Translate

Wednesday, July 12, 2017

कोटेदारों द्वारा घटतौली का मामला

कोटेदारों द्वारा घटतौली का मामला

मोहम्मदी खीरी- विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत न्याय पंचायत बलमिया बडखर में उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का सत्यापन ग्राम विकास अधिकारी ,ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर नहीं किया जाता है और ना ही जिन लोगों की पर्वेक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई जाती है वह वितरण के समय उपस्थित नहीं मिलते हैं ज्यादातर कोटेदारों द्वारा घटतौली का मामला प्रकाश में आया है इसके साथ-साथ राशन कार्ड धारको से अधिक पैसे लेना भी प्रकाश में आया है ग्रामीणों द्वारा बताया गया की उचित दर विक्रेता अपने मनमाने तरीके से वितरण कार्य करता है मिट्टी के तेल का वितरण ज्यादातर कोटेदारों द्वारा कम मात्रा में किया जाता है जिसके चलते कार्ड धारकों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है कार्डधारकों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही कोई सुधार होता ही नजर आ रहा है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गन्दगी का अंबार लगा रहता है शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं

आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गन्दगी का अंबार लगा रहता है शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं

मोहम्मदी विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिया कप्तान, मौठी खेड़ा ,लौकी खेडा, मझिगवाँ , पडसर,  बरखेड़ा रह जनियां ,सुंदरपुर, रामपुर मक्का, आदि गांवो में आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं हो रही है बरसात के मौसम में विद्यालयों में पानी भरा रहता है बच्चों के पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है जो हैंडपंप लगे हुए हैं उनके आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं है अध्यापकों से जानकारी करने पर पता चला कि यहां सफाई कर्मी सफाई करने हेतु कभी-कभी ही आता है जिसके चलते छात्र एवम छात्राओं को परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है गंदगी के चलते शिक्षा व्यवस्था सुचारु रुप से नहीं चल पा रही है बच्चों की संख्या विद्यालयों में कम से कम ही देखने को मिल रही है वही आंगनवाड़ी केंद्रों का हाल बहुत ही बुरा है आंगनवाडी कार्यकर्ती व सहायिका   आंगनवाड़ी केंद्रों पर कम से कम समय के लिए ही जाती हैं ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लगा मिलता है ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जो मुख्य सेविकाएं क्षेत्र में नियुक्त की गई हैं वह भी कभी देखने हेतु नहीं आती है जब कोई शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जाती है तो बिना किसी सूचना के वही कागज मंगाकर आंगनवाडी आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर लिया जाता है जनता अपने दर्द को ऐसे ही क्या करती रहती हैं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई बार उच्च अधिकारियों को इन सारी समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है पर अभी तक कोई भी सुधार होता नजर नहीं आ रहा ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन सभी समस्याओं को देखते हुए इनमें सुधार कराने एवं दोषी व्यक्तियों पर विधिक कार्यवाही कराई जाए ताकि सुधार हो सके।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बड़े पैमाने पर सफाई कर्मियों को लगा कर मोहम्मदी के प्रमुख नालों की सफाई कराई जा रही - अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला

बड़े पैमाने पर सफाई कर्मियों को लगा कर मोहम्मदी के प्रमुख नालों की सफाई कराई जा रही - अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला

मोहमदी । थोड़ी वारिस मे मोहम्मदी की सड़कों को जलमग्न कर दिया वही अनेकों मोहल्लों में घरों में पानी घुस तक गया इसका मुख्य कारण बरसात से पहले ही प्रमुख नालों की सफाई ना होना इस बारे में कई बार नगर पालिका परिषद को जनता मीडिया ने अवगत कराया गया कराया गया परंतु पानी निकासी की कोई समस्या का समाधान ना हो सका इस संबंध में आज नवागंतुक अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला से वार्ता की गई जिसमें उन्होंने बताया कि आज से बड़े पैमाने पर सफाई कर्मियों को लगा कर मोहम्मदी के प्रमुख नालों की सफाई कराई जा रही है मेरा पूरा प्रयास रहेगा होने वाली बरसात में लोगों के घरों में पानी न भरेऔर पानी की निकासी सुचारू रुप से हो और आवागमन को कोई दिक्कत ना महसूस हो ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस की गुंडा गर्दी,पत्रकार की गाड़ी को पंचर

पुलिस की गुंडा गर्दी,पत्रकार की गाड़ी को पंचर

फ़िरोज़ाबाद । सूबे के जिला फ़िरोजाबाद में  पुलिस की गुंडा गर्दी मामला सामने आया है बताते चले कि पत्रकार की गाड़ी को पंचर कर दिया । बेगारी में गाड़ी ले जाने से ड्राइवर के मना किये जाने पर थाना टूण्डला के राजा के ताल चौकी इंचार्ज के.पी सिंह यादव ने गाड़ी के चारो टायरो में सूजा घूस कर किये पिंचर।पत्रकार को अपने निजी कार्य से जाना था हाथरस।किशन चंद्र न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया चैनल फ़िरोज़ाबाद से संवाददाता है जिनकी गाड़ी को पुलिस ने अपनी मनमानी के चलते पंचर कर दिया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डम्फर के ब्रेक लेने पर पीछे से डीसीएम घुसी, एक दर्जन से अधिक घायल हुयीं सवारियां

डम्फर के ब्रेक लेने पर पीछे से डीसीएम घुसी, एक दर्जन से अधिक घायल हुयीं सवारियां

फ़िरोज़ाबाद।। शाहजहाँपुर जिले के जलालाबाद गाँव निवासी श्रदालु एक आयशर डीसीएम् में सवार होकर रविवार को राजस्थान बालाजी दर्शन करने गए थे। वहां से लौटने के दौरान आज तड़के फ़िरोज़ाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र ओवरब्रिज रोड पर आज तड़के आगे चल रहेडी डम्फर के ब्रेक लेने पर अचानक डीसीएम् उसमे घुस गयी। जिससे उसमे सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार को जिला अस्पताल लाया गया। एक महिला को गंभीर चोटें आई है। वहीँ दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र टोल टेक्स के समीप एक बाइक सवार आज सुबह डिवाइडर से टकरा गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लालगंज हाइवे अटौरा चौकी के पास खड़े ट्रक में जा घुसी रायबरेली डिपो बस 12 लोग हुए घायल

लालगंज हाइवे अटौरा चौकी के पास खड़े ट्रक में जा घुसी रायबरेली डिपो बस 12 लोग हुए घायल

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली । गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के निकट राजू ढाबा के पास खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर रोडवेज बस जाकर लड़ गई । जिसमे सवार एक  दर्जन से अधिक यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए| घायल अवस्था मे उन्हें एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया| रायबरेली से लालगंज हाईवे पर अटौरा चौकी क्षेत्र के निकट खड़े ट्रक में रायबरेली डिपो की अनियंत्रित बस जा घुसी, जिससे बैठी 1 दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई| घायलो को गम्भीर अवस्था मे एम्बुलेंस व स्थानीय वाहनों के सहारे जिला अस्पताल पहोचाया  गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा घायलो का इलाज चल रहा हैं| घायलो में जनक दुलारी (65), छीटाना (70), परिचालक राम मिलन (50), शत्रुहन (70), सतीश त्रिवेदी (22), बिन्दा,संजय सिंह (35 वर्ष) किशन कुमार,श्यामा , दिलीप ,व रोडवेज कर्मी नीलेश कुमार को गम्भीर हालत में  जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया । वही अन्य कुछ यात्री जिन्हें हल्की चोटे आयी थी उनका उपचार व दवाई देकर उन्हें घर भेजवा दिया गया| सूचना होने पर एस डी एम  सदर ने अस्पताल पहुचकर घायलो का हाल चाल जाना, साथ ही निर्देशित किया कि मरीजो की पूरी तरह देख-रेख की जाए व कोई लापरवाही न बरती जाए|

Tuesday, July 11, 2017

पत्रकार बन्धु हाथ में काली पटटी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन

पत्रकार बन्धु हाथ में काली पटटी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन

शाहजहांपुर । विगत कुछ महीनों में पूरे जनपद में पत्रकार उत्पीड़न के मामलों में वृद्धि  दर्ज की गई है। इतना ही नही पुलिस ने पुवायां, बण्डा, खुटार, सिंधौली तिलहर और जलालाबाद में लगभग 10 पत्रकारो ंके खिलाफ मुकदमें  दर्ज किये है। पत्रकारों पर हत्या के प्रयास , रंगदारी, धोखधड़ी और डकैती जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई है। जिले के सभी पत्रकार स्वतन्त्र रूप से प्रेस का काम करने से डर रहे हैं।ऐसे में शिवकुमार पत्रकार सभी पत्रकार बन्धुओं से अनुरोध करते है कि कल यानी 12 जुलाई को सभी पत्रकार बन्धु हाथ में काली पटटी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन करें। इसके साथ ही कल 10 बजे कलेक्ट्रेट में पहंुचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी शिकायत प्रधान मन्त्री, मुख्यमन्त्री और प्रेस काउन्सिल आॅफ इन्डिया तक पहंुचाए। पत्रकार पर दर्ज मुकदमे खत्म हो और पत्रकार स्वतन्त्र रूप से अपना प्रेस का काम कर सकें।

15 जुलाई को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जायेगा

15 जुलाई को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जायेगा


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड पुवायां के ग्राम बसखेडा बुजुर्ग में 15 जुलाई को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी उक्त ग्राम का 12 जुलाई से 13 जुलाई तक भ्रमण कर संबंधित कार्यक्रमों को पूर्ण करायेगें और 15 जुलाई को आयोजित रात्रि चैपाल में अपने अपने विभाग के कार्यक्रमों/योजनाओ की पूर्ण आख्या रिपोर्ट सहित उपस्थित रहे।

सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न हुई

सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न हुई

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में संपन्न हुई। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने नहरो की समुचित सफाई का विवरण एवं कार्यक्रम, नहरों की कटिंग एवं टेल तक पानी पहुंचाने की समस्या, रोस्टर के अनुसार नहरों का चलना, नहरों के कुलावों की व्यवस्था संबंधी समस्यायें, राजकीय नलकूपों के संचालन संबंधी समस्यायें, नलकूपों के बन्दी की समीक्षा सिचाई शुल्क निर्धारण संबंधी समस्यायें तथा कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की षिकायतों का निराकरण आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिषा निर्देष देते हुए कहा कि नहरों की समस्याओं हेतु किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन किया जाये। समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम कुकरिया में बाढ की स्थिति चल रही है तथा ग्राम सैजना की स्थिति के बारे में अवगत कराया जिस पर मा0 अध्यक्ष ने संबंधितों को निर्देष दिये कि नोट कर लें और जो भी समस्या हो उसे दूर करा जाये। समिति द्वारा यह भी अवगत कराया गया विद्युत विभाग द्वारा 130 रूपयें की रसीद पर 500 रूपये बसूले जाते है। जिस पर अध्यक्ष ने अधिषासी अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिये कि अपने विभाग के जेई को निर्देष दें कि मानक के अनुसार रसीद काटे। उन्होंने नहरों पर कुलावों की व्यवस्थाओं पर निर्देष दिये कि जहां जहां कुलावों को ठीक करना है तथा टूटे और खराब है स्वयं लगकर और प्रधानों का सहयोग लेते हुए कार्य कराये। मा0 अध्यक्ष ने पूर्व में ठीक कराये गये नलकूपों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिषासी अभियन्ता को यह भी निर्देष दिये कि जिन गांवों में विद्युत पोल व तार टूटे है या ढीले है उनको प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराये। उन्होंने कहा कि कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की षिकायतों पर गौर करते हुए समयान्तर्गत निस्तारण कराया जाये। इस अवसर पर परियोजना निदेषक डीआरडीए, अधिषासी अभियन्ता विद्युत, अधिषासी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड अन्य अधिकारी व विधायक/सांसद के प्रतिनिधियों आदि उपस्थिति रहे।

17 साल की उम्र में देश विदेश में करीब 200 से ज्यादा भागवत सुना चुकी है

17 साल की उम्र में देश विदेश में करीब 200 से ज्यादा भागवत सुना चुकी है
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की बृन्दावन तहसील क्षेत्र के कैलाश नगर मैं जन्मी है परम पूज्य श्रद्रेह देवी श्री शैल किशोरी जी को 5 वर्ष की उम्र में ठाकुर जी के दर्शन हुए उसी दिन से किशोरी जी ने कथा भागवत व सभी को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाने की ठानी औऱ तभी से किशीरी जी ने अपनी शादी न करने का निर्णय लिया जिससे देवी जी ने आज 17 साल की उम्र में देश विदेश में करीब 200 से ज्यादा भागवत सुना चुकी है जिससे देवी जी के तमाम IAS,IPS,PCS व संसाद, विधायक व अन्य शिष्य हैें ऐसी महान देवी जी के मुझे गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मुझे अपनी गुरु माता जी से गुरु दीक्षा लेने का भी अवसर प्राप्त हुआ जो किशोरी जी से अपना शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ जो मेरी गुरु माता जी ने भी मुझे मेरे सिर पर हाथ रखकर बड़े तहे दिल से बहुत बड़ा आशीर्वाद दिया मेरा आप सभी से निवेदन है कि परम स्नेही देवी जी से आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं ऐसी गुरु माता के चरणों में अपना शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं कि इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने इतना बड़ा इतिहास रच करके हमारे देश का नाम गौरव किया है। मैं फिरोजाबाद के सभी निवासियों से भी यह निवेदन करना चाहता हूं कि इस देवी को फिरोजाबाद की धरती पर आने का एक सुनहरा मौका मिले जिससे हम सभी लोगों को उनके विचार सुनने को मिले और सभी को गुरु माता अपना आशीर्वाद प्रदान करें यह देवी जी हमारे बड़े भाई श्री दिनेश कुमार जी वृंदावन निवासी जो मिडिया में हैं उन्हीं की पुत्री है उनको भी मैं अपना शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन 9917086925
       9319438501