Translate

Tuesday, August 8, 2017

नाली चोक होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस पर प्रशासन मौन

नाली चोक होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस पर प्रशासन मौन

आगरा।।बरहन क्षेत्र के ग्राम गढ़ी थलु में नाली चोक हो जाने से बरसात के मौसम में पानी इकठ्ठा हो जाने के कारण ग्रामीणों को घरों से बाहर निकले में काफी दिक़त का सामना करना पड़ता है छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए पानी मे से होकर गुजरना पड़ता है गाँव के लोगो कहना कि प्रधान गाव में कोई विकास नही करा रहा है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं - विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह

किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं - विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह

मोहम्मदी खीरी।। जनता की शिकायत पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह अचानक पहुंचे मोहम्मदी सीएससी अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह से वार्ता कर कहा मुझे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं मुझे निरंतर सूचना मिल रही है कुछ आपके स्टाफ के द्वारा बाहर से दवाई मंगाई जा रही है अगर दोबारा इस तरीके की सूचना मुझे मिली तो मैं अवश्य कार्रवाई स्वयं करूंगा पार्टी के निर्देशन में ब्लड जांच की प्रक्रिया में विधायक ने स्वयं अपना ब्लड जांच सीएससी पर ही कराया भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता,दिनेश गुप्ता उर्फ डीके,सुशील त्रिवेदी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी,दीपक अग्निहोत्री,हरभजन सिंह,हनी महरोत्रा,रजनीश बाजपेई,भूरे सिंह,मनोज गुप्ता,रामजी रस्तोगी,हर्षित,गोविंद गुप्ता, राममिलन त्यागी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी पे फीता काट कर किया

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी पे फीता काट कर किया



अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले के विकास खण्ड जैतीपुर में 8, 9, एवं अगस्त, 2017 को लगाये गये तीन दिवसीय ‘‘अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी’’ का मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने फीता काटकर तथ दीप प्रज्जवलित कर माँ सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्र्यापण उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का सघन अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार का संल्कप है कि गरीबो, अतिगरीबों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराते हुए उनको रोजगार योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। जिससे उन लाभार्थियों को ऊपर उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है कि शासन द्वारा संचालित समस्त विभागों की योजनाओं, जनकल्याणकारी नीतियों कार्यक्रमों का जनता को उसके द्वार पर ही जाकर करके जनता के कार्यो का निराकरण किया जा सके। श्री सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि किसान मेला प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्रों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ब्लाॅक जैतीपुर के समस्त ग्रामों को ओ0डी0एफ0 की श्रेणी में जल्द ही लाया जाये ताकि हमारी माँ बहनों को शौच जाते वक्त किसी प्रकार की शर्मिन्दी न उठानी पड़े। ग्राम मुड़िया खेड़ा ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि मेले मंे बिजली विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं हैं। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिये कि कल मेले में कैम्प लगाकर लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाये। मेले में बाल विकास परियोजना अधिकारी जैतीपुर राधा गुप्ता से कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के विषय में जानकारी प्राप्त कर कुपोषित बच्चों का पूर्णरूप से ध्यान रखा जाये। मेले में सूचना विभाग द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रदर्शनी में लगे चित्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन परिचय का अनुसरण करते हुए प्रतियोगिता आदि में भाग लेना चाहिए। जिला सूचना कार्यालय द्वारा सरकार के 100 दिन पूर्ण प्रचार साहित्य के साथ कलैण्डर आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जैनितकान्त, बाल विकास परियोजना अधिकारी जैतीपुर राधा गुप्ता, ब्लाॅक प्रमुख पति सुरेन्द्र पाल आदि उपस्थित रहे।

दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाइन आवेदन करें

दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाइन आवेदन करें 


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हरीश कुुमार ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के माध्यम से केन्द्र पोषित प्री-मैट्रिक एवं टाॅप क्लास छात्रवृत्ति दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति योजना शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए निम्नलिखित शर्तों के अधीन आॅनलाइन आवेदन पत्र (http://www.scholarships.gov.in) पर उपलब्ध है उन्होंने कहा कि यह छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक एवं टाॅप क्लास में अध्ययनरत भारतीय छात्र व छात्राओं के लिए ही अनुमन्य है। 40 प्रतिशत से कम दिव्यांगता वाले छात्र व छात्रा पात्र नहीं होगें। एक अभिभावक के 02 से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थी इस योजना से आच्छांदित नहीं होगें। छात्रवृत्ति केवल एक शैक्षणिक वर्ष के लिए देय होगी। यदि विद्यार्थी कक्षा में अनुत्र्तीण होता है तो उसे पुनः उसी कक्षा के लिए छात्रवृत्ति नहीं दी जायेगी। जो विद्यार्थी किसी अन्य स्रोत से छात्रवृत्ति अथवा स्टाइपेन्ड प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें यह सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। जो विद्यार्थी किसी ऐसे पूर्व परीक्षा, प्रशिक्षण केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित हैं, में प्रशिक्षण व कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं, प्रशिक्षण मंें वह इस योजनान्तर्गत आच्छांदित नहीं होगें।उन्होंने बताया कि प्री-मैट्रिक दिव्यांग विद्यार्थियों को किसी शासकीय अथवा केन्द्र व राज्य सरकार मान्यता प्राप्त विद्यार्थियों में पूर्णकालिक रूप से अध्यनन्त होना चाहिए। पोस्ट-मैट्रिक और टाॅप क्लास उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों के लिए यह छात्रवृत्ति देय नही होगी। किसी मान्यता प्राप्त वार्ड एवं विद्यालय से हाईस्कूल परीक्षा उत्र्तीण अभ्यार्थी भी इसके आवेदन हेतु प्राप्त होंगे। परास्नातक डिग्री,डिप्लोमा,सट्रीफिकेट के छात्र इस योजना से आच्छादित होंगे। स्नातकपूर्ण कर विद्यार्थी यदि स्नातक स्तर का द्वितीय पाठ्यक्रम कर रहे हो तो वह इस योजना से आच्छादित नहीं होेंगे। जो विद्यार्थी 01 से अधिक पाठयक्रम कर रहे हैं, उन्हें किसी एक पाठ्यक्रम में योजना का लाभ देय होगा। समाचार के माध्यम से अथवा दुरूस्त शिक्षा के माध्यम से अध्ययनरत विद्यार्थी भी इस योजना के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि आय सीमा पी-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों के अभिभावकों की सभी स्रोतों  से अधिकतम वार्षिक आय 2.60 लाख तक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए सभी स्रोतों से अधिकतम वार्षिक आय 2.50 लाख एवं टाप क्लास छात्रवृत्ति के लिए सभी स्रोतों से अधिकतम वार्षिक आय 6 लाख निर्धारित है।

सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार मंे सम्पन्न

सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार मंे सम्पन्न


 

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार मंे सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत ने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड से सम्बन्धित वर्तमान 1425 फसली में 9 माइनरों की सिल्ट सफाई की लम्बाई एवं व्यय की गयी धनराशि की सूचना मा0 अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। श्री सुशील कुमार गुप्ता प्रतिनिधि मा0 विधायक कटरा द्वारा शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत खुदागंज राजबहा पर ग्राम कपसेड़ा के पास सिल्ट सफाई कार्य का विरोध किये जाने पर सम्बन्धित सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि उक्त नहर की सिल्ट सफाई वर्तमान फसल में नहीं करायी गयी, उनके द्वारा श्री सुशील कुमार गुप्ता जी को साथ रखकर निरीक्षण कराने का आश्वासन दिया। मा0 अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नलकूपों की मरम्मत हेतु रुपये 64,80000/- व्यय करने की सूची नलकूपवार ग्रामवार चाही गयी। राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत राजबहा रौजा पर होने वाली कटिंगों पर प्रभावी कार्यवाही न किये जाने एवं विद्युत विभाग से सम्बन्धित विद्युत लाइनों के तार  लटकने एवं नलकूप चालकों द्वारा नलकूपों की चाबी 100.00 रुपये लेकर ग्रामीणों को देने एवं राष्ट्रीय जल प्रबन्ध के अन्तर्गत लौधीपुर माइनर पर रखे मीट के खोखे को 15 अगस्त तक हटवाने के सख्त निर्देश दिये गये तथा ब्लाॅक जैतीपुर के अन्तर्गत नलकूपों का निरीक्षण जूनियर इंजीनियर नलकूप तथा विद्युत एवं श्री सुशील कुमार गुप्ता जी को साथ रखकर निरीक्षण कराने की तिथि 09 अगस्त निश्चित की गयी है। बैठक में अधिशाषी अभियन्ता शारदा एवं अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, अधिशाषी विद्युत, भूमि संरक्षण अधिकारी एवं श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा0 मंत्री नगर विकास एवं संसदीय कार्य उत्तर प्रदेश शान्ती प्रकाश अवस्थी, प्रतिनिधि मा0 मंत्री महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार भारत सरकार, श्री जितेन्द्र नाथ आर्या, प्रतिनिधि मा0 विधायक तिलहर, श्री हृदयेश कुमार पाण्डेय, प्रतिनिधि मा0 विधायक पुवायां, श्री जितेन्द्र यादव उर्फ अड्डू, प्रतिनिधि मा0 एम0एल0सी0, श्री सुशील कुमार गुप्ता, प्रतिनिधि मा0 विधायक कटरा आदि उपस्थित रहे।


बिजली कनेक्शन के नाम पर बीपील कार्ड धारकों से असूल जा रहा 1200 रूपये

बिजली कनेक्शन के नाम पर बीपील कार्ड धारकों से असूल जा रहा 1200 रूपये

अमित राज पाल   देवरिया यु० पी०
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
देवरिया
। उत्तरप्रदेश सरकार गरीबो को मुफ्त विजली देने का वादा कर रही है और अपने वादे पर खरी उतरनी चाह रही है। लेकिन  देवरिया के तरकुलवा उपकेंद्र पर विजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा बीपील कार्ड धारकों से बारह सौ रूपये वसूला जारहा है । यह खुलासा तब हुआ जब कंचनपुर गांव के कुछ बीपील कार्ड़ धारक बिजली कनेक्शन के लिए तरकुलवा बिजली उपकेंद्र पर पहुचे और बारह सौ रुपये न देने का विरोध भी गांव वालों ने किया । गांव वालों का यभी कहना है कि बारह सौ रूपये के आभाव में सैकड़ो बीपील कार्ड धारक बिजली कनेक्शन नहीं ले पारहे है । गांव वालों का कहना है कि  यहाँ के जेई साहब का विभागीय नम्बर पर कॉल करते है तो उठता ही नहीं है। आपको बताते चले की यह केंद्र हमारे कृषि मंत्री शुर्यप्रताप शाही के विधान सभा में पड़ता है । देखना यह है कि क्या गरीबो को यह सरकार मुफ्त बिजली दे पा रही है । या नही ।

न्यायालयों के आदेशों का भी खुलेआम उल्लंघन कर रही दिल्ली सरकार- महेश गिरी

मृतकों के परिजनों को मिले मुआवजा- महेश गिरी

जानबूझ कर लापरवाह रवैया अपनाये हुये केजरीवाल सरकार- महेश गिरी

मौतों से सबक नहीं ले रही केजरीवाल सरकार- महेश गिरी

न्यायालयों के आदेशों का भी खुलेआम उल्लंघन कर रही दिल्ली सरकार- महेश गिरी

एलजी से की सीवर सफाई करते मारे गये श्रमिकों के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग


ब्यूरो खबर/अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने उप-राज्यपाल को पत्र लिख कर लाजपत नगर में सीवर की सफाई करते हुये हुई श्रमिकों की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही सांसद गिरी ने सीवर सफाई के दौरान हुई तीन मौतों पर संवेदना व्यक्त करते हुये दिल्ली सरकार से तीनों मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि दिलवाने की मांग भी उप-राज्यपाल से की है। सांसद गिरी ने कहा है कि सरकार इन तीनों के परिवारों को अविलंब आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजा राशि जारी करे। इसके अलावा गत दिनों मयूर विहार में पीडब्ल्यूडी के खुले नाले में गिरकर हुई व्यवसायी की मौत में भी उसके परिजनों को भी आर्थिक सहायता राशि जारी करे। अनुसूचित जाति राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कथेरिया तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ सांसद गिरी मृतको के परिवार से भी मिले। सांसद गिरी ने कहा कि दिल्ली सरकार दिन प्रतिदिन अपनी लापरवाही का सबूत दे रही है। इसका खामियाजा निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवा कर देना पड़ रहा है। सरकार के लापरवाह रवैये की वजह से अधीनस्थ सरकारी विभाग भी पंगु बन गये हैं। लोक निर्माण विभाग हो या फिर या दिल्ली जल बोर्ड दोनों के अफसर लापरवाह रवैया अपनाये हुये हैं और किसी के जानमाल की रक्षा करने की बजाय लापरवाह रवैया अपनाये हुये हैं। ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व ही पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में पीडब्लूडी के खुले नाले में गिरकर एक व्यवसायी की मृत्यु हो गई थी। सांसद ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आए दिन सुरक्षा मानकों की खुली अवहेलना की वजह से घटित हो रही हैं। न्यायालय के आदेशनुसार यह स्पष्ट किया जा चुका है कि रस्सी, ऑक्सिजन सिलिंडर, जूते, टॉर्च, जैकेट, हेलमेट, ऑक्सीजन मास्क, हाथ के दस्ताने आदि आवश्यक सुरक्षा उपकरणों व मशीनों के साथ ही सीवरों की सफाई की जानी चाहिए। इसके बावजूद दिल्ली सरकार के लापरवाह रवैये से इसका खुला उल्लंघन हो रहा है। इससे स्पष्ट होता है दिल्ली सरकार व उनके अधीनस्थ विभाग संवेदनशील नहीं हैं।

Monday, August 7, 2017

ट्रक के रौंदने से भाई को राखी बाँधने जा रही महिला की मौत

ट्रक के रौंदने से भाई को राखी बाँधने जा रही महिला की मौत

फ़िरोज़ाबाद।। थाना लाइनपार क्षेत्र मेहताब नगर निवासी 45 वर्षीय एक रामढकेली पत्नी हरवीर यादव अपने पति के साथ बाइक पर जसराना के पाढ़म स्थित सिकन्दरपुर निवासी भाई जगत सिंह की कलाई पर राखी बाँधने जा रही थी तभी थाना मटसैना क्षेत्र दबरई रोड पर तेज गति से निकलते ट्रक ने रौंद दिया।उसकी मौत हो गयी जबकि पति घायल हो गया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपने दोनों बच्चों को नदी में फेंक कर खुद कूद गई एसडीएम जसराना सीओ संग करा रहे तलाश अभी नहीं लगा कोई सुराग

अपने दोनों बच्चों को नदी में फेंक कर खुद कूद गई एसडीएम जसराना सीओ संग करा रहे तलाश अभी नहीं लगा कोई सुराग

फ़िरोज़ाबाद।थाना जसराना क्षेत्र बड़ागाँव पटीकरा नहर पुल के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे। बच्चों के अनुसार उनकी आंखोदेखि पैदल अपने दो बच्चों के साथ जिसमे एक नवजात और एक ढाई साल के है आ रही महिला नहर पुल पर रुक गयी। पहले एक एक कर उसने दोनों बच्चों को नहर में फेंक दिया। फिर खुद कूद गयी। देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फ़ैल गयी। मौके पर एसडीएम जसराना और सीओ संग पुलिस बल पहुँच गया। तीनो की तलाश करायी जा रही है फ़िलहाल समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लगा है।संभावना जताई जा रही है महिला किसी आसपास के गाँव की ही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राह से निकलते अधेड़ को लगा करंट हुयी मौत

राह से निकलते अधेड़ को लगा करंट हुयी मौत

दो बच्चे भी आये चपेट में-अवैध कटिया कनेक्शन के थे पड़े कई विद्युत तार

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद के आवास विकास कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय सुरेश कहीं से लौटकर अपने घर पर जा रहा था। रास्ते में आवास विकास कालोनी के पास ही विद्युत खंभे पर लगा कटिया कनेक्शन का छोटा तार टूटकर बरसात के के कीचड़ में गिर गया। वो व्यक्ति वहां से निकल रहा था तभी उसमे करेंट आ गया और उसकी मौत हो गई और वही पर खड़े दो बच्चे भी चपेट में आ गए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र