Translate

Sunday, March 17, 2019

योगी राज मे पानी के लिए काफी परेशानी झेल रहे ग्रामीण


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जिम्मेदार उडा़ रहे योगी राज की धज्जियाँ ग्रामीणो को पर्याप्त मात्रा मे पीने का पानी भी नही बता दे पुरा मामला मोहम्मदी बिकास खण्ड की ग्रामपंचायत भोगियापुर का जहॉ कई दिनो से सरकारी नल की स्थिति खराब है बनी हुई है जिसके कारण बच्चे बूढ़े और जानवर भी एक -एक पानी की बूंद के लिए तरसत रहे है जिसकी जानकारी ग्रामीणो की माने तो जिलाधिकारी तको भी है पर शायद इस पर कोई ध्यान नही चाहता। ग्रामीणों की सुनी तो ग्रामीणों को कहना है की आगामी चुनाव पर हम सब इसका करारा जवाब देंगे अगर यूं ही जिम्मेदारो की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया तो जनता भड़क सी जाएगी और हो सकता है मजबूरन आचार संहिता का भी उल्लंघन करने पर आमादा हो सकती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर ने मनाया मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिवस


फिरोजाबाद।। पूर्व मंत्री चौधरी बशीर जो कि फिरोजाबाद लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी हैं ने अपने चुनाव कार्यालय नैनी चौराहा पर मान्यवर कांशीराम साहब का जन्मदिवस मनाया। इस दौरान उनके चित्र पर एवं बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर एवं माल्यार्पण कर जन्मदिन मनाया गया। बाबा साहब के मिशन का आगे बढ़ाने का कार्य माननीय कांशीराम साहब ने किया। आज हम सब भी उनके कार्यो को आगे बढाने के लिये कार्य कर रहे हैं। जिस इंसान से यहां तक पहुंचाने का कार्य किया आज उन्हीं को कुछ लोग भूलने का कार्य कर रहे हैं लेकिन वह कहना चाहेंगे माननीय कांशीराम साहब ने जो दिशा दी उस पर चलने का कार्य कर रहे हैं। सभी बाबा साहब को आदर्श मानते हैं।जन्मदिन के अवसर पर कईयो महिला ऐ व भीम आरमी के लोग बिबेक मोनू सिंह अनिल शीमा हरदेबी गीता बेबी सन्जू
देश भक्त बख्तियार आदि काफीं लोग मोजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इंजीनियर अतुल कुमार ने किया नेत्र शिविर का किया उद्घाटन


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर। संकल्प सेवा समिति के माध्यम से खैराबाद हॉस्पिटल  के द्वारा कृष्णा फाउंडेशन एकेड़मी जरौली फेस 1 में निशुल्क आँखों की जाँच का शिविर एवम रामा हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के द्वारा दांतो की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण  शिविर, और रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के द्वारा कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमे विशिष्ट अतिथि बर्रा इंस्पेक्टर श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव जी ने दीप प्रज्ज्वलित किया और संस्था के सभी सदस्यों ने अतिथि को बुके देकर स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेट किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात हुई। आज शिविर में लगभग .195. लोगो ने अपनी आँखों की जांच करवाई तथा 11 लोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गए। इन सभी चिन्हित मरीजो को संस्था के द्वारा खैराबाद हॉस्पिटल स्वरूप नगर ले जाया गया। जहा पर सभी मरीजो का ऑपरेशन किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया की ये संस्था के द्वारा सातवां निशुल्क कैंप है आगे भी इस तरह के निशुल्क कैंप आयोजित किये जाते रहेगे जिससे जरूरत मन्द लोगो को लाभ मिल सके। इस शिविर में कृष्णा फाउंडेशन एकेड़मी के चेयरमैन श्री राज नारायण द्विवेदी जी डॉक्टर्स टीम और मरीजो का हौसला बढ़ाते रहे।। शिविर में डॉक्टर्स टीम डॉ निधि शुक्ला, डॉ तान्या द्विवेदी, डॉ निधि गुप्ता, डॉ चंदन रॉय, डॉ मनीष महेंद्र, डॉ प्रियंका वर्मा, डॉ यतेंद्र, सुब्रमण्यन, संतोष प्रजापति,  संस्था के सभी पदाधिकारी संतोष सिंह चौहान, विजय मिश्रा, अशोक मिश्रा, रघुनाथ सिंह, पुनीत द्विवेदी, जगदम्बा सिंह, शशि बाजपेई,  बंदना सिंह, अमन तिवारी, अनूप श्रीवास्तव,हिमांशू, अमित, शिवम, आकांक्षा, स्वाती,वर्षा, एवम् क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

धरैरा गांव में विवेक जी के जन्मदिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


आगरा।। जनपद की तहसील एत्मादपुर विधानसभा के गांव धरैरा में विवेक भाई जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिव्या चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में इस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें फाइनल में फतेहपुर सीकरी आगरा टीम ली विजेता टीम को 5100 रुपए दूसरी विजेता टीम को ₹2100 नगद पुरस्कार दिया गया इस भव्य आयोजन के लिए भाई विवेक जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिस में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि अमित चौधरी साथ में सतीश जी, राजकुमार, कृष्ण वीर ,पंकज ,ऋषभ, भानु प्रताप, संदीप, अंकित एवं समस्त ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नगर वासियों ने होली का शुभारंभ रंगभरनी एकादशी को रंग गुलाल उडा़कर किया


आगरा।। थाना शमसावाद नगर वासियों  ने होली का शुभारंभ रंगभरनी एकादशी को रंग गुलाल उडा़कर किया गया । हिंदू मेला कमेटी के सौजन्य से होलिका दहन से पहले रंग भरनी एकादशी को पूरे नगर में रंग व गुलाल चंदन बरसाते हुए सभी सदस्य ढोल तांसों के साथ निकलते हैं । दाऊजी के मंदिर से प्रारंभ होकर थाना चौराहा से गांधीचौक , इरादतनगर रोड़ , आगरा रोड़ , पथवारी मंदिर होती हूई पुनः दाऊजी के मंदिर पर पहुच समापन हुई । रंग यात्रा में अध्यक्ष अजय गुप्ता , सुनील गुप्ता ,पवन गुप्ता , पवन अग्रवाल , प्रशांत गुप्ता ,शतीष गुप्ता ,दिनेश राठौर आदि मौजूद रहे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दो बाइक आपस में टकराई चार लोग गंभीर रूप से घायल


आगरा।। जनपद के फतेहाबाद रोड पर दो मोटर साइकिल आपस में भिड़ गई। दोनों की भिड़ंत में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए आगरा भेज दिया। शमसाबाद फतेहाबाद रोड स्थित गड़ी रामपाल पर तेज रफ्तार दो बाईकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। सड़क दुर्घटना में दोनों बाइकों पर सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

18 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना मोहम्मदी पर अभियुक्त आशाराम पुत्र लेखराज नि0रामपुर राजा थाना मोहम्मदी को मय 18 लीटर शराब मय शराब बनाने के उपकरण के गिरफ्तार कर थाना मोहम्मदी पर मु0अ0स0 169/19 धारा 60(2) ex act व अभियुक्त नीतिश उर्फ नित्तो पुत्र हरेन्द्र सिंह नि0 साहबगंज थाना मोहम्मदी खीरी को मय 20 लीटर शराब मय शराब बनाने के उपकरण मय यूरिया के गिरफ्तार कर थाना मोहम्मदी पर मु0अ0स0 170/19  धारा 60(2) एक्स व 272 ipc पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पलिया कलां के महंगापूर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का 19 मार्च को आगमन हो रहा हैं योगी आदित्यनाथ महंगापूर के गुरुद्वारा में मथा टेक बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे


लखिमपुर खीरी।। जनपद की तहसील पलिया कलां के क्षेत्र महंगापुर गुरुद्वारा में होला मेला महोत्सव समागम में योगी आदित्यनाथ 19 मार्च को मथा टेकनें आ रहें हैं श्री योगी आदित्यनाथ का आने का संकेत मिलते ही महंगापुर गुरुद्वारा के प्रबंधक बाबा गुरूनाम सिंह ने अपने सक्रिय कार सेवकों को कहा हैं कि समागम में एक लाख से अधिक श्रद्धालु आएंगे समागम  में दुर दराज से आए श्रद्धालुओं का स्वागत कर लंगर आवश्य चखाए वहीं बाबा गुरूनाम सिंह ने कहा कि होला मेला में केन्द्रीय मंत्री एस एस आहूंलिया योगी आदित्यनाथ के बाद 21 मार्च को आयेंगे। गौरतलब है कि बाबा गुरूनाम सिंह के बताया की विहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आने का संकेत मिल सकता है लेकिन अभी तक नीतीश कुमार जी का आने का कोई संकेत नहीं मिला है । श्री बाबा ने कहा है कि  होला मेला महोत्सव समागम  में किसी राजनीतिक दल से मेरा कोई सम्बंध नहीं है होला मेला समागम में लगभग हर साल के भांति इस वर्ष भी एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं का आने का संकेत है । बाबा गुरूनाम सिंह ने अपने होला मेला समागम में दुर दराज से आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया हैं।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने विगत रात्रि को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन में की

शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विगत रात्रि को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन में की। बैठक में उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का कडाई से अनुपालन करें। सभी तैयारियां अभी से पूर्ण कर लें ताकि मतदान दिवस में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में मतदाताओं का प्रतिशत बढानें के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदेय स्थल तक लाने व ले जाने के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था अभी से पूर्ण कर ली जायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि व्हील चेयर की व्यवस्था पूर्ण होने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के माध्यम से जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर पहुंचाई जाये। उन्होंने कहा कि जिस मतदान केन्द्र में दिव्यांगों की संख्या अधिक हो वहां पर व्हीलचेयर की संख्या बढा दी जायें। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि बीएलओ मोबाइल नम्बरों की लिस्ट अपडेट कर ली जाये। ताकि मतदान दिवस के दिन बीएलओ से आसानी से बात हो सके और आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या से तुरन्त निपटा जा सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड माॅनीटरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक की


शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने मीडिया सर्टिफिकेशन एंड माॅनीटरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ कैम्प कार्यालय में समीक्षा बैठक की।बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को पकडकर कार्यवाही कराने हेतु जनपद में 60 एफएसटी टीम क्षेत्र में लगाई गई है। एफएसटी टीम की गाडियों में जीपीएस लगाये जाने की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण कर ली जाये और साथ ही उनकी लोकेशन की जानकारी कन्ट्रोल रुम से की जायेगी। उन्होंने कहा कि पैड न्यूज के प्रकरणों के संबंध में जिला मनोरंजनकर अधिकारी द्वारा टेलीविजन व पोर्टल पर, वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा दैनिक समाचार पत्रों, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभिन्न न्यूज चैनलों के माध्यम से तथा अपर जिला विज्ञान अधिकारी द्वारा फेसबुक, ट्यूटर, व्हाटसअप के माध्यम से संज्ञान में आने वाले प्रकरणों को बैठक में प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे। उन्होंने कहा कि समस्त सहायक रिटर्निग आफीसर द्वारा अपने क्षेत्र में पेड न्यूज के प्राप्त होने वाले आवेदनों के साथ साथ विभिन्न माध्यमों से संज्ञान में आने वाले पेड न्यूज के प्रकरणों को प्रत्येक दिन 9 बजे बैठक मे प्रस्तुत करेगे। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री अक्षत वर्मा, जिला कोषागार अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला मनोरंजनकर अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र