Translate

Wednesday, February 21, 2018

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की फरियाद सुनी

लखीमपुर-खीरी।। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पलिया के सभागार में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनंे कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस मौके पर कुल 160 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये। जिसमें से 19 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 90, पुलिस 25, विकास 06, विद्युत, पूर्ति और कृषि के 03-03, नगर पालिका 02, गन्ना, समाज कल्याण और दिव्यांग की 01-01 और अन्य के 25 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, सीएमओ डा0 जावेद अहमद, उपजिलाधिकारी इन्द्राकांत द्विवेदी, तहसीलदार भगवानदीन सहित जिला स्तरीय, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने एक दिव्यांग फरियादी कों खाद्यान्न किट (दस किलों आटा, पांच किलो चावल, दो किलो दाल, नमक, दो लीटर तेल) प्रदान किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिव्यांगों को 70 ट्राईसाइकिल और 20 वैशाखी जोड़ा वितरित किये

लखीमपुर-खीरी।। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत विकास खण्ड पलिया में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 एस0चन्नप्पा और मुख्य विकास अधिकारी अमित बसंल ने दिव्यांगों को 70 ट्राईसाइकिल और 20 वैशाखी जोड़ा वितरित किये। बताते चले कि सभी दिव्यांगों को उपकरण के साथ साथ लंच पैकेट भी वितरित किये गये।शिविर में डीडीओ अनिल कुमार सिंह, पीडी रामकृपाल चैधरी, डीपीआरओ चन्द्रिका प्रसाद, बीएसए बुद्धप्रिय, बीडीओ राघवेन्द्र तिवारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी वीरपाल मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, February 19, 2018

आँवलखेड़ा मे जन जागृति मंच के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

एत्मादपुर,आगरा।। तहसील एत्मादपुर के गाँव आँवलखेड़ा मै जन जागृति मंच सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ विवाह सम्मेलन मै दस जोड़े दांपत्य जीवन मे बधें आँवलखेड़ा में बरहन रोड सूरज फॉर्म हाउस में जन जागृति मंच द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन से सर्व जातीय जोड़े एक दूसरे के हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप चौहान और समाजवादी नेता दिनेश यादव मौजूद रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव जोडों को घरेलू सामान दिया गया पवन मनोज राजू कुशवाहा वीरेंद्र सिंह किशन यादवश्री कृष्णा दिवाकर चन्द्र पाल सिंह हरिओम निशांत राधेश्याम राजेश आदि उपस्थित रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घुस की रकम न दे पाने के कारण गरीब बुजुर्ग के खेत की नहीं की पैमाइस

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर के गरीब बुजुर्ग श्रीराम, रामेश्वर,सीताराम पुत्रगण खंजन ने अपने चक की पैमाइस हेतु एक लिखित प्रर्थना पत्र एस डी एम मोहम्मदी को दिया व तहसीलदिवस मे भी दिया और फिर समाधान दिवस मे भी अपनी समस्या सुनाई व हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारीयो से अपनी बात कही जिस पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी ने अपने लेटर पैड के जरिए बुजुर्गो की समस्या के निदाकरण हेतु एस डी एम महोदया को अवगत कराया परन्तु लेखपाल निर्भय वर्मा की फिस न दे पाने के कारण गरिबो के चक की पैमाइस नही की गई लेखपाल का कहना है की दो हजार रूपये लेकर आओ फिर चलेगें चक नापने क्या योगी सरकार मे एैसा भी होगा गरिब जनता ने नही सोचा था !क्या होगी लेखपाल पर कोई कार्यवाही होगी या यू ही होता रहेगा बुजुर्गे से साथ भ्रष्टाचार।।

रिपोर्टर:-शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये : जिलाधिकारी

लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डा0 एस0 चिन्नप्पा आज प्रातः कोतवाली मैगलगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचे। जहां दोनो अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को मौके पर सुना तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होगी। उन्होनें वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायत कर्ताआंे से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली कि वह शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत है। उन्होनें यह भी कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे। जिससे की शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके।इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कोतवाली पसगंवा पहुंचे जहां पर मौजूद फरियादियों को समस्याओं मौके पर सुना तथा सम्बन्धित का यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम स्वाति शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी सहित पुलिस और राजस्व के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस के उपरांत डीएम-एसपी ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखने के निर्देश देते हुए साफ सफाई की व्यवस्था सुढण पाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी वर्गो के लिए विवाह कार्यक्रम का आयोजन

लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी खीरी के कुशल निर्देशन में विकास खण्ड लखीमपुर परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी वर्गो के लिए विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह और खण्ड विकास अधिकारी लखीमपुर विपिन कुमार  चैधरी के द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल और परियोजना निदेशक रामकृपाल चैधरी, उपायुक्त श्रम रोजगार हसीब अंसारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित हुए। विवाह कार्यक्रम में अल्पसंख्यक वर्ग के 02, अनुसूचित जाति वर्ग के 16, पिछड़ी जाति के 05 वर वधू का विवाह धार्मिक रीति रिवाज/विधि विधान से गायत्री परिवार के मुरलीधर मौर्य एवं उदय, जाकिर रजा (काजी) के द्वारा सम्पन्न कराया गया। प्रत्येक जोड़े को मु0 20,000.00 रू0 वधू के बैक खाते में और मु0 10,000.00 रू0 का सामान (बिछिया, पायल, बर्तन और शादी के कपड़े आदि) क्रय करने हेतु दिये गये। विकास खण्ड परिवार की ओर से प्रत्येक दम्पति को 05 लीटर का प्रेशर कुकर भी उपहार के रूप में भेंट किया गया। इसी के साथ ही वर-वधू को विवाह प्रमाण पत्र और स्वच्छता को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से बारह हजार रू0 का स्वच्छ शौचालय भी स्वीकृत किया गया। विवाह कार्यक्रम में माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत की ओर से समस्त दम्पति को अपने आर्शीवाद के साथ रू0 201.00 का उपहार भी सौपा गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

Sunday, February 18, 2018

बड़े अपराधी की तरह की है कार्यवाही, सील करने से पहले नहीं दिया कोई भी नोटिस

फ़िरोज़ाबाद।। कोतवाली उत्तर के इंस्पेक्टर लोकेश भाटी के साथ बीती रात अभद्रता के मामले में पुलिस ने आज सुबह एक आरोपी लकी गर्ग के घर को सील कर दिया। जिस पर लकी गर्ग के पिता हरीश गर्ग ने मीडिया को बताया पुलिस ने पहले तो बिना किसी नोटिस के बड़े अपराधी की तरह घर को सील कर दिया, जबकि कल इतनी बड़ी बात नहीं हुयी थी छेड़खानी की शिकायत पर दूसरे समुदाय के युवको से विवाद हुआ था। वहीं कहा हम लोग इधर उधर भटक रहे हैं परिवार के सदस्यों को एक दूसरे का पता नहीं है। हमारा जो घर सील किया गया है उसमे हमारा पालतू कुता भी बंद कर दिया है जो मर सकता है। हमें पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद है हमें हमारा घर वापस मिल जायर और मामले की जांच कर सही कार्यवाही की जाए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम के आदेश पर बंद रहीं कई घंटे नेट सेवाएं

फेसबुक, व्हाट्सअप आदि सोशाल मीडिया पर छाया सन्नाटा

फ़िरोज़ाबाद।। डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर आज सायं करीब साढ़े पांच बजे से शहर की नेट सेवायें लगभग सभी दूरसंचार कम्पनियों की बंद कर दी गयीं। जो की कई घंटे बंद रहीं। इससे सोशल मीडिया, व्हाट्सअप फेसबुक आदि बंद रहे। वहीँ समाचार पत्र कार्यालयों और कई नेट से जुड़े कामकाज ठप्प रहे। इस दौरान ज्यादातर लोग यह समझ नहीं वाये आखिर ये क्या हो गया। इस बारे में बातचीत पर डीएम नेहा शर्मा ने बताया कई तरह की भ्रामक अफवाहों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। वैसे तो रात 12 बजे तक नेट की सभी सेवाओं को बंद करने के आदेश थे, बाद में सेवाएं शुरू करवा दी गयीं। वही कहीं साम्प्रदायिक सौहार्द न बिगड़े इसलिए काफी संख्या में शहर में जगह जगह पुलिस बल भी तैनात रहा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, February 17, 2018

शराब बनाने वाली स्परिट तीन हजार लीटर कैमिकल के साथ 2 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

रायबरेली ।। लालगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  3000 हजार लीटर स्परिट के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,रायबरेली उन्नाव कानपुर की तरफ से आ रहे वाहन को मुखबिर की सूचना पर लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने दबोच लिया जिनके कब्जे से 3000 लीटर स्परिट बरामद की गई है बताया जा रहा है कि यह स्परिट कच्ची शराब बनाने के लिए ले जाया जा रहा था  इसकी पुलिस पड़ताल कर रही है घटना का खुलासा करते हुए क्राइम क्षेत्राधिकारी महराजगंज गोपीनाथ सीओ ने बताया कि पकड़े गये दो  अंतर्जनपदीय वाहन चालक व एक युवक को गिरफ्तार किया गया है वहीं एक रायबरेली थाना हरचंदपुर क्षेत्र का अभियुक्त फरार है जिसे पुलिस टीम ढूंढने में जुटी है  और उसकी भी तलाश जारी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कई बार प्रार्थनापत्र देने के बाद भी भटक रहा पीड़ित, नही मिल रहा इंसाफ

रायबरेली। गदागंज कोतवाली क्षेत्र में भू माफियाओं का बोलबाला, तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद प्रशासन आज तक नही रोक सका निर्माण, 5 सितम्बर 2017 को डीएम, समाधान दिवस सहित उच्चाधिकारियो से लगा चुका न्याय की गुहार, गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई सरकारी अस्पताल के सामने संक्रमनीय भूमि  गाटा संख्या 453 क 452 ख में किया जा रहा निर्माण, पीड़ित उच्चाधिकारियो के चौखटों के काट रहा चक्कर, सबसे बड़ा सवाल कहा गयी योगी सरकार की भू माफिया टास्क फोर्स, जमीन निर्माण में प्रशासन क्यो नही करता कार्यवाही। बताते चले मामला गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई का जहां स्वास्थ्य केंद्र के सामने रोड पर कीमती जमीन संक्रमनीय भूमि गाटा संख्या 453क 452ख विपिन मालवीय, महेश मालवीय, रामलली, श्याम नारायण के नाम खतौनी में दर्ज है पीड़ित का परिवार शहर में रहता है। फिर भी गाँव के ही एक दबंग प्रधान की मिली भगत से पीड़ित की जमीन पर एक कालोनी पास कर निर्माण करवाया जा रहा है। पीड़ित परिवार सीधा साधा होने के कारण इधर उधर भटक रहा है और इधर कालोनी का निर्माण जोरो पर है, सवाल यह है दूसरे की जमीन पर कैसे कालोनी का निर्माण करवाया जा रहा है। यह कैसी जांच है कि अधिकारी दूसरे के गाटा संख्या पर किसी दूसरे की कालोनी को पास कर देते है। जय हो योगी सरकार और उनके अधिकारी। अगर जिले की बात की जाय तो ज्यादातर कालोनियो को बंजर जमीन पर निर्माण करवाने की अनुमति देकर निर्माण करवाया गया, उन कालोनियों पर लोगो ने आपत्तियां जताई फिर भी निर्माण हो गये। यह सभी जांच के विषय है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र