Translate

Saturday, May 12, 2018

वकील राजेश के हत्यारो को फांसी,परिवार को दे शासन पचास लाख रुपया : सुधीर सिंह भदौरिया

शोक सभा निकाला कैंडल मार्च

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। गुरुवार को कचहरी जाते समय संगम नगरी इलाहाबाद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े जनपद न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की कटरा मोहन चौराहा निकट नलिनी फोटो स्टेट के ठीक सामने बदमाशों द्वारा गोलियों से छलनी कर हत्या किए जाने पर प्रदेश के वकीलों में भूचाल सा आ गया है।सूबे में जगह जगह विरोध प्रदर्शन के साथ अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। दोषियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर फांसी की सजा दिये जाने को लेकर शुक्रवार को कानपुर देहात जनपद की तहसील मैथा परिसर में लायर्स एशोसिएशन अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में वकीलों ने शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रक्खा । सैकड़ो वकील साथियों के साथ कैंडिल मार्च निकाल अधिवक्ता साथी स्वर्गीय राजेश श्रीवास्तव को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। और  न्यायिक कार्य से विरत रहकर काम काज बंद रक्खा ।शोक संत्रिप्त परिवार को 50 लाख रुपये का मुवावजे की दिया जाये और हत्यारों को शीघ्र  गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की।अपने मांग पत्र तहसीलदार ए के सिंह को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन सौपते हुए जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को तहसील मैथा में लायर्स एशोसिएशन अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया की अगुवाई में इलाहाबाद में दिनदहाड़े हत्यारों की गोलियों से छलनी हुए न्यायालय जा रहे अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की हुई निर्मम हत्या को लेकर वकीलों में आक्रोश व्याप्त रहा। दिन भर कामकाज बंद रख वकीलों के जत्थे ने तहसील परिसर में घूम घूम कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए खूब खरी खोटी सुनाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रोष जाहिर किया। और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन तहसील दार ए के सिंह को सौपते हुए घटना का पर्दाफाश कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की । इस दौरान लायर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया ने आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश में अपराधियों का राज है इलाहाबाद जैसे पाश इलाके में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की कोर्ट जाते समय दिन दहाड़े निर्मम हत्या कर दी। वह भी उस समय जब घटना स्थल से ठीक दो सौ मीटर पर सूबे की पुलिस के मुखिया ओ पी सिंह मातहतों की क्राइम मीटिंग कर रहे थे। और इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज रहा था 3 माह में 46 हत्याये प्रदेश में गुंडा राज चल रहा है। आये दिन पत्रकार साथियों पर हमलें हो रहे हत्यायें हो रही फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे। तो कही अधिवक्ता साथियों पर गोलियां चलाकर निर्मम हत्या की जा रही कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कोरी बयान बाजी 48 घंटे बीतने के बाद भी वकील राजेश श्रीवास्तव के हत्यारे पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही है। हत्यारों की गोलियों के शिकार वकील राजेश श्रीवास्तव का परिवार बुरी तरह सदमे में है और भयाक्रांत है।उन्होंने परिजनों को सुरक्षा के साथ साथ 50 लाख रुपये सहायता राशि देने की पुरजोर माँग की। उन्होंने आये दिन सूबे में वकीलों पत्रकार साथियों की हो रही निर्मम हत्यायों को लेकर शासन प्रशासन की नीतियों रीतियों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जब समाज के प्रमुख स्तंभ कहे जाने वाले जिम्मेदार लोगों पर हमले हो रहे वह सुरक्षित नहीं है और उन्हें जान गवानी पड़ रही है तो फिर सूबे में आम जनमानस के क्या हालत होंगे इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है । शासन से पुलिस के पेंच कसने की भी अपील करते हुए पुलिस की कार्यशैली में सुधार लाने की आवश्यकता बतायी।उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पुलिस चेत जाये तो न जाने कितनी छोटी मोटी घटनाएं जघन्य घटनाओं का मूर्त रूप न ले और उन पर अंकुश लगाया जा सके।सर्व श्री भदौरिया ने खुले स्वर से घटना की निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया और मृत वकील साथी राजेश श्रीवास्तव के परिजनों को सुरक्षा के साथ साथ 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए घटना के जल्द से जल्द खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की पुरजोर मांग की।इसके साथ साथ कई अधिवक्ता साथियों ने भी विरोध प्रकट करते हुए विचार व्यक्त किए।आयोजित शोक सभा के दौरान प्रमुख रूप से एडवोकेट  प्रेमचंद वर्मा विनोद अवस्थी प्रमोद कुमार देवेंद्र सिंह राजीव कुमार दीक्षित उमाकांत त्रिपाठी अशोक कुमार गौतम विवेक सिंह भदौरिया विजय दीक्षित कृष्ण कुमार शर्मा अनुराग स्वर्णकार रविकांत कमल महावीर विजय सिंह राम नरेश सिंह यादव विनीत शुक्ल कपिल सिंह विजय सिंह शिवम वर्मा आनंद कुमार घनश्याम राजपूत मुकेश कुमार शिव कुमार अजीत अखिलेश कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। एडवोकेट भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का बखूबी संचालन किया।

शिल्ट न उठना बीमारी को दावत, नगर निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। आप कहेगे कि कानपुर नगर निगम के विरूद्ध आखीर समाचार की हेडलाइन क्यो रहती है। तो विश्व के अनगिनत शहरो मे अपने कानपुर का नाम प्रमुखता से प्रकाशन मे आया उसे अनदेखा तो किया नही जा सकता आपही सोचे क्या वह प्रकाशन विभागीय अकर्मण्यता को नही दर्शाता जो  हाल ही में एक सर्वे में कानपुर को सबसे गन्दा शहर बताया गया। बाद भी न नगर निगम की कार्यशैली में  कोई परिवर्तन आया है। न ही प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन पर और न ही कानपुर में रह रहे निवासियों की मानसिकता में। जी हां मामला इन्दिरानगर के मुखर्जी बिहार के निकट सूर्यांश हास्पिटल के पास नगर निगम के ठेकेदार द्वारा एक नाले से निकाली जा रही शिल्ट का है। महीनो से शिल्ट निकाल कर घरों के बाहर ढेर लगा दिया गया है। जो भीषण गर्मी में महामारी को न्योता दे रहा है।न नगर निगम, न ठेकेदार न ही छेत्रीय निवासियों को चिंता है। जिला प्रशासन से पुरस्कृत आन्नद मंगल क्लब ने विषय की गम्भीरता को देखते हुये नगर निगम से तत्काल कार्रवाई कराने का निवेदन किया है। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल क मुताबिक मकडीखेडा रोड 16 करोड रूपये से सपा सरकार  के शासन काल में निर्मित हुयी थी। जहां तमाम मोर्निंग वाकर स्वास्थ्य लाभ के लिये आते जाते हैं। अलावा हास्पिटल में लोग इलाज के लिये भी जाते हैं। समझने वाली बात यह भी है कि सम्बन्धित

प्रतियोगिता मे डिपीएस ने बाजी मारी , उदघाटन किया मुख्तारूल अमीन ने

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। पनकी के ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल में एनिमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सुपर हाउस ग्रुप के चेयरमैन मुक्तारुल अमीन द्वारा किया गया। इवेंट को चार अलग-अलग कक्षाओं के श्रेणी क्रम के अनुसार रखा गया था जो कि 2 दिनों तक चला। एनिमेशन कला एक नया आयाम है जो प्रौद्योगिकी को विकसित करने में सहायक है। यह चलती दृश्यों को भंग करने के लिए व उनके निर्माण के लिए तथा विचारों को विकसित करने के लिए विशेष तकनीक का उपयोग करती है। वर्तमान समय में डिजिटल एनीमेशन और वी० एफ० एक्ट का प्रयोग विज्ञान, वेब डिजाइनिंग, दूरदर्शन सिनेमा, दवाइयों, ट्रेनिंग और शिक्षा, ई - लर्निंग कानूनी व जीवन बीमा, 3D तस्वीरें तथा आर्किटेक्चर इत्यादि क्षेत्रों में किया जा रहा है। इस इवेंट में दिल्ली पब्लिक स्कूल, ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल, सेठ आनंदराम जयपुरिया, जीडी गोयनका डॉ० वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर, यूपी किराना स्कूल, सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, सेंट मेरिज ऑर्थोडिक्स स्कूल हरमिलाप, दून इंटरनेशनल आदि स्कूलों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के निर्णायक प्रभात रंजन एवं राम दत्त मौर्य रहे। जितने वाले स्कूलों में डीपीएस कल्यानपुर प्रथम रहा, डॉ० वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर पनकी द्वितीय रहा वहीं डीपीएस सहारनपुर को तृतीय स्थान हासिल हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से संजय कपूर, फिरदौस अमीन, नौशीन शादाब, मोनिका जैन, नमन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Friday, May 11, 2018

अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

कुबेरपुर आगरा एक्सप्रेस वे के पास हुआ दर्दनाक हादसा ।

हादसे में महिला की मौके पर ही  मौत

आगरा।। बाइक पर सवार पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ कही जा रहे थे तभी कुबेरपुर एक्सप्रेस वे के समीप अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे रोड पर गिरी महिला के ऊपर होकर निकला ट्रक उसकी मौके पर ही मौत हो गयी घटना 6:30 बजे करीब की है । हाथरस के निवासी बताये जा रहे है बाइक सवार , हादसे में पति भी हुआ घायल , गनीमत रही बच्चों के कोई चोट नही आयी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

फर्जी डॉक्टरों के सामने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बौने

आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र में फर्जी डॉक्टरों के सामने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बौने नजर आ रहे हैं। फर्जी डॉक्टरों द्वारा खुलेआम गर्भपात व डिलीवरी का खेल खेला जा रहा है। इससे आए दिन इन फर्जी डॉक्टरों के शिकार तमाम महिलाएं हो रही हैं। पीड़ितों द्वारा जब इन फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध शिकायत की जाती है तो अधिकारी भी फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही करते जिससे इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बताते चले कस्बा निवासी धरमजीत पुत्र हरि विलास की पत्नी कुसुमा 3 माह की गर्भवती भी एक फर्ज़ी डॉक्टर की शिकार हो गयी। 11 जनवरी को उसके पेट में दर्द हुआ था तो एक आशा कार्यकत्री की बातों में आकर कस्बा में स्थित एक फर्जी हॉस्पिटल पर महिला ने अपना चेकअप कराया। जहाँ लापरवाह डॉक्टर द्वारा गर्भवती महिला के पेट में बच्चा मर जाने व जल्दी डीएनसी ना कराने पर सेप्टिक फैलने का डर दिखाकर उसके परिवारीजनों से 20000 रुपये जमा करा लिए और रात्रि के समय एक नर्स को लेकर महिला की डीएनसी कर दी। इससे कुसमा की हालत बिगड़ती गई। डॉक्टर द्वारा रात्रि को ही आगरा भेज दिया लेकिन लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी कुसमा की हालत में सुधार नहीं आया।डॉक्टरों ने अस्पताल से उसकी छुट्टी भी कर दी। तब से लेकर आज तक पीड़ित महिला का पति धर्मजीत अधिकारियों के फर्ज़ी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाई को लेकर अपनी फरियाद लेकर कार्यवाही की गुहार लगा रहा है।पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जिला अधिकारी, महिला आयोग, एसएसपी सहित सभी अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गुहार लगाई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज फिर धर्मजीत सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी फतेहाबाद व क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सहकारी बैंक के सभापति चुने गए पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह । चुनाव से पहले सपा को झटका

आगरा।। सहकारी बैंक के चुनावों में भाजपा ने झंडा बुलंद किया है। आगरा जनपद में सहकारी बैंक के चेयरमैन के तौर पर पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह को निर्विरोध घोषित किया गया है। पूर्व मंत्री आठ बार सहकारी बैंक के सभापति रह चुके हैं। उनकी विधायक पत्नी निर्वतमान सभापति हैं। किसानों को आर्थिक मदद देने वाली जिला सहकारी बैंक के लिए हुए चुनाव में पूर्व मंत्री भाजपा नेता अरिदमन सिंह सभापति चुने गए तो वहीं, उप सभापति बाल कृष्ण शर्मा को चुना गया है। इन चुनावों को कैराना के उपचुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। भाजपाई आश्वत हैं कि कैराना पर उनकी जीत निश्वित है। निर्विरोध चुने गए राजा अरिदमन सिंह शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक के सभापति और उपसभापति के लिए चुनाव हुए। शुक्रवार सुबह 10 बजे नामांकन करना था। सभापति पद के लिए पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने ही नामांकन किया। निर्वाचन अधिकारी एडीएम नागरिक आपूर्ति नरेंद्र सिंह ने पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह को निर्विरोध सभापति घोषित कर दिया। बैंक के सभी संचालकों को विजयी प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस बार समाजवादी पार्टी को सहाकारी बैंक के चुनावों में तगड़ा झटका लगा है। गौरतलब है कि पिछली बार सपा शासनकाल में हुए चुनावों के दौरान रानी  पक्षालिका सिंह जिला सहकारी बैंक की चेयरमैन बनी थीं।

भाजपाईयों में खुशी का माहौल

आगरा जनपद में राजा अरिदमन सिंह के सहकारी बैंक के सभापति चुने जाने पर भाजपाईयों ने हर्ष व्यक्त किया है। वहीं विरोधी खेमे में मायूसी छा गई है। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष से मिले निर्देशों के बाद आगरा जनपद में सहाकारी समितियों के चुनावों के लिए तगड़ी तैयारी की थी। लेकिन, सपा को कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। आगरा जनपद में 14 संचालक निर्विरोध घोषित किए गए। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया की पत्नी पूजा भदौरिया भी निर्विरोध संचालक चुनी गईं। इस चुनाव के बाद भाजपा ने किसानों को और अधिक सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली को लेकर ग्रामीणों ने लगाया जाम

आगरा।। शमसाबाद क्षेत्र में विगत दिनों आये तबाही के  तूफान ने गांव को झकझोर कर रख दिया है वही लोंगो को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है बिजली पानी को लेकर गुस्साए लोग जगह जगह जाम लगाने लगे है।मामला बिजली और पानी न मिलने पर शुक्रवार दोपहर करीब दो ग्रामीणों ने फतेहाबाद रोड़ जारोली मोड़ ओर राजा खेड़ा भनपुरा पर लोगों ने जाम लगा दिया जससे भारी वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गई ग्रामीणों का कहना है कि लगभग आठ दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग कोई सुनवाई नही कर रहा है ।वही इस दहकती गर्मी में बिजली न मिलने से पानी के लिए लोग बूंद बूंद को तरस रहे है जहाँ बेजुबान पशुओं के लिए भी पानी नही मिल पा रहा है । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द से जल्द  बिजली व्यवस्था ठीक कराने का आश्वासन दिया ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

झूठे मुकदमे को लेकर प्रधानों ने सीओ एत्मादपुर को सौंपा ज्ञापन

आगरा।।  ब्लॉक खंदोली की ग्राम पंचायत आवलखेड़ा में काफी दिनों से दो पार्टियों में विवाद चला आ रहा है प्रधान के भाइयों को जान से मारने की धमकी दी गई। उसमें थाने में एनसीआर लिखाई गई। प्रधान संगठन के लोगों ने शुक्रवार को सीओ एत्मादपुर को झूठे मुकदमे को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान आवलखेड़ा भाबना चौहान के पति पर गांव के ही एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। जिसमें पुलिस ने प्रधान पति सहित अन्य 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्रधान पति का आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से रुपए लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया है। फर्जी मुकदमे को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया। सीऔ एत्मादपुर का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि जिस व्यक्ति ने प्रधान पति व उनके परिवार पर मुकदमा दर्ज कराया है। उसके खिलाफ कई मुकदमे पहले से थाने में दर्ज हैं लेकिन पुलिस की सांठगांठ के चलते आरोपी हरबार बच जाते हैं। 8 दिन पहले मुकदमा लिखने वाले व्यक्ति पर दलित महिला को मारने पीटने वह गांव से भगाने का आरोप लगा था। जिसमें पुलिस ने मुकदमा लिख 2 लोगों को जेल भेजा था। प्रधान पति का आरोप है कि पुराने मुकदमों के कारण फर्जी मुकदमा लिखा कर  राजीनामा कराना चाहता है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अराजक तत्वों की वजह से हिन्दू लोग पलायन को मजबूर

आगरा। शमशाबाद रोड स्थित शास्त्री नगर कालोनी, पावन धाम मोड़ में दो मुस्लिम परिवारों ने हिन्दू परिवारों का जीना दुश्वार कर रखा है। आये दिन मुस्लिम परिवार के लोग बाहरी अराजक तत्वों को लाकर कालोनी में गाली गलौज और झगड़ा करते रहे हैं। जिससे प्रताड़ित होकर समस्त हिन्दू परिवारों ने अपने अपने मकान बेचने का निर्णय लिया है। हिन्दू परिवार के लोंगों ने आरोप लगाया कि अराजक तत्व के लोंगों द्वारा आये दिन बहन बेटियों के साथ आने जाने  पर अश्लील फब्तियों  कसते हैं। जिससे उनका घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया है। इन दो मुस्लिम परिवारों ने कालोनी की एक जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। और धमकी देते हैं कि मकान बेचकर भाग जाओ। नहीं तो तुम सबके घरों और जमीन पर हम कब्जा कर लेगें। मुस्लिमों द्वारा की जाने वाली हरकतों को हिन्दू परिवार, प्रशासन को बार बार अवगत कराते आए हैं। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। और वो खुले आम मां-बहिन की गंदी गालियां देते हैं। महिलायें बच्चों को विद्यालय भेजने से भी डर रही हैं। और महिलाएं भी अकेले घर से निकलने में घबराती है। यही कारण है कि सभी ने सामूहिक निर्णय लिया है कि हम अपने अपने मकान बेच दें। जिससे अपने बच्चों और परिवार का भविष्य सुरक्षित रख सकें और कम से कम हिन्दू परिवार की बेटियां तो सुरक्षित रह सकेंगी।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस को मिली कामयाबी,शातिर चोर हुए गिरफ्तार

आगरा।। थाना मलपुरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर आखिरकार मलपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। मलपुरा पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही के दौरान दोनों अपराधी साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक शातिर चोर जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है तो वहीं कादिर मलपुरा थाना क्षेत्र का निवासी है। दोनों एक साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। पिछले दिनों मलपुरा थाना क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ चोरियां हुई थी और इन सभी चोरियों के पीछे इन दोनों शातिर का ही हाथ था। मलपुरा पुलिस ने इन दोनों शातिर चोरों से चोरी का माल भी बरामद किया है साथ ही दोनों पर कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। जिसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान सीओ अछनेरा ने दी। सीओ अछनेरा ने बताया कि पकड़े गए दोनों चोरों का अपराधिक इतिहास है। इससे पहले एक अभियुक्त जो फिरोजाबाद निवासी है उस पर फिरोजाबाद में कई मुकदमे दर्ज है जिसमे यह वांछित चल रहा है तो वहीं दूसरे कादिर का भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है अभी तक इन्होंने कई चोरियों का खुलासा कर दिया है लेकिन अभी और भी खुलासे होने बाकी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र