Translate

Thursday, February 8, 2018

कैम्प में रक्तदान करने वालों को किया गया सम्मानित

फिरोजाबाद।। जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के तत्वाधान में शिकोहाबाद में लोक सेवी सामाजिक संस्था कल्पतरु  जीवन फाउंडेशन  द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में विशाल स्वेच्छिक रक्तदान और रक्तदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का उद्घाटन जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने किया। संस्थापक राजेश गुप्ता ने कलपतरु जीवन फाउंडेशन रक्तदाता क्लब संरक्षक का सम्मान पत्र देकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्त दान कैम्प में शिकोहाबाद दूसरी बार आयी हूँ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो रक्तदान अत्यंत पुन्य का कार्य है और रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। शरीर में पुनः नया रक्त बन जाता है जो कि अत्यंत सामान्य प्रक्रिया हैं। उन्होंने कहा कि स्वेच्छिक रक्तदान से लोग जानकारी के आभाव में आनाकानी करते हैं जो कि ठीक नहीं है और सभी को स्वप्रेरणा से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान का सीधा सम्बन्ध जीवनदान से है। कभी कभी देखने में आता हैं कि आवश्यकता पड़ने पर परिवारीजन ही रक्त देने में आनाकानी करते हैं और कई जाने इसी वजह से जोखिम में आ जाती हैं इसलिए जनजागरूकता अत्यंत आवश्यक है। स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त रक्त ही सबसे सुरक्षित रक्त होता है। प्रदेश सरकार सभी जरूरतमंदो के उच्च गुणवत्ता का सुरक्षित रक्त ससमय उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध हेै जिससे रक्त की कमी से किसी भी जीवन का हानि न होने पाये। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देकर एवं अधिकाधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्तकोषों मंे रक्त की प्रचुर मात्रा सुनिश्चित कराने के उददेश्य से राष्टीªय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिला प्रशासन एवं आकांक्षा समिति के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने व भावी स्वैच्छिक रक्तदाताआंे के पंजीकरण के क्रम में प्रदेश स्तर पर 7 से 9 फरवरी 2018 तक अभियान के रूप में स्वैच्छिक रक्तदान प्रचार-प्रसार गतिविधि के साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तथा भावी रक्तदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि जनपद में आने से लेकर अब तक पर उनके द्वारा स्वयं 2 बार रक्तदान किया जा चुका है जिसके बाद कोई भी दुष्प्रभाव नहीं दिखाई दिये। उन्होंने महिलाओं और नौजवानों को भी रक्तदान किये जाने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ रही हैं तथा इसे और अधिक व्यापकता प्रदान की जायगी। उन्होंने अच्छी सोंच के साथ मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी से अनुरोध भी किया। शिविर में संबोधित करते हुए डा. नवीन जैन, डा.एस.एन.गुप्ता, डा.रजनी, तथा उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद अम्बरीश कुमार बिन्द   ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी प्रकार लोगों कि जिन्दगी बचाने कि मुहिम में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया। इस  अवसर पर 37 लोगों ने स्वेच्छिक रक्त दान किया,जिसमें उप जिला अधिकारी सदर संगमलाल यादव,तहसीलदार शिकोहाबाद दीपक कुमार,लिम्का बुक रिकार्ड धारी सुनील सक्सेना पत्रकार मोहम्मद आरिफ,शशांक मिश्रा, मोहम्मद वाहिद,आसिफ अली,अरुण गुप्ता, ममता गुप्ता,नीतू गुप्ता, अनुराग अग्रवाल,सूर्यप्रकाश गुप्ता,संस्था संस्थापक राजेश गुप्ता ,आदि प्रमुख रहे।  किया,इसके अलावा करीब 25 और पंजीकरण हुए जो संस्था के ब्लड डोनर क्लब से जड़े जो भविष्य में रक्तदान करेंगे।इस अवसर पर उप जिला अधिकारी अम्बरीष कुमार बिंद, थाना अध्यक्ष अनिल कुमार,डा रजनी यादव,डा पी एस राना, रामशंकर गुप्त,सुमित गुप्ता,रामप्रकाश गुप्ता,संजीव अग्रवाल,महावीर अग्रवाल,पवन सक्सेना,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा श्याम मोहन गुप्ता,डा केशव गुप्ता,डा नवीन जैन,डा एस के सिंह,काउंसलर आरती सिसोदिया, मूलचंद,शशिकांत , आदि थे।इस अवसर पर सभी पत्रकारों,रक्त दाता प्रेरकों,और अतिथियों को सम्मान पत्र भी भेंट किये गए।संस्था संस्थापक/प्रबंध न्यासी राजेश गुप्ता ने अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज पहली बार मैने रक्त दान किया मुझे बहुत अच्छा लगा,सभी से कहूंगा कि एक बार रक्त दान अवश्य किया करें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अधिकारी नेहा शर्मा की अच्छी पहल

फिरोजाबाद।। जनपद में  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि प्रायः देखने मेें आया है कि कई बार शिकायती पत्र गलती से किसी दूसरे कार्यालय में चले जाते हैं एवं उस अधिकारी द्वारा 10-15 दिन बाद लिखकर लौटाया जाता है कि वह उससे सम्बन्धित नही हैं, तब उसे सम्बन्धित दूसरे अधिकारी को भेजा जाता है इससेेेे शिकायती पत्रों के निस्तारण में य अनावश्यक विलम्ब होता है तथा अनावश्यक श्रम एवं समय बर्बाद होता है। उन्होने बताया यह भी देखने में ज्ञान में आया है कि उनके द्वारा मागी गई जांच आख्यायें एवं भेजे गये पत्रों के उत्तर समय से नही भेजे जाते हैं जिस कारण अनुस्मारक  भेजने में अनावश्यक समय एवं श्रम बर्बाद होता है। उन्होंने सभी अधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार अनावश्यक विलम्ब होने पर कठोर कार्यवाही कि जायेगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना अध्यक्ष लोकेश भाटी ने मय पुलिस फोर्स के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र में थाना अध्यक्ष लोकेश भाटी ने मय पुलिस फोर्स के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला जो ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में पैदल ही जिला फ्लैग मार्च निकाला गया। जिन्होंने जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर सुभाष चौराहा जैन मंदिर गौशाला गांधी पार्क सदर बाजार शास्त्री मार्केट मौहल्ला दुली डाकखाना चौराहा बर्फखाना जलेसर रोड होते हुए थाना उत्तर पहुंचे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

144 चालान काटकर 14400 रुपये जुर्माना बसूला

फ़िरोज़ाबाद।।जनपद में वाहन चैकिंग अभियान एआरटीओ प्रवर्तन शांतिभूषण पांडेय ने सिविल लाइन पर चलाया । जिसमे बिना हेलमेट और सीट बैल्ट लगाए वाहन चला रहे चालकों के 144 चालान काटकर 14400 रुपये जुर्माना बसूला गया​ बताते चले यह अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर हर बुधवार को चलाया जा रहा है

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
फ़िरोज़ाबाद

परीक्षा के दौरान पहचान पत्र अवश्य प्रदर्शित रखें कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षा केंद्र पर तैनात सभी कर्मचारी-डी. एम.

फिरोजाबाद ।। जनपद में परीक्षा को पूर्णतया नकल विहीन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महोदया द्वारा परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण जारी है। औचक निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर तैनात कक्ष निरीक्षक अपने पहचान पत्रो को पास रखे हुए थे। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि बिना वैध प्रमाण पत्र के कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र की सीमा में नहीं रहे यह केंद्र व्यस्थापक सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पहचान पत्र परीक्षा के दौरान प्रदर्शित भी रहे। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था , पीने का पानी उपलब्ध रहना चाहिये। कुछ केंद्रों पर जनरेटर खराब होने पर उन्होंने तत्काल जनरेटर की व्यवस्था के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम को भी देखा और इसकी सीडी प्रतिदिन जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थानाध्यक्ष लाइनपार अपनी देख रेख में कराते है जुआ सट्टा अवैध खनन

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना लाइनपार में अभी तक तो सुनने में आता था कि जुआ सट्टा व अवैध खनन का काम ज़ोरो पर है दलालो के माध्यम से लाइन पार पुलिस अवैध बसूली में आगे रहती है। मगर 05 फरवरी को भाजपा के सेक्टर संयोजक विकास बाजपेई ने पुलिस की शिकायत की लेटर हैड व रजिस्ट्री का सहारा लेकर शिकायत में जो लिखा है और जो अभी तक हम बस सुना करते थे ये तो उससे भी चोकाने वाला मामला सामने आया है संयोजक ने तो थाना लाइनपार की पोल खोल कर रख दी है। वही थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों पर सीधा -सीधा आरोप है कि ये सभी  अवैध वसूली मे लिप्त है। किन कामो को लेकर अवैध वसूली की जाती है। ये हम इस खबर में लिख कर भी दे रहे साथ ही साथ एक लेटर भी है जो आप पड़ भी सकते है। जुआ सट्टा व अवैध खनन हो रहा है। अगर किसी अपराधी पर अगर कोई मुकदमा चल रहा हो तो उस पर भी ये थाना लाइन पार पुलिस कर्मी एफआर लगा सकते है। बस शर्त एक है कि दलाली मिल जाये इन्हें और इनके दलाल को। इनको  पहले दलाल इंफॉर्मेशन देते है कि कहा जुआ चल रहा है और कहा सट्टा चल और तो और लाइन पार थाने की नाक के नीचे अवैध खनन भी खूब होता रहता है। फिर पुलिस उन्हें पकड़ लेती है।  और फिर बाद में इनका जो इन्फॉर्मर होता है। जिसको आप दलाल ही समझिये वही आकर उन्हें छुड़ा ले जाता है।साथ ही संयोजक ने जो एक और बहुत गम्भीर आरोप लेटर में लिख कर दिया है उस पर तो गौर करना जरूरी है। इससे आम जनता को नुकसान उठाना पड़ सकता है और हो सकता है उठाती भी हो जनता इसका नुकसान। बताते चले इससे क्या नुकसान हो सकता है जनता का  या हो भी रहा हो। जैसा कि आरोप है कि एसआई साबुन अली पर कि वो सभी अवैध कामो में लिप्त है। इससे लाइन पार के लोगो पर जो गुंडे अपनी गुंडा गर्दी की धौस जमाते है उसका एक पहलू ये भी है कि उनके साथ साबुन अली है जैसा कि शिकायत है कि साबुन अली अवैध काम मे लिप्त रहते है तो उससे ये नज़र आता है कि उन सभी गुंडो मवालियों के साथ साबुन अली है ना। जैसा कि साबुन अली पर आरोप है कि साबुन अली पर अगर कोई जाँच आती है तो साबुन अली उस जाँच को अपनी मन चहा रिपोर्ट लगा सकते है अब चाहे वो अपराधी हो या न हो मगर जैसे कि इस लेटर लिखा है कि इसआई साबुन अली एफआर भी लगा सकते है उनको पूरे अधिकार है चाहे बो अपराधी हो या न हो मगर उन्हें इस काम का दाम पूरा मिल जाये। ऐसे संगीन आरोपो में लिप्त है थाना लाइन पार पुलिस जो एक आवाज़ उठी है इस पर गौर करने वाली बात है। ऐसे मामलों को कोई आवाज़ नही उठाना चाहता है तो कोई डरा सेमहा रहता है।कुछ करप्ट पुलिस कर्मियों के सामने सीधे साधे लोगो का मुँह नही थक ता है बाबूजी-बाबूजी करते-करते मगर उनको इससे कोई मतलब नही है कि बो कोन है और क्या करता है। ऐसे पुलिस कर्मियों से नाकि जनता परेशान रहती इससे शासन और प्रशासन के ईमानदार आलाधिकारी भी रहते है। संयोजक विकास ने मुख्य सचिव ,महानिदेशक उत्तर प्रदेश व आईजी जोन आगरा,जिलाधिकारी फिरोजाबाद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को लिखित शिकायती पत्र रजिस्ट्री किये।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव परीक्षा केन्द्रों का कर रहे हैं निरीक्षण

बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन भी दिखी प्रशासन की सख्ती

फिरोजाबाद ।। उत्तर प्रदेश सरकार के नकल विहीन परीक्षा को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा शर्मा एक तरफ स्वय परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रही हैं वही उन्ही के निर्देशन में *एस.डी.एम सदर संगम लाल यादव* भी परीक्षा केन्द्रों पर जा जा जाकर नकल विहीन परीक्षा की गुणवत्ता को परख रहे हैं , आज एस.डी.एम सदर ने दाऊ दयाल गर्लस इन्टर कालेज व ग्यान सरोवर इण्टर कालेज रसूलपुर व सिविल लाईन गर्लस इन्टर कालेज आदि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें सिविल लाईन गर्लस इन्टर कालेज परीक्षा केन्द्र पर सी.सी.टी.बी कैमरा सही हालत में न मिलने के कारण प्रधानाचार्य के0के0 यादव को जमकर फटकार लगाई।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में

फ़िरोज़ाबाद। इलाहाबाद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो गयी है वही हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 12 मार्च तक चलेगी. पहली बार ऐसा हो रहा है जब परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हो रही हैं परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए डीएम से लेकर एसपी तक की जिम्मेदारी तय की गई है. परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ की तो नकल माफिया पर एलआईयू की नजर रहेगी।परीक्षा केंद्र पर दो केंद्र व्यवस्थापक होंगे. जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां के प्रधानाचार्य केंद्र व्यवस्थापक होंगे ।इसके अलावा बाहरी केंद्र व्यवस्थापक की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो डीआईओएस के प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने प्रथम दिवस की परीक्षा की प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्रों का किया दौरा, नकल विहीन कराने के दिये कठोर निर्देश

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को जनपद फिरोजाबाद के 115 परीक्षा केन्द्रो पर प्रारम्भ हुयी बोर्ड परीक्षा को पूर्णतया नकल विहिन कराने के उददेश्य से पहली पाली में ही चार परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी। जिलाधिकारी ने शिकोहाबाद से मुस्तफाबाद रोड स्थित चैधरी झाऊलाल इण्टर कालेज, श्री साहब सिंह इण्टर कालेज न0 सुखी मुस्तफाबाद, शिव आदर्श इण्टर कालेज पैडथ तथा श्रीमती मार्ग श्री कन्या इण्टर कालेज पैढ़थ का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ने भी परीक्षा केेन्द्रांे के कक्षों में जाकर पड़ताल भी की। श्री साहब सिंह इण्टर कालेज में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था न मिलने पर जिलाधिकारी ने जनरेटर की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कक्ष निरीक्षको की सूची फोटो सहित परीक्षा कक्ष के बाहर अवश्य चस्पा की जायें। उन्होने कहा कि छात्रों को सीट पर ही पीने का पानी उपलब्ध कराया जाये एवं छात्राओं की तलाशी केवल महिला टीचरोेे से कराई जायें। उन्होने कहा कि शत प्रतिशत  तलाशी के बाद ही छात्र-छात्रायें परीक्षा कक्ष मेे आयें तथा वहां पर भी उन पर कडी निगरानी रखी जाये कि वह किसी प्रकार नकल न कर सकें।उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये यदि किसी केन्द्र पर नकल होती पायी जायेगी तो सीधे केन्द्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होगा। उन्होने सभी परीक्षा केन्द्रोें में सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष को भी देखा। उन्होने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को प्रतिदिन कन्ट्रोल रूम भेजना अनिवार्य होगा जहाॅ इसकी चेकिंग ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानों पर पाया गया कि परिषदीय शिक्षक जिनकी डयूटी बोर्ड परीक्षा में लगायी गयी है, अपने समय पर डयूटी पर नही आ रहे हैं। उन्होने सख्त निर्देश दिये कि इस प्रकार डयूटी से अनुपस्थित शिक्षको पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि बडे पेपरों से स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र पर समय तैनात रहेगें तथा प्रशासनिक अधिकारी भी क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी प्रशासनिक एवं जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ साथ विकास खंड एवं तहसील स्तर के भी अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। इसके साथ ही एक गोपनीय नेटवर्क के माध्यम से स्थानीय स्तर पर सूचनाये संकलित की जा रही हैं जिससे नकल पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लग सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सौ नम्बर पुलिस की सवेदन हीनता ।। एम्बुलेन्स के इन्तजार एक घन्टा तड़पता रहा घायल

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र  

बिठूर  । चौबेपुर थाना क्षेत्र  ब्लूबर्ड निकट बने स्पीड ब्रेकर के झटके से विक्रम मे सवार बैरी शिवराजपुर निवासी राजीव कटियार सडक पर गिर गया। और विक्रम मे फंसे काफी दूरी तक घसीटता रहा।राहगीरों ने सौ नं पुलिस को फोन किया वह आई भी पर एम्बुलेंस का इन्तजार करती रही एक घन्टे बाद आई एम्बुलेंस तब जा कर घायल तड़पता रहा बाद हस्पताल भेजा गया।पुलिस सवेदन हीन बनी रही।समझने वाली बात यह है कि हाल ही मे उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस की तत्परता के लिए नई जीपे मुहय्या कराई है देखने वालो का कहना है घायल को जीप से भी हस्पताल भेजा जा सकता था।