Translate
Wednesday, December 13, 2017
नगर पंचायत परशदेपुर को आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित करना ही हमारा लक्ष्य है-विनोद कौशल
24 छात्राओं को साइकिल वितरित
Monday, December 11, 2017
मैक्स गाड़ी ने मारी बाइक सवार को टक्कर ,एक युवक की मौके पर मौत
मैक्स गाड़ी ने मारी बाइक सवार को टक्कर ,एक युवक की मौके पर मौत
फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव भीकनपुर निवासी 30 वर्षीय सनी पुत्र मुन्नालाल अपने साथी हरदेश और रिन्कू के साथ बजाज बाइक पर शिकोहाबाद से वापस अपने घर के लिए आ रहा था। इसी दौरान थाना मक्खनपुर क्षेत्र नबादा रोड मेला वाले बाग़ पर पीछे से तेज गति से आ रही मैक्स गाडी ने टक्कर मार दी। जिसमे सनी की मौके पर ही मौत हो गयी और हरदेश और रिन्कू घायल हो गए। घटना के दौरान मौके से गुजर रहे सीओ सिरसागंज अजय कुमार के संज्ञान में आने पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए थार मोबाइल पुलिस द्वारा शव व घायलो को जिला अस्पताल भिजवाया। ताकि बीते दिन जैसी कोई घटना घटित न हो। ज्ञात हो विगत दिवस यहीं सड़क हादसे के बाद पुलिस के देरी से पहुचने के कारण जाम व हंगामे के हालात हो गए थे। मैक्स चालक मौके से फरार हो गया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पार्टी हाईकमान बताये अनुशासनहीनता का अर्थ क्या है: अजीम भाई
पार्टी हाईकमान बताये अनुशासनहीनता का अर्थ क्या है: अजीम भाई
फ़िरोज़ाबाद। जनपद के पूर्व विधायक और सपा नेता रहे अजीम भाई ने सपा से उनके निष्कासन की खबर मिलने के बाद आज मीडिया से रुबरू होने के दौरान कहा सपा पहले यह बताये अनुशासनहीनता का अर्थ क्या है। उन्होंने पार्टी से खुली बगावत की। सिरसागंज, जसराना, फ़िरोज़ाबाद में पार्टी के पक्ष में वोट न करने की अपील की। इसी का नतीजा रहा आज समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान पर रही। उनका निष्कासन् हुआ इस फैसले का वह स्वागत करते हैं पर वे पार्टी हाईकमान से यह पूछना चाहते हैं कि आखिर अनुशासनहीनता का अर्थ क्या है, अगर अनुशासनहीनता उनसे हुयी है तो यह तो पार्टी के प्रमुख नेता शिवपाल यादव, सांसद मैनपुरी तेजप्रताप यादव, करहल विधायक सोवरन सिंह यादव, करहल के पूर्व एमएलसी सुभाष यादव, करहल के पूर्व विधायक मानिक चंद्र यादव, सतेंद यादव आदि इन सभी ने पार्टी के विपरीत जाकर पार्टी विरोधी कार्य किया है तो फिर इन्हें क्यूँ नहीं निष्कासित किया गया? उनके नाम के आगे अजीम लगा है इसलिए। दूसरी बात उन्होंने फ़िलहाल किसी भी राजनीतिक पार्टी में जाने से इनकार किया। कहा जल्द ही जनता के बीच जाएंगे और जनता जो फैसला लेगी उस पर कदम उठाया जायेगा। एआईएमआईएम के उनकी जीत में अजीम भाई का कोई सहयोग न होने की बात पर कहा वो न माने ये उनकी सोच है जनता को सब पता है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जनपद में सपा से जल्द ही नए जिलाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है
जनपद में सपा से जल्द ही नए जिलाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है
फिरोजाबाद।। जनपद में नगर निकाय चुनाव में हार का सामना करने के बाद सपा ने जिले के संगठन में परिवर्तन का फैसला लिया है। इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। सपा जिला अध्यक्ष रामसेवक यादव जिलाध्यक्ष से इस्तीफा लेने के एक दिन बाद निकाय चुनाव में एआइएमआइएम प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने पर यह कार्रवाई की गई है। बताते चले जनपद में सपा का गढ़ है। इसके बावजूद पहले उसे विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद निकाय चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा इस मुकाबले में शामिल होने के बाद भी सपा तीसरे नंबर पर रही। ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम प्रत्याशी को उससे ज्यादा वोट मिले। इसकी वजह अजीम भाई की बगावत को माना जा रहा है। अजीम भाई सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक रह चुके हैं। पहले उन्होंने पार्षद प्रत्याशियों के टिकट वितरण में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया, फिर अपने दो करीबियों से टिकट भी वापस करा दी और इसके बाद उनकी बगावत उस समय खुलकर मंच पर आ गई, जब उन्होंने एआइएमआइएम की मेयर प्रत्याशी मसरूर फातिमा के समर्थन में बड़ी सभा को संबोधित किया। अब शहर व जिले में सपा को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। इसी के तहत शनिवार 9 दिसम्बर को जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव से इस्तीफा ले लिया गया। इसके बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार 10 दिसम्बर मे अजीम भाई को पार्टी से बाहर निकालने का आदेश भी जारी कर दिया। उसके बाद जिले में पार्टी की कमान अब सविता समाज की एक महिला को सौंपने की तैयारी चल रही है। पार्टी का यह निर्णय भी चौंकाने वाला है। पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्द ही नए जिलाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है।उधर अजीम भाई ने कहा कि वह इस मसले पर सोमवार को बोलेंगे। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वह सपा से तब से जुड़े हैं, जब इसका नाम लोकदल था। 1980 से अब तक कई जिम्मेदारियां निभाईं, लेकिन इस बार अपमान ज्यादा हो गया, इसलिए खुले रूप से बगावत कर दी।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आइटीआइ की छात्रा को नौकरी का झांसा देकर फौजी ने किया दुष्कर्म
आइटीआइ की छात्रा को नौकरी का झांसा देकर फौजी ने किया दुष्कर्म
छात्रा की अश्लील क्लिप बनाकर कर रहा वायरल व ब्लैकमेल
फिरोजाबाद।जनपद के थाना क्षेत्र में आइटीआइ की छात्रा को नौकरी का झांसा देकर फौजी ने अपने गांव बुलाकर साथियों के सहयोग से दुष्कर्म किया। फिर इसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर बार-बार बुला रहा था। छात्रा के इन्कार करने पर क्लिपिंग छात्रा के भाई के मोबाइल पर भेज दी। रविवार को पीड़िता के पिता ने फौजी समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव धर्मपुर निवासी भरत सिंह सेना में जवान है। कुछ महिने पहले उसकी मुलाकात यहां एक आइटीआइ में पढ़ने वाली जनपद निवासी छात्रा से हुई। फौजी ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो दिसंबर को अपने गांव बुलाया। वह उसे अपने ट्यूबवेल पर ले गया। आरोप है कि वहां उसने दोस्त टोनी और उम्मेद के साथ मिलकर छात्रा से दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके बाद फिर चार दिसंबर को छात्रा को टूण्डला बुलाया। तभी छात्रा के आने से इन्कार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी, लेकिन फिर भी छात्रा राजी नहीं हुई। इस पर वीडियो छात्रा के भाई के मोबाइल पर भेज दिया। परिजन छात्रा के साथ शिकायत लेकर फौजी के गांव पहुंचे, लेकिन उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद भी आरोपी द्वारा लगातार धमकी देने पर रविवार 10 दिसम्बर को थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। सीओ संजय वर्मा ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर भरत सिंह, टोनी, उम्मेद सिंह, हरवीर सिंह, कृष्णा व भरत सिंह की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी गई, लेकिन वे हाथ नहीं आए।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आरटीओ कार्यालयों में दलालों पर अंकुश नही
आरटीओ कार्यालयों में दलालों पर अंकुश नही
फिरोजाबाद । जनपद में परिवहन विभाग के लाख दावों के बाद भी आरटीओ कार्यालयों में दलालों पर अंकुश नही लग पा रहा है। जनपद के एआरटीओ कार्यालय में विभाग के अधिकारियों ,कर्मचारियों की मिलीभगत से एआरटीओ ऑफिस में दलालों की सरकार बनी हुई है। यहाँ बिना दलाली के कोई काम कराना आसान नहीं।एआरटीओ ऑफिस में घुसते ही दलालों के बस्ते पड़े हुए दिखाई देते हैं। जहां खुलेआम दलाल मोटा पैसा लेकर लोगों का कार्य कराते हुए नजर आते हैं। एआरटीओ कार्यालय का आलम यह है कि सीधे तौर पर कोई व्यक्ति अगर अपना काम कराने जाता है तो उसको बाबू व अन्य कर्मचारी लंबी प्रक्रिया में उलझाकर घुमा डालते हैं।मजबूरन दलालों के माध्यम से ही कार्य कराने पड़ते हैं। ऐसा नहीं कि एआरटीओ कार्यालय की दलाली के बारे में प्रशासनिक आलाअधिकारियों को अवगत नहीं। कुछ समय पूर्व ही जनपद के एआरटीओ कार्यालय के एक बाबू का सुविधाशुल्क लेते वीडियो भी वायरल हुआ था। कई बार औचक निरीक्षण के दौरान भी तमाम अव्यवस्थाएं मिली हैं। परन्तु जिसे देख कर आलाधिकारियों ने एआरटीओ सहित अन्य कर्मचारियों को सख्त हिदायत देकर दलाली और दलालों पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए लेकिन इसके बावजूद भी यहाँ दलाली बन्द नही हो पा रही है। कुछ दिन राहत जरूर मिलती है लेकिन फिर से नजारा वही हो जाता है। इस वक्त दलालों का वर्चस्व एआरटीओ कार्यालय में हावी है। सूत्रों की मानें तो एआरटीओ साहिबा भी इन दलालों पर खूब मेहरबान रहती हैं और इनकी लाई हुई फाइलें और कार्य को करने में देर नहीं लगातीं। इसी के चलते इनके हौसले बुलंद हैं और एआरटीओ कार्यालय में दलालों की दलाली चरम सीमा पर है। सरकारी फीस से तिगुना पैसा वसूल रहे दलाल आपको ड्राइविंग लाइसेस बनवाना हो या गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराना हो या फिर चारपहिया या लोडर गाड़ी का फिटनेस परमिट लेना हो या अन्य। सब कार्य यहाँ दलालों के ही माध्यम से हो रहा है। सूत्रों की मानें तो लर्निंग लाइसेंस की सरकारी फीस 350 रुपये है। लेकिन दलाल इसका तिगुना वसूलते हैं। क्या हैं नियम विभागीय सूत्रों की मानें तो परिवहन विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक डाक द्वारा लाइसेंस को आवेदक के घर भेजे जाने की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के बाद विभाग का का दावा था कि दलालों पर लगाम लग जायेगी। लेकिन ऐसा नही हुआ है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आखिरकार पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष अजीम भाई की समाजवादी पार्टी से हुयी छुट्टी
आखिरकार पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष अजीम भाई की समाजवादी पार्टी से हुयी छुट्टी
फिरोजाबाद। जनपद में आखिरकार पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष अजीम भाई की समाजवादी पार्टी से हुयी छुट्टी | आपको बता दें निकाय चुनावों में फिरोजाबाद में पूर्व विधायक अजीम भाई ने पतंग को वोट देने की अपील की साथ ही सपा पर गंभीर आरोप भी लगाए उन्होंने खुद के व परिवार के शोषण का आरोप भी पार्टी पर लगाया साथ ही पैसे लेकर टिकट बेचने के आरोप भी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव पर अजीम भाई के समर्थकों ने लगाए थे जिससे उक्त चुनाव में सपा को मुहँ की खानी पड़ी थी जिसके बाद आज प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा इटावा व फिरोजाबाद में बगावत करने वालों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया |
कश्मीर सिंह
घर से भागी छात्रा मिली जिला महिला अस्पताल
घर से भागी छात्रा मिली जिला महिला अस्पताल
फ़िरोज़ाबाद। जिला महिला अस्पताल में रात्रिकालीन डयूटी पर तैनात नर्स प्रतिभा जैन की सूझ बूझ से एक घर से भागी नाराज छात्रा माता पिता को मिल सकी, वरना रात में किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। बताते चलें देर रात्रि जिला महिला अस्पताल के आसपास एक छात्रा अपना बैग लिये काफी देर से इधर उधर घूम रही थी। महिला अस्पताल में डयूटी पर तैनात नर्स प्रतिभा जैन ने जब यह देखा तो कुछ शक हुआ। उन्होंने सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस भी आ गयी, पर महिला कांस्टेबल न होने के कारण साथ नहीं ले जा रही थी। इस पर किसी तरह उससे उसके माता पिता का नम्बर लेकर उनसे संपर्क किया गया। अर्द्ध रात्रि तक वे भी वहाँ पहुँच गए। काफी देर तक समझाने के बाद माता पिता उसे अपने साथ घर ले गए। इस तरह नर्स के इस सराहनीय कार्य की वजह से एक छात्रा अपने माता पिता संग जा सकी, चर्चा यह भी यही वह बैग आदि लेकर किसी के साथ जाने की फिराक में थी पर वह कई फोन करने के बाद आया नहीं था। इधर नर्स को शक हो गया था तो परिजन आ गए। परिजनों का कहना था डांट से क्षुब्ध होकर वह घर से निकल आई थी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी भीषण आग
चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी भीषण आग
फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर के क्षेत्र के ग्राम नगला चूरा ठार उदय सिंह का है नगला चूरा निवासी चौखेलाल पिता कंचन सिंह उम्र 46 साल के घर रात 12:00 बजे चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई गांव वालों और मौके पर फायर बिग्रेड कर्मचारी पहुँचे। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने बड़ी ही मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया आग उनके गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो गया साथ ही सूचना पाकर सुबह समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा ने ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कंबल देने का आदेश आश्वासन दिया और उन्होंने मौके पर लेखपाल को बुलवाकर प्रशासनिक मदद देने का भी आश्वासन दिया और बताते चले कि चोखेलाल की पूरी साल भर की रखी हुई जमा पूंजी जलकर राख हो गई ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र