Translate

Monday, June 5, 2017

चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ दो चोरो को किया गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिलो के साथ दो चोरो को किया गिरफ्तार।

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर मैं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सदन चेकिंग अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर देहात के निर्देशन हुआ श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षक मैं मुखबिर की सूचना पर थाना रसूलपुर थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से दो मोटरसाइकिल के साथ मिस्त्री अभियुक्त चांद की दुकान नैनी गिलास चौराहे के पास है गिरफ्तार किए मिस्त्री चांदनी दुकान से तीन अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गिरफ्तार सुधा दोनों अभियुक्त जनपद फिरोजाबाद से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा मोटरसाइकिल मिस्त्री चांद को बेचते हैं तथा चांद की चोरी मोटरसाइकिल को बेचने अथवा उनके पुर्जे अन्य मोटरसाइकिल आदमी लगा कर बेच कर अवैध धन अर्जित करते हैं इस संबंध में थाना आजा पर मुकदमा 373 बता 2017 धारा 40102 411 413 420 मुकदमा लिखा दिया गया दोनों चोरों के पास मोटरसाइकिल Passion Pro रंग नीला मोटरसाइकिल पल्सर रंगलाल Hero Honda CD Deluxe रंकाला Hero Honda CD Deluxe रंकाला यूपी 8317 81 है वह सुपर स्प्लेंडर रंगलाल इन दोनों को अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया आरिफ हुसैन पुत्र अलाउद्दीन निवासी मोहल्ला उस्मान कस्बा वह थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी मोहम्मद साबिर पुत्र मोहम्मद शहाबुद्दीन निवासी मोहम्मद गंज थाना दक्षिण फिरोजाबाद गिरफ्तार करने वाली टीम है मुनीष चंद्र प्रभारी रसूलपुर विजेंद्र सिंह थाना रसूलपुर जगदीश सिंह थाना रामगढ़ विजेंद्र गौतम थाना रामगढ़ जयप्रकाश थाना रसूलपुर मोहन श्याम थाना रसूलपुर फरार चल रहा चांद मिस्त्री पुत्र ना मालूम अज्ञात है इसकी पुलिस जांच में जुटी है ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गुंदाऊ  गाँव में यमुना तट पर दशहरे के शुभः अवसर पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया

गुंदाऊ  गाँव में यमुना तट पर दशहरे के शुभः अवसर पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फ़िरोज़ाबाद।। जिले के गुंदाऊ  गाँव में यमुना तट पर दशहरे के शुभः अवसर पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया जिसमें काफी दूर दूर से पहलवान आये ,कुश्तियों का घमाशान रहा काफी कुश्ती हुईं देखने लायक कुश्ती थी जिसमे जिला फ़िरोज़ाबाद के विकेम व आगरा के करुआ पहलवान पर 5000 उजनजो की बराबर हुई व् एक कुश्ती भरतपुर के चित्रा पहलवान व हाथरस के रामेश्वर के बीच 11 हजार पर हुई हैं जो की बराबर रही ।

कुशियारी वन विभाग के पास कौरारा रोड पर मिला युवक का शव

कुशियारी वन विभाग के पास कौरारा रोड पर मिला युवक का शव

पास ही पड़ी थी युवक की बाइक, तमंचा व एक मोबाइल

हत्या कर पचास हजार रुपये लूट ले जाने का मामला आया प्रकाश में

फिरोजाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र कुशियारी वैन विभाग के पास कौरारा रोड पर एक 19 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान अवस्था में मिला। पास ही एक नयी बाइक व् तमंचा एवं मोबाइल पड़ा था। मौके पर पहुँचे एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह, सीओ जसराना संजय वर्मा, एसओ जसराना संजय सिंह ने घटना की जानकारी की। शिनाख्त होने पर माँ भी पहुँच गयी। माँ ने बताया सुबह दस बजे जसराना तहसील छोड़ कर आया था। एक व्यक्ति पर गिरवी खेत दो लाख छह हजार रुपये में रखा था। जिसका फैसला साढे पांच लाख में हो गया था। पांच लाख पहुँच गए थे। पचास हजार देने जा रहा था। तभी यह घटना हो गयी। इसी बैनामे को लेकर नौ माह पहले भाई की भी इसी तरह मौत हुयी थी। फ़िलहाल शव को पोस्टमर्यम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व पर्यावरण दिवस पर एसएसपी अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में 500 वृक्ष रोपे गए

विश्व पर्यावरण दिवस पर एसएसपी अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में 500 वृक्ष रोपे गए

फिरोजाबाद।विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एसएसपी अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में समस्त थानों,चौकियों और पुलिस लाइन्स परिसर में 500 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विश्व पर्यावरण के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संदेश दिया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आनंदविहार से कानपूर जाने वाली ट्रैन की जनरल बोगी से मिला शव

फ़िरोज़ाबाद शिकोहाबाद स्टेशन पर आनंदविहार से कानपूर जाने वाली ट्रैन की जनरल बोगी से मिला 25 बर्षीय युवक का शब् , झगडे के दौरान कुछ लोगो ने चम् रोला स्टेशन के पास यूबक को ट्रेन से उतारकर  पीट पीट कर की थी हत्या , हत्या के बाद शब् को ट्रेन में रख कर आरोपी हुए फरार। ,झगडे के पीछे का कारण अभी साफ़ नहीं हो सका है ,मृतक के हाथ पर संदीप नाम लिखा हुआ है ,फिलहाल जी आर पी पुलिस जांच में जुटी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फ़ूड प्वायजनिंग का शिकार हुए एक ही परिवार के छह लोग

फ़ूड प्वायजनिंग का शिकार हुए एक ही परिवार के छह लोग

फिरोजाबाद।।थाना बसईमोहम्मदपुर क्षेत्र नसीरपुर निवासी पूरन सिंह की पत्नी सोनवती ने अपने बेटे खजान सिंह उसकी पत्नी मिथिलेश, बेटी पिंकी, मोहिनी और बेटे आनंद संग रात चने का साग संग खाना खाया। इसी दौरान सभी की हालत बिगड़ गयी। सभी को जिला अस्पताल देर रात लाया गया। जहाँ उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सक का कहना है सभी फ़ूड प्वायजनिंग का शिकार हुए है। सब्जी रखी हुयी होगी सम्भवत।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम

फिरोजाबाद।।थाना फरिहा क्षेत्र रखावली निवासी 40 वर्षीय अशोक पुत्र मिहीलाल तीन जून को बाइक द्वारा घर की ओर जा रहा था तभी गाँव मछरिया और चिरावली का मोड़ आने पर अचानक बाइक मोड़ने के दौरान गड्ढे में चला गया। गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चलता रहा। बीती देर रात उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, June 4, 2017

प्रेमिका को गोली मार प्रेमी ने की खुदकुशी

प्रेमिका को गोली मार प्रेमी ने की खुदकुशी

भरतपुर 4 जून। राजस्थान के धौलपुर में बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव कल्लूपुरा में शनिबार देर रात सिरफिरे एक आशिक ने देशी कट्टा से खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली लेकिन इससे पूर्व उसने अपनी प्रेमिका को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी के साथ तनाब का माहौल है। मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज कराया हैं वहीं प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी द्वारा अवैध देशी कट्टे से गोली चलाने की बात कही है। पुलिस ने मौके से देशी कट्टा, मोबाइल बरामद कर मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। गांव नौनेरा निबासी युवक देवेश की सात माह पूर्व प्रेमिका के घर लाइट फिटिंग करते युवती से हुई थी आँखे चार। युवती की शादी कही और तय हो जाने के बाद बीती रात प्रेमी ने दिया वारदात को अंजाम।
कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक नजर फिरोजाबाद की खबर पर

***फ़िरोज़ाबाद के थाना टूण्डला में रोड पर एक आदमी को चार गोलिया मार कर आरोपी फरार  काफी समय बाद मौखे पैर पहुची पुलिस दो अपाचे पर बाइक थी हत्यारो क पास देखो वीडियो।।****

**** फ़िरोज़ाबाद थाना रामगढ के गाँव नैपई में फैक्ट्री में काम करने जा रहे मजदुर विशाल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार किया घायल ,अस्पताल भर्ती।****

**** फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के लाइनपार नगला मस्जिद में बच्चों के झगड़े में चले लाठी डंडे व फरसे दोनों पक्षो के बच्चे हुए घायल ।पुलिस मौके पर****

**** जिला फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के लाइनपार नगला मस्जिद में बच्चों के झगड़े में चले लाठी डंडे व फरसे दोनों पक्षो के चमन , शाहिद,सोनू, व सद्दाम घायल पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल परीक्षण****

***** फ़िरोज़ाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला  सत्य नगर टापा  कला निवासी मदन गोपाल कोरी की पुत्री संगीता को 27 मई 2017 को पवन कुमार कोरी अपने दोस्तों के साथ मिलकर संगीता कोरी को अपने साथ ले गए जिसे 3 जून 2017 को संगीता नामक लड़की को थाने के समीप छोड़ कर चले गए ।।।।लड़की का कहना है कि उसके साथ  गलत काम हुआ है ।। लेकिन पुलिस नही कर रही है कोई कार्यवाही। ****
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कमल शुक्ला का सैकड़ों आदमी ने पुतला दहन किया

फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र में नालबंद चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कमल शुक्ला का सैकड़ों आदमी ने पुतला दहन किया सैकड़ों  का जुलूस निकालकर कहां कमल शुक्ला को फांसी दो हनीफ खाकसार का कहना है की भारत में सभी की माता है बहन एक जैसी है जैसे कि कुछ समय पहले ट्रेन में जीआरपी का सिपाही ने एक मुस्लिम समुदाय की बेटी के साथ छेड़खानी की है मोहम्मदगंज के राजू का कहना है कि कमल शुक्ला को फांसी लगनी चाहिए और जुलूस में हनीफ खाकसार मोहसिन खान हाजी शहजाद अरबाज खान सोए अनार एवं राजू जुलूस में मौजूद रहे सैकड़ों लोगों का एक ही नारा था कमल को फांसी दो कमल को फांसी दो ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र