Translate

Sunday, June 10, 2018

जीआरपी व आरपीएफ ने चलाया सघन चैकिंग अभियान हडकम्प

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की धमकी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । मिलने के बाद आज जीआरपी व आरपीएफ समेत बम डिस्पोजल दस्ते और डॉग स्क्वाड ने कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म में आज भारी संख्या में पुलिस बल के जवान और डॉग स्काएड समेत बम डिस्पोजल की टीम को देखकर यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया, पर माजरा कुछ और  ही था। जीआरपी व आरपीएफ टीमें एहतियात के तौर पर सघन चेकिंग अभियान में जुटी थी। चेकिंग कर रहे जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया की उच्चाधिकारियों के आदेश पर पूरे सेन्ट्रल स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जीआरपी व आरपीएफ के अलावा बम डिस्पोजल दस्ता और BDS की टीम ने प्लेटफॉर्म सर्कुलेटिंग एरिया व् कुछ ट्रेनो में सघन चेकिंग की हैं।

क्षेत्र में शान्ति बनाए रखे : शैलेन्द्र सिंह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। भारी गर्मी के बावजूद आज शुक्रवार को बिठूर थाना प्रांगण में बिठूर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में आने वाले ईद और रमजान  त्यौहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं जाने एवं त्यौहार के दौरान बिठूर थाना अंतर्गत आने वाले सभी गांव में सुरक्षा की दृष्टि से क्या किया जाना चाहिए इन बातों पर विशेष बल दिया l शैलेंद्र कुमार सिंह इस मौके पर आए  ग्राम प्रधानों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निवारण की बात कही l इस मौके पर पप्पू दीक्षित ,वेलेन सिंह, पप्पू कठेरिया, कुसुमा निषाद, छोटे खान, शमशाद आलम, नगर पंचायत  के मारुत मिश्रा मंधना चौकी इंचार्ज उस्मान खान  एसआई संजय  मौर्य एस आई देवी शरण एसआई अवनीश सिंह मौजूद थेl

राष्ट्रपति आवास निकट जमा कूड़े का ढेर अधिकारियो को शुध नही

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  इन्दिरानगर के त्रिभुवन पैलेस के निकट हि राष्ट्रपति का निवास स्थल है। अधिकारियों को प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रति इतनी लापरवाही दिख रही है। कि महिनों से जमा कूडा उठाने के लिये नगर निगम के पास समय ही नहीं । समझने वाली बात यह है कि नगर निगम  घरो से कूडा उठाने के लिये लोगों से अतिरिक्त यूजर चार्ज वसूला करते है। पर रोडोंं में पडी गन्दगी के प्रति पूर्णरूप से उदासीन है। विभागीय सूत्रो के मुताबिक केन्द्र सरकार द्वारा हजारो रूपए मात्र सफाई के निम्मित बतौर अनुदान भेजा जाता है।बावजूद जनता से अतिरिक्त यूजर चार्ज वसूला जाता है।बताते चले नगर निगम मे सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को फुरसत ही नही कि वे स्थलीय निरिक्षण करे बल्कि जागरूक नागरिक द्वारा उन्हे सूचना दी गयी तो शिकायत सुनने की बजाय उन्हे ही निर्देशित कर दिया मानो नगर निगम से उन्हे वेतन दिया जा रहा हो इस संदर्भ मे आनन्द मंगल  क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश ने कहा कि सम्बन्धित शिकायत अब सी एम से किया जाना ही मजबूरी है।

महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष बनी सरिता मौर्या

आगरा।। शिवपाल शिवपाल यादव यूथ ब्रिगेड का विस्तार करने की श्रंखला में महिला सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है और यूथ ब्रिगेड का विस्तार करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है इसकी जिम्मेदारी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने दी नवागत प्रदेश अध्यक्ष सरिता मौर्या को ब्रिगेड  के संस्थापक शिवपाल यादव ने सैफई बुलाकर मनोनयन प्रमाण पत्र और आशीर्वाद दिया इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ नेता नितिन कोहली ,ऋषि  यादव जिलाध्यक्ष, राजपाल यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ,धारा  सिंह ,धनपाल सिंह, अंगद सिंह धारिया ,सोमवीर यादव, अरविंद कुमार, राहुल घोष ,अभिषेक जादौन, नीरज चक, जानू गुप्ता, मोहम्मद वहीद कुरैशी ,जावेद खान, प्रमोद कुमार और विष्णु त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध हालतों में विवाहिता की मौत, पति सहित ससुरालीजन फ़रार

आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के चित्रशाला कारोबारी रामप्रसाद महाजन की पुत्रवधू 27 वर्षीय संजना की संदिग्ध हालातों में मौत होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना के बाद से मृतका के ससुरालीजन संजना के शव को घर पर छोड़कर फरार हो गए है। वहीं संजना के पति भी घटना के बाद से फरार हो गया है। घटना की जानकारी होते ही मृतका संजना के मायके वाले मौके पर पहुँच गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गयी। पुलिस ने संजना के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल भी शुरु कर दी है। मृतका संजना के परिजनों ने बताया कि जब वो घर आये तो संजना की लाश घर के आंगन में पड़ी मिली थी। घर के एक कमरे में पंखे पर चुन्नी का फंदा लगा हुआ था जिस समय संजना की मौत हुई। उस दौरान संजना 10 वर्षीय पुत्र शुभम और 7 वर्षीय पुत्र आर्यन चित्रशाला की बाड़ी में खेल रहे थे। मृतका संजना की बहन का आरोप है ससुरालीजनों ने पहले उसकी हत्या की उसके बाद लाश को पंखे पर लटका दिया। संजना की बहन का कहना है पूर्व में भी कई बार मारपीट की जा चुकी है। इस मामले में पहले भी मुकदमा लिखवाया गया था। आए दिन दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष संजना से मारपीट करता था।पुलिस अशिकारियों ने बताया कि ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। घटना के बाद से ही संजना का पति और ससुरालीजन फरार है जिनकी तलाश शुरू कर दी है। भागने से पहले ससुरालीजन घर में से जरूरी सामान निकाल कर अपने साथ ले गए हैं। इससे साफ़ है कि संजना के साथ हुई घटना में ससुराल के लोग शामिल थे। फरार लोगों के खिलाफ संगीन धाराओ में मुकदमा लिखा जा रहा है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पैंगोरिया मिष्ठान भण्डार स्वामी पर एक बार फिर जानलेवा हमला, अपाचे सवार बदमाशों ने की फायरिंग, ग्राहक को लगी गोली, आला अधिकारी मौके पर

फतेहाबाद ।।  फतेहाबाद के अम्बेडकर चौक स्थित प्रतिष्ठित पैंगोरिया मिष्ठान भण्डार के स्वामी सुभाष पैंगोरिया पर बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार तडके एक बार फिर जानलेवा हमले की नीयत से फायरिंग की जिसमें वह बाल-बाल बच गए परन्तु गोली दुकान पर आये एक ग्राहक को लग गयी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे आगरा रैफर कर दिया गया। वहीं घटना की सूचना से कस्बे के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया सूचना पर क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा, एसपीआरए नित्यानंद सहित तमाम फोर्स मौके पर पहुंचा तथा मामले की जानकारी की वहीं दोपहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक भी फतेहाबाद पहुंचे तथा पीडित से जानकारी की। घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार तड़के 7ः30 बजे पैंगोरिया मिष्ठान भण्डार के स्वामी सुभाष पैंगोरिया घर से अपनी दुकान पर पहुंचे जब वह अन्दर जाने के लिए सीढ़ियों पर खड़े थे तभी आगरा की ओर से एक बाइक पर आए तीन बदमाशों जिनमें पीछे बैठे दोनों बदमाशों के हाथों में तमंचे थे दोनों ने फायर झोंक दिया खतरा भांप सुभाष पैंगोरिया बचते हुए अंदर की ओर भागे तथा गोली से बाल बाल बच गए वहीं बदमाशों द्वारा चलायी गयी एक गोली दुकान के अंदर मिठाई लेने के लिए आए फतेहाबाद के नगला मावई निवासी अशोक पुत्र रामनाथ के हाथ में जा लगी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रैफर ‌कर दिया गया वहीं बदमाश बाजार में एक हवाई फायर करते हुए बाह रोड की तरफ भाग गए। इधर घटना की जानकारी होने पर सैकडों की संख्या में व्यापारी तथा क्षेत्रीय जनता मौके पर पहुंच गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए जिसमें बाइक पर बैठे तीन बदमाशों में से दो बदमाशों के चेहरे दिखायी दे रहे थे जबकि तीसरा बदमाश हेलमेट लगाए हुए था। वहीं सुभाष पैंगोरिया के अनुसार इन बदमाशों के आस पास दो बाइकें और देखी गयीं हैं जिन पर दो दो बदमाश मौजूद थे जो पहले से रैकी कर रहे थे। इसी बीच एसपीआरए पूर्वी नित्यानंद राय, क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे तथा व्यापारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली। दोपहर 12 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक तथा एसपी क्राइम मनोज सोनकर मौके पर पहुंचे तथा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। पूर्व में सन् 2013 में भी बाइक सवार बदमाशों द्वारा सुभाष पैंगोरिया पर फायरिंग की गयी उसके बाद 4 फरवरी 2017, 30 जनवरी 2018 तथा अब 8 जून 2018 को फायरिंग की गयी। पिछली तीन घटनाओं में फायरिंग रात के समय की गयी अब तडके घटना को अंजाम दिया गया। दोनों ही समय बाजार में चहल पहल काफी कम होती है जिससे बदमाश अपनी वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। 

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महारानी अवंतीबाई लोधी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का दहतोरा में हुआ शुभारम्भ

आगरा। महारानी अवंतीबाई लोधी द्वितीय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ दहतोरा बचत मैदान पर हुआ। टूर्नामेंट का शुभारम्भ अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने अवंतीबाई लोधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व फूल चढ़ाकर कर किया। इस मौक़े पर अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि आज युवाओं में खेल भावना का होना नितांत आवश्यक है। खेलों से युवाओं में शारीरिक के साथ मानसिक विकास भी होता है।किसी भी खेल में सहभागिता करने से युवाओं में अनुशासन एवं नेतृत्व की क्षमता का विकास होता है जो समाज व राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक है। टूर्नामेंट आयोजन समिति के प्रेमराज लोधी ने बताया कि आयोजन समिति प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महारानी अवंतीबाई लोधी की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराती है। जिसमें विजेता टीम को 15000₹ व उपविजेता टीम को 7100₹ प्रोत्साहन राशि के साथ प्रतिभाग करने वाली सभी टीम के खिलाड़ियों को मैन ऑफ़ द मैच दिया जाएगा। प्रमुख रूप से महेश प्रधान, डॉ सुनील राजपूत, हरिओम लोधी, पवन चौधरी, थान सिंह नेता, राजेन्द्र लोधी, राहुल राजपूत, भीमसेन लोधी, जितेंद्र राजपूत, सतेन्द्र राजपूत मनीष राजपूत, विष्णु मुखिया,अमित बघेल, चोब सिंह, राकेश लोधी, गंगा सिंह,गजेंद्र राजपूत, चंद्रवीर राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री गौशाला सेवा धाम का शिलान्यास मेयर नूतन राठौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया

फिरोजाबाद।। श्री गौशाला फिरोजाबाद के द्वारा पुरूषोत्तम मास के पुण्य अवसर पर यमुना घाट सोफीपुर, सदर गौशाला की भूमि पर एक नई श्री गौशाला सेवा धाम का शिलान्यास मेयर नूतन राठौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेयर नूतन राठौर ने कहा कि हिन्दू धर्म में गौ-सेवा को सर्वोपरि मानकर माता के रूप में पूज्य माना जाता है। सनातन संस्कृति में गाय देवतुल्य है। हम सभी को गायों को श्रृद्वा भावना से पूजना चाहिये। गायों की सेवा के लिये नगर निगम द्वारा पूरा सहयोग दिये जाने का भी आश्वासन मेयर द्वारा दिया गया। प्रबंधक राजनरायन गुप्ता ने कहा कि नई गौशाला की आवश्यकता को देखते हुये श्री गौशाला द्वारा अपना नया उपक्रम यमुना घाट सोफीपुर पर गौ-सेवा धाम के नाम से शुरू किया जा रहा है। यहां जन सहयोग से आधुनिक गौशाला का निर्माण कराया जायेगा। जिसमें जैबिक खाध एवं गौमूत्र शोधन का भी भविष्य में प्रोजेक्ट लगाया जायेगा साथ ही इस क्षेत्र के विकास के इसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की भी योजना है। एमएलसी डा0 दिलीप यादव ने भी गौ-सेवा कार्य के लिये गौशाला समिति की सराहना करते हुये हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया।मुख्य व्यवस्थापक हनुमान प्रसाद गर्ग ने गौशाला की व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि गौ-सेवा करना हम सभी का धर्म है। इस पुण्य कार्य में सभी को आगे आना चाहिये। सदर गौशाला में जगह की कमी के कारण गायों को उचित वातावरण नही मिल पा रहा है। हमारा प्रयास है कि नई गौशाला की स्थापना से गायों को नया जीवन मिलेगा। अनेक दानदाताओं द्वारा भी सहयोग की घोषणा की गई। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्नू बंसल एडवोकेट द्वारा व संचालन सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. दिलीप यादव (MLC)सुश्री नूतन राठौर (महापौर नगर निगम फिरोजाबाद),जे पी यादव (एडवोकेट), राजनारायण मुन्ना, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, हनुमान प्रसाद गर्ग, अरुण पालीवाल, राकेश शर्मा (चुन्नू), सुनील वशिष्ठ, सुनील शर्मा, हरिशंकर तिवारी सहित प्रवीन कुमार शर्मा, विजय कुमार वर्मा, सुनील राणा (जनआधार कल्याण समिति), डॉ अखिलेश शर्मा (चाणक्य फाउंडेशन), सतेंद्र जैन (लोक नागरिक कल्याण समिति) व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं गौ सेवक उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर घर में हो शौचालय, हर गरीब को मिले आवास : मुख्यमंत्री

लखीमपुर खीरी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रत्येक जिले में चल रही विकास कार्यो की समीक्षा के चलते शुक्रवार को लखीमपुर में भी मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक और चौपाल लगाने पहुँचे। मुख्यमंत्री का उड़ान खटोला सुबह करीब 11: 46 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड में उतरा।

स्वच्छता अभियान और शौचालय निर्माण संबंधित जानकारियां ली

जिला प्रशासन व पार्टी कार्यक्रताओं द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री कार में सवार होकर अपने काफिले के साथ करीब 12: 05 बजे कलेक्ट्रेड पहुँचे। करीब 2 घंटे की देरी से मुख्यमंत्री लखीमपुर पहुंचे। जहाँ मुख्यमंत्री योगी ने जिले के विकास कार्यो और कानून व्यस्था की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभागार में मौजूद अधिकारियों से जिले में पिछले चार साल में हुये विकास कार्यो का लेखा-जोखा भी मांगा। इस दौरान पटरी से उतरी जिले की कानून व्यस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से स्वच्छता अभियान और शौचालय निर्माण संबंधित जानकारियां भी ली। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत अभियान को पूर्ण रूप से अमली जामा पहनाया जाए।

समस्याओं पर करेंगे विचार विमर्श

हर घर में शौचालय हो और हर गरीब के पास अपना घर, सरकार इसके लिए करोड़ों खर्च कर रही है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में अगर कोताही की गई तो आप पर भी कार्यवाही होगी। इस दौरान जिले के अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने पेश की। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलेक्ट्रेट परिसर में बने पार्क में ग्राम प्रधानों से मुखातिब होंगे और उनसे विकास कार्यों की समीक्षा सहित आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श करेंगे। इस दौरान पूरा कलेक्ट्रेड परिसर छावनी में तब्दील रहा। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर के हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद दिखी। उस मार्ग पर सुरक्षा के आसा इंतजाम किए गए थे, जिससे होते हुए मुख्यमंत्री को चौपाल लगाने लहौरीनगर सरैंया गांव जाना था ।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री आवास योजना को ग्राम प्रधान लगा रहा पलीता

फ़िरोज़ाबाद।। योगी सरकार में भृष्टाचार चरम सीमा पर , ऐसा ही मामला देखने को मिला गांव भाडरी में प्रधानमंत्री आवास योजना को ग्राम प्रधान लगा रहा पलीता,पूर्व में वने दूसरे के अधूरे आवास पर ही पीला ईंट से बना डाला आवास ,कई बार की शिकायत के बाद भी अधिकारी मौन,आखिर कब होगी दोषियों पर कार्यवाही,पीड़िता ने लगाई जिलाधिकारी नेहा शर्मा से न्याय की गुहार।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र