Translate

Thursday, April 26, 2018

वेगनार की टक्कर से सात घायल

बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील बिलारी के गाँव नीमरी फततेहपुर नतथा गाँव से लगुन कार्यक्रम में भोजन बनाकर लौट रही केटरिंग टीम पर हाईवे पर बेकाबू हुई वेगनार ने आधी रात में टक्कर मार दी ।हादसे में सात लोग घायल हो गए पाँच का मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।कार डिवाइडर से टकरा कर चकनाचूर हो गई तथा उसमें सवार लोग खिसक लिए पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है ।विजय सिंह पुत्र सुशील कश्यप ने तहरीर देकर कहा कि विककी पुत्र सुशील,देव कुमार पुत्र विजय पाल,रवि पुत्र मोहनलाल,राम सेवक पुत्र मुन्नी,आकाश पुत्र मुकेश,शोनू पुत्र पाताली, राजेश पुत्र भूकन,मानसिंह, आदि नीमरी गाँव से आ रहे थे सफेद रंग की वेगनार कार ने टक्कर मार दी कार पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है प्रधान कल्यान सिंह,ङा वीरवल कश्यप,हिन्दू जागरण मंच युवा के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर आदि ने पीङतो के साथ पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है ।

बिलारी, मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जंगली सुअर के हमले में युवती की मौत

बिलारी,मुरादाबाद ।।तेंदुए की दहशत में जी रहे मुरादाबाद देहात क्षेत्र के लोगों के लिए जंगली सुअर भी आफत बन गया है ।मंगलवार को बिलारी के भूङ मरैसी गाँव में जंगली सुअर ने किशोरी पर हमला कर दिया इससे उसकी मौत हो गई ।गुससाये गाँव वालों ने वन विभाग की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया ।दया राम जाटव परिवार के साथ खेत पर गेहूं काटने गये थे पत्नी कैलाशो,बेटे विनोद,बंटी,बेटी सुदेश कुमारी,भी साथ में थे ।दिन के ग्यारह बजे धूप तेज होने पर सभी आराम करने के लिए खेत की मेड बैठ गए ।इसी दौरान उन्हे एक जंगली सुअर आता दिखाई दिया सुअर के हिंसक होने का शक नहीं होने पर सभी बैठे रहे ।सुअर सामने से पीछे की तरफ निकल गया कुछ ही देर में फिर लौटा और सुदेश कुमारी (16)पर हमला कर दिया हमला इतना तेज था कि वह जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई ।परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक सुअर जंगल में भाग गया ।शोर मचाने पर गाँव वाले जमा हो गए ।परिजन गाँव वालों के सहयोग से शब को घर ले आये ।गाँव में खबर फैलते ही कोहराम मच गया सभी किसान खेतों से घर वापस लौट आए ।जानकार बताते हैं कि जंगली सुअर के हमले से यह पहली मौत है ।सदेश तीन बहनों में मंझली थी।

बिलारी ,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डा0अम्बेडकर ने जनमानस को एक सूत्र मे बांधना चाहते थे : नरेन्द्र मोहन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। कल्याणपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के ऑडिटोरियम में निदेशक नरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने कहा उच्च शिक्षा ही देश को उत्तरोत्तर प्रगति की राह पर ले जा सकती है। पर इसके लिए हमको कुछ त्यागना होगा डा0अम्बेडकर ने संविधान को गढा था वो आजके परिवेश एक सूत्र मे बाधने का उनका छोटा सा प्रयास था। और देश मे जातिवाद का जहर गहराता जा रहा है यदि हम सब अपने विवेक का स्तेमाल करे तो इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। अग्रवाल ने सबसे पहले डा0 साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सहायक प्रोफेसर जाहर सिंह,विक्रम प्रसाद,जीतेन्द्र सिंह,लोकेश बाबर,रोहण लाल,शिब्बू,हरबंस लाल,विजय प्रकाश अध्यक्षता भगवानदीन ने की तथा संचालन महामंत्री अखिलेश पाण्डेय ने किया ।

इंसानियत हुई शर्मसार 7 वर्षीय मासूम को बनाया हवस का शिकार

रिश्ते हुए कलंकित चाचा के लड़के ने ही मासूम के साथ किया बलात्कार

रायबरेली।। उत्तर प्रदेश में  सरकार बदलने के बाद लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि क्राइम का ग्राफ इसी तरह से कम किया जाए लेकिन या किसी तरह से कम होने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला है रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सराय टोला गांव का जहां एक 7 वर्षीय मासूम से बलात्कार का मामला सामने आया है परिजनों की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार में एडमिट करा दिया गया है डॉक्टरों की माने तो बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाला कोई बाहरी नहीं बल्कि इसी मासूम बच्ची के चाचा का लड़का है परिजनों ने बताया कि लड़की दिव्यांग है और उसे कम दिखाई देता है पड़ोस में शादी समारोह में परिवार गया था जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने मासूम बच्ची को पैसे का लालच देकर गांव के बाहर ले जाकर इस घटना को अंजाम दिया जहां एक और रिश्ते को कलंकित किया वहीं दिव्यांग मासूम बच्ची की जिंदगी को भी बर्बाद कर दिया वही परिजनों की तहरीर पर आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है और संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है डॉक्टरों द्वारा मासूम बच्ची की हालत नाजुक बताई गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मंजीत की बरामदगी से खुश स्कूल मे एसएसपी किये गए सम्मानित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र            
कानपुर। 16 अप्रैल की सुबह कानपुर के पुलिस के लिए चेलेज भरा दिन था । जब थाना नजीराबाद क्षेत्र में छात्र मंजीत का दिनदहाडे सनसनी खेज तरीके से अपहरण किया गया था। की घटना का शीघ्र अनावरण कर अपहरणकर्ताओं को जेल भेजने पर आज बीएनएसडी शिक्षा निकेतन ने सम्मान समारोह आयोजित किया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार कानपुर नगर समेत समस्त पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।

सत्ताइस से बनेगे लाइसेंस : चुन्नीलाल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। जिले के आरटीओ कार्यालय में आज से शुरू होने वाले लाइसेंस अनुभाग में अपडेशन का कार्य पूरा न हो पाने की वजह से आज भी किसी आवेदक के परमानेंट और लर्निंग लाइसेंस के काम कार्यालय में नही हो पाए आवेदक दिनभर रहे परेशान। अधिकारियों द्वारा जो तारीख 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बताई गई थी। पर आज थी 25 अप्रैल बुधवार से कार्य नई प्रणाली के तहत होने थे परन्तु आज भी किसी भी आवेदक का कार्य लाइसेंस अनुभाग में नही हुआ और सभी काउंटर बन्द रहे । इस बारे में जोनल कमिश्नर चुन्नीलाल प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने बताया की सिस्टम में पूरा कार्य नही हो पाने की वजह से कार्य शुरू नही हो पाये। उन्होने बताया की 27 या 28 अप्रैल से लाइसेंस बनाए जाने के कार्य शुरू किये जायेंगे ।

महीनों से टूटा पडा शिलालेख सासंद देवेन्द्र सिंह बोले लिखवाता हूँ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । नगर निगम के अधिकारियो खास तौर पर तकनिकी सेवा या उच्च पदस्थ बैठे उन अधिकारियों को  उनके द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने पर  जनता द्वारा की गयी टिप्पणी पर लगातार मीडिया द्वारा प्रकाश मे लाया जाना बुरा लग रहा है। पर समझने वाली बात यह है कि बुरा मानने वाले कतिपय लोगो की चेतना फिर भी सो रही है । वरना सन् 2002,3 मे लगाया गया महामहीम याने वर्तमान मे देश के राष्ट्राध्यच्छ महामहीम रामनाथ कोविन्द द्वारा इन्दरानगर की एक सड़क के लोकार्पण पर लगाया गया शिलालेख सुधार दिया गया होता। बच्चे का खिलौना टूट जाता है तो उसे ले आया जाता है ? समझने वाली बात यह है कि महामहीम के नाम का सम्मान है फिर यह शिलालेख तो लोकार्पित कार्य को भी दर्शाता है । गर इन्द्रानगर के पंकज अग्नीहोत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल की माने तो इसे क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहेगे मीडिया द्वारा मुद्दे को उजागर किये जाने के बावजूद सम्बन्धित अधिकारी अपना अपमान मान रहे है। किसी भी मुद्दे को कार्यदाई विभाग पर टालना टेलर द्वारा सिलाए गये कपडो को काफी स्तेमाल के बाद दोश निकालने जैसा है।देखते है कब इनकी चेतना जागती है। बताते चले आज विशेष तौर पर मार्निग वाकरो से मिलने आए भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह "भोले" ने जनता दावा शिलालेख की उठा गयी समस्या को गम्भीरता से लिया और नगर निगम से सुधारवाए जाने का आश्वासन दिया। चलिये देखते है हाला कि क्षेत्रीय विधायक ने भी आश्वासन ही दिया था जो काफी सरल है।

स्कारसिप मे धांधली के विरोध मे छात्रो का प्रदर्शन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। छात्रवृत्ति को लेकर आज कानपुर शहर में छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर  नारेबाजी की 10 जून तक स्कॉलरशिप ना आई तो परीक्षा से इन छात्रों को वंचित कर दिया जाएगा । जिससे उनका भविष्य नष्ट हो जाएगा छात्रों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि 5 मई तक स्कॉलरशिप ना आई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन कर सड़कों पर उतरेंगे।

आलोचना करते हो हमारे पास कुछ नही जाओ एल इडी विभाग से ---

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। नगर निगम मार्ग प्रकाश के मुख्य अभियंता स्वयं लोगों की समस्याओं के प्रति घोर लापरवाही कर रहे हैं। किसी भी सामान को उपलब्ध कराने के बजाय उनका एक जबाब होता है कि स्टोर में सामान नहीं है। आज आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री जी ने दो पोलों के लिये 40 मीटर तार उपलब्ध कराने की बात की तो उन्होंने ने कहा आप लोग एलईडी विभाग की प्रशंसा व नगर निगम की आलोचना छापते हैं, हमारे स्टोर में तार नहीं हैं एलईडी विभाग से ले। एक जिम्मेदार संवैधानिक पद में आसीन अधिकारी को बदले की भावना से बात करना व जन समस्याओं का समाधान न कराने के लिये प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए मुन्ना अग्रवाल महामंत्री आनन्द मंगल क्लब का कहना है महापौर प्रमीला जी को चाहिये कि वे नगर निगम के कर्मचारी खासकर विद्युत अभियंता के विरूद्ध कार्यवाही करें ।

Wednesday, April 25, 2018

हर्ष फायरिंग में चली गोली युवक की हालत गंभीर जिला अस्पताल हुवा रेफर

रायबरेली ।।  हर्ष फायरिंग के कायदे कानून जरूर बने लेकिन मनबढों के आगे सब थोथा ही साबित हो रहा है । लाख कोशिशों के बाद भी घटनाएं रुकने का नाम ही नही ले रहीं है ।  ताजा मामला रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र के छोटी फुलवारी मजरे रायपुरटप्पा हवेली का है जहाँ बर्थडे पार्टी में फायरिंग से युवक को गोली लगने से अफरा तफरी मच गई वही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक की हालत खतरे बाहर बताया गया है  फिल्मी गीतों पर थिरक रहे कुछ युवक बर्थडे पार्टी  के दौरान हवाई फायरिंग करने लगे। फायर करने वाले नशे में धुत भी बताए जा रहे हैं। इस बीच फायरिग में एक  गोली युवक के पैर में आ लगी । गोली लगने से लहूलुहान बालक जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बर्थडे पार्टी  में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बालक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं अगर एडिशनल SP की माने तो दिल्ली पुलिस में तैनात कांस्टेबल अपनी शादी की पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली चली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और राइफल भी कब्जे में ले ली गई है और कठोर कार्रवाई करने की बात कहीं वहीं अगर वहां मौजूद लोगों की माने तो गोली अवैध असलहा से चलाई गई है जिस पर एडिशनल SP ने बताया कि जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमे  कार्यवाही की जाएगी।।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र