Translate

Saturday, April 28, 2018

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्यवाही जिलाधिकारी

फिरोजाबाद।। जनपद में अंग्रेजी माध्यम एवं सीबीएसई स्कूलों की बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शिक्षा को व्यवसाय न बनाने का संदेश देते हुए सरकार की नियमावली से अवगत कराया। नौ अप्रैल को जारी शसानादेश का हवाला देते हुए कहा कि शुल्क का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करें। मासिक, त्रैमासिक या अद्ध़वार्षिक शुल्क ले सकते हैं, लेकिन वार्षिक आधार पर नहीं लेंगे। डीएम ने विभिन्न निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा स्कूल कैपीटेशन शुल्क नहीं लेंगे। हर शुल्क की छात्राओं को रसीद दी जाएगी। स्कूल से किताब, यूनिफॉर्म की बिक्री नहीं होगी, वहीं किसी एक दुकान से खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने कहा प्रतिभूति धनराशि स्कूल छोड़ने पर ब्याज सहित देनी होगी। पांच फीसद से अधिक की शुल्क वृद्धि नहीं होगी। अभिभावक एवं छात्रों द्वारा शिकायत करने पर 15 दिन में इनका निस्तारण किया जाएगा। डीएम ने कहा 15 दिन बाद टीम गठित कर जांच की जाएगी, नियमों का उल्लंघन मिलने पर कार्रवाई होगी। प्रभारी बीएसए तरुण कुमार भी उपस्थित थे।स्कूली वाहन संबंध में दिए निर्देश : डीएम नेहा शर्मा ने स्कूली वाहनों में जब जीपीएस सिस्टम के संबंध में पूछा तो मात्र पांच-छह स्कूलों ने स्वीकर किया। सभी स्कूलों को दस दिन में इसे लगवाने के निर्देश दिए। बगैर मान्यता स्कूल पर होगा मुकदमा, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने कहा है जिले में बगैर मान्यता कोई स्कूल संचालित मिलता है तो तो बंद कर दें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंधना चौकी इंचार्ज का कारनामा , पीड़ित का 151 में कर दिया चालान

कानपुर से मधुकरमोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। बगदौधी मन्धना निवासी रातको सो रहा था तभी पडोस कुछ लोगो ने चढाई कर दीया।पीड़ित संतराम अपने घर पर सो रहा था तभी सोर गुल चीख पुकार से उसकी आँख खुली जब कमरे के बाहर आके देखा तो उसकी बीबी और बच्चे के साथ उसके ही रिस्ते दार मार पीठ कर रहे है तभी संतराम जाकर बीच बचाओ करने लगा तो उनलोगों ने उसे भी मारा और महिला रिस्ते दार को चौकी भेज दिया। चाकी इंचार्ज ने  सच्चाई जानने की कोशिस भी नही की कि संतराम के घर मे गुस कर उसको और उसकी पत्नी बच्चे को पीटा गया। सूत्रों के मुताबिक चौकी इंजार्ज के पास एक फोन गया जिसके कारण पीड़ित पच्छ के खिलाफ कार्यवाही करदी जो अब लोगोमे चर्चा का विषय बन चला है।

तीस अप्रैल को होगा सम्मान समारोह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन कमेटी का आगामी तीस अप्रेल को सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कल्याणपुर विधान सभा अध्यक्ष  विशाल शंकर गुप्ता ने दी। उन्होने बताया इसी कार्यक्रम मे समाजिक चिन्तन पर योजना भी बनाई जाएगी ताकि संगठन का मुखर कर समाज मे विश्वास जगाया जा सकेगा।

नशे बाजी और जुआ अड्डा खाने से लोग परेशान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर थाने के लखनपुर के स्टेट जीएसटी कार्यालय के सामने शाम को बन जाता है नशेबाजी और जुएँ का अड्डा । एसजीएसटी के कर्मचारी यूनियन के ऑफिस में चल रहा था मयखाना और जुएँ का अड्डा । कवरेज के दौरान एसजीएसटी कर्मचारियों ने नशे की हालत में किया पथराव। पथराव से इलाके में मचा हड़कंप। हालात यह है कि आए दिन यहाँ के हालात इन नशेबाजो के चक्कर मे हालात बद्त्तर हो जाते है।

जनता ने काटा हंगामा,एसीएम बोले चौबिस घन्टे मे होगा समस्या का समाधान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर। पनकी के ए टू जेड प्लांट बाईपास पर लगातार हो रही प्रदूषण की समस्या के लिए ए टू जेड के गेट पर जनता ने धरना प्रदर्शन कर दिया ।  धरना प्रदर्शन में क्षेत्रीय जनता और विकास मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, उमेश भार्गव  राहुल दुबे सौरभ सिंह शालिनी सिंह  मोहित कुमार राज कनौजिया उत्कर्ष दीक्षित ईशु अवस्थी महेंद्र कुमार बदलापुर गांव की माताएं बहने उपस्थित रही । धरना प्रदर्शन को शांत कराने के लिए मौके पर पहुचे अपर नगर आयुक्त एसीएम7 श्री पी सी श्रीवास्तव जी थानाध्यक्ष पनकी ललित मणि त्रिपाठी ने आश्वासन दीया 24 घंटे के अंदर समस्या को जड़ से समाप्त कर दिया जाएगा। उच्च अधिकारियों की वार्ता से संतुष्ट होकर विकास मोर्चा के संस्थापक  विनोद शुक्ला ने कहा 24 घंटे में समस्या का समाधान ना होने पर प्रदूषण पर लगाओ लगाम नहीं तो होगा चक्का जाम के नारे के साथ सभी को शांत कराया।

कानपुर-उद्योग बन्धु बैठक सम्पन्न

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। आज शहर कानपुर के उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित की गयी। जिसमे कई  सालो से पुराने मामलों का निस्तारण आज हुआ। इसका प्रमाण यह है कि समस्त विभागो ने उधमियों की निरन्तर मिलने वाली समस्याओं का निस्तारण गम्भीरता के साथ कर रहे है । जिस कारण आज की बैठक में 90 प्रतिशत समस्याओ का निस्तारण हुआ । जिलाधिकारी ने बताया कि जल्द ही कानपुर नगर में छोटी व बड़ी हवाई उड़ान की सौगात नगर वासियों को मिलने वाली है एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो गया है।

कृष्णा विनायक फडके की याद मे बच्चो को बटे कापी पेन्सिल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र               कानपुर। आचार्य क्रिष्ण विनायक फडके को काफी सम्मान के साथ याद किया गया। बाल संघ के जगदम्बा प्रसाद बाजपेयी ने नौबस्ता स्थित सी आर सी कार्यालय प्रागण मे आयोजित कार्यक्रम मे पचास से अधिक बच्चो को कापी पेन्सिल अन्य उपयोगी वस्तुए वितरण किये।सत्यनारायण नावटिया ने फडके के जीवनी पर प्रकाश डाला दयाशंकर सैनी,सीमा दीक्षित,कल्पना गुप्ता, रीता मौजूद थे संचालन कमल कान्त तिवारी ने किया।

सुन्दरीकरण घाट विस्तार , मारी जा रही निरीह मछलियाँ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र                    
कानपुर  ।यह कैसा है विकाश कि तकनिकी कारण जता लाखो छोटी बडी मछलियों की हत्या ब्रह्मवर्त जैसे तीर्थ मे सरकारी तौर पर करवाई जा रही है। बताते चले  बिठूर के गंगा घाटों पर नमामि गंगे के तहत चल रहे गंगा घाटों के सुंदरीकरण का कार्य तो चल रहा है।पर कार्य के किये जाने को लेकर ठेकेदार द्वारा पंपिंग सेट लगाकर सीता घाट का जल निकाला गया। जिसमें हजारों छोटी मछलियां मारी गयी। ठेकेदार के लापरवाही के चलते हजारों जीवो की हुई हत्या वहीं पर गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों मैं रोष देखने को मिला । सदस्यों का कहना है अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सुंदरीकरण कार्य में हो रही धांधली । इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा, कल्लू मिश्रा, चीनू दिक्षित, मोहित आदि  ने कहा ठेकेदार कोई दूसरा तरीका अपना चाहिये ताकि जल जीवो का संरक्षण भी हो सके।

चोरों ने शोप का ताला तोड़ पुलिस को चेताया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  चौबेपुर बेलारोड क्रासिंग निकट श्री राधे इंटरप्राइजेज' मोबाइल शॉप' में चोरों ने ताला काट कर लाखो का माल पार कर दिया। बताते चले लगभग दो माह पूर्व बेलारोड स्थित दीक्षा कम्युनिकेशन में भी इसी प्रकार हुई थी चोरी। समझने वाली बात यह है कि चोर अब तक मोबाइल शाप को ही अपना शिकार बनाते आए है सूत्रो की माने तो अगला शिकार कौनसी शाप होगी कहा नही जा सकता है। फिलहाल यह कह सकते है कि पुलिस द्वारा पिछली चोरी को गंभीरता से न लेने के कारण हुई पुनरावृत्ति।

स्वायड टीम ने बरामद की करीना,मस्ती,माधुरी के स्टीकर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। एसएसपी कानपुर की स्क्वाड टीम को मिली बड़ी सफलता। घाटमपुर थाना क्षेत्र से आवागमन के वक्त पकड़ी गई नकली अवैध शराब फैक्ट्री  का माल । बनी व अधबनी शराब लगभग 120 पेटी  6 से 7000  खाली बोतलें 20 से 25000 ढक्कन माधुरी ,मस्ती व करीना नाम के स्टिकर व सील  मशीन । एक गाड़ी पिकअप और एक मोटरसाइकिल बरामद की स्क्वाट टीम प्रभारी दिनेश यादव, त्रदीप यादव, इसरार आलम व अन्य  अपने इस कार्यकुशलता के लिए बधाई के पात्र हैं।कहते है सेनानायक कुशल नेत्रित्व करता है तो सेना कभी असफल नही होती।