Translate

Sunday, July 16, 2017

कंटेनर ने वाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया

कंटेनर ने वाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया

मोहम्मदी खीरी।।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर चौराहा के निकट पैट्रोल पम्प के पास एक कंटेनर ने वाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे वाइक सवार की पत्नी कमरजहाँ (35 वर्ष)व एक वर्ष का मासूम जीनु की मौके पर ही मौत हो गयी। वाइक चालक मीनू( 40) व् एक अन्य व्यक्ति। जो मोहम्मदी कि तरफ से पैदल जा रहाव्यक्ति बिल्लू 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिन्हें आनन् फानन में 108 एम्बुलेंस से मोहम्मदी सीएचसी लाया गया वहाँ दोनों घायलों को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।  पुलिस प्रशासन आनन फानन में मौके पर जा पहुंचा ।मौके से कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया ।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है । चालक के खिलाफ परिजनों की  तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है । इस दर्दनाक हादसे से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है | ओवरलोड वाहनों के चलते आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है ।

दिनेश सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक नजर फिरोजाबाद

एक नजर फिरोजाबाद

1- अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

फ़िरोज़ाबाद-जीआरपी क्षेत्र शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर अज्ञात युवक की ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौत हो गयी। अभी तक मौके पर कोई पुलिस नहीं पहुँची है।

2- आतंकबाद को लेकर पकिस्तान का पुतला फूंका

फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर के गांधी पार्क पर ओबेशी कार्यकर्ताओ ने आतंकबाद को लेकर पकिस्तान का पुतला फूंका ,डंडों से की पिटाई ,मोदी सरकार को हटाने और आतंकबाद को ख़त्म करने की मांग ।

3- मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

फिरोजाबाद । जनपद  के कान्ता होटल में फिरोजाबाद विकास समिति द्वारा एस पी सिटी राजेश कुमार दारा मेघावी छात्र छात्राओ को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक फिसलने से 2 लोग घायल

बाइक फिसलने से 2 लोग घायल

जनपद फिरोजाबाद के एन एच 2 पर अंगदपुर इन्दुमई के सामने बाईक फिसलकर डिबाइडर से टकराई बड़ा हादसा होने बचा अंकुर नामक व्यक्ति सिरसाखास थाना सिरसागंज निवासी अपनी बच्ची की दबा लेकर फिरोजाबाद से लौट रहे थे पति पत्नी व बच्ची बाल बाल बचे अकुर व बच्ची को मामूली चोट।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मारी

पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मारी

फ़िरोज़ाबाद-थाना सिरसागंज के गाँव सिरसाखास में श्रीमदभागवत कथा के दौरान एक युवक को कुछ लोगो ने गोली मारकर घायल कर दिया। उसे आनन फानन में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहाँ से आगरा रैफर कर दिया गया। मामले में पुरानी रंजिश बतायी जा रही ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीसीएम ने खड़ी बस में मारी टक्कर,ड्राइवर और क्लीनर हुए चोटिल

डीसीएम ने खड़ी बस में मारी टक्कर,ड्राइवर और क्लीनर हुए चोटिल

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना टूंडला ओवर ब्रिज पर डीसीएम की टक्कर से रोडवेज बस पलटी जिसमे बस के ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए। दोनों घायलों को एफएच मेडिकल में भर्ती कराया गया बताते चले खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ी थी रोडवेज बस, बस पलटने से 1 घंटे तक एनएच 2 मार्ग पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को हटवाकर खुलवाया जाम।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या की आशंका-पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा जिला अस्पताल

हत्या की आशंका-पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा जिला अस्पताल

फ़िरोज़ाबाद-थाना टूण्डला क्षेत्र जलोपुरा गाँव से सौ मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन के पास ही अज्ञात करीब 36 वर्षीय व्यक्ति का शव देख वहां से निकलते ग्रामीण दंग रह गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस चौकी प्रभारी के.पी.सिंह को दी गयी तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम को भेजा है। शव को देख हत्या की आशंका जताई जा रही है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उचित दर विक्रेताओं के यहां शासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने बायोमेट्रिक मशीनें द्वारा वितरण कार्य शुरू किया

पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उचित दर विक्रेताओं के यहां शासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने बायोमेट्रिक मशीनें द्वारा वितरण कार्य शुरू किया

मोहम्मदी खीरी । नगर में वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं के यहां शासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने बायोमेट्रिक मशीनें लगा दी है ।अब इन दुकानों पर  कार्डधारकों को बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने के बाद ही आवश्यक सामग्री मिल रही है  ।सरकार द्वारा लगवाई गई बायोमेट्रिक मशीन ऊपर लगने वाला कार्ड धारक का अंगूठा आधार सिस्टम से लिंक किया गया है । तहसील क्षेत्र के नगर पालिका मोहम्मदी में उचित दर विक्रेताओं के यहां बायोमेट्रिक मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न व अन्य आवश्यक सामग्री के वितरण की व्यवस्था की गई है सरकार द्वारा लगाई गई बायोमेट्रिक मशीनें गरीब उपभोक्ताओं के लिए अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न कर रही है ।कई बार कार्ड धारक उपभोक्ता का अंगूठा मशीन स्वीकार नहीं करती है जिससे कोटेदार  पात्र कार्ड धारको को सामग्री देने से स्पष्ट मना कर देता है ।इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक साधना श्रीवास्तव ने बताया कि सरवर की खराबीहोने की समस्या के चलते  मशीनों में कुछ दिक्कत आ रही है शीघ्र ही कमियों को दूर कर लिया जाएगा और पात्र गृहस्ती के कार्डधारकों को आसानी से पारदर्शी तरीके से आवश्यक सामग्री वितरित कराई जाएगी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीमेंट व्यापारी से एक लाख रुपया फिरौती मांगने के मामले पर पुलिस गंभीरता से कर रही है जांच पड़ताल

सीमेंट व्यापारी से एक लाख रुपया फिरौती मांगने के मामले पर पुलिस गंभीरता से कर रही है जांच पड़ताल

लखीमपुर। मोहम्मदी।। मोहम्मदी खीरी नगर के एक सीमेंट व्यापारी से 100000 रुपए की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है ।पुलिस दो संदिग्ध व्यक्तियों को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है पत्र भेजने वाले ने खुद को दाऊद गैंग का सरगना बताया है बताते चलें मोहल्ला सरैया निवासी शमीम बेग ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को अपनी दुकान पर बैठा था ।सुबह 9:00 बजे करीब वह अपने बच्चे की फीस जमा करने स्कूल गया जब वापस आया तो उसे दुकान की मेज पर एक लिफाफा रखा मिला जिसमें लिखा था कि शनिवार 12:00 बजे बर बर रोड पर बाइक से अपने खास आदमी के हाथ एक लाख रुपए भेज दो बाइक की स्पीड 20 किलोमीटर और आगे तिरंगा झंडा लगे होने की बात कही पत्र में यह भी लिखा था कि उसे मेरे आदमी मिलेंगे अगर कोई चालाकी या होशियारी की किसी को बताने की कोशिश की तो तुमको मेरे आदमी खत्म कर देंगे पत्र में लिखा है की होशियारी दिखाई तो जान गंवानी पड़ेगी नीचे दिल्ली दाऊद गैंग लिखा है व्यापारी नगर के मोहल्ला सरैया का रहने वाला है उसने यह पत्र पुलिस को शनिवार दोपहर सौंपा ।इस बाबत कोतवाली प्रभारी डी के  सिंह का कहना है कि मामला किसी शरारती तत्वों का लगता है टीम गठित करके दो संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है बहुत जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

3 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक मौत

3 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक मौत

मोहम्मदी खीरी। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शाहपुर में 3 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि ग्राम शाहपुर के निवासी रामजी वर्मा का इकलौता पुत्र अंचल वर्मा घर के आंगन में शनिवार शाम 6:00 बजे के करीब खेल रहा था ,उसकी मम्मी कपड़े उतारने गई इसी दौरान उसने समरसेबल पंप को छू लिया उस में करंट आ रहा था बच्चा उसी में चिपककर काफी देर तक छटपटाता रहा तभी उसके पापा घर आए तो उसने ये माजरा देखा किसी तरह उसने बच्चे को छुडाया  और उसे मोहम्मदी के एक निजी अस्पताल में लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।बच्चे की मौत पर घर में कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, July 15, 2017

पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा,2 अभियुक्त गिरफ़्तार,कई बने और अधबने हथियार बरामद

पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा,2 अभियुक्त गिरफ़्तार,कई बने और अधबने हथियार बरामद

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना रामगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी छापामार कार्यवाही में अवैध असलाह बनाने की एक बड़ी फ़ैक्ट्री का ख़ुलासा किया गया है। फैक्ट्री में मौके से 09 अदद पूर्ण निर्मित 0.315 बोर के, 01 अदद 12 बोर का असलाह और 06 अदद आंशिक-निर्मित असलहे बरामद किए गए हैं तथा साथ ही भारी मात्रा में यान्त्रिक उपकरण मौके से मिले हैं। 02 नफ़र अभियुक्तों को मौके से भागते हुए गिरफ़्तार कर लिया गया उधर पुलिस का कहना है कि एक अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ़्तारी शीघ्र कर ली जायेगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र