Translate

Saturday, June 10, 2017

प्रधानमन्त्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ा

प्रधानमन्त्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला पकड़ा

बोलेरो में बैठ 4-5 युवक लोगों को लगा रहे थे चूना

फिरोजाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र गान्धी पार्क में आई एक बोलेरो में सवार चार पांच युवक प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगो को इसका लाभ दिलाने के लिये ठगी कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार कइयो से फार्म के नाम पर पांच पांच सौ रुपये भी लिए। इतने में ही इस योजना से जुड़े असली टीम आ गयी। उन्हें देख ये भागने लगे। तभी एक युवक सोवरन सिंह को पकड़ लिया गया। फ़िलहाल टीम उसे संत टाकीज के पास ले गयी है। अभी पुलिस को सूचना नहीं दी है। कहा है पहले हमारे सीनियर अधिकारी आकर पूछताछ करेंगे फिर पुलिस को बताएंगे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रेन में पीट पीट कर हत्या करने वाले दबोचे

जीआरपी टूण्डला-एसओजी टीम को बड़ी सफलता

ट्रेन में पीट पीट कर हत्या करने वाले दबोचे

फ़िरोज़ाबाद।।जीआरपी टूंडला और एसओजी टीम ने ट्रेन में यात्री की पीट पीट कर हुई हत्या के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा । 4 जून की रात को ट्रेन नंबर 14152 आनंद विहार से कानपुर एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन चमरोला पर यात्री संदीप पुत्र अहिवरन सिंह निवासी मैनपुरी को अज्ञात अभियुक्तों ने फ़ोन चोरी के आरोप पर ट्रेन से खींचकर मारपीट कर हत्या कर दी थी इस मामले में जीआरपी टूंडला और एसओजी की संयुक्त टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 8, 2017

आयकर विभाग की टीम का जगदम्बा ग्लास में डेरा ,प्रतिष्ठान से जुड़े अभिलेख लिए कब्जे में

आयकर विभाग की टीम का जगदम्बा ग्लास में डेरा ,प्रतिष्ठान से जुड़े अभिलेख लिए कब्जे में

 फ़िरोज़ाबाद-ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग यूएन सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने देर सायं अचानक रैपुरा रोड इंदिरा कालोनी स्थित अजय विजय की जगदम्बा ग्लास इम्पोरियम फर्म पर छापा मारा। जिससे मालिकानों में हड़कंप मच गया। जाते ही प्रतिष्ठान से जुड़े सभी अभिलेख कब्जे में ले लिए। कई सवालो का मालिकान संतुष्ट जवाब नहीं दे पाये। कई कागज अपने वकील एके जैन पर रखे होने की बात कही। समाचार लिखे जाने तक टीम की जांच जारी थी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकोहाबाद के एक पेट्रोल पम्प पर प्रकाश में आया घटतौली का मामलाजांच को मौके पर भेजी टीम-जारी है जांच

शिकायत को डीएम ने तत्काल लिया संज्ञान

शिकोहाबाद के एक पेट्रोल पम्प पर प्रकाश में आया घटतौली का मामला

जांच को मौके पर भेजी टीम-जारी है जांच


फिरोजाबाद।थाना शिकोहाबाद के स्टेशन रोड स्थित अरविन्द पालीवाल के बालाजी फिलिंग पम्प पर शिकोहाबाद के शम्भू नगर निवासी अजय यादव देर सायं अपनी गाडी में पेट्रोल डलवाने आया था। उसने 155 रुपये का पेट्रोल डलवाया। उसे कुछ कम लगा। उसके हिसाब से 2.23 होना चाहियेपर निकल 1.700 इस पर उसने पैसे देने से मना कर दिया। बहस होने लगी। फिर जब कर्मचारी गोंविंद ने पेट्रोल चेक किया तो 700 ग्राम कम निकला तो उसने अरविन्द पालीवाल से शिकायत की। उन्होंने गम्भीरता से न लेते हुए कोई महत्व उसकी बात को नहीं दिया। डीएम नेहा शर्मा से शिकायत की गयी तो उन्होंने मौके पर टीम भेजी जिसने डीएसओ केपी मिश्रा, नायाब तहसीलदार राकेश कुमार टीम संग पहुँच गए। फ़िलहाल इस पेट्रोल पम्प की जांच चल रही है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पचोखरा पुलिस ने देर रात जांचपुर गाँव से दो चोर दबोचे

पचोखरा पुलिस ने देर रात जांचपुर गाँव से दो चोर दबोचे

निशानदेही पर काफी सारा चोरी का घरेलू सामान भी बरामद

फिरोजाबाद।बीती देर रात थाना पचोखरा पुलिस को थाना क्षेत्र केबगांव जांचपुर से दो चोरों को पकड़ने में सफलता मिली। इतना ही नहीं इनकी निशानदेही पर चोरी का काफी सामान भी बरामद किया गया। इस बारे में थाना पचोखरा एसआई अनिल कुमार ने बताया कि विशेष सूत्रो से मिली जानकारी पर जांचपुरा से दो चोर पकड़े। पूछताछ पर दोनों ने अपने नाम थाना मटसैना के मटामई निवासी रामनरेश और थाना एका के गाँव नगला मानधातरी निवासी बबलू बताया। इनकी निशानदेही पर एका के मानधातरी गाँव से कुछ घरों में से काफी सारा घरेलू चोरी का सामान बरामद किया गया है जो की जनरल स्टोर परचून आदि की दुकानो पर मिलता है। उन्होंने सामान की कीमत नहीं बताई पर चर्चा है बरामद सामान की कीमत लाखो में है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉक्टर एवं कर्मचारियों की लापरवाही से जिला अस्पताल में हुई मौत

डॉक्टर एवं कर्मचारियों की लापरवाही से जिला अस्पताल में हुई मौत

फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल में हिमालय पुत्र महिपाल जोके कल ट्रैक्टर की ड्राइवर कर अपना भरण पोषण करता था जो कि सुबह डॉक्टर एवं कर्मचारियों की वजह से जिला अस्पताल में हिमालय पुत्र महिपाल उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई मृतक का भाई जिला अस्पताल सीएमएस अग्रवाल के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी CMS का कहना है कि हमें पीएम पर उनको भिजवा दिया है कार्ड बनवाते जैसे ही पीएम करेंगे जब पत्रकारों ने बातचीत की मृतक के भाई एवं मौसाजी ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर एवं कर्मचारियों की वजह बताई जा रही है ऐसे हिमालय पुत्र महिपाल की मौत हुई है  गांव छपारा थाना खैरगढ फिरोजाबाद  नहीं हुई थी भर्ती वार्ड नंबर 1 में भर्ती किया गया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आठ दिन से लापता श्रमिक का शव आया घर,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

आठ दिन से लापता श्रमिक का शव आया घर
,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस का कहना ट्रॉमा में ही एक की रात से ही चल रहा था ईलाज
घायलावस्था में क्यूँ नहीं हुयी पहचान?
पुलिस का कहना पांच को दर्ज करायी गयी थी गुमशुदगी
फिरोजाबाद।थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूंपुर निवासी एक श्रमिक मानसिंह आठ दिन पूर्व गायब हो गया था। जिसका शव आज जिला अस्पताल से सूचना मिलने पर घर लाया गया। यहाँ परिजनों में बेटी चन्द्रकान्ता ने बताया उसके पिता जिस फैक्टरी में काम करते थे वहीँ हत्या की गयी है। सिर पर चोट के निशान थे। एक जून को लापता हो गए थे। जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज करायी गयी थी। आज पुलिस की सूचना पर जिला अस्पताल से शव मिलने पर घर लाया गया। वहीँ लाइनपार  इंस्पेक्टर रणवीर सिंह का कहना रहा एक की रात यह मीरा चौराहे के पास घायलावस्था में पुलिस को मिला था। सम्भवत किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसे मानवता के नाते जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। तब तक परिजनों को होश नहीं रहा कहाँ है हमारे घर का सदस्य। पांच को गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। दारोगा जांच में गए थे। लौटने पर फोटो देखकर इसे पहचाना। बीती रात इसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। आज परिजनों को सूचित कर शव उनके सुपुर्द किया गया। बताया गया है यह शराब पीने का आदी था। फैक्टरी मालिक पर हत्या का आरोप गलत लगा रहे है। ऐसा कुछ भी नहीं है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार पांडेय की संयुक्त अध्यक्षता में भू-माफियों के चिन्हीकरण हेतु हुई गोष्ठी।

डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार पांडेय की संयुक्त अध्यक्षता में भू-माफियों के चिन्हीकरण हेतु हुई गोष्ठी।
फिरोजाबाद।कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम और एसएसपी की संयुक्त अध्यक्षता में ज़िले के भू-माफ़ियाओं के चिन्हीकरण हेतु एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें निर्देश दिए गए कि भू-माफ़ियाओं को चिन्हित कर सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी तथा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिता द्वारा डांट से क्षुब्ध होकर चला गया था पीएसी का सिपाही

आख़िरकार मिल गया लापता पीएसी का सिपाही

सीतापुर आर्म्स प्रशिक्षण अकादमी से एक को हुआ था गायब

पिता द्वारा डांट से क्षुब्ध होकर चला गया था

फिरोजाबाद।।थाना जसराना के गाँव नगला पति खडीत निवासी छोटेलाल यादव का पुत्र रामप्रताप यादव सीतापुर आर्म्स पुलिस ट्रेनिंग अकदमी से एक जून 2017 को गायब हो गया था। जिसको लेकर कई दिन तक परिवार में परेशानी का माहौल था। दो दिन पहले ही लौटे रामप्रताप ने अकादमी।के अधिकारीयो को आने की जानकारी देकर आमद करा दी। पूछताछ पर उसने बताया पिता की डांट से क्षुब्ध होकर नोयडा अपने दोस्त के पास चला गया था।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, June 7, 2017

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति में तोड़ा दम

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति में तोड़ा दम

फिरोजाबाद।थाना जसराना के मुस्तफाबाद रोड पर 30 मई 2017 को बाइक और रिक्शे की टक्कर में बाइक सवार 55 वर्षीय गौरीशंकर उर्फ़ मुन्नेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी आलीपुर मोनिपुरा जसराना गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा था। विगत दिवस घर ले गए थे परिजन। आज उपचार के दौरान मौत हो गयी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी  समाचार पत्र