Translate

Saturday, September 22, 2018

विश्व सेवा फाउंडेशन की ओर से विजय नगर के वरदान अपार्टमेंट में गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आगरा।। विश्व सेवा फाउंडेशन की ओर से विजय नगर के वरदान अपार्टमेंट में गणेश विसर्जन के उपलक्ष्य में डांडिया और गर्वा डांस,फूलो की होली, भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।वही गोलू , गोरी , आर्यन  को राधकृष्ण के  नृत्य में विजेता बनाया गया   इन तीनो विनर को  विश्व सेवा चेरिटेबल  की तरफ से सम्मानित किया गया।उसके बाद  कार्यक्रम में महा आरती का आयोजन कर सभी भक्तजनो को प्रसाद वितरण किया गया।इस कार्यक्रम मे विश्व सेवा चेरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जितेंद गुप्ता,संस्थापक डॉ के सी गुप्ता , कोषाध्यक्ष डॉ सुहानी राज गुप्ता,वन्दना गुप्ता, पूनम अग्रवाल,टीना अग्रवाल, रानी शर्मा,कोमल गुप्ता,सोनल बंसल,मोनी अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, आरती अग्रवाल, नेहा जेन,आरती ,विनय गोयल, द्वारकेस अग्रवाल,सुनील शर्मा,अमित मित्तल,अजय ताशीवान, मदनगोपाल, विशाल अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्राण्डेड शूज शोरूम का सरस जी काटा फीता

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर के नवीन मार्केट स्थित ब्राण्ड फैक्ट्री शूज शोरूम का उदघाटन गत  दिनो कानपुर प्रेस क्लब संरक्षक सरस बाजपाई व अध्यक्ष अवनीश दिक्षित द्वारा किया गया। इस अवसर पर शोरूम के मालिक शानू ने मुख्य अतिथि सरस बाजपाई व अवनीश दीक्षित को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस खुशनुमा मौके पर शोरूम के मालिक ने बताया कि सभी प्रकार के ब्रांडेड शूज के कलेक्शन हमारे यहाँ उचित दाम पर मिलते है। इस मौके पर कानपुर प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य चंदन जैसवाल सहित  फुरकान खान,रमन गुप्ता  विकास सौलोमन, शैलू गुप्ता, रामजी शर्मा  धरमेंद्र कुमार  आदि पत्रकार मौजूद थे।

डोर्स मे सुभाष को किया गया शामिल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। डोर्स के निदेशक सय्यद तारिक़ अहमद ने शुभाष चिलड्रन सोसाइटी के दस बचो की योग्यता जाँच के बाद देश भर मे चल रही अनाथ बच्चो के संरक्षण संवर्धन  के काम मे लगी संस्थाओ मे नोएडा,लखनऊ, अलीगढ़ के बाद एस सी एस को सामिल कर लिया है। यह जानकारी एस सी एस अक्रॉस टाइम्स पोर्टल एवं समाचार पत्र को दी।

दसवीं मोहर्रम के जुलूस में गूंजी या हुसैन की सदाये

खीरों, रायबरेली। जनपद में वर्षो की भांति इस वर्ष भी दसवीं मोहर्रम का जुलूस खीरो दरगह फत्ते शहीद राहमतुनुल्लाह शाह शरीफ गेट से हो कर  दरगाह शरीफ पहुचा वही दरगाह शरीफ से खीरों चौराहे पहुँचा वहा मौजूद हजारो लोगो ने उसे चूमना शुरू कर दिया। जुलूस के आगे अकीदतमंद मातम कर रहे थे। वही जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात रहे। जुलूस के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। जुलूस फतेहपुर हुसैनाबाद सगुनी पुरानी बाजार पुराना खीरों जुलूस सकुशल संपन्न हुआ।मुहर्रम इस्लाम धर्म में आस्था रखने वालों का प्रमुख त्योहार है। 

या हुसैन की गूंज रही थी सदाए

इस्लाम धर्म के मानने वाले इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत के गम में उनको इस दिन याद करते हैं। मुहर्रम को इस्लामी साल का पहला महीना माना जाता है जिसे हिजरी भी कहा जाता है। आशूरे के दिन यानी 10 मुहर्रम को एक ऐसी घटना हुई थी, जिसका विश्व इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, September 17, 2018

15 मोबाइल के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

रायबरेली।। सदर कोतवाली पुलिस ने चोरी के 15 मोबाइलों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर घंटाघर से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।उनकी तलाशी में उनके पास से चोरी के 15 मोबाइल बरामद हुए।जानकारी के अनुसार शहर में लोगो के मोबाइल चोरी होना आम बात हो गई थी।इसी के चलते पुलिस इन चोरो की तलाश में लगी थी ।कल मुखबिर से सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर के पास से दो युवकों को पकड़ लिया।जब उनसे पूंछताछ की गई तो उन्होंने चोरी के 15 मोबाइल बरामद कराये।गिरफ्तार किए गए युवको की पहचान आकाश व आशुतोष के तौर पर की गई।आकाश पर इससे पहले भी कई मामले कोतवाली में दर्ज है।वही सीओ सिटी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से चोरी के 15 मोबाइल बरामद किए गए है।दोनों पर पहले से भी कई मामले दर्ज है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर।। आशा बहनों ने निश्चित मानदेय को लेकर किया कार्य से बहिष्कार,...

रायबरेली।। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव ,जांच...

लखीमपुर खीरी।। युवक की गला रेत कर की गई हत्या गांव में पसरा सन्नाटा

Sunday, September 16, 2018

एत्मादपुर मे शनिवार को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य का स्वागत किया गया

आगरा ।। एत्मादपुर मे शनिवार को होटल राष्ट्रीयदीप मे उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य का नगर मे प्रथम बार आगमन पर शनिवार को समाजसेवी योगेश सिंह धाकरे व ब्रजेश सिंह सिकरवार के सयुक्त नेतृत्व मे जोरदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा की बेटी देश की शान व परिवार की शान है। भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, योगेन्द्र सिंह धाकरे ,ब्रजेश सिंह सिकरवार ,सवेश सिकरवार सुबोध शर्मा, ब्लाक प्रमुख खंदौली जगवीर सिंह तोमर, सांसद प्रीतिनिधि टीकम सिंह तोमर, डॉ बीपी गोयल,डॉ अनिल कुमार चौहान, पूरन, विष्णु प्रधान रामनाथ गुप्ता ,अभयनाथ सिंह विवेक प्रताप, दिनेश सिंह सीताराम परमार ,रवेंद्र सिंह, देवेन्द्र सिंह ,नानक चन्द्र ,जैन केपी सिंह ,रानू गुप्ता ,किशोर जैन विमल जैन, विष्णु ठाकुर ,मनोज बघेल ,नीरज धाकरे ,माधवेन्द्र नाथ सिंह आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पट्ट

Saturday, September 15, 2018

युवक की गला रेत कर की गई हत्या गांव में पसरा सन्नाटा

लखीमपुर खीरी।। जनपद की कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोधी खुर्द के 20 वर्षीय कुलदीप की गला रेतकर हत्या कर दी गई जिससे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है! परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने घटना स्थल का जायजा लिया ।अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम  वौधी खुर्द के रहने वाले रामनिवास के 20 वर्षीय पुत्र कुलदीप की गला रेतकर हत्या कर दी गई । मृतक की मां ने बताया कि कुलदीप जो उसका छोटा बेटा  जो कि ट्यूबवेल से  खेत में पानी लगाने गया था काफी देर वापस नहीं आया तब यह समझ लिया गया कि मेला देखने चला गया होगा किंतु प्रातः काल उसका सब गन्ने के खेत में पड़ा है की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु  जिलामुख्यालय भेज दिया है ।
मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा ।

लखीमपुर से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र