Translate

Friday, October 26, 2018

बूंद बूंद पानी को तरस रहा ग्रामीण

परसदेपुर , रायबरेली।। टापू पर बसा निनावां गांव बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहा है।अभी तक जल निगम की टंकी से पानी की थी सप्लाई। उसकी मोटर जलने से प्यासे तड़प रहें लोग। उत्तर प्रदेश जल निगम ने खड़े किए हाथ, ग्राम पंचायत पर थोपा सारा दारोमदार।चौकी क्षेत्र परसदेपुर के अन्तर्गत ग्राम निनावां टीले पर बसा है, जहां पर बोरिंग करना टेढ़ी खीर है। पीने के पानी की सप्लाई अमेठी रोड के बगल बनी पानी की टंकी से अभी तक होती थी।एक माह से उसकी मोटर जल गई है, जिसके कारण वहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पैंतीस परिवारों के कनेक्शन भी है।जल निगम जेई प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बिभाग के पास बजट नहीं है।बिभाग ने सारी फार्मेल्टी ग्राम पंचायत को भेज दिया है। ग्राम प्रधान को ही बनवाना है। ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि अभी तक उनके पास कुछ भी लिखित नहीं है, इसलिए जल निगम ही जिम्मेदार है। प्रभात सिंह, उमाशंकर सिंह , पप्पू, चंचल सिंह, पंकज कुमार मिश्रा, शिव शंकर मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, लल्लू सिंह आदि लोगों ने मुख्यमंत्री व सलोन भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी व ब्लाक प्रमुख सुखबीर सिंह उर्फ मोनू सिंह को शिकायतीपत्र देकर शीघ्र जल निगम की टंकी से पानी सप्लाई चालू किए जाने की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, October 25, 2018

लूट की घटना का अनावरण लूटे गये चांदी के जेबरात कीमती करीब दस लाख रूपये,एक लाईसैंसी दो नाली बन्दूक तथा 25 कारतूस 12 बोर, आला नकब सहित एक अभियुक्त गिरफतार

शाहजहाँपुर ।। 24 अक्टूबर को अनिल कुमार गुप्ता पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम भटपुरा रसूलपुर थाना सिंधौली जिला शाहजहांपुर द्वारा थाना रोजा पर सूचना दी कि उसकी मौहम्मदी रोड पर जमुना ज्वैलर्स के नाम से आभूशण की दुकान है 23/ 24 अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात चार बदमाशो द्वारा उसकी दुकान का शटर तोड़़कर तिजोरी तथा शोकेस में अन्दर रखे चांदी के जेबरात कीमती करीब 10 लाख रुपये व उसकी एक दो नाली 12 बोर लाईसैंसी बन्दूक न0 8333 डी.6 ट्राईडीप तथा 25 कारतूस लूट लिये गए है। इस सूचना के आधार पर थाना रोजा पर मु0अ0सं0 511/18 धारा 392 भादवि का अभियोग दर्ज किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोजा पर अभियोग दर्ज होते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में दो टीमों का गठन करते हुए, क्षेत्राधिकारी सदर के नेत्रत्व में अनावरण के लिये लगाया गया। प्रथम टीम में व0उ0नि0 आसिफ अली व द्वितीय टीम में व0उ0नि0 नरेन्द्र कुमार को नामित किया गया।उक्त टीमें जब इस अपराध की घटना के अनावरण के लिये सभी सार्थक प्रयास सुनिष्चित कर रही थी तो घटना में शामिल गैंग को लूटे गये माल के हिस्सा बटवारा करते समय एक अभियुक्त हंसराम पुत्र हीरा लाल निवासी लक्ष्मणपुर गौटिया थाना बण्डा, शाहजहाँपुर को एक अदद लाईसैंसी दो नाली बन्दूक 12 बोर मय 25 अदद कारतूस 12 बोर,आला नकब सब्बल, पेचकस 02 साथ ही 33 जोड़ी सादा पायल चांदी 4-41 जोड़ी फैंसी पायल चांदी 5-40 जोड़ी हैवी पायल चांदी,46 जोडी डेली यूज पायल चांदी ,30 जोडी बचकाना पायल चांदी ,एक अदद बच्चे की हंसली चांदी ,पांच अदद चुटीले चांदी ,10 अदद ब्रासलेट चांदी ,06 जोड़ी हाथफूल चांदी ,5 अदद मंगलसूत्र चांदी ,01 अदद गुच्छा चांदी ,258 अदद
बिछिया चांदी ,216 अदद बिछिया चांदी ,74 अदद मर्दानी अंगूठी चादीं ,20 अदद जंजीर चांदी ,57 अदद बच्चों के हाथ के कंगन 06 जोड़ी फब्ते वाली पायल चांदी ,08 अदद उछांया चांदी ,05 अदद सिक्के चांदी,176 अदद दो रुपये के सिक्के ,66 अदद पांच रुपये के सिक्के ,11 अदद एक रुपये के सिक्के,05 अदद 10 रुपये के सिक्के ,एक अदद सौ रुपये का नोट,1.770 किलो ग्राम पुरानी चांदी का सामान ,0.605 किलो ग्राम घुधरू, पायल के कुंदे व तार साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार बताया गया कि अभियुक्तगण एक संगठित गिरोह का संचालन करते है और जिस स्थान पर वारदात करनी होती है उसके आसपास परिवार
के साथ रहकर उस स्थान की रैकी कर लेते है। यह गैंग केवल दुकानों में ही लूटपाट व नकबजनी की घटना करते है। वही मु0अ0सं0 395/12 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत व मु0अ0सं0 396/12 धारा 307 भादवि थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत और मु0अ0सं0 397/12 धारा 25 शस़्त्र अधि0 थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत में अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास है। वही गुरमीत पुत्र कल्लू निवासी ग्राम ईषापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर और बृजपाल पुत्र बलीराम निवासी ग्राम मिल्किया थाना निगोही जिला शाहजहांपुर तथा तारा पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम मिल्किया थाना निगोही जिला शाहजहांपुर भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का अनावरण तथा गिरफ्तारी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रूपये नकद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के छात्र ने की खुदकुशी परिजनों ने शिक्षक पर लगाया मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप

रायबरेली।। जनपद के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार छात्र का आए दिन स्कूल में मानसिक व शारीरिक रूप से उत्पीड़न किया जाता था। जिसकी वजह से छात्र सहमा हुआ था और घर में भी अपने मन की बात बता नहीं पाया तनाव से तंग आ चुका रुद्राश पांडे उम्र 11 वर्ष ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। रुद्राश पांडे के परिजनों ने दयावती मोदी पब्लिक स्कूल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा 15 अक्टूबर के दिन छात्र का मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया गया विद्यालय में पहले एक शिक्षिका द्वारा करीब 15 से 16 थप्पड़ मारे गए उसके बाद उसे गैलरी में डंडों से पीटा गया तथा बोला गया कल स्कूल बस द्वारा ना आकर अपने पिताजी के साथ ही आना तथा उसके सामने ही बच्चे के पिता को स्कूल प्रशासन द्वारा फोन किया गया कि कल आप अपने बच्चे को विद्यालय के बस से ना भेजें तथा स्वयं से लेकर विद्यालय आए इसके पश्चात शिक्षिका ने अन्य सहपाठियों से कहा कि यह बच्चा बहुत गंदा है और कोई भी इससे बात नहीं करेगा और यदि कोई इस से बात करेगा तो उसका भी यही हश्र होगा। इसके बाद रुद्राश से किसी बच्चे ने दिनभर कोई बात नहीं की जिसकी वजह से वह घनघोर मानसिक अवसाद की अवस्था में चला गया। विद्यालय की छुट्टी के पश्चात स्कूल बस में भी उस 11 साल की अबोध बालक से किसी भी बच्चे ने शिक्षिका के डर के मारे बात नहीं की। घर आकर उसने खाना खाने से मना कर दिया पूछे जाने पर उसने बताया कि आज उसकी काफी पिटाई की गई है और वह रोने लगा मां ने समझाया तो एक केला बमुश्किल से खाया और उसके बाद उसने ट्यूशन जाने के लिए बस्ता उठाया परंतु ट्यूशन ना जाकर वह सीधे रेलवे ट्रैक पर चला गया और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। यह सीधे- सीधे आत्महत्याा नहीं बल की हत्या का मामला हैै जिसका जिम्मेदार सिर्फ स्कूल प्रशासन की है। स्थानीय थाना हरचंदपुर द्वारा एफआईआर भी  तत्काल रूप से दर्ज नहीं की गई। समाचार लिखे जाने तक खबर नहीं आई और ना ही ट्विटर के जरिए रायबरेली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने का जिक्र किया। ऐसी पढ़ाई के जरिए कैसा भारत बनाया जाएगा प्राइवेट स्कूल सिर्फ पैसे कमाने के औजार बन चुके हैं। जिस तरह से महज 11 साल के रूद्राक्ष ने स्कूल से तंग आकर आत्महत्या कर ली कहीं ना कहीं पूरा स्कूल प्रशासन इस मामले में जिम्मेदार है जिसने एक मासूम से अबोध बालक पर बर्बरता से जुल्म ढाया गया है। जिस बालक को  अपनी गतिविधियों का खुद ही ज्ञान ना हो जो स्कूल में शिक्षा और संस्कार ग्रहण करने के लिए पढ़ रहा हो।असंवेदनशील हो चुके शिक्षक व स्कूल प्रशासन जुल्म की सारी हदें तोड़ते हुए मासूम से बालक के मौत के सौदागर बन जाए। रुद्राश की मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है वह कहते हैं हमने अपने बच्चे को उच्च शिक्षा संस्थान में इसलिए दाखिला करवाया था कि आगे चलकर वह उन्नति कर सकेगा तरक्की करेगा उसका जीवन सफल होगा। किंतु मेरे बेटे का इन्होंने कत्ल कर दिया मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है कहीं ना कहीं हम ही अपने आप को दोषी मानते हैं कि अगर ऐसे शिक्षण संस्थान में हम भेज देना तो कम से कम हमारा जिगर जिंदा तो रहता। बार-बार इन्हीं बातों को दोहराते हुए वह अचेत से हो जाते हैं पुलिसिया कार्यवाही के बारे में सब जानकारी हमारे संवाददाता द्वारा ली गई तो उन्होंने बताया हम इस सदमे के आगे बेबस हैं कानून हमारा साथ नहीं दे रहा है स्कूल प्रशासन की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि उनकी पहुंच शासन से सत्ता तक है। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए एफ आई आर तक नहीं दर्ज की हरचंदपुर थाना अध्यक्ष द्वारा घोर लापरवाही बरती गई। और हकीकत भी यही है रायबरेली में अनगिनत प्राइवेट शिक्षण संस्थान खुल चुके हैं ।जो मनमर्जी से अभिभावकों से फीस वसूलते हैं । शिक्षक भर्ती का कोई पैमाना नहीं है जिसको जैसे बातें हैं उन्हें रख लिया जाता है उनका पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं कराया जाता प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुछ महत्वपूर्ण और चुनिंदा प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आए दिन कोई ना कोई केस होता रहता है विगत महीनों ही ऐसे 2 के सामने आए जब विबग्योर पब्लिक स्कूल में एक छात्र को बेरहमी से पीटा गया था तो दूसरी ओर रेयान इंटरनेशनल स्कूल शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर्सी मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे जिस पर मिल एरिया स्थित पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज हुई थी लेकिन कहीं ना कहीं हो रहे इन सारे अपराधों को दरकिनार करते हुए रायबरेली पुलिस जरा सी भी संजीदा नजर नहीं आती है कम से कम मासूम से छात्रों के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए थे जहां कहीं भी ऐसी वारदातें हुई जिससे भविष्य में स्कूल प्रशासन सबक ले सकें। जिससे किसी भी ऐसे छात्र को अपनी जान ना गंवानी पड़े। हरचंदपुर के रहने वाले छात्र रुद्रांश पांडे बहुत होशियार लड़ बहुत होशियार छात्र था जिसका जिक्र आस-पड़ोस के रहने वाले लोग कर रहे हैं उनका कहना है रुद्रांश बेहद ही शांत और सब  और सभ्य लड़का था जो अपने बड़ों को आदर सत्कार करता था ऐसा हो ही नहीं सकता की शिक्षिका द्वारा लगाया जा रहा गलत आरोप सही हो मनगढ़ंत रूप से स्कूल प्रशासन द्वारा साजिश कर कर उनके मासूम से बच्चे का कत्ल किया गया है जिसका जिम्मेदार दयावती मोदी पब्लिक स्कूल है। फिलहाल अब देखना यह होगा की कानून व्यवस्था क्या कार्यवाही करता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेला श्री रामलीला में रावण वध की लीला संपन्न हुई धू-धू कर जला रावण का पुतला

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद की नगर पालिका परिषद मोहम्मदी द्वारा आयोजित मेला श्री रामलीला में  रावणवध की लीला संपन्न हुई।इसके बाद रावण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया।इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। रामलीला मैदान में राम और रावण की सेनाओं के बीच भयंकर युद्ध हुआ कई बार श्री राम ने रावण के 10 सिर और 20 भुजाएं काट डाली लेकिन रावण की मृत्यु ना होते देख श्रीराम विचलित हो गए तभी विभीषण ने श्रीराम को बताया कि रावण के नाभि कुंड में अमृत है।तब राम ने अग्निबाण द्वारा रावण की नाभि पर प्रहार किया तथा उसकी नाभि कुंड में अमृत को सुखा दिया जिससे रावण की मृत्यु हो गई रावण की मृत्यु होते ही पूरा रामलीला मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा इसके बाद तमाम आतिश बाजो ने भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया तथा रावण मेघनाथ के पुतलों मैं आग लगा दी गई।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा , उपजिलाधिकार वीडी वर्मा ,पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद अधिशासी अधिकारी डीके राय ,प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह,जे0पी यादव रमाकांत द्विवेदी ,नगर पालिका परिषद के शिवनंदन रस्तोगी ,आनंद श्रीवास्तव , शिवम राठौर, आशुतोष तिवारी ,उदित सैनी , सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खेत में भूसी को लेकर हुई जमकर मारपीट

बण्डा,शाहजहाँपुर।। थाना बंडा क्षेत्र के बिलसंडा रोड स्थित राइस मिल पर हुए विवाद मे दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक ग्राम बंडा निवासी दर्शन सिंह पुत्र बल सिंह ने पुलिस पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि उनके द्वारा ग्राम बंडा निवासी देवेंद्र सिंह का खेत ठेके पर लिया गया था जो कि एचआर जिंदल मिल के निकट है मिल से निकलने वाली भूसी व राख वल सिंह के खेत में जाती है जिससे हर साल कई वीघे फसलें बर्बाद हो रही हैं ।जिसकी शिकायत बुधवार को दर्शन सिंह ने मिल मालिक पियूष से की जिस पर पियूष कुमार रोहित व वहां मौजूद तीन चार अज्ञात लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी ।वहीं मिल मालिक पियूष ने दर्शन सिंह अवनीश राजवीर बल सिंह पर ₹50000 रुपए निकालने व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बण्डा,शाहजहाँपुर से शिवकुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने चार जुआरी पकडे

बण्डा,शाहजहाँपुर।।थाना क्षेत्र के पूरनपुर रोड स्थित मंडी समिति के निकट जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा।मंडी के निकट ग्राम धर्मापुर निवासी सोनू ,कुंवरपुर निवासी प्रकाश ,ताजपुर निवासी राजेश, मोहल्ला रामनगर निवासी राजीव को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथों फड लगाकर जुआ खेलते हुए धर दबोचा।जुआरियों के पास से पन्द्रह सौ पैसठ रुपए बरामद हुए। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया।

बण्डा,शाहजहाँपुर से शिवकुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गन्ने के खेत में शराब बनाने की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी। 12 भट्टियों में पकाई जा रही थी शराब। अभियुक्त मौके से फरार

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद की मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरैया विलियम और बरगदिया में एक गन्ने के खेत में चल रही शराब की फैक्ट्री पर मोहम्मदी के आबकारी अधिकारी बानी विनायक मिश्रा ने अपनी पूरी टीम के साथ फैक्ट्री में छापा मारा जिसमे 300 लीटर शराब के साथ 22 ड्रम पाँच पतीला और 12 भट्टी वरामद की। आबकारी दल बल को देखकर मौके से अभियुक्त गण फरार होने में सफल हो गए। बातचीत में आबकारी इस्पेक्टर बानी विनायक मिश्रा ने बताया कि मुखबर की सूचना पर ये कार्यवाही की गई है। अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है ।

कोजागीरि पर माताओ ने बच्चो के दीर्घायु की कामना की

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। भारत ऐसा देश है जहाँ विभिन्न जाति वर्ग के लोग निवास करते है। उनकी अपनी अपनी परम्परा त्योहार भी है। कुछ तो संयुक्त रूप से मनाई जाती है  जिसमे दीपावली होली आदि तो कुछ अपने अन्दाज़ मे मनाए जाने का चलन है।उन्ही मे कोजागीरि यानि दूसरे मायनों मे शरद पूर्णीमा पर बच्चो के दीर्घ आयु की कामना को लेकर दक्षिण भारत मे माताए अपने बच्चो के लिए जहाँ ईश्वर से कामना करती है वही उनको रूचना लगा आरती उतारती है । उधर मथुरा मे भगवान कृष्ण द्वापर मे आज ही के दिन गोपियो सग रासलीला कर स्वयं को योगियों का सिर मौर्य साबित किया था। आज ही के दिन खीर बना खुले आकाश के नीचे  रख दी जाती है माना जाता है खुले आकाश तले रखी खीर अमृत बन जाती है क्योंकि उस खीर के पात्र पर पूर्णिमा मे खिले चन्द्रमा का अमृत तुल्य प्रकाश खीर को अमृत बना देता है जिसे दूसरे दिन उसे ग्रहण करते है।

युवक का शव मिला ,सूचना पर पहुंची पुलिस

लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी कोतवाली के मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा गिहार समाज कॉलोनी के निकट एक नशे का आदी व्यक्ति कल रात शराब के नशे में मेले में देखा गया था। जिसका लगभग दिन में 4:00 बजे शव देखा गया जिसकी सूचना कोतवाली मोहम्मदी को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो उसकी शिनाख्त आदि करने पर पता चला कि 32 वर्षीय युवक कल्लू निवासी मोहल्ला कहरौला से हुई।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सजना के लिए सजने लगीं महिलाएं, बाजार हुआ गुलजार

महिलाओं ने हाथ पर लगवाई मेहंदी लिखवाया सजना का नाम

आगरा ।। 27 अक्टूबर को देशभर में करवाचौथ का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में  बृहस्पतिवार से ही महिलाएं सजना के लिए सजने लगी हैं। उनके स्वागत के लिए बाजार भी सज गए हैं। कहीं महिलाएं मेहंदी लगवा रही हैं तो कहीं ब्‍यूटी पार्लर में अपनी खूबसूरती को लेकर मेकअप करवा रही हैं। किसी ने हथेली पर पिया का नाम लिखवाया तो किसी ने दिल की आकृति बनाकर उसमें खुद के साथ ही पति का नाम अंकित कराया।   बाजार में फैंसी कपड़ों की बिक्री काफी हो रही है। कुंदन वर्क और नग वर्क वाली लंबी बिंदी महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं। दुकानदारों की मानें तो इनकी खरीदारी सबसे अधिक है। इसके अलावा डिजायनर बिंदी, चूड़ी, कंगन की बिक्री बढ़ी है।  बृहस्पतिवार को तमाम महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगवाया।   कुंवारी कन्‍याएं मनचाहा वर पाने के लिए रखती हैं करवाचौथ का व्रत इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। साथ ही कुंवारी कन्‍याएं मनचाहा वर पाने के लिए व्रत रखकर चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत में शिव परिवार और सुहाग की वस्तुओं की पूजा का विधान है। ऐसे में पति की दीर्घ आयु के लिए शुभ मुहूर्त में पूजन करना श्रेयस्कर माना जाता है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र