Translate

Sunday, August 20, 2017

6 मोटरसाइकिलों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

6 मोटरसाइकिलों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
देवरिया ।। पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मल्होत्रा द्वारा जनपद देवरिया में हो रही मोटरसाइकिल चोरी लूट को देखते हुए ।जिले में एक टीम गठित किया । जिसमें अपर पुलिस अधीक्षकए  क्षेत्राधिकारी नगर संदीप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नितीश कुमार श्रीवास्तव मय हमराही कर्मचारीगण के साथ क्षेत्र भ्रमण पर कसया ओवर ब्रिज पर पहुंचे वहा पर पहले से प्रभारी निरीक्षक रामपुर कारखाना मय हमराही कर्मचारीगण के साथ मौजूद थे, जो आपस में वाहन चोरी के सम्बन्ध मे विचार विमर्श के दौरान ही मुखबिर की सूचना मिली कि चार सक्रिय चोर जो दो पहिया व चार पहिया वाहन को चोरी करके बिहार ले जाकर बेचते हैं। आज उदयपुरा के बगीचे में दो पहिया वाहन लाकर बिहार बेचने के लिए ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर पूरी टीम को तीन भागों में बाटते हुए मुखबिर के बताये हुए स्थान पर एकबारगी दविश दी गयी, जहां पर 06 मोटरसाइकिल व 04 व्यक्ति दिखायी दिये। पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा 02 मौके से फरार हो गये। नाम पता पूछने पर अपना नाम सत्यप्रकाश पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र रमाकान्त पाण्डेयए निवासी रामनाथ देवरियाए थाना कोतवालीए जनपद देवरियाए ,सोहन सैनी पुत्र जवाहर लाल मालीए निवासी दरैलाए थाना गुठनीए जनपद सिवानए बिहार बताये। वाहनों का पेपर मांगा तो दिखाने में असमर्थता जाहिर किये। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि उक्त सभी मोटरसाइकिलें चोरी की हैंए जिसे हमलोग बेचने हेतु बिहार ले जाने वाले थे और यह भी बताये कि हमलोग दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चोरी कर बिहार में ले जा कर बेच देते हैं तथा 9/10.08.2017 की रात्रि में आनन्द नगर मुसहरी रोडए थाना रामपुर कारखाना से एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन नं0 यूपी 52 डब्लू.0791 तथा 13/14.08.2017 की रात्रि में विशुनपुरा गांव से सिल्वर रंग की बोलेरो वाहन नं0 यूपी 52 एए.4269 को चोरी कर बिहार में ले जाकर बेच दिये तथा मिले रूपये आपस में हमलोग बांट लिये। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली मंे मु0अ0सं0 611/2017 धारा 41/411/414/467/468/471  में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों जेल भेज दिया गया ।

31दिसम्बर तक जनपद को खुल से शौच मुक्त करने का आहवान किया अध्यक्ष जिला पंचायत

31दिसम्बर तक जनपद को खुल से शौच मुक्त करने का आहवान किया अध्यक्ष जिला पंचायत

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जनपद शाहजहाँपुर को खुले से शौच मुक्त करने के उद्देश्य से निर्धारित 16 अगस्त से 20 अगस्त तक सी0एल0टी0एस0 के आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के 15 विकास खण्डों की 1077 ग्राम पंचायतों में से चयनित स्वच्छाग्राहियों को ग्राम पंचायतों को खुले से शौच मुक्त करने के उद्देश्य से 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 16 अगस्त को मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र पुवायां श्री चेतराम, मा0 विधायक विधानसभा क्षेत्र ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अतिथिगणों ने जिले को खुले से शौच मुक्त करने के लिए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र को खुले से शौच मुक्त करने का आश्वसान दिया। 17 अगस्त को खुले से शौच की कुप्रथा के उन्मखीकरण हेतु मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव द्वारा अपरान्ह 3ः30 बजे विकास खण्ड ददरौल के ग्राम सिमरिया में ट्रिंगरिंग में भाग लेते हुए ग्रामवासियों को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में खुले से शौच मुक्त करने हेतु जनसामान्य को प्रेरित किया। उक्त अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने 31दिसम्बर तक जनपद शाहजहाँपुर को खुल से शौच मुक्त करने का आहवान किया है। 31 दिसम्बर तक जनपद को खुले से शौच मुक्त करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर इस कुप्रथा से मुक्त करने हेतु प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद खुले से शौच मुक्त होने पर जनपद में अनेको संक्रमण बीमारियों का उन्मूलन हो सकेगा। जिसके कारण हर वर्ष सैकड़ों बच्चे अकारण काल के मँुह में समा जाते हैं।जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धमेन्द्र कुमार ने बताया कि सी0एल0टी0एस0 के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में जिले में चयनित स्वच्छाग्राहियों, खण्ड प्रेरकों एवं अन्य कर्मचारियों में से कुल 106 प्रतिभागियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिले की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की टीम द्वारा किया गया है। उक्त अवसर पर उन्होंने बताया कि शासन के आदेशानुसार 30 जनपदों के लिए एक-एक स्वच्छता रथ एल0ई0डी0 वीडियो वैन उपलब्ध कराये हैं। जनपद को खुले से शौच मुक्त करने के उद्देश्य से मा0 मुख्यमंत्री जी ग्रामीण क्षेत्रों जनसामान्य को जागरूक करने एवं खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु प्रचार वाहन सैनिटेशन वैन द्वारा जागरूक किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार वाहन द्वारा प्रतिदिन 2-2 ग्राम में 3-3 घण्टे का वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है प्रत्येक वैन में 4 नुक्कड़ नाटक कलाकार एक एनचोर एक टेक्निशियन और एक ड्राइवर रहेगा। जिनको मिशन के लिए ट्रेंड किया गया है। उक्त वैन द्वारा 3 घंटे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक और 60 मिनट के वीडियो, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा समुदाय संचालित सम्पूर्ण सहभागिता सी0एल0टी0एस0 कार्यक्रम आदि किये जा रहे हैं। जिले से 30 दिनों का रूट प्लान तैयार कर वैन का उपयोग कर ग्रामों में वीडियो ट्रिगरिंग की जा रही है। सेनीटेशन वाहन द्वारा 30-60 ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के 15 विकास खण्डों की 1077 ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना बनाकर मानक के अनुरूप में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण कराते हुए 31दिसम्बर तक जनपद को खुले से शौच मुक्त ओ0डी0एफ0 करा दिया जायेगा।

31 दिसम्बर तक जनपद को शत-प्रतिशत खुले से शौच मुक्त कराते हुए जनपद को ओ0डी0एफ0 घोषित कर दिया जायेगा

31 दिसम्बर तक जनपद को शत-प्रतिशत खुले से शौच मुक्त कराते हुए जनपद को ओ0डी0एफ0 घोषित कर दिया जायेगा

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत  31 दिसम्बर तक जनपद शाहजहाँपुर को खुलें से शौचमुक्त किये जाने के उद्देश्य से जनपद के विकास खण्ड मदनापुर के ग्राम भुड़िया ता0 पेहना, हरनरायनपुर जटैया, बमरौली विकास खण्ड कांट के लाडपुर सराय, जहांगीरपुर, कोठा, कुतुआपुर ई0पडरी एवं खनानपुर विकास खण्ड खुदागंज के अन्तर्गत ग्राम मकरन्दपुर धीमरपुर एवं रेहरा कुल 10 ग्रामों को ग्राम पंचायत स्तर से खुले से शौच मुक्त घोषित किया गया है। जिनका उक्त ग्रामों को जिला स्तरीय टीम द्वारा ओ0डी0एफ0 घोषित किया गया है। उक्त ग्रामों में शत-प्रतिशत खुले में शौच मुक्त की कुप्रथा को समाप्त कर दिया गया है।जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि उक्त ग्रामों को खुले से शौच मुक्त किये जाने हेतु ग्राम में जाकर इस कुप्रथा के बारे में जन-जन जागरूकता कर एवं इसके दुप्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा शौच के लिए स्वच्छ शौचालयों के निर्माण कराकर प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया । उन्होंने बताया कि प्रायः यह देखा जाता है कि ग्रामीण अंचल में शौच के लिए हमारी माता, बहनें, बेटियां खुले में शौच के लिए जाती हैं जिससे उन्हें अनेकों कठिनाईयों एवं उनकी इज्जत का खतरा बना रहता है। आये दिन ऐसी घटनायें प्रकाश में आती रहती हैं। खुले में शौच करने से गन्दगी होने के कारण बरसात के दिनांें में अनेकों संक्रमण , बीमारियां फैलने के कारण हमारे सैकड़ों बच्चे अकारणवश ही काल के गाल में समा जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हमारा समाज जागरूक हो जाये तो मा0 प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत का सपना साकार होने मे तनिक देर नहीं लगेगी।इस अवसर पर जिला पंचायत राज  अधिकारी ने धमेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त ग्रामों को खुले से शौच मुक्त करने में उच्चाधिकारियों एवं सम्मानित ग्रामवासियों को पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। जिसके फलस्वरूप 10 ग्रामों को खुले से शौच मुक्त किया जा सका है। उक्त ग्रामों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु जनपद स्तर से ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समिति द्वारा किये गये प्रयासों से ओ0डी0एफ0 घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पूर्व निर्धारित 31 दिसम्बर तक जनपद को शत-प्रतिशत खुले से शौच मुक्त कराते हुए जनपद को ओ0डी0एफ0 घोषित कर दिया जायेगा।



खुले में शौच की कुप्रथा को समाप्त करने हेतु एक आन्दोलन के रूप में कार्य करना होगा - जिलाधिकारी

खुले में शौच की कुप्रथा को समाप्त करने हेतु एक आन्दोलन के रूप में कार्य करना होगा - जिलाधिकारी

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में 20 अगस्त को विश्व बैंक टीम द्वारा सी0एल0टी0एस0 प्रशिक्षण के अन्तिम पाँचवें दिन कार्यशाला का समापन किया गया। समापन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को जनपद के ग्रामों को खुले में शौच मुक्त कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि खुले में शौच की कुप्रथा को समाप्त करने हेतु एक आन्दोलन के रूप में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय सी0एल0टी0एस0 प्रशिक्षण प्राप्त स्वेच्छाग्राही का दायित्व है कि वे गांव में और स्वेच्छाग्राही बनाये तथा गांव को खुले में शौच मुक्त करने हेतु गांव-गांव में लोगों को जागरूक करंे। मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई शौच के लिए है, शौचालय के लिए नहीं। खुले में शौच को बन्द करना है न कि शौचालय बनवाने के लिए। उन्होंने कहा कि हमारा आन्दोलन व लड़ाई खुले में शौच की कुप्रथा के खिलाफ है। गांव में पक्ष-विपक्ष को समझायें कि रुपये 12000-00 प्रोत्साहन स्वच्छाग्राही होगा। शौच को खुले में मुक्त करायें। शासकीय धनराशि से शौचालय बनवाने के लिए नहीं। स्वयं से शौचालय बनवाने हेतु प्रेरित करें। इस स्कीम से जुड़ने के लिए धन्यवाद स्वेच्छाग्राही को दिया गया। इस मिशन से जोड़ने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस अभियान को एक आन्दोलन में परिलक्षित करें। हम लोग आपके साथ हैं। प्रात 4 बजे उठकर हम लोग भी ट्रिगरिंग करेंगे। जिलाधिकारी ने अपने कन्ट्रोल रूम नम्बर, 05842-220017, 17, 19 एवं वाॅटसएप नम्बर 9889996574 के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में वाररूम का नम्बर 05842-234413 व 9889996574 स्थापित है, जो सभी को देने के आदेश दिये गये हैं। हम लोग शपथ लेकर जायेंगे कि 31 दिसम्बर 2017 तक खुले में शौच मुक्त करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। स्वच्छाग्राही को सी 0एल0टी0एस0 के अन्तर्गत 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र जिलाधिकारी द्वारा वितरित किये गये। उक्त पांच दिवसीय प्रशिक्षण देने हेतु हरियाणा, गुड़गांव से आये फीडबैंक फाउन्डेशन के प्रशिक्षक श्री अजय सिन्हा, श्री वीरेन्द्र शंकर, श्री शिवकुमार शर्मा, श्री सुब्रतो पालित, श्री जयपाल सिंह एवं श्री रामविलास आदि उपस्थित रहे।

व्यापार मंडल का संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ

व्यापार मंडल का संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह
संपन्न हुआ

फ़िरोज़ाबाद-नगर के शिवम् रेस्टोरेंट में आयोजित उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता जयवीर सिंह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह, एडीएम उदय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, सीओ सिटी डॉ अरुण कुमार सिंह मंच पर विराजमान रहे। इसके अलावा व्यापार मंडल में पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता, जिला महामन्त्री रीतेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी, संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष ओमकारनाथ विज, आगरा जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल चार्टेड अकाउंटेट, सुरेश चंद्र गुप्ता भी मंच पर विराजमान रहे। कार्यक्रम में आलोक मित्तल वैंकट मुरवारिया, पंकज गुप्ता, आनंद गुप्ता संग काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान जीएसटी और व्यापारियो की कहाँ कहाँ अहम भूमिका रही, इस पर भी मंथन किया गया वही उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के इस कार्यक्रम में युवा व्यापारी पंकज गुप्ता और आनंद गुप्ता की सहभागिता से यह भी साबित हुआ कि वे एक बार वीएस गुप्ता में विश्वास जताते हुए उनके साथ है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना था अगर सुबह का भूला शाम को घर आ जाये तो उसे भूला नहीं कहते।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डिप्टी सीएम का एसएन मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण

डिप्टी सीएम का एसएन मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण

आगरा । डिप्टी सीएम का एसएन मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण, बाल रोग विभाग और गर्ल्स हॉस्टल का लिया जायजा, जगह जगह मिला गंदगी का अंबार, एनआईसीयू के टूटे दरवाजे पर बिफरे डिप्टी सीएम, डीएम को तत्काल दरवाजा बदलने के दिये निर्देश, गर्ल्स हॉस्टल में मिली खामियों को दूर करने के लिए कसे पेच।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

मेले में विधायक ने दी लाभार्थियों को सौगातें’

‘मेले में विधायक ने दी लाभार्थियों को सौगातें’

मोहम्मदी।। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विकासखण्ड पसगंवा में आयोजित तीन दिवसीय  मेला और प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी  योजनाओं की सौगाते दी। 
विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को  स्वीकृत पत्र प्रदान किये। स्वच्छ भारत मिशन अन्र्तगत ग्राम पंचायत जमुनियारंना की मीरा देवी, शिशुपाल, राजकिशोर, सुरेन्द्र कुमार, गयाप्रसाद, राजेश्वरी, अनारकली, रमेश, सूरज, चेतराम, सालिकराम, अरूण कुमार, रजनीश, गुड्डी देवी, अरविंद कुमार और ग्राम पंचायत औरंगाबाद की रहिसा, अमीना, रूबीना बेगम, फरजाना, नाजिम, रामश्री, मेघा देवी, जशोदा, आरती देवी को शौचालय प्रोत्साहन राशि की चेक वितरित की गयी। मेले में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कु0 साधना कुशवाहा को प्रथम, कु0 शहनुमा खान को द्वितीय, एकल गायन प्रतियोगिता में सोनम प्रथम, मोनी द्वितीय, अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में टीम-ए के आंनद कुमार, रूद्र प्रताप, उत्तम कुमार, जितेन्द्र सिंह, शिवानी, सोनी, मोनी प्रथम, टीम-बी के शहनुमा, रागिनी, निमा, सोनम, पलक, समीक्षा, साधना द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में आर्यन त्रिवेदी प्रथम, विनय कांत द्वितीय, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अनिकेत भारती प्रथम, रूद्ध प्रताप द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्चतर प्राथमिक विघालय नरही ने नुक्कड़ नाटक बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ प्रस्तुत किया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर जागरूकता अभियान चलाया

राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर जागरूकता अभियान चलाया

मोहम्मदी ।। खीरी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोगिया पुर में राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक बीएल द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह सोमवंशी ब्लाक अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला नगर महासचिव गोपेश मिश्रा प्रदेश महासचिव रमाकांत द्विवेदी संगठन सचिव कृष्ण मुरारी मिश्रा  ब्लॉक अध्यक्ष पसगवाँ जिला उपाध्यक्ष देव शरण अवस्थी ब्लॉक सचिव रामप्रताप सहित 2 दर्जन से अधिक पदाधिकारी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम नेहा शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु द्वारा गोद लिए गए नगला भाऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर पौधारोपण किया

डीएम नेहा शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु द्वारा गोद लिए गए नगला भाऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर पौधारोपण किया

फ़िरोज़ाबाद।।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर अधिकारीयो द्वारा गोद लिए विद्यालयों में बदलाव दिखने लगे हैं। इसी क्रम में डीएम नेहा शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु द्वारा गोद लिए गए नगला भाऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर पौधारोपण किया। जिसमे कुल 105 पौधे लगाये गए। पौधों में साइकस, फाईकस, एलेस्टोनिया, अल्वचम्पा आदि शामिल रहे। उन्होंने स्कूल के छात्रो को ड्रेसें भी वितरित कीं अलावा इसके शिक्षको को खूब मन लगाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने को प्रेरित किया। उन्होंने वहां आये फरियादियों की समस्याऐं सुनीं। इस दौरान उपजिलाधिकारी चन्द्रभानु, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, नगर शिक्षाधिकारी तरुण कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटना होने पर संजू को परिवार के सभी लोग सुरक्षित मिले

उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटना होने पर संजू को परिवार के सभी लोग सुरक्षित मिले

फ़िरोज़ाबाद-जसराना के मौहल्ला कूंचा निवासी संजू वर्मा पुत्र रामकिशन वर्मा हरिद्वार दवा लेने के लिए बुधवार सायं पत्नी पूनम, बेटे श्याम के साथ अपनी बहन अनीता के यहाँ मथुरा पहुँच गए। मथुरा से आज बहन अनीता, बहनोई विजय वर्मा एवं भांजी तन्नू एवं गौरी के साथ कलिंग उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जाने के लिए सवार हो गए। जैसे ही ट्रेन से चलकर मुजफ्फरनगर के खतौली के पास पहुँचे, तभी तेज आवाज के साथ सभी एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे, ट्रेन में चीखपुकार मच गयी। वहीँ जो डिब्बे पटरी से उतरे थे उसमे संजू भी परिवार सहित शामिल थे। मामूली रूप से घायल संजू को परिवार के सभी लोग सुरक्षित मिल गए। पर बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए, बहन को भी चोटें आई हैं। भाई राजू वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया उसका भाई संजू व् उसकी पत्नी पूनम, बेटा एवं भांजियां सुरक्षित हैं बहनोई व् बहन को चोटें आई हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र