Translate

Friday, April 20, 2018

खांडा में हुई ग्रामसभा की खुली बैठक

आगरा।। खंदौली ब्लॉक के खांडा ग्राम पंचायत में खुली बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गॉंव में हो रहे विकास कार्य, व मनरेगा कार्य एवं विधवा पेंशन एवं राशन कार्ड के बारे में लोंगों को अवगत कराया गया। साथ लोंगों को स्वच्छता के बारे में भी जानकारियां दी गयी। कि स्वच्छता से क्या क्या लाभ होते हैं। यह बैठक ग्राम प्रधान उमेश यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक यादव, इन्द्रगिरी, सीआरपी टीम की ग्रुप लीडर अंजू पाल, राशन डीलर प्रतिनिधि दिनेश यादव, छात्र नेता कान्हा बघेल , आदि लोग उपस्थित रहे।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

11 जोड़ों हुए एक दूजे के ,सम्पन्न हुआ सामुहिक विवाह सम्मेलन

आगरा।। ऑबलखेडा में सामाजिक जनहित जागृत सेवा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा  सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। गायत्री मंदिर के सामने से बारात चढ़कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची 11 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लेकर जीवन साथी होने का वचन निभाया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता दिनेश यादव ने नव दंपत्ति जोड़ों  को जीवन भर खुश रहने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पवन कुशवाहा, श्रीकृष्ण दिवाकर, राजेश कुमार कुशवाहा, विजेंद्र सिंह चौहान, गोपाल कुशवाह, राजू कुशवाहा, विजय चौहान, अशोक कुमार, थान सिंह, दीपक कुमार, पुरुषोत्तम रामू चौहान, मुकेश कुशवाह, कमल सिंह कुशवाहा, यतेंद्र चौहान, राधेश्याम कुशवाहा फौजी आदि लोग मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

66 महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन किये गए वितरित

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। ब्लॉक सभागार में शक्ति गैस एजेंसी के सौजन्य से ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उज्ज्वला दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे।कार्यक्रम में 66 महिलाओं को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरित किए गए कार्यक्रम में आए लोगों तथा लाभार्थी महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार गांवों के विकास के लिए कृतसंकल्प है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर उनके हित के लिए कार्य कर रहे हैं।अब तक देश में करोड़ों महिलाओं को उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस कनेक्शन देकर उन्हें स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया गया है।उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे पर चलते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सब के विकास के लिए कृत संकल्पित है शक्ति गैस एजेंसी के संचालक सौरव गुप्ता ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से कैसे लाभान्वित हुआ जा सकता है के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी वही गैस एजेंसी के मैकेनिक राजू ने डेमो प्रदर्शन के द्वारा महिलाओं को सिलेंडर व चूल्हे के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष संदीप महरोत्रा ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी भाजपा नेता श्याम किशोर अवस्थी स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी डॉक्टर शिवा गुप्ता श्रीमती रजनी सैनी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश शुक्ला एडवोकेट ने किया अंत में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व मंचासीन अतिथियों द्वारा 66 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए गए कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी एके सिंह पूर्ति निरीक्षक ललित पाठक गैस एजेंसी कर्मचारी अतुल राजीव हरिओम सचिन भाजपा पदाधिकारी महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला आशीष त्रिवेदी दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता नीरज रस्तोगी  रितेश शुक्ला उपाध्यक्ष सुशील वर्मा हनी महरोत्रा हरभजन सिंह रजनीश बाजपेई अवनीश गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग व लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रही।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिलाओं ने कहा गैस सिलेंडर तो मिल गया अब शराब बंद कर दे सरकार तो चैन मिल जाए

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे उज्जवला दिवस के अवसर पर डॉ एसपी लहरी के संयोजन में तनु पैलेस आसाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटे गए तथा कार्यक्रम में मदिरा मुक्ति का संदेश दिया गया कार्यक्रम में  सैकड़ों लोगों नें कभी भी शराब का सेवन ना करने अभियान में सहयोग करने की शपथ ली और साथ ही सैकड़ों महिलाओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश में शराबबंदी की मांग की इस मौके पर अभियान के संयोजक सत्येंद्र जैन सोली ने कहा की  गरीब मजदूरों का आधे से ज्यादा पैसा शराब के सेवन में और उसके द्वारा होने वाली बीमारियों के इलाज कराने में खर्च हो जाता है और शराब के कारण महिलाओं का भी उत्पीड़न होता है जिसे रोकने के लिए सरकार शराब पर बैन लगाए इस अवसर पर डॉ एसपी लहरी अजीत अग्रवाल जमुना कठेरिया डॉ लक्ष्मी लहरी ने विचार व्यक्त किए उज्ज्वला योजना की जानकारी दी और शराब से दूर रहने को प्रेरित किया तथा कई महिलाओं ने कहा की सरकार ने गैस सिलेंडर तो दे दिया है अब सरकार शराब पर रोक लगा दे तो घर का सुख चैन वापस आ जाए कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लोहारी अमरेश कुमार ने की इस अवसर पर उपस्थित लोगों में भारी उत्साह देखा गया कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हादसे का शिकार हुआ यूवक

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट    
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। रावतपुर क्रासिंग पर ट्रेन से कट कर युवक की हुई हत्या शाम लगभग 8:30 बजे युवक का नाम जितेंद्र सविता पुत्र रूप चन्द्र सविता निवासी चौबेपुर थाना के नजदीक का रहने वाला छेत्रिय लोगो का कहना  है ट्रेन आ रही थी। युवक  लापरवाही से जा रहा था। तभी ट्रेन के आगे युवक आ गया हादसे का शिकार हो गया

पार्षदो द्वारा उत्पीडन स्थित पर चिन्ता जताई : उस्मान अली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग नई दिल्ली की अध्यक्ष मा0 मंजू दिलेर आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर कानपुर पहुची। यहाँ उनसे नगर निगम सुपरवाइजर संघर्ष समिती उ प्र के संयोजक मो0 उस्मान ने मुलाकात करते हुए  स्थानीय नगर निगम मे गत दिनो परषदो द्वारा अधिकारियो संग आपत्तिजनक किये गए बरताव पर चिन्ता जताई उन्होने कहा जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि पार्षद आलावा नगर निगम मे सेवारत देखा जाए तो एक परिवार है। जिन्हे एक दूसरे का सम्मान अपेक्षित है। पर बीते दिनो अधिकारियो के साथ दम्बगयी बर्ताव अमानवी रहा है। सम्बन्धित मामले की शिकायत प्रशासनिक स्तर पर किया गया यहाँ तक उत्पीड़न और अमान का कड़वा घूट पी कर रहना पड़ा। पर इससे कर्मचारियों मेअशुरच्छा की मनःस्थिती पैदा कर दी है। इस पर मैडम दिलेर ने समाधान के लिए दिल्ली आने को कहा उन्होने पार्षद द्वारा किये गए बरताव को अवांछनीय बताया।

विद्यालय का अभिजीत ने फीता काट किया शुभारम्भ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। र्बिठूर विधायक  अभिजीत सिंह" साँगा"  ने विधनू ब्लाक के बाजपुर गाँव के प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम शिक्षा के लिए चयनित होने पर विद्यालय जाकर फीता काटकर शुभारंभ किया । इससे पहले आयोजको द्वारा सादे समारोह का आयोजन किया गया जिसमे तेज तर्रार युवा विधायक श्री सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया उन्होने यहाँ देव स्थान पर पूजन भी किया।उन्होने अपनी औपचारिक उदबोधन मे शिक्षा के महत्व पर कहा यदि समाज और देश को प्रगति के मार्ग पर बढाना है तो कल का भविष्य आज के नौ निहालो को अच्छी शिक्षा मुहय्या करानी होगी।

नशेबाजी ने लेली बाइक सवार की जान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। कोतवाली शिवली क्षेत्र में राम गंगा नहर पटरी के किनारे हुआ हादसा एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। दूसरे की हालत गंभीर दोनो ही नशे में धुत थे। होकर अपाचे बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। दोनो युवक बाइक से गिर गये चालक की हुई मौत दूसरे की हालत नाजुक ।शिवली कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को लिया कब्जे में परिजनों को दी सूचना। दोनो ही मकसूदाबाद के रहने वाले हैं यहाँ उल्लेखनीय है कि जिनके लिए अक्सर सुनने को मिलता कि लापरवाह है।आज उसी एम्बुलेन्स 108 के कर्मचारियों ने आनन फानन मौके पर पहुंच कर 1बाइक सवार घायल युवक को हस्पताल पहुचा बचायी जान नही तो रात भर उस सूनी सडक पर  पड़े पड़े हो जाता वह भी ठंडा ।

जिलाधिकारी ने मारा ए0आर0टी0ओ0 दफ्तर मेें मारा छापा, सभी गेट बन्द कराकर करायी चेकिंग

फिरोजाबाद।।  जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मारा ए0आर0टी0ओ0 दफ्तर मेें मारा छापा, सभी गेट बन्द कराकर करायी चेकिंग और संदिग्ध मिले लोगो से की पूछताछ, सभी पटल देखकर साफ सफाई व फाइलें व्यवस्थित करने के दिये गये निर्देश । गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर संगमलाल यादव और डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय अरूण कुमार राय के साथ अचानक छापा मारा। जिलाधिकारी निर्देश पर कार्यालय के अन्दर मौजूद सभी व्यक्तियोें से पूछताछ की भी गयी। जिलाधिकारी ने सभी पटलों का निरीक्षण करके साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने पुराना वीड आउट होने वाले रिकार्ड को वीड -आउट करने के निर्देश दिये। उन्होने  फाइलों के बण्डल इधर उधर बिखरे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्हे सुव्यवस्थित करने को कहा। उन्होेने सभी पटलों की कार्य प्रणाली देखकर निर्देश दिये कि किसी भी दशा में जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिये और काम समय से हो उन्होने एक डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिये जिसमें यह इंगित हो कि कौन सा कार्य किस पटल पर होता है जिससे जनता सम्बन्धित पटल पर प्रस्तुत होकर कार्य करवा सकें। इस दौरान ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन नीतू सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन शान्ति भूषण पाण्डेय मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री अखिल भारतीय परशुराम ब्राह्मण सेवा मण्डल ने हवन यज्ञ पूजा व प्रसाद वितरण

आगरा।। चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के पावन महान पर्व पर श्री अखिल भारतीय परशुराम ब्राह्मण सेवा मंडल द्वारा यमुना ब्रिज स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर पर हवन यज्ञ पूजा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ सभी विप्र बंधुओं ने यज्ञ में आहुति दी एवं भगवान परशुराम जी की जय जय कार की व सभी ने भगवान परशुरामजी से विश्व के कल्याण की प्रार्थना की हवन यज्ञपं.त्रिभुवन शास्त्री व ब्रजभूषण शास्त्रीजी ने संपन्न कराया इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष पंडित अखयराम पाठक, रामप्रकाश सारस्वत, संयोजक दिलीप पाठक, संरक्षक भूपेंद्र भारद्वाज, प्रेम शंकर दुबे ,अमरेंद्र शर्मा, श्रवण गौतम, विवेक पाठक, आशीष पाठक, सौरव सारस्वत, गौरव अग्निहोत्री, आदि विप्र बंधु उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र