Translate

Wednesday, July 5, 2017

पेट्रोल पम्प संचालक लगाएं प्रदूषण चेकिंग सेंटर-डीएम

पेट्रोल पम्प संचालक लगाएं प्रदूषण चेकिंग सेंटर-डीएम

कहा-15 वर्ष से पुराने वाहन नियमानुसार चलन से हटाये जाएँ

फ़िरोज़ाबाद।। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में डीएम ने गत बैठक की अनुपालन आख्या न प्रेषित करने वाले विभागों को फटकार लगाते हुए कल दोपहर 12 बजे तक कृत कार्यवाही की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आरटीओ को प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के सभी पेट्रोल पम्पो पर प्रदूषण चेकिंग सेंटर लगाने एवं पंद्रह वर्ष से पुराने वाहनों का नियमानुसार चलन से हटाये जाने पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा किसी भी दशा में कूड़ा जलाया न जाए। अगर कोई कूड़ा जलाता पाया जाये तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम द्वारा शुरू किये गए डोर टू डोर कूड़ा क कलेक्शनके व्यापक प्रचार प्रसार एवं व्यापक रूप से लागू किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जंगबहादुरगंज में स्थापित गन्ना विकास परिषद व समिति की सड़क काफी समय से गंदगी से बजबजा रही है परंतु प्रशासन मौन।

जंगबहादुरगंज में स्थापित गन्ना विकास परिषद व समिति की सड़क काफी समय से गंदगी से बजबजा रही है परंतु प्रशासन मौन।

मोहम्मदी खीरी ।  स्वच्छ भारत मिशन के भले ही दो वर्ष पूरे हो चुके हो लेकिन यहाँ पर अभी भी भीषण गंदगी से बजबजा रही सहकारी गन्ना विकास परिषद की सड़क जिम्मेदार गन्ना विकास परिषद व समिति के अधिकारी बने मूक दर्शक देखकर भी कर रहे अनदेखा । पसगवां ब्लाक क्षेत्र के कस्बा जंगबहादुरगंज में स्थापित गन्ना विकास परिषद व समिति की सड़क काफी समय से गंदगी से बजबजा रही है । जहाँ से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में किसानों का आना जाना होता है । इसी मार्ग के सटे में केन ग्रोवर्स इण्टर कालेज भी बसा है जहाँ से छात्रों छात्राओं का भी आना जाना होता रहता है । लेकिन गन्ना विकास समिति व परिषद के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी ये सब देखकर भी अनदेखा कर रहे है । और अपनी जिम्मेदारियो से मुकरते नजर आ रहे है । जब कि इसी मार्ग से परिषद व समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों का भी आना जाना होता है । बाबजूद इसके देश व प्रदेश के मुखिया के आदेशों को भी इन लोगो ने ताक पर रख दिया है । और  स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है । ये सड़क हाइबे से होकर गन्ना दफ्तर व समिति को जाती है । इस मार्ग पर सिर्फ ज्यादातर किसानों और समिति व परिषद के ही अधिकारियों व कर्मचारियों का ही आना जाना होता है । लेकिन यहाँ की सफाई व्यवस्था सिर्फ राम भरोसे ही चल रही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली विवाद में मासूम को बेरहमी से पीटा ,इलाज के दौरान मौत हो गयी

मामूली विवाद में मासूम को बेरहमी से पीटा ,इलाज के दौरान मौत हो गयी

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना सिरसागंज क्षेत्र के दक्षिणी मोहनगजं निवासी सुशील कुमार अवस्थी के पुत्र पुषेन्द उर्फ पूषा उम्र 11 वर्ष की चार दिन पहले मोहल्लों के कुछ लड़कों से मामूली विवाद हो गया और मासूम को मोहल्ले के लड़को ने बहुत बुरी तरह से लाठी डन्डो से बुरी तरह मारा पीटा जिससे गम्भीर चोटे आयी जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गयी पुलिस ने शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेजा गया ।  पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पानी की समर ना चलाने पर नाबालिग़ लड़कियों को लाठी डंडो से मारा पीटा

पानी की समर ना चलाने पर नाबालिग़ लड़कियों को लाठी डंडो से मारा पीटा

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना नारखी क्षेत्र के गाँव कोटला में पड़ोस में रहने वाले दबंग पूरन चंद उर्फ़ लालू उम्र 38 वर्ष , बबलू उम्र 25 वर्ष नाम के युवकों ने 17 वर्षीय सधना व 14 वर्षीय आराधना को पानी की समर ना चलाने पर नाबालिग़ लड़कियों को लाठी डंडो से मारा पीटा जिसकी रिपोर्ट दर्ज और पुलिस जाँच में जुटी !!

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छात्र-छात्राओं को किट देकर किया सम्मानित

छात्र-छात्राओं को किट देकर किया सम्मानित

फिरोजाबाद।। जनपद शिकोहाबाद में कौशल विकास ईजीट्रैक कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन हुआ जिसमे  शिकोहाबाद  के विधायक श्री मुकेश वर्मा व भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ब्रजेश यादव  ने एम पी फार्म मैनपुरी रोड गेस्ट हाउस में पहुँचकर कौशल विकास ईजी ट्रैक कम्प्यूटर सेंटर का मुख्य अतिथि उद्दद्याटन  किया। संजय अवस्थी , ईजीट्रैक कंप्यूटर सेंटर के प्रबंधक सोनू सिंह ने मुख्य अतिथियों  का माला पहना कर स्वागत किया  उसी दौरान शिकोहाबाद विधयाक मुकेश वर्मा ने छात्र व् छात्राओं को कंप्यूटर सेंटर सम्वधित किट देकर छात्र व् छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा विधायक जी ने छात्र छात्राओ से  कहा भाई बहिन की तरह पढाई करे और अपने माँ बाप का नाम रोशन करें।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिमायूंपुर की बेहाल सड़को पर न विधायक और न नगर निगम का कोई ध्यान , चंद घंटो की बरसात में है ये हाल

योगी जी क्या यही है विकास की शुरुआत

हिमायूंपुर की बेहाल सड़को पर न विधायक और न नगर निगम का कोई ध्यान , चंद घंटो की बरसात में है ये हाल

फ़िरोज़ाबाद-नगर के हिमायूंपुर क्षेत्र में इन दिनों जो परेशानियां है। उसकी ओर न तो शहर के विधायक न नगर निगम और न ही जिला प्रशासन का कोई ध्यान है। कई वर्षो से बेहाल ऊबड़ खाबड़ पड़े यहाँ के मार्ग बिना बरसात के चंद घंटो की बारिश में तालाब बन जाते है। जिससे आसपास रहने वाले स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते। उनके पास बहाना होता है न जाने का। वहीं वाहन चालको को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हो रहा है इन दिनों हिमायूंपुर में। बीते दो तीन दिनों से रुक रुक कर हुयी चंद घंटो की बारिश ने मार्ग बेहाल कर दिए। लोगो के कामकाज की दिनचर्या प्रभावित हुयी। जिन दुकानदारों की इन मार्गो पर दुकानें हैं उनके काम ठप्प हो गए। क्योंकि कीचड़ से निकल कर कौन यहाँ खरीददारी करने आएगा। इसके बाबजूद किसी भी नेता, विधायक और न नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। लोगो का कहना है अभी तो बरसात नाममात्र की हुयी है सोचो अगर लगातार हुयी तो क्या होगा। योगी जी ने तो कहा था सड़के गड्डामुक्त हो जायेगी पर यहाँ तो कीचड़मुक्त नहीं हो पा रहीं गड्डामुक्त कैसे होंगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन के रौंदने से व्यक्ति की मौत

अज्ञात वाहन के रौंदने से व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र सीएल जैन कॉलेज वाले रोड पर देर रात किसी 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को किसी वाहन ने टक्कर मार दी।सुहागनगर चौराहे पर डयूटी कर रहे सिपाही अशोक कुमार गौतम को जैसे ही सूचना मिली वह उसे लेकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुँचा।वहां करीब एक घंटे बाद मौत हो गयी। शव की सुबह तक कोई शिनाख्त नहीं हो सकी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरी की गई बाइक गिरोह का पर्दाफाश घटनाओं के माल के साथ 06 अभियक्त हुवे गिरफ्तार।

चोरी की गई बाइक गिरोह का पर्दाफाश घटनाओं के माल के साथ 06 अभियक्त हुवे  गिरफ्तार।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
    
रायबरेली ।।अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सलोन की पुलिस टीम द्वारा बडी सफलता प्राप्त करते हुए अन्तर्जनपदीय वाहन चारों के गिरोह के 06 अभियुक्त को गिरफ्तार  कर लिया गया है तथा उनके कब्जे से चोरी की गई 36  मोटर साइकिले बरामद की गई ।
जनपद में वाहन चोरी की काफी शिकायते आ रही थी जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर वाहन चोर गिरोह को पर्दा फास कर  प्रमोद कुमार पाल पुत्र काली प्रसाद पाल निवासी सवैया मीरा थाना ऊचाॅहार रायबरेली, श्यामू मौर्य पुत्र गुरूप्रसाद  निवासी कुम्हारन का पुरवा थाना नबाबगंज प्रतापगढ, रोहित कुमार पुत्र परसुराम  निवासी मगौरा मजरे पूरे चन्द्र ,रंजीत कुमार यादव पुत्र नन्द लाल यादव निवासी राजमदीपुर थाना सागीपुर प्रतापगढ ,अजय वर्मा पुत्र सोमनाथ वर्मा निवासी गडहा ओरी थानासागीपुर प्रतापगढ और रामचन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया तथा मौके से पुलिस के हाथों से जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी मटियारी प्रतापगढ फरार हो गया ।बताते चले की पकडे गये अभियक्तो के पास से 36  मोटर साइकिल  बरामद हुई है। पकड़े गए अभियक्तो में प्रमोद कुमार पाल का अपराधिक इतिहास  मु0अ0सं0-873/13 धारा 457/380/411 भादवि थाना ऊचाॅहार रायबरेली मु0अ0सं0-157/14 धारा         थाना कोतवाली नगर रायबरेली।
मु0अ0सं0-351/14 धारा 379/435/411 भादवि थाना ऊचाॅहार रायबरेली
मु0अ0सं0-373/14 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना ऊचाॅहार रायबरेली
मु0अ0सं.0-814/15 धारा 379/411 भादवि थाना ऊचाॅहार रायबरेली
मु0अ0सं0-816/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना ऊचाॅहार रायबरेली और साथी श्यामू मौर्य पर भी मु0अ0सं0-1129/15 धारा 379/411 थाना कोतवाली , मु0अस0ं- 226/15 धारा 379/411/467/467/471 भादवि थाना कुण्डा प्रतापगढ,मु0अ0सं0-542/15 धारा 41/411/467/468 थाना ऊचाॅहार में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा शातिर वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जी0डी0शुक्ला, थाना प्रभारी ,एसएसआई इस्तियाक वारसी ,उ0नि0श्री विजय शुक्ला,उ0नि0श्री उमा अग्रवाल,कान्स0दलजीत यादव,का0 सुभाष यादव ,का0 शेर मोहम्मद ,का0 पे्रम कुमार ,का0सर्वेश कुमार मिश्र ,का0 मो0शईम ,का0 रामभवन वर्मा ,का0चालक दिलीप कुमारद थाना सलोन रायबरेली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपया से पुरस्कृत किया गया।

शासन की नीतियों को लागू कराना प्रथम प्राथमिकता होगी - उपजिलाधिकारी

शासन की नीतियों को लागू कराना  प्रथम प्राथमिकता होगी - उपजिलाधिकारी

मोहम्मदी नवागंतुक उप जिलाधिकारी  सुखबीर सिंह ने मोहम्मदी मे संभाला चार्ज । एक प्रेस वार्ता दौरान उप जिलाधिकारी सुखबीर सिह ने बताया कि मैं मूल रुप से औरैया जनपद का निवासी हूं तथा ट्रेजरी आफीसर के रूप में कानपुर में अपनी सेवाएं दे रहा था तथा वहां से जनपद लखीमपुर के बाद आपके मोहम्मदी आया हू  सुखबीर सिंह ने बताया कि मेरी प्राथमिकता शासन की नीतियों को लागू कराना प्रतिदिन प्रात काल 9:00 बजे से 11:00 बजे तक कार्यालय पर बैठ कर जन समस्याएं सुनना और उनका निराकरण कराना नियमित रूप से जारी रहेंगा तथा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी चारागाह पर अवैध कब्जे चिन्हित करा कर उनको मुक्त कराना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी उप जिलाधिकारी ने बताया एंटी भूमाफिया का गठन कर दिया गया है और अबैध कब्जा धारको की जमीनो को चिन्हित कराया जा रहा हैं जिसमें 154 शिकायतें अबैध कब्जा की सामने आयी है इसमें 71 अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।नगर में तालाबों पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की जाएगी अवैध बालू खनन और मिट्टी खनन पर नजर रखी जाएगी प्रेस वार्ता में तहसीलदार रमेश मौर्य भी मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद रेखा अरुण वर्मा ने मोहम्मदी तहसील  को ज़िला बनाने तथा उसका नाम अरुणोदय नगर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा

सांसद रेखा अरुण वर्मा ने मोहम्मदी तहसील  को ज़िला बनाने तथा उसका नाम अरुणोदय नगर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा

मोहम्मदी ।। क्षेत्रीय धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने मोहम्मदी तहसील  को ज़िला बनाने तथा उसका नाम अरुणोदय नगर रखने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है। सांसद  महोदया  ने पूरी तैयारी कर प्रपत्र भेजे हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने अपने पत्राचार से दी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान जब मुख्यमंत्री योगी की चुनावी जनसभा हुई थी उसी जन सभा मे विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने मोहम्मदी तहसील को ज़िला बनाने की बात कही थी तथा उसके लिए जी जान लगा कर उसे पूरा कराने की बात भी कही थी। मोहम्मदी को ज़िला बनाने  का प्रस्ताव भेजा जा चुका हैं। स्थानीय नागरिकों,अधिवक्तागणो,सामाजिक,संगठनो,व्यापारी वर्ग  आदि की ओर से बराबर आवाज़ उठाई जाती रही है कि मोहम्मदी तहसील को ज़िला बनाया जाए।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र