Translate

Friday, May 11, 2018

एसपी शहर राजेश सिंह की दरियादिली

फिरोजाबाद।। एसपी सिटी ने बाइक से एक्सीडेंट होने पर पैर टूट जाने के कारण कुतिया बेचारी उनके कार्यालय परिसर में आ गई।जहाँ उन्होंने व उनके सभी पुलिस कर्मचारियों ने उसका प्लास्टर चढ़वाया और उपचार कराया।इससे पूर्व में भी एक छोटा पिल्ला इसी कंडीशन में परिसर में आया था।उसका भी उपचार कराया था जिसके बाद अब वह ठीक है। एसपी सिटी राजेश सिंह ने ये भी कहा कि यदि किसी को कुत्तों से संवंधित किसी एनजीओ की जानकारी हो तो कृपया बताने का कष्ट करें ताकि इन दोनों को उन्हें सुपुर्द किया जा सके यह करके एसपी सिटी ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले में 58 लाख 35 हजार 900 रुपये की राहत आपदा का हो चुका वितरण

मुख्यमंत्री के आदेशों के क्रम में अच्छा कार्य कर रहे सभी जिलों के अधिकारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश चंद्र शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से हुई वार्ता के दौरान कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के क्रम में अब आंधी तूफान आदि के कारण हुए नुकसान जान माल में मदद को देरी नही होनी चाहिए को लेकर सभी जिले के जिलाधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं। पहले से दी गई चेतावनी के कारण तैयारियां पूर्ण कर की गई और पिछली बार की अपेक्षा घटनाओ में काफी कमी आयी है। सभी प्रभारी मंत्रियो को भी यूपी के जिलों में जाकर राहत आपदा दिलवाने के कार्य करें। उन्हें चार जिलों आगरा, मथुरा, अलीगढ़, फ़िरोज़ाबाद की जिमेदारी दी गई है वे आगरा से सीधा यहाँ आये हैं। मृतकों में आगरा तीन कुल 48 और मथुरा में तीन, दो फ़िरोज़ाबाद में दो की मौत हुई है। मथुरा में तीनों मृतकों को चार चार लाख रुपये दिए गए हैं। वहीं फ़िरोज़ाबाद में भी दो मृतकों धर्मेंद्र और रमेश चंद्र को चार चार लाख रुपये की मदद दी गई है। बाकी जिले में अब तक राहत आपदा में 58 लाख 35 हजार नौ सौ रुपये की मदद की जा चुकी है। घायलों में किसी को 12700, किसी को 4300 तो पशुधन में 30-30 हजार की मदद की गई है। आगे कहा पूर्व की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अब वे अलीगढ़ को रवाना हो रहे है। इलाहाबाद में हुई अधिवक्ता की हत्या को लेकर लॉ एंड आर्डर।में सुधार न होने पर कहा जहां घटनाएं हो रहीं हैं वहाँ कार्यवाहियां भी तुरंत हो रहीं हैं।इस दौरान शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा, डीएम नेहा शर्मा,एसएसपी राहुल यादवेन्दु, महापौर नूतन राठौर संग काफी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसडीएम,तहसीलदार और सीओ कार्यालय समेत कई कार्यालयों के चोरों ने चटकाए ताले

फिरोजाबाद।। जनपद की तहसील टूंडला में कई कार्यालयों के चोरों ने चटकाए ताले तहसीलदार कार्यालय एसडीएम कार्यालय में चोरी करने की की गई कोशिश, चोरी हुए सामान की अभी नहीं हो पा रही है पड़ताल रात में चोरों ने तहसील को ही बनाया निशाना तहसील के प्रत्येक कमरे का ताला तोड़कर चोरी करने की की गई कोशिश यही नही पुलिस के सीओ टूंडला के कार्यालय के भी चटकाए ताले यूपी पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी बात है जब तहसील ही नहीं है सुरक्षित तो आम जनता अपने आप को कैसे सुरक्षित समझे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हेल्मेट न पहनने वाले और सीट बेल्ट न लगाने वाले सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों पर होगी कार्यवाही

फिरोजाबाद।। पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्दु ने बताया की पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र ने निर्देेशित करते हुए कि ज्यादातर पुलिस कर्मियों द्वारा न तो हेल्मेट पहना जाता हैं और न ही उनके अथवा उनकेे ड्राइवरों द्वारा सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाता हैं। जिनकी तस्वीरें अधिकांश समाचार पत्रों में प्रकाशित हेाती रहती हैं। जिनका संज्ञान लेते हुए मा0मुख्यमंत्री,उ0प्र0 सरकार द्वारा निर्देश दिए गये है कि सभी सरकारी कार्यालयों के सामने संवेदनशीलता के साथ इसकी चैकिंग सुनिश्चित करायी जाए तथा हेल्मेट न पहनने वालों के साथ ही सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले सभी कर्मियों को अन्तिम हिदायत देने के बाद यदि उक्त कर्मियों द्वारा इसे संवेदनशीलता के साथ न लिया जाए तो उनसे व्यक्तिगत भुगतान प्राप्त कर चालान सुनिश्चित किया जाए, ताकि उक्त कृत्य की बार-बार पुनरावृत्ति न हो सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 10, 2018

शिवदानी फिल्म प्रजेंटस द्वारा हिंदी फीचर फिल्म - शूद्र ए लव स्टोरी का शुभ मुहूर्त बनारस में सम्पन्न हुआ

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बनारस | शिवदानी फिल्म प्रजेंटस द्वारा हिंदी फीचर फिल्म - शूद्र ए लव स्टोरी का शुभ मुहूर्त बनारस में सम्पन्न हुआ | संजय आर. निषाद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सामाजिक भेदभाव को उजागर करेगी | इस फिल्म में शिवदानी गिरी और मोनिका राय मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे | नकारात्मक किरदार में बॉलीवुड व हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके धनवंत झिक्का नजर आयेंगे | दमदार कथा, पटकथा व गीत लिखें हैं सुरेश कुमार एकलव्य ने | आपको बतादें कि सुरेश कुमार  एकलव्य सामाजिक एवं राष्ट्रीय लेखन के लिए पहचाने जाते हैं | इससे पहले सुरेश कुमार  एकलव्य की कहानी पर ‘पहल' नाम से हिंदी फीचर फिल्म बन चुकी है व साथ ही तमाम शॉर्ट फिल्में, वेबसीरिज आदि आ चुके हैं | ‘शूद्र अ लव स्टोरी’ में संगीत दिया है बसंत पंडित ने, गायक हैं राजा हसन, ममता, अनिरूद्ध राणा, अनुराग मौर्य | कैमरामैन मनोज राजभर, सहायक कैमरामैन विनीत मिश्रा,  मनीष मिश्रा मेकअप रामेंद्र  राज गुड्डू गोल्डेन. पी आर. ओ. बृजलोक साहित्य-कला-संस्कृति को बनाया गया है | सहायक कलाकार हैं नवी नूर मंसूरी, रागिनी प्रजापति,अजय मल्लाह, जीतू बाबा , देवराज यादव, सुनील बाबा,   मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार), सोना यादव, गुलाब यादव आदि | शूटिंग सेड्यूल 25 दिन का है | बनारस की अलग-अलग लोकेशन्स पर शूटिंग सम्पन्न होगी |

तूफान ने फिर अपना कहर बरपाया। इस बार तूफान का शिकार आगरा की एत्मादपुर तहसील बनी

आगरा। बुधवार शाम आये तूफान ने फिर अपना कहर बरपाया। इस तूफान का शिकार आगरा की एत्मादपुर तहसील बनी जहाँ के अलग अलग गांव में एक युवक और मौत हो गयी और 3 बच्चे घायल हो गए। बताते चले बुधवार शाम को बरसात के साथ आई आंधी ने लोगों को दशहत में ला दिया। एत्मादपुर के मजरा रहनकलां के गांव नगला नथौली में पेड़ के नीचे सो रहे 35 वर्षीय रामरतन वर्मा पुत्र उमराव सिंह के ऊपर पेड़ की डाल टूटकर गिर पड़ी। जिससे युवक के सिर मे गहरी चोट आई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक गरीब परिवार का व्यक्ति है जिसके 5 बच्चे हैं। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ है। वही युवक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर एसपीआरए अखिलेश नारायण, सीओ एत्मादपुर और उपजिलाधकारी और थाना पुलिस पहुच गई और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। दूसरी और सूचना मिलने पर प्रशासन ने एत्मादपुर के गांव सुरहरा की दौड़ लगा दी। जहाँ युवक सरनाम सिंह का कहना था कि आंधी में छप्पर गिरने से उसकी 55 वर्षीय माँ खिलोनिया देवी की मौत हो गयी है। लेकिन परिजनों ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। प्रसाशन ने ग्रामीणों से पूछताछ में पाया कि वृद्धा की मौत आंधी आने से पहले ही बीमारी के चलते हुई है। वही गांव नगला केशरी में घर दीवार 22 वर्षीय युवक पिंटू पुत्र सोपाली घायल हो गया और मौजा सेमरा के गांव नगला अर्जुन में घर की दीवार गिरने से तीन बच्चे चंचल, निशा और सोनिया पुत्री राजपाल घायल हो गई। जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। सूचना के बाद जिलाधिकारी आगरा, एसएसपी आगरा, एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर ने मृतक के गांव पहुच मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंधी में गिरे विद्युत तार हुए गायब, जेई ने थाना फतेहाबाद में दी तहरीर

आगरा। पिछले 2 मई को आये विनाशकारी तूफान के कारण टूटे निबोहरा रोड पर कई विधुत खंभे धराशायी हो गये थे जिनको दुरुस्त करने का काम विद्युत विभाग कर रहा था लेकिन इस प्राकृतिक आपदा में भी अज्ञात चोर अपने हाथ दिखाने से नहीं चूक रहे है। निबोहर गांव की रोड पर टूटे पड़े विद्युत खंभों से अज्ञात चोर टूटे तारों को चुरा कर ले गये। निबोहरा के विद्युत अवर अभियंता पंकज कुमार जब विद्युत कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँचे तो देखा तो क्षेत्र में विद्युत खम्भे तो थे लेकिन उसमें लगे विद्युत तार गायब थे। तारों की चोरी से नाराज विद्युत अभियंता ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है। अवर अभियंता पकज कुमार ने बताया कि जगराजपुर से निर्गत 33 केवीए लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण उसके खंभे और विद्युत तार निर्जीव पड़े हुए थे। अज्ञात चोरों ने ग्राम भोजपुर के आस पास का 3200 मीटर एकल तार चुरा ले गये। तार चोरी होने से करीब 40 गांव की विद्युत आपूर्ती प्रभावित है। अवर अभियंता ने थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है और अज्ञात चोरो को पकड़ने की मांग की है।विद्युत अवर अभियंता पंकज कुमार का कहना है कि तार चोरी होने से विद्युत आपूर्ति सुचारू होने में और देरी आएगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज रफ्तार के आंधी तूफान ने ली मासूम की जान

आगरा। कल तेज रफ्तार से आए आए विनाशकारी आंधी तूफान ने एक घर के चिराग को बुझा दिया। खंदौली थाना क्षेत्र के गांव नगला अर्जुन में तूफान आने से घर की दीवार गिर गई। घर में मौजूद एक 10 वर्षीय बालक उसमें दब गया। आज सुबह उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। खंदौली के गांव नगला अर्जुन निवासी राजपाल सिंह का 10 वर्षीय पुत्र विशाल कल फिर आए तूफान आने पर घर में मौजूद था। तभी तेज गति से आए तूफान के कारण घर की दीवार भरभराकर गिर गई। जिसमें मासूम विशाल बुरी तरह घायल हो गया। घायल मासूम विशाल ने आज सुबह दम तोड़ दिया। मासूम की मौत से पूरे गांव शोक की लहर में डूब गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्षत्रिय समाज दहेज से करें परहेज, मृत्युभोज का करें बहिष्कार, शिक्षा पर दे विशेष बल : राजा महेंद्र अरिदमन सिंह

फतेहाबाद,आगरा।। महाराणा प्रताप ने अपने खातिर नहीं दी देश की खातिर मान सम्मान के लिए उन्होंने परितंत्रता  स्वीकार नहीं किया अगर इतिहास से क्षत्रियों के इतिहास को अलग कर दिया जाए तो इतिहास अधूरा हो जाएगा उक्त उदगार गुरुवार को कस्बा फतेहाबाद के आगरा रोड स्थित सिसोदिया कोल्ड स्टोरेज में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने व्यक्त करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्र पुरुष के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने समाज के लोगों से इतिहास का अनुभव करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि श्री राम अयोध्या के राजा थे उन्होंने कभी  मर्यादा नहीं तोड़ी इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहा जाता है श्री कृष्ण गौतम बुद्ध महावीर स्वामी महापुरुषों में जाने जाते हैं उन्होंने कहा सभी ने सर्व समाज के लिए काम किया सभी मिल बैठकर समस्या का निदान  करते थे  वही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक एवं प्रताप गढ के सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि अगर पन्ना  धाय नहीं होती तो महाराणा प्रताप भी नहीं होते। पन्ना धाय द्वारा महाराणा प्रताप के पिता उदयवीर सिंह की जान बचाने के लिए अपने पुत्र की कुर्बानी हंसते-हंसते दे दी। इसके अलावा हकीम मंसूरी हकीम राम सिंह की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता ।महाराणा प्रताप ने सभी समाजों के साथ साथ देशहित के लिए स्वाभिमान से समझौता नहीं किया उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का पैसा पूरा का पूरा पैसा समाज के हित के  लिए खर्च किया जाएगा गरीबों की कन्याओं के सामूहिक विवाह ,गरीबों की बेटा बेटियों की शिक्षा पर क्षत्रिय समाज  जोर देने का कार्य करे।वही उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक भंवर सिंह चौहान, डा. वीरेंद्र सिंह चौहान एवं महेश सिसोदिया का तहेदिल से स्वागत करते हुए कहा कि आगरा मे इस तरह का आयोजन किया।वही विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने  क्षत्रिय समाज की संगोष्ठी में मृत्यु भोज न करने पर स्वागत किया गया। वही उन्होंने मृत्युभोज में खर्च होने वाली धनराशि से सामूहिक विवाह एवं शिक्षा पर खर्च करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह द्वारा तथा संचालकडा. वीरेंद्र सिंह चौहान द्वारा किया गया इस अवसर पर ठाकुर जयवीर सिंह पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य ,जय वीर सिंह पूर्व मंत्री, सांसद चौधरी बाबूलाल, विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, छोटे लाल वर्मा ,सूरज पाल सिंह, कार्यकारी जिला अध्यक्ष रामप्रकाश तोमर ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिव कुमार सिकरवार, बबीता चौहान ,अशोक लवानिया, बौबी शर्मा,प्रधान शिशुपाल सिंह धाकरे ,ठाकुर भंवर सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष ,ठाकुर वीरेंद्र सिंह चौहान, कार्यक्रम. संरक्षक ठाकुर महेश सिसोदिया, कार्यक्रम संयोजक कर्नल ब्रजराज सिंह भदोरिया डॉ एस पी सिंह ,बीरेंद्र चौहान मंडल अध्यक्षभाजपा ,अमर सिंह गुर्जर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ,चेयरमैन फतेहाबाद आशा देवी चक,   मनीष चक मेहताब सिंह गुर्जर आजय जादौन, दूशासन सिसोदिया, रधुवीर सिंह योगेश शर्मा शिवकुमार शर्मा जसावत आदि मौजूद थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बर्बता पूर्वक नाबालिक बच्चो की थाने में की गई पिटाई

नाबालिक बच्चो को थाने में बांध कर पीटा

रायबरेली ।।प्रदेश के मुखिया लाख प्रयास कर रहे हैं कि पुलिस किसी तरह सुधरे लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने रवैया में बदलाव लाने को नहीं है ताजा मामला रायबरेली के गांव पूरे गढ़ही मजरे  लोधवारी डीह थाना क्षेत्र  का है जहां जमीनी विवाद की मिली शिकायत पर पुलिस घर में घुस जाती है और बर्बरतापूर्वक नाबालिग बच्चों को पिटती है गाली बकती है और बाप के ना मिलने पर दोनों लड़कों को थाने लाकर पेड़ से बांध कर बेल्टों और डंडों  से मारा जाता है आप खुद ही देख लीजिए नाबालिग बच्चों को थाने पर तैनात एस ई  पीयूष सिंह द्वारा नाबालिक बच्चों को पीटा जाता है कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी खड़ा करता है
हद तो तब हो जाती है कि जब इस पूरे मामले आला अधिकारियों को कुछ भी जानकारी लेने की कोशिश की जाती है तो आला अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार करते नजर आते हैं और अपने मातहतों की लीपापोती जरूर करते हैं की जांच कराई जाती है जो भी दोषी होगा उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी कारवाही क्या होती है आप खुद ही जानते हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र