Translate

Wednesday, August 16, 2017

स्कूल तालाब के रूप में तबदील वही प्रशासन मौन

स्कूल तालाब के रूप में तबदील वही प्रशासन मौन

आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के गांव नगला गोल में स्कूल तालाब के रूप में तबदील वही प्रशासन मौन । बताते चले सरकार बच्चो की पढ़ाई पे सरकार हर प्रकार से ध्यान दे रही है वही दूसरी और ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को उनके माता पिता पढ़ाना चाहते है तो प्राथमिक विद्यालयों में व्याप्त सर्वांगीण परेशानियो देखते ही बनती है जिनका कोई भी निराकरण नही हो पा रहा ऐसी तमाम परेशानियों के संबंध में तहसील एत्मादपुर के गांव नगला गोल में गांव के लोग स्कूल में धरने व भूख हडताल पर बैठे है क्योंकि स्कूल पूर्ण रूप से तालाब बन चुका है जिसके चलते बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है और पढ़ाई में भी क्योंकि गाँव के प्रधान ने पानी की नही की निकासी ।पूरे गाँव  का पानी स्कूल में ही आ रहा है जिस पर प्रशासन मौन।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर आगरा)

मैनहोल में गिरकर मासूम की मौत वही नगर निगम और जलसंस्थान ने झाड़ा पल्ला बोले नहीं है हमारा मैनहोल, एडीएम सिटी ने जांच कर दिए आदेश

मैनहोल में गिरकर मासूम की मौत वही नगर निगम और जलसंस्थान ने झाड़ा पल्ला बोले नहीं है हमारा मैनहोल, एडीएम सिटी ने जांच कर दिए आदेश

आगरा।। जनपद में नगर निगम और जलसंस्थान   द्वारा मैनहोल खुले पड़े है जिनसे कई घटनाये घटित हो रही है जिस पर जिला प्रशासन मौन दिखाई दे रहा है जिसकी कई शिकायते की गई परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई जनपद के फतेहाबाद रोड पर कई जगह खुले पढ़े है  मैनहोल जिसमे मासूम बच्चे की गिरकर मौत हो गयी वही नगर निगम और जलसंस्थान ने झाड़ा पल्ला बोले नहीं है हमारा वो मैनहोल, एडीएम सिटी ने जांच कर दिए कार्यवाही के आदेश, आरोपी पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

बड़े धूमधाम से जन्माष्टमी का आयोजन बाके बिहारी मंदिर मे किया

बड़े धूमधाम से जन्माष्टमी का आयोजन बाके बिहारी मंदिर मे किया

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर के कस्बा बरहन में हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी का आयोजन बाके बिहारी मंदिर मे किया गया वही  मन्दिर को फूल और झालरों से सजाया गया है। मन्दिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया  जिसमे भजन कीर्तन को सुनने के लिये आस पास के गाँव से लोग आये लोग कीर्तन का आनंद लेते रहे । वही भगवान श्रीकृष्ण जी की सुंदर सुंदर झांकिया भी निकाली गई।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

14 वर्ष से नरकीय जीवन जी रहे लोगों की समस्याओ को शीघ्र हल कराने का वादा - विधायक

14 वर्ष से नरकीय जीवन जी रहे लोगों की समस्याओ को शीघ्र हल कराने का वादा - विधायक

आगरा।। दुर्गा नगर ,महादेवी नगर, जलेसर रोड, टेड़ी बगिया वार्ड -24 में एत्मादपुर  विधायक श्री रामप्रताप सिंह चौहान जी ने क्षेत्र का दौरा किया और वोट की व पक्ष- पात की राजनीतिक के कारण विकास के लिए तरस रहे 14 वर्ष से नरकीय जीवन जी रहे लोगों की समस्याओ को सुनकर शीघ्र  ही हल कराने का वादा किया।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

प्राथमिक विद्यालय में प्रशासन और ग्राम प्रधान की अनदेखी की बजह से किराए के घर पर चल रहा है विद्यालय जहाँ किया गया ध्वजारोहण

प्राथमिक विद्यालय में प्रशासन और ग्राम प्रधान की अनदेखी  की बजह से किराए के घर पर चल रहा है विद्यालय जहाँ किया गया ध्वजारोहण

आगरा ।।तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के गाँव गारापुर के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रशासन और ग्राम प्रधान की अनदेखी  की बजह से किराए के घर पर चल रहा है, विद्यालय के चारों ओर बारिश का पानी भरने की बजह से गिरने की स्थिति में है बिल्डिंग, शिकायत के बावजूद नही हुई सुनवाई , आज ध्वजारोहण भी किराए के मकान में किया गया, हैंडपम्प खराब होने की बजह से पैसों से खरीदकर पानी पीते है शिक्षक।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

ताजनगरी के खन्दौली कस्बा में 15 अगस्त बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

ताजनगरी के खन्दौली कस्बा में 15 अगस्त बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

आगरा।। ताजनगरी के खन्दौली कस्बा में 15 अगस्त बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। जगह-जगह पर साफ सफाई और स्वच्छता देखने को मिली और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी  दिखे। इस बार सबसे हटकर देखने को यह मिला कि 15 अगस्त को हिंदू मुस्लिमों ने गले मिलकर भाईचारे और एकता की मिसाल कायम की ।सभी स्कूलों में ध्वजारोहण कर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और अपने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई ।खन्दौली कस्बा रामनगर के सरस्वती ज्ञान मंदिर में एक मुस्लिम छात्रा ने अपना रंगारंग कार्यक्रम कर सबकी नेत्र में आंसुओं की धारा बहा दी  इस मुस्लिम छात्रा को प्रबंधक रतन स्वरूप सारस्वत और व्यवस्थापक मानवेंद्र सिंह  जी ने पुरस्कार वितरण कर इस छात्रा का मनोबल बढ़ाया और इसमें मिसाल को कायम रखने की सलाह दी और कहा कि हमे सभी को इसी तरह मिल जुलकर रहना चाहिए हम सभी लोगो को भाई चारे के व्यवहार करना चाहिए ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर(आगरा)

Monday, August 14, 2017

अंतर्जनपदीय गिरोह के 3 शातिर अपराधी जेवरात के साथ हुए गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय गिरोह के 3 शातिर अपराधी जेवरात के साथ हुए गिरफ्तार

अपराध वा अपराधियो की खैर नही - पुलिस अधीक्षक 

रायबरेली। जनपद पुलिस द्वारा जिले में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्व सघन अभियान के अंतर्गत लूट को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सलोन व प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम को लगाया गया जिसके पश्चात थानाध्यक्ष सलोन व प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना का अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे। 13 जुलाई को मुखबिर ने सूचना दिया कि थाना खीरो व महराजगंज व सलोन व कोतवाली नगर व नसीराबाद जनपद रायबरेली तथा थाना बाजार क्ल जनपद अमेठी के लूट का माल बेचने के लिए जा रहे है। इस सूचना पर हम लोग हार्इवे पर परशदेपुर रोड के पास पहुॅच कर तीन व्यक्तियों को मय लूट के माल व अवैध असलहों व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
================
माल का विवरण ================
1-मु0अ0सं0 85/2017 धारा 392 भादवि थाना खीरो में दिनॉक 01-05-2017 को वादी श्री मंजीत यादव पुत्र रामलखन यादव निवासी  पूरे दादरी मजरे दातौली थाना लालगंज,रायबरेली से लूटी हुर्इ मोटर साइकिल पलसर जिसका नंबर है  UP33AA 7678 , इस घटना में दिनॉक 01-05-2017 को अभियुक्तो द्वारा पिस्टल लगाकर मोटर साइकिल पल्सर को लूट लिया गया था।  
2-मु0अ0सं0 159/2017 धारा 392 भादवि थाना महराजगंज में दिनॉक 12-06-2017 को वादी श्री सत्यम सोनी पुत्र स्व0 बिन्देष्वरी सोनी निवासी  रसैहता थाना महराजगंज ,रायबरेली से लूटा हुआ 6000 हजार रुपये नगद व 20 ग्राम सोना व 2 किलोग्राम चॉदी के जेवर इस घटना में दिनांक: 12-6-17 को वादी सोनी से मोटर साइकिल पल्सर रंग काला सवार बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर सोने व चॉदी से भरा बैग लूट लिया
3-मु0अ0सं0 234/2017 धारा 394 भादवि थाना सलोन में दिनॉक 09-07-2017 को वादी श्री ओमकार नाथ रस्तोगी मो0 करीमगंज कस्बा व थाना सलोन,रायबरेली से लूटा हुआ 40 ग्राम सोने के जेवर तथा 18000 रुपये नगद।
4-मु0अ0सं0 530/2017 धारा 394 भादवि थाना कोतवाली नगर में दिनॉक 21-07-2017 को वादी श्री हरि प्रसाद साहू पुत्र स्व0  राम लाल साहू ग्राम पिण्डारी खुर्द थाना महराजगंज, रायबरेली        से लूटा हुआ 80000 रुपये नगद। इस घटना में दिनांक: 21-7-2017 को पेट्रोल पम्प के सेल्समैन से 2 मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर बैग में रखे चार लाख रूपये व चेक लूट लिये थे
5-मु0अ0सं0 87/2017 धारा 394/504/506 भादवि थाना नसीराबाद में दिनॉक 17-05-2017 को वादी श्री कमला प्रसाद पाण्डेय पुत्र सूरजदीन पाण्डेय ग्राम लाहंगा थाना नसीराबाद, रायबरेली से लूटा हुआ 250 चॉदी के जेवर व 20ग्राम सोने के जेवर। इस घटना में दिनांक: 17-5-17 को वादी के घर से सोने व चॉदी के आभूशण लूट लिये गये थे।
6-मु0अ0सं0 861/2017 धारा 302/394 भादवि थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी में दिनॉक 07-08-2017 को वादी श्री जग जीवन सोनी पुत्र स्व0 बदल सोनी  कस्बा व थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी से लूटा हुआ 6.250 किग्रा0 चॉदी व 200 ग्राम सोने का जेवर तथा 5000 रुपये नगद इस घटना में दिनांक: 07-8-17 को बाजार शुक्ल अमेठी में सर्राफा व्यापारी की हत्या करके सोने-चॉदी से भरा हुआ बैग व रूपये लूट लिया गया था==============
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1-रंजीत यादव पुत्र श्रीपाल,निवासी ग्राम पूरे सधर्इ पोस्ट सम्भर्इ, थाना जामो, जनपद-अमेठी।
2-अरविन्द यादव पुत्र स्व0 देव,निवासी ग्राम चमराडीह,थाना फूलपुर, जनपद-आजमगढ।
3-दिनेष कुमार उर्फ सोनू पुत्र प्रेम चन्द सोनी 800/बी सम्राट नगर पीएसी कालोनी गोरा बाजार
  थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।
==============
फरार अभियुक्तों के नाम
1-कृश्णानन्द विष्वकर्मा उर्फ मन्टू पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम खरहनी,थाना तरवॉ,जनपद आजमगढ ।
2-चन्द्रषेखर पाल उर्फ चन्दू पुत्र राम उजेर पाल निवासी ग्राम पाण्डेय का पुरवा, थाना जगदीषपुर,      जनपद अमेठी ================
माल की बरामदगी
1-01लाख 09हजार रुपये नगद।
3-200 ग्राम सोने के जेवर।
2- 8.500 कि0 ग्रा0 चांदी के जेवर
4-एक अदद मोटर साइकिल पलसर रंग काला  नम्बर UP33AA 7678
5-दो अदद पिस्टल 32 बोर मय 08 अदद कारतूस 32 बोर।
6-एक अदद तमंचा 315 बोर मय तीन अदद कारतूस 315 बोर।
============
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
श्री शशिकांत यादव क्षेत्राधिकारी, सलोन,रायबरेली
टीम सर्विलांस/स्वाट टीम
1-उ0नि0 श्री आषीश कुमार द्विवेदी, प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम, रायबरेली।
2-उ0नि0 श्री पवन सिंह,  सर्विलांस सेल/स्वाट टीम, रायबरेली।
3-आरक्षी रामाधार, सर्विलांस सेल, रायबरेली।
4-आरक्षी संतोश कुमार सिंह, सर्विलांस सेल, रायबरेली।
5-आरक्षी सर्वेश यादव, सर्विलांस सेल, रायबरेली।
6-आरक्षी कौशल किशोर, सर्विलांस सेल, रायबरेली।
7-आरक्षी संदीप यादव, सर्विलांस सेल, रायबरेली।
8-आरक्षी मनोज कुमार सिंह, स्वाट टीम,रायबरेली।
9-आरक्षी रुपेन्द्र शर्मा, स्वाट टीम,रायबरेली।
10-आरक्षी पवन गौतम, स्वाट टीम,रायबरेली।
11-आरक्षी पंकज, स्वाट टीम,रायबरेली।
12-आरक्षी जितेन्द्र सिंह, स्वाट टीम,रायबरेली।
13-आरक्षी चा0 अरुण कुमार सिंह सर्विलांस सेल/स्वाट टीम, जनपद रायबरेली।
टीम थाना सलोन :-
1-श्री जीडी शुक्ला, थानाध्यक्ष सलोन  रायबरेली।
2-उ0नि0 श्री इष्तयाक वारसी, थाना सलोन, रायबरेली।
3-उ0नि0 श्री मणिशकर तिवारी, थाना सलोन, रायबरेली।
4-आरक्षी अरविन्द यादव, थाना सलोन, रायबरेली।
5-आरक्षी अजय कुमार, थाना सलोन, रायबरेली।
6 चा0होमगार्ड राम खेलावन ,थाना सलोन, रायबरेली।
उपरोक्त घटनाओं का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ द्वारा रुपये 12000 तथा पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा रुपये 5000का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश :अखिलेश सिंह

योगी सरकार को बदनाम करने की  साजिश :अखिलेश सिंह

रायबरेली।।गोरखपुर मे हूई घटना को लेकर पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह ने सरकार को नहीं बल्कि डॉक्टरों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस घटना मे मेरी पूरी सहानिभूति है  लेकिन इस पूरी घटना में सरकार नही बल्कि डॉक्टरों की ही लापरवाही से ये घटना घटित हूई, श्री सिंह ने कहा कि पूरे  अस्पताल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है अगर ऐसा ना होता तो दो बार मुख्यमंत्री योगी नाथ उक्त अस्पताल की निरीक्षण ना करते उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के सभी अस्पतालों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है है सालो से जमे डाक्टर अपनी मनमानी पर उतारु है ,उन्होने इस घटना पर कहा कि आज देश व प्रदेश में संत के रुप मे काम करने वाले मोदी और योगी को बदनाम करने की साजिश हो रही है श्री सिंह ने कहा कि वसपा, सपा व कांग्रेस तीनो मिल कर योगी सरकार को बदनाम करने का षड़यंत्र रच रही है लेकिन उनके मंसूबे   कामयाब नही होगें क्यो कि देश व प्रदेश की जनता सब जानती  है उन्होनेंं प्रदेश में सबसे ज्यादा रायबरेली जनपद की जिला अस्पताल मे भष्टाचार व दलाली का अडडा बताया है साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री मंहत योगी आदित्य नाथ से अपील की है कि जिला अस्पताल रायबरेली की जांच कराये तथा वर्षो से तैनात मठाशीश डाक्टरो को यहा से हटाया जाए ।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, August 13, 2017

बेजुबानों की जुबान बने सलमान

बेजुबानों की जुबान बने सलमान

शहीदो की नगरी में जन्में समाज सेवी सलमान हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल है यह एक एैसी शख्यित है जो इन्सानो की मदद् के साथ साथ वेजुबा़न जानवरो की भी सेवा करते है और शहीदो की नगरी से शहीद हुए आजादी के महा पुरूषो की प्रतिमाओं की नित दिन देख रेख व साफ सफाई करते है न दिन न रात की  परवाह किए बिना ही  लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में वाले सलमान का कहना है कि  हम खुदा के घर से इंसान बनके आये है मजहब तो ज़मी पर आने के बाद होता है सब धर्माे का सम्मान करे और गरीब व असहाय लोगो की मदद् करे। क्योंकि भारत के संविधान रचयिता डाॅ0 बाबा साहब अम्बेडकर, स्वामी विवेकानन्द , ए0पी0जे कलाम जी आदि महा पुरूषो ने देश की खातिर अपना सब कुछ त्याग कर दिया और देश को नई दिशा दी । 
   

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे सघन अभियान में 40 किलोग्राम गांजा सहित तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे सघन अभियान में 40 किलोग्राम  सहित गांजा तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली। अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के अंतरगत अवैध गांजे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली तथा छेत्र अधिकारी सलोंन के कुशल पर्येवेचड़ में थाना अध्यक्ष सलोंन वा प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम को लगाया गया जिसके पश्चात थाना अध्यक्ष सलोंन वा प्रभारी सर्विलांस सेल/ स्वाट टीम के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना का अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे। 12/8/2017 को मुखबिर ने सूचना दिया कि एक सफेद रंग की गाड़ी में गांजा रखा हुवा है जिसे बेचने प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे कुछ लोग और यही नही ये लोग रायबरेली के आस पास जिलो में भी ये लोग गांजे की तस्करी करते चले आ रहे है इस सूचना पर हम लोग लहूरेपुर बॉडर पर पहुच कर एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी जिसका नंबर CG13UC 72OO की तलाशी ली गई तो उस गाड़ी में 40 किलोग्राम अवैध गांजा केे साथ प्रताप सिंह पुत्र शिव हर्ष सिंह निवासी दौत्रा थाना महराजगंज व अशोक कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र चंद्रभूषण धोबी निवासी पहरे मऊ थाना महराजगंज  जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया।