आगरा।। नया विचार नयी ऊर्जा फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शिक्षा क्रांति के जनक और फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत और मुरादाबाद के सहायक नगर आयुक्त गम्भीर सिंह (चबे) की प्रेरणा से सूरजभान की बगीची, रेनवो हॉस्पिटल के बराबर स्थित आगरा में जिला कार्यालय का 3 फरवरी को उद्घाटन एवं परिवर्तन पाठशाला(गरीब बच्चों को पढ़ाने का स्थान)के बच्चों को स्कूल बैग मय स्कूल सामग्री के वितरण किया गया।वही प्रथम परिवर्तन पाठशाला एवं कार्यालय का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सुखवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक(वायरलेस) एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री ह्रदयेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.आर.बी.एस.पुष्कर जी द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि आबकारी अधिकारी श्रीमती नीलम सिंह मौहम्मद फारुख बैग जी , आर.एन.पुष्कर द्वारा नया विचार नयी ऊर्जा फाउंडेशन द्वारा शिक्षा क्रांति के लिये किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कार्योँ के बारे में विस्तार से बताया गया और आगरा में और अच्छे तरीके से कार्य करने के लिये प्रेरित करते हुए फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और शिक्षा के प्रति जागरूक किया।फाउंडेशन की आगरा यूनिट द्वारा सभी अतिथियों को शील्ड देकर स्वागत किया और भोजन की ब्यवस्था भी की गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद पुष्कर,मौहम्मद दिलशाद बेग, पवन कुमार, सुषमा सिंह , कंचन भारती, अंकित सिंह, एम.पी.सिंह, विजय प्रताप सिंह, आशीष कुमार, नम्रता पुष्कर, विनय पुष्कर, मिथुन पुष्कर, शमा बेग,पूजा पुष्कर आदि सहित सेकड़ों बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कंचन भारती और आभार व्यक्त जिलाध्यक्ष अरविंद पुष्कर द्वारा किया गया।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र