Translate

Thursday, June 7, 2018

एसडीएम टूंडला का ऑडियो हुआ वायरल, फरियादी को दी भद्दी भद्दी गालियां,फरियादी को जमकर हड़काया

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद की तहसील टूंडला के उपजिलाधिकारी ने एक फरियादी को जमकर दी भद्दी भद्दी गालियां,घर से उठवा लेने की धमकी भी दी साथ ही इससे पहले भी विद्युत विभाग के एसडीओ को धमकी दे चुके है । हाल ही में एक ऑडियो में एसडीएम टूंडला ने एक फरियादी के साथ अभद्रता व गालियो भरी बाते करते हुए घर से उठवाने की धमकी तक दे डाली। वही बातो का ऑडियो खुले आम वायरल हो रहा है। जिस पर जिला प्रशासन पर कई सवालिया प्रश्न उठते है परंतु कब होगी ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही? योगी सरकार में ऐसे बेलगाम अधिकारियों की जनता के प्रति रवैया देख सुनकर काफी शर्मनाक है। वैसे ही पीड़ित फरियादी दर दर भटकते हुए नजर आते है और फिर न्याय के बदले अधिकारियो की अभद्र गन्दी गालिया के स्लोगन  सुनने पड़ते है । ऐसे अधिकारियो के प्रति सरकार कब ठोस कदम उठाएगी।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पालीवाल हाल में हुई शांति समिति की बैठक

बैठक में मौजूद है जिलाधिकारी महोदया नेहा शर्मा तमाम प्राशशनिक अमला एवं सामाजिक संगठनों के लोग

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के रामचंद्र पालीवाल हाल में जनपद में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक का आयोजन हुआ जहां तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदया नेहा शर्मा ने की उन्होंने फ़िरोज़ाबाद की जनता से अपील की कि अपने शहर के अमन चैन व भाईचारे को कायम रखे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दूसरे दिन भी खुशालपुर गांव में पसरा रहा सन्नाटा

आगरा।। बरहन क्षेत्र के गांव खुशालपुर में एक एक ही परिवार के लोंगों की मौत से पूरे गांव दूसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। किसी के चूल्हे तक नहीं जले। मथुरा जिला के थाना फरह क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार। रात खुशालपुर गांव से गोवर्धन परिक्रमा लगाने जा रहा कॉन्स्टेबल राजेन्द्र यादव का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें राजेन्द्र यादव व उसकी पत्नी अनारदेवी पुत्र नरेंद्र सिंह व धेवती पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र सिंह व उसकी पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।दूसरे दिन पहुचे पूर्व विधायक डॉ धर्मपाल सिंह व ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह ने परिवार के लोंगों को ढांढस बंधाया।48 घंटे बीत जाने के बाद भी राघवेंद्र को ये नहीं पता कि उसके माता पिता भाई इस दुनिया में नहीं रहे। जब उसे थोड़ा होश आया तो उसकी जुवान पर एक ही शब्द था मेरे 'पापा को बचालो' मेरी मम्मी को बचालो' वह चिल्लाते चिल्लाते वेहोश हो गया।

जानवर भी भूखे प्यासे रहे

इस हादसे से पूरा गांव गमगीन है। राजेन्द्र के यहां भी पशु बंधे हुए थे। मंगलवार को पूरे दिन पशु भी भूखे प्यासे रहे। अगले दिन गांव वालों ने पशुओं को चारा डाला।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन का असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को नहीं मिल रहा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा है जिससे नालियों व कूडो के ढेर दिखाई पड़ रहे है जहां पर कूड़ों के ढेर हो जाते है वहां का माहौल काफी खराब दिखाई पड़ता है और वहाँ पर फैली गंदगी आसपास का वातावरण भी प्रदूषित करती है जिससे मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा हो जाती है और वहां पर रहने वाले लोगों को इन बीमारियों का शिकार होना पड़ता है मगर शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकार ने सफाई का जिम्मा जिन लोगों को सौंपा है वो अपने घरों में सोयें हुए है जिससे इसकी सजा गरीब जनता को मिल रही है और सफाई कर्मी सरकारी पैसो से मजे काट रहे है।क्षेत्र में अधिकांश लोगों को ये तक नहीं पता की हमारे क्षेत्र का सफाई कर्मी कौन है ऐसा इसलिए है क्योंकि सफाई कर्मी अपने अपने घरों से निकलते ही नहीं है जिससे सफाई कर्मियों के झाड़ू भी अपनी दशा पर अंशु बहाते है। अगर सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्र की सफाई कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने लगे तो भारत को स्वच्छ भारत होने से कोई नहीं रोक सकता मगर शासन प्रशासन का इस पर बिलकुल ध्यान नहीं अगर कोई अधिकारी इन गांवों का भ्रमण करे तो इन सफाई कर्मियों की पोल खुल जाये और फिर सफाई सही से होने लगे मगर कोई अधिकारी भी क्षेत्र की सफाई और सफाई करने वाले सफाईकर्मियों पे कोई ध्यान नहीं दे रहे है जिससे सफाईकर्मियों के हौसले बुलंद है।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़िता ने दिया शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को

शाहजहाँपुर ।। थाना तिलहर क्षेत्र के काकड़ निवासी शबनम अपने पति अशफाक उर्फ गुड्डू से परेशान है वही शबनम कई बार शिकायत लेकर थाना तिलहर गई परंतु वहां तहरीर लेने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई परेशान होकर शबनम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपनी आपबीती सुनाई। बताते चले शबनम अपने पति से चार बच्चों के साथ रह रही है शबनम की शादी लगभग करीब 16 वर्ष पूर्व अशफाक उर्फ गुड्डू पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला हिंदू पट्टी थाना तिलहर के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी शादी के बाद ही शबनम के  सौतेले ससुर का चाल चलन और आचरण ठीक नहीं रहा शबनम का पति जुआ शराब की लत को पूरा करने के लिए अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता और पैसों की मांग करता शबनम व उसके परिजनों ने लोक-लाज और परिवार को टूटने से बचाने के लिए शबनम के पति व परिजनों को 50000 रुपये दिए किंतु उसकी मांग बराबर बढ़ती गई शबनम का पति अधिकांश समय मुंबई में रहा और जब भी वह यहां आता और बच्चों के साथ मारपीट करता उसके  सौतेले ससुर यासीन शबनम पर बुरी नियत रखता है कई बार शबनम के साथ छेड़छाड़ भी कर चुका है इसकी शिकायत जब अपनी सास से की तो सब लोगों ने मिलकर उल्टा शबनम को मारा पीटा और घर से मय बच्चों के साथ निकाल दिया। 5 मई 2018 को शबनम का बड़ा बेटा अपने पिता से मिलने घर पर गया तो शराब के नशे में धुत शबनम के सौतेले ससुर ने उसके बेटे को बुरी तरीके से पीटा जिसे गंभीर चोटें आई इसका कारण जानने के लिए शबनम अपने ससुराल गई तो शराब के नशे में धुत सौतेले ससुर यासीन सास देवर ननंद ने मिलकर शबनम के बाल पकड़ कर घसीटते  हुए लात घूसों से मारा पीटा इसकी शिकायत लेकर थाना तिलहर गई तो वहां तहरीर लेने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई इससे पूर्व भी कई बार यह घटना घटित हो चुकी है किंतु थाने में शबनम की कोई सुनवाई नहीं होती है।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक की टक्कर से पत्नी की हुई मौत पति घायल

रायबरेली। थाना मीलएरिया क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हाइवे छजलापुर के मोड़ के पास दवा करवाकर घर वापस जा रहे दम्पति को ट्रक ने मारी ज़ोरदार टक्कर दोनों दंपती में से महिला की हुई मौत पति गंभीर रूप से हुवा घायल रतापुर की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दंपती की मोटरसाइकिल संख्या UP 33 k 3430 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे पूनम यादव उम्र (40) वर्ष पत्नी  अरबिन्द यादव ,निवासी ग्राम छेदी का पुरवा पोस्ट राही की दर्दनाक हादसे से मौके पर ही मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल पति अरबिन्द यादव पुत्र स महेश कुमार यादव को भी गंभीर चोट आई सूचना पर पहुंची मिल एरिया पुलिस प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीर रूप से घायल अरबिन्द को तुरंत आनन फानन जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है वही मृतिका के परिजनों में से सपा नेता अरूण कुमार यादव (पप्पू) से बात करने पर जानकारी मिली कि ये यहाँ शहर के रतापुर के पास से दवा लेकर घर जा रहे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे भाभी पूनम की मौके पर मौत हो गई और भाई अरबिन्द को भी गंभीर चोटें आई जिनको तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है और ट्रक चालक ट्रक सहित फरार होने में कामयाब रहा   प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया ने बताया कि शव को उठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया है जहाँ पंचनामा भरकर अग्रिम कार्य किया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सारस होटल में एक प्रेस वार्ता में शहर के विकास को लेकर अपनी योजनाए बताती हुई सदर विधायिका अदिति सिंह

नगर पालिका में 5 वार्डो में बनेंगे डीलक्स शौचालय भी 

रायबरेली।।  सारस होटल में आज सदर विधायिका अदिति सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए अपनी उपलब्धियां और प्राथमिकताएं गिनाते हुए क्षेत्र का चहुमुंखी विकास कराने की बात कही ।सुश्री अदिति सिंह ने बताया कि शहर की मलिन एवं दलित बस्तियों की सड़क के नवनिर्माण हेतु नगरपालिका द्वारा 10 करोङ रुपये का कार्य किया जा रहा है और शहरों में गड्ढा मुक्ति हेतु अब तक 38 लाख रुपये का निर्माण कार्य हुआ है, शहर में विद्युतीकरण व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु 1 करोङ 10 लाख रुपये की एलईडी लाइट्स लगाई जा रही है।पत्रकारों के सवाल जवाब में उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री से मिलकर बस स्टेशन के सौंदर्यीकरण हेतु वा बसों के वर्कशॉप हेतु झकरासी गांव में स्थान चिन्हित होकर स्थापना हेतु कार्य प्रस्तावित किया जा चुका है, शहर के इंदिरा उद्यान को भी 1 करोङ की धनराशि नगर विकास मंत्री से दिलाई । गई और फिर अदिति सिंह ने बताया कि शहर की नाहिद आब्दी की बिटिया सबा बुतुल को नेशनल चैंपियनशिप में जीत की बधाई दी व हौसला अफजाई भी की  साथ मे उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय वा राज्य सरकार से मिल कर करूँगी । सदर विधायिका  ने बताया कि नगरपालिका शहर के विभिन्न स्थानों पर करीब 200 कूड़ेदानों की व्यवस्था कर रही है, शहर के चिन्हित 5 स्थानों पर डीलक्स शौचालयों का निर्माण किया जाएगा तथा शहर में सांसद निधि द्वारा लगे आरओ को पुनः संचालित किया जा रहा है।इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर सदर विधायिका अदिति सिंह के साथ नगरपालिका अध्यक्षा पूर्णिमा श्रीवास्तव और प्रतिनिधि मुकेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे ।

रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाम पट्टिका को लेकर आपस मे विरोध दिखाई दिया

आंवलखेड़ा।। तहसील एत्मादपुर के गांव खाण्डा के नगला हरीराम से वाया बरहन को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण भाजपा सरकार में किया गया। जिसका लोकार्पण 31मई को एससी/एसटी व सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया व एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान द्वारा किया गया। लोकार्पण के दौरान रोड़ पर जो नाम पट्टिका लगाई गई थी। उस पर कुछ विरोध के स्वर उठे थे। लेकिन मामला जनता के सम्मुख होने के कारण नेतागण चुप्पी साध गए। लेकिन अंदर ही अंदर भाजपा नेताओं में विरोध की आग ज्वालामुखी बनती चली गई।और चार दिन के अंदर ज्वालामुखी की आग इस कदर रूप लेकर फटी कि रोड किनारे लगाई गई पट्टिका चूर चूर हो गई। ऐसा क्या कारण रहा कि पट्टिका को तोड़कर उसी स्थान पर दूसरी पट्टिका लगाई गई। इस सड़क का निर्माण भाजपाई अपनी अपनी निधि से बनबाने का दावा करते नजर आ रहे हैं। लेकिन खुलकर बिल्ली की गर्दन में घंटेरिया बांधने का काम कोई भी नेता नहीं कर रहा। सूत्रों की माने तो भाजपाइयों में अंदर ही अंदर विरोध देखने को मिल रहा है। जब सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर से बात की तो बताया कि पट्टिका टूटने की बात तो मेरे संज्ञान में है। नई पट्टिका लगाने की जानकारी नहीं है। उनका कहना था कि विधायक जी ने फोन पर कहा था कि प्रोटोकॉल के आधार पर पट्टिका में नाम सही नहीं है। जानकारी कर मामले की जानकारी की जायेगी।एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि पट्टिका तोड़ी नहीं गई है। कुछ गलती होने के कारण ठेकेदार द्वारा हटवाई गई है। और नई पट्टिका लगवाई गयी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भैंसों के चारे को लेकर चले लाठी डंडे

आंवलखेड़ा।। थाना बरहन के गांव बाँधनू में भैंस के चारे को लेकर एक ही परिवार के लोंगों में जमकर लाठी डंडे चले।बाँधनू निवासी सूरजपाल व पप्पू दोनों भाई भाई हैं। साजे की जमीन में चारा कूटने वाली मशीन लगी हुई थी। सूरजपाल के बच्चे सोमवार को मशीन पर चारा कूट रहे थे।उसी समय भूपेंद्र सिंह पुत्र पप्पू सिंह ने शिवानी के डंडा मार दिया।जिससे शिवानी की आंख में काफी चोट लग गई।चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग भी आ गए।और आपस में लाठी डंडे चलने लगे। झगड़े में शिवानी, अनुपम, राजू, नीरज, सूरजपाल आदि लोग घायल हो गए। अनुपम की हालत गंभीर बताई गई है। पीड़ित परिवार ने थाना बरहन में तहरीर दी है।पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा लिखने की बात कही है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, June 6, 2018

सड़क हादसे में पुलिस कॉन्स्टेबल सहित एक ही परिवार के चार लोंगों की गई जान

आगरा ।। जनपद के बरहन क्षेत्र का खुशालपुर गॉंव मातम में डूबा रहा। आपको बता दें कि सोमवार की रात फरह के पास हुए सड़क हादसे में पुलिस कॉन्स्टेबल सहित  एक ही परिवार के चार लोंगों की जान चली गयी थी। जिसमें राजेंद्र व उनकी पत्नी अनारदेवी व बेटा नरेंद्र व भांजी पूजा की मौत हो गई थी। वहीं दो लोंगों की हालत गंभीर बनी हुई है।  वे परिक्रमा देने के लिए गोवर्धन जा रहे थे। जब उनके शब देर शाम गॉंव पहुंचे तो। गॉंव में कोहराम मच गया। राजेन्द्र की माँ का रो रोकर बुरा हाल है। हर किसी के मन यही सवाल उठ रहा था। कि हे भगवान ये क्या हुआ। जैसे ही शव गांव में आये तो क्षेत्र व नेताओं ने गांव की तरह दौड़ लगा दी। शवों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। हर किसी की आंखे नम दी। पूरे गॉंव में किसी के चूल्हे तक नहीं जले। गॉंव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ था। गमगीन आंखे से एक साथ तीनों शवों की चिंताओं का दाह संस्कार किया गया। इस दुख की घड़ी में वार्ड नम्बर एक से जिला पंचायत सदस्य रश्मि यादव के पति युवा सपा नेता दिनेश यादव, सपा जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव,किशन यादव भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय सचिव बॉबी यादव, हिन्दू रक्षा सेना के गुजरात प्रभारी श्रधेय अनिल कृष्ण जी महाराज एवं अन्य नेताओं ने भगवान से प्रार्थना की कि इस तरह घटना की पुनरावृत्ति न हो और आत्माओं को शांति दे। नेता भी अपनी आखो के आंसू नहीं रोक सके।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र