Translate

Tuesday, March 13, 2018

महामहीम नाम के गिरे शिलालेख को देख अन देखा करदेते है अफसर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। इन्द्रानगर जैसे इलाके मे वह भी आर एस एस द्वारा संचालित ज्ञानभारती इन्टर कालेज समीप लगाया गया शिलालेख बीते तीन सालो से लगाए गए स्थान से नीच सरका पड़ा है । इसी इलाके के एफ 37 मे निवास करने वाले आनन्द मंगल के महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने जिला प्रशासन अधिकारियो पर आरोप लगाया कि जिन महामहीम के प्रोटोकाल करोडों रूपये ब्यवस्था मे खर्च हो जाते है। आज बीते तीन साल से यह शिलालेख उखडा पडा है हालही मे इलाके मे सम्पन्न हुए कार्यक्रम मे जिला एवं केडिए के आए अधिकारियो से कहा भी गया। पर किसी ने उसे ठीक कराना तो दूर उस पत्थर की तरफ मुड़ कर देखना भी गवारा न हुआ।महामहिम राष्ट्रपति श्री महामहिम रामनाथ कोविद जी के सम्मान में जहां पूरा प्रशासनिक अमला चुस्त दुरुस्त रहता हैं। वहीं महामहिम जी के नाम का पत्थर पिछले तीन सालों से गिर कर एक पोल पर टिका हुआ है। पूरे प्रशासन की आंख बंद है मामला इन्दिरानगर जैसे इलाके का है। यहाँ तक एक नामी सरस्वती ग्यान मंदिर स्कूल  जिसका संचालन आर एस एस का नामी सदस्य का माना जाता है। आज जब देश मे भाजपा शासन है तब प्रशासनिक  अमला घोर लापरवाही बरत रहा है। महामहिम का सम्मान कहा जाये या उनका  अपमान? समझने वाली बात यह है कि कब सुनेगा प्रशासन।

चुनावी रंजिश खूनी संघर्ष,बचाव करने वाले भी किए घायल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के ग्राम वैकुण्ठपुर मे अचानक बचाव बचाव की आवाजें गूजने लगी।हुआ यू रोहित दिवाकर अपने घर मे था। तभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधान पप्पू राठौर के गुर्गे बलबीर यादव,संजय यादव,भानू यादव,सूरेन्द्र यादव,आदि एक दर्जन हमलावर घुस आए रोहित के पुलिस को दिए लिखित बयान के मुताबिक अबकी हुए चुनाव मे उसने प्रधानी के अन्य उम्मीदवार छोटू  का समर्थन किया था। बस उसी को लेकर उक्त लोग हमलावर हुए थे। जब बचाव होते न देखा तो अपनी जान बचाने के लिए घर के बाहर अपनी हेल्प के लिए मदत की गुहार  लगाता हुआ भागा तो पडोस के मोहित यादव व रोहित त्रिवेदी ने अपने घर से निकल बीच बचाव करने की कोशिश की तो लाठी डण्डे औजारों से लैस लोगो ने उन्हे भी घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

स्तुति उपासना और प्रार्थना के क्रम पर चलकर मनुष्य उस सद चित आनंद रूपी ब्रह्म के देश में जल्दी पहुँच सकता है : आचार्यगण

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर के अस्थल धर्मशाला प्रांगण में चल रहे रामाश्रम सत्संग मथुरा के आचार्यगणो ने गुरु की महिमा व सत्संग के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें इस वाणी का बोलना इस से काम लेना साधना से ही होता है जो यहां बताई जाती है । बेदो में बताया गया है कि स्तुति उपासना और प्रार्थना के क्रम पर चलकर मनुष्य उस सद चित आनंद रूपी ब्रह्म के देश में जल्दी पहुँच सकता है उसका दर्शन लाभ कर सकता है । स्तुति कीर्ति या  बड़ाई का वर्णन करने को कहते हैं। उपासना होठ जिह्वा  और मन को स्थिर कर ऐसी कल्पना करने को बोला जाता है जिसमें जिज्ञासु ऐसा ख्याल बाँधता है कि हम उसके बिल्कुल समीप और सम्मुख बैठे हैं और वह हमको देख रहा है । रोजाना के अभ्यास से संकल्प को इतना द्रढ और पुख्ता बनाते हैं कि वह वस्तु आगे चल के प्रतक्ष्य रुप से हमारे सामने आ जाती है और यह हमारा अनुभव इतना पक्का हो जाता है कि जिस में संदेह की गुंजाइश नहीं रहती ।इस अवस्था को उपासना बोला जाता है यद्यपि उपासना में द्वैत रहता है हम और वह । यह दोनों भाव उसमें काम करते हैं अपना अस्तित्व ही रहता है और प्यारे प्रभु भी सम्मुख भासते हुए जान पढ़ते हैं फिर यह दशा बड़ी आनंदमई और शांति दायक होती है इसने इतना आकर्षण होता है कि मन और प्राण में विभोर खो जाते हो साकार उपास को को इस स्थान पर अपने इष्ट के साकार रुप में और निराकार वादियों को निराकार दर्शन होते हैं ।साधकों को एक बात और भी याद रखने की है कि यह अवस्था बीच की है । वास्तविक दर्शन आनंदमय कोश मे पहुंचकर मिलता है। जनपद शाहजहाँपुर से पधारे आचार्य श्याम मोहन टंडन व  लखनऊ से पधारे आचार्य श्री शर्मा जी एवं गोला से आचार्य गया प्रसाद वर्मा ने गुरु महिमा व सत् विचारो से आए हुए साधको का मन मोह लिया । ब्रम्हलीन आचार्य राजपाल सिंह के भाई परमानंद सिंह ने जनपद शाहजहाँपुर से आकर उम्र लगभग 88वर्ष ने सत संग का लाभ उठाया ।इस मौके पर सैकडो की संख्या मे भक्तजन मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूल की  प्रिंसिपल को फोन पर 25 लाख रुपए की मांग करने अन्यथा ट्रिक फोटोग्राफी से बदनाम करने की धमकी देने वाले चार आरोपियों की जमानत खारिज

फिरोजाबाद।। जनपद के प्रतिष्ठित इंग्लिश मीडियम स्कूल की  प्रिंसिपल को फोन पर 25 लाख रुपए की मांग करने अन्यथा ट्रिक फोटोग्राफी से बदनाम करने की धमकी देने वाले चार आरोपियों की जमानत खारिज। बताते चले मामला थाना उत्तर से जुड़ा हुआ है।  14 जनवरी 2018 को दिए गए प्रार्थना पत्र में वादी ने कहा है कि उसकी पत्नी के मोबाइल पर चौथ वसूली के लिए धमकी दी गई और चौथ वसूलीकर्ताओं ने मेरी पत्नी से फोन पर कहा कि तुम 25 लाख रुपए जल्द से जल्द इंतजाम करके दे दो नहीं तो ट्रिक फोटोग्राफी से तुम्हें समाज में बदनाम कर देंगे और जीने के काबिल नहीं छोड़ेंगे।  इससे मेरी पत्नी काफी घबरा गई और मानसिक तौर पर बहुत प्रताड़ित हुई और उसने यह सारी बात है मेरे मुंबई से लौटने के बाद मुझे बताई इसके बाद भी मेरी पत्नी के पास फोन आए और उन्होंने बार-बार यही धमकी दी के पैसे का इंतजाम हुआ या नहीं , यदि नहीं किया तो तुम्हें तो बर्बाद कर ही देंगे बच्चों की किडनैपिंग कर लेंगे और तुम्हारे पति को भी गोली मार देंगे तब तुम खुद घुटनों के बल चलकर मेरे पास पैसे देने आओगी। इससे मेरा पूरा परिवार दहशत में है।पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा अंतर्गत धारा 384 और 506 आईपीसी के तहत दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल और एसएमएस की तकनीकी स्तर पर विवेचना उपरांत 17 जनवरी 2018 को प्रशांत मित्तल, मोनू शर्मा,  राज कुमार उर्फ राजू एवं धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने जुर्म को इक़बाल किया ।  चारों आरोपियों का न्यायालय के समक्ष चालान किया पुलिस ने विवेचना में धारा 66 A और 67 A सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत बढ़ोतरी करते हुए न्यायालय के समक्ष चालान किया।  न्यायालय ने चारों आरोपियों को जेल भेजा।आरोपियों की ओर से जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया जिसे सुनवाई एवं निस्तारण हेतु अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या- 3 पी0के0 जैन की न्यायालय में स्थानांतरित किया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी देवेंद्र यादव एवं अब्दुल सलाम एडवोकेट में करते हुए उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय की तमाम नजीर न्यायालय के समक्ष पेश की। न्यायालय ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने एवं पत्रावली पर उपलब्ध तमाम साक्ष्य का गहनता से अध्ययन करने के बाद जमानत का पर्याप्त आधार न पाते हुए चारों आरोपियों का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, March 12, 2018

पुलिस ने पीछा भी किया फिर भी पकड़ न आये बाइक सवार

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के शीतल खां क्षेत्र निवासी जीशान पुत्र मुहम्मद शब्बीर इसी थाना क्षेत्र कस्तूरबा इंटर कॉलेज क्षेत्र से पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान किसी का फोन आने पर उसने अपना एंड्रॉयड मोबाईल बाहर निकाला तभी वहाँ से निकले दो बाइक सवार युवको ने उसका मोबाइल छीना और भाग गए। उसने सूचना डायल 100 को दी, डायल 100 मौके पर पहुँची लेकिन बाइक सवार युवको को पकड़ नहीं पायी। बताया गया डायल 100 का इंजन खराब होने के कारण अचानक बंद हो गयी थी, इसी दौरान बाइक सवार निकल गए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने सड़क पर गाड़ी रोक कर घायलो को इलाज मुहैया कराया

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा अपने कुछ कार्य नेक कार्यो और दयालुता की वजह से अक्सर चर्चा में रहतीं हैं। ऐसा ही एक नेक कार्य सोमवार को भी उन्होंने किया। वे एसडीएम सदर संगमलाल यादव के साथ शिकोहाबाद के बालाजी मंदिर के पास भूडा नहर पुल वाले मार्ग से गुजर रहीं थीं इसी दौरान उन्हें भूडा नहर पुल के पास दो घायल लोग लहूलुहान अवस्था में पड़े दिखे। तुरंत गाड़ी रुकवाते हुए घायलो को देखा। दोनों घायलो को वाहन में एसडीएम सदर संगमलाल यादव ने रखवाया, इसके बाद उन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। डीएम खुद भी वहाँ पहुँची, उन्होंने दोनों को अपने सामने ही प्राथमिक उपचार दिलवाया। बताया एक खुद को इटावा का बता रहा है जबकि दूसरे की हालत गंभीर है उसे फ़िरोज़ाबाद ट्रॉमा सेंटर भिजवाया जा रहा है। सम्भवत सड़क हादसे का शिकार हुए हैं दोनों। खैर डीएम और एसडीएम संगमलाल यादव के प्रयासों से घायलो को तुरंत इलाज मिल सका। डीएम पूर्व में भी ऐसे ही घायलो को राह से उठवाकर इलाज दिलवा चुकीं हैं। लोगो के बीच चर्चा रही जिले की डीएम का यह कार्य वाकई सराहनीय है इससे पहले आज तक किसी भी डीएम ने सड़क पर गाड़ी रोक किसी घायल को इलाज मुहैया नहीं कराया है। यह जिले के लोगो के लिये गौरव की बात है कि इतनी दयालु अधिकारी उनके शहर में हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोटी बैंक का उद्धघाटन जिला अधिकारी नेहा शर्मा जी द्वारा किया गया

फिरोजाबाद।। शिकोहाबाद में चौमुखी मंदिर के पास (एटा रोड) रोटी बैंक का उद्धघाटन जिला अधिकारी नेहा शर्मा जी द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य गरीबों को भर पेट खाना मिल सके । कार्यक्रम में एसपी ग्रामीण महेंद्र कुमार, एसडीएम अमरीश कुमार बिंद ,एसडीएम संगम लाल,एसडीएम  चंद्रभानु सिंह तथा साथ ही प्रतिष्ठित समाज सेवियों में दयाशंकर गुप्ता ,रघुवर दयाल गुप्ता, डॉ ए के आहूजा ,राजीव अग्रवाल आदि एवं शहर के दानदाता उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर की जानी मानी महिला शक्ति जिला कारागार में महिला बंदियों के बीच पहुँची

फिरोजाबाद।।शहर की जानी मानी महिला शक्ति जिला कारागार में महिला बंदियों के बीच पहुँची और वहाँ जिन बन्दी महिलाओं के छोटे बच्चे साथ रह रहे थे उनको खेलने के लिए तमाम खिलौने , झूले,वॉकर ,स्कूटर,बैट बॉल ,कैरम बोर्ड , लूडो, कलर,ड्राइंग बुक आदि सामान दिया जिस से वे बच्चे भी सामान्य बच्चो की तरह अपना मनोरंजन कर सकें l कुछ दिन पूर्व ही जिला कारागार अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान ने इन बच्चों के विषय मे महिला शक्ति की फेडरेशन अधिकारी श्रीमती कल्पना राजौरिया के सामने चिन्ता प्रकट की थी और आज उन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने महिला शक्ति की टीम पहुंच गई l अकरम खान जी जिला कारागार में नित नए प्रयोगों से वहाँ का वातावरण सहज करते रहते हैं l इसमें समय समय पर महिला शक्ति भी सहयोग करती रहती है l

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिकारियों के आदेशों की नही हो रही सुनवाई ,फसल कटवाने के लिए भटक रहा है फरियादी

फिरोजाबाद। जसराना खडीत मिलावली निवासी किसान सुरेश चंद्र ने खेत में सरसों की फसल बोई काटने पहुंचा तो दबंगों ने रोक दिया। जबरिया काटा तो उसकी पिटाई लगा दी। पीडित ने जिलाधिकारी एवं एसडीएम से शिकायत की तो थाना पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दे डाला। थाना पुलिस पीडित का साथ देने को इंकार कर रही है। पीडित ने कहा कि अगर उसकी फसल उसको नहीं मिली तो आत्महत्या करने को मजबूर होंगा। थाना क्षेत्र के गांव खडीत मिलावली निवासी सुरेश चंद्र पुत्र सौदान सिंह ने गाटा संख्या 105 क में सरसों की फसल बोई थी। फसल पकने पर सुरेश एवं उसके परिवार के लोग फसल को काटने पहुंचे। फसल को काटने पर गांव के दबंग लोगों ने सुरेश एवं उसके परिवार के लोगों को काटने से रोक दिया। पीडित सुरेश ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को शिकायती पत्र देकर फसल को कटवाने के आदेश देने की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने एसडीएम को पीडित की मदद करने एवं जॉच के बाद कार्रवाई करने के आदेश दिए। लेखपाल से जॉच कराने के बाद एसडीएम मौहम्मद रिजवान ने थाना जसराना पुलिस को वादी के पक्ष में फसल कटवाने के आदेश दिए। आदेश लेकर थाने पहंुचे पीडित से थाना पुलिस ने जाने से मना कर दिया। किसान सुरेश ने कहा कि अधिकारियों के आदेश के बाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करने से मना कर दिया है। अगर उसकी सरसों की फसल उसे नहीं मिली तो आत्महत्या कर लूंगा।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा का फ्लॉप शो,पार्टी कार्यालय तक ही सीमित रह गया सपा का धरना प्रदर्शन

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में सपा का फ्लॉप शो, पार्टी कार्यालय तक ही सीमित रह गया सपा का धरना प्रदर्शन,प्रो रामगोपाल यादव ने लगाए अपने ही विधायक पर डील करके रुपए कमाने के लगाए आरोप,सपा अभी तक ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी नही कर सकी है तय,सिरसागंज से विधायक हरिओम यादव पर बरसे प्रो रामगोपाल यादव और कहा कि जिन के लिए करने आये था आंदोलन वही बिक गए साथ ही उन्होंने कहा कि आज हम पुलिस से लड़ने आये थे लेकिन हमें जब पता चला तो हमने आंदोलन स्थगित कर दिया है उन्होंने कहा कि बीजेपी को 12 सदस्य 8 करोड़ में बेच दिए गए है और ये सब इटावा में बैठे एक नेता के कहने पर हो रहा है उन्होंने इशारों इशारों में शिवपाल यादव पर साधा निशाना।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र