रायबरेली। ऊंचाहार मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हुए और लंगगरे आम में शरीक हुए है जो ऊंचाहार मे खरौली रोड बड़ी मस्जिद पर बड़ी शान शौकत के साथ मनाया गया
जिसमें लंगरे आम (भंडारा) हुआ ऊँचाहार चेयरमैन शाहीन सुल्तान तथा उनके पति मो फारुक और ऊँचाहार वासियों ने मुल्क के लिए अमन व शांति की दुआ मांगी गयी साथ में देशहित मे सौ परसेंट मदद करने का वादा किया ऊँचाहार चेयरमैन ने 3 दिन बाद होने वाले हिंदू त्यौहार होली के उपलक्ष में लोगों से अमन एवं चैन की दुआ मांगी तथा लोगों से अपील की कि होली के त्यौहार मैं हिंदू भाइयों की मदद करें और किसी प्रकार की बाधाएं उत्पन्न ना होने दें हम सब एक हैं एक देश के वासी हैं हम सारे लोगों को बिना किसी भेदभाव के एकजुट होकर रहना चाहिए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब आपस में भाई भाई तथा हिंदू लोग शांति सौहार्द के साथ होली का त्यौहार मनाए।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र