टर चालक को पकड़कर लालगंज थाने ले जाया गया। स्थानीयों की मानें तो ट्रैक्टर पर साहू भट्ठे का ईंटा लदा हुआ था और जब ट्रैक्टर मालिक को सूचना देकर बुलाया गया तो उसने वहां आने से मना कर दिया।मृतका सुनीता की सोनी, सोनम, स्वाती व मुस्कान चार बेटियां व अनिकेत नामक एक बेटा है। जानकारी के मुताबिक मृतका की एक बेटी का विवाह हो चुका है व दूसरी बेटी का विवाह आगामी 12 मई को होना है। इस घटना से परिवारीजनों में हाहाकार मच गया व सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सहित लालगंज – सरेनी थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जानकारी ली।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कूड़ा जलाने के चक्कर मे दो घर आए आग की चपेट मे


लालगंज,रायबरेली ।। गर्मी के मौसम का आगमन होते ही आगजनी जैसी घटनाओं का भी आगमन हो गया है।बढ़ती गर्मी के साथ साथ आगजनी जैसी घटनाओं में भी वृद्धि होना निश्चित है।एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां आग ने दो घरों को अपने आगोश में ले लिया और लाखों का सामान जलाकर राख कर दिया। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ग्राम नौबस्ता पोस्ट खजूरगांव का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवबहादुर सिंह के यहां दरवाजे पर लगा कूड़ा कचरा जलाया गया था और तभी दोपहर में हवा के झोंके ने आग की चिंगारी को शिवबहादुर के छप्पर में जा गिराया और देखते ही देखते चिंगारी ने आग का भयानक रूप धारण कर लिया और छप्पर सहित वहां खड़े ट्रैक्टर को चपेट में लेते हुए उसके टायर सहित छप्पर को जलाकर राख कर दिया। आग ने कुछ ही समय बाद पडोसी मान तिवारी पुत्र बालकृष्ण तिवारी के छप्पररुपी घर को अपने आगोश में ले लिया और छप्पररुपी घर में रखे सामान को जलाकर स्वाहा कर दिया। मान तिवारी बहुत ही गरीब व्यक्ति हैं और इस घटना से वह बेहद दुःखी हैं। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र