Translate
Saturday, June 3, 2017
अवैध निर्माण के मामले को दबाने में जुटे आलाधिकारी
Friday, June 2, 2017
3 साल भाजपा के हुए बेमिसाल शिक्षा मंत्री-अनुपमा जायसवाल
3 साल भाजपा के हुए बेमिसाल शिक्षा मंत्री-अनुपमा जायसवाल
मोहम्मदी खीरी-3 साल बेमिसाल पर भाजपा प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग अनुपमा जायसवाल का मोहम्मदी आशीर्वाद मैरिज लान में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने पार्टी द्वारा किए गए कार्यों का सभी कार्यकर्ताओं के सामने बखान किया सफल कार्यक्रम के लिए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता का एतिहासिक कार्यक्रम के लिए धंयवाद भी दिया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा महरोत्रा पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप महरोत्रा ने कमल का फूल का स्मृति चिन्ह भेंट किया वही भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी,रामजी, रस्तोगी,अंकुर यादव,दीपक अगिनोहत्री,सत्य प्रकाश शुक्ला,दिनेश शिक्षा विभाग की जिला समस्त टीम एवं बी0जे0पी0 नगर कार्यकारिणी की टीम ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया कार्यक्रम में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक शुक्ला,ज्योतिबरतरिया, रमाकांत द्विवेदी,आस्था खरे, प्रधानपति प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू,अंकित मिश्रा,शिवम सिंह,सौरव बाजपेई ,हनी, आशीष त्रिवेदी,अनुज,शिवेंद्र प्रताप सिंह सिब्बू,शैलेश गुप्ता, विधायक पुत्र वैभव प्रताप सिंह एवं सभी मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मिलेरिया थाना क्षेत्र रुस्तमपुर गांव में बहु ने तिवारीपुर के 5 से 6 लोगो को बुलाकर अपने ससुर रमेश कुमार मिश्रा को पिटवाया
मिलेरिया थाना क्षेत्र रुस्तमपुर गांव में बहु ने तिवारीपुर के 5 से 6 लोगो को बुलाकर अपने ससुर रमेश कुमार मिश्रा को पिटवाया
=================
रायबरेली।। थाना मिल गया क्षेत्र के अंतर्गत बरखा पुर गांव के निवासी रमेश कुमार मिश्रा जिनकी पान की दुकान ITI क्रॉसिंग पर है आज लगभग 2:00 बजे के करीब रमेश कुमार मिश्र की बहू शिवानी मिश्रा ने अपने गांव से बुलाकर 5 se 6 लोगों को बुलवाकर बहू ने अपने ससुर रमेश कुमार मिश्र को दुकान पर ही जमकर पिटवाया वह हाथ-पैर तोड़ दिया यह मामला चल देख रहे लोगों ने तुरंत 📞 100 फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित रमेश कुमार को की प्रथम रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल के लिए अमावा सीएचसी भेज दिया गया जानकारी के अनुसार पता चला कि यह मामला काफी दिन से चल रहा था बताते चलें कि रमेश कुमार की बहू का किसी अपने ही गांव के ही युवक के साथ अफेयर चल रहा था जिस की जानकारी ससुराल वालों को मिली तो पीड़ित रमेश कुमार ने यह सब करने से मना किया तो बहू को यह सब ठीक नहीं लगा रमेश कुमार के पुत्र अनुज कुमार मिश्र इस मामले की जानकारी काफी दिनों से थी पर सीधे स्वभाव होने के कारण अनुज कुमार ने यह मामले को यहीं पर दबाने की कोशिश की पर बहू ने इसको अस्वीकार किया और बहू ने मामले को सुलझाने की जगह इसको तूल पकड़ा दिया और कहा अपने ससुराल वालो से की मेरे मामले मे कोई दखलंदाजी न करे नही तो सभी को दहेज का मुकदमा दर्ज कर के पूरे परिवार को अन्दर करवा दूंगी तब ससुर रमेश कुमार ने कहा बेटी यह कैसी बाते कर रही हो तभी बहु गुस्से से आकर अपने गांव रुस्तम पुर के पास तिवारीपुर के ही 5 से 6 लोगों को बुलवाकर अपने ससुर रमेश कुमार की जमकर पिटाई करवादी पुलिस ने पीड़ित शिकायत दर्ज कर
मामले की जांचकर रही है ।
(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली)
Thursday, June 1, 2017
शहर के जिला अस्पताल मेडिकल स्टोर के जितेंद्र पाल मालिक से रंगदारी मांगने वाले युवक चढ़े पुलिस के हट्टे
शहर के जिला अस्पताल मेडिकल स्टोर के जितेंद्र पाल मालिक से रंगदारी मांगने वाले युवक चढ़े पुलिस के हट्टे
(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स न्यूज़ रायबरेली)
रायबरेली।शहर के जिला अस्पताल के ओम सांई ओम मेडिकल स्टोर संचालक जितेंद्र पाल से 50000 रुपये रंगदारी मांगने वाले युवकों को आज शहर कोतवाली पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की मदद से धर दबोचा बताते चले की इससे ये आखिर कार अब साफ नज़र आता है कि हमारी शहर की कोतवाली पुलिस कितनी कमजोर है की कॉम जनता का नाम पुलिस का और शहर कोतवाली पुलिस को इस खुलासे को करने का पुरस्कार भी मेडिकल संचालक जितेंद्र पाल तथा श्री मान पुलिस अधीक्षक की तरफ से 5000 रुपये हजार दिया गया।। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम वा पता 1, अरविंद सिंह स्व अजय पाल सिंह निवासी चांदा थाना लालगंज वा हाल पता आर डी ए कालोनी 243 इंद्रानगर नगर कोतवाली नगर रायबरेली 2, आशीष कुमार मिश्रा पुत्र श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र निवासी मूसा पुर थाना सरेनी वा हाल पता 105 आचार्य दिवेदी नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली गिरफ़्तारी का समय 22.15 दिनाक 31.5.2017 को इनकी गिरफ़्तारी की गई जिसमे की अभियुक्त अरविन्द सिंह के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर का तथा दूसरे अभियुक्त आशीष कुमार मिश्र के पास से दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
जिला मुख्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान
जिला मुख्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान
फिरोजाबाद।।सम्माननीय जिलाधिकारी महोदया, सम्माननीय उपजिलाधिकारी महोदय, सम्माननीय नगर आयुक्त, अन्य अधिकारीगण के साथ पर्यावरण मित्र की टीम ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया ।जिलाधिकारी महोदया के सम्बोधन से कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ अपने सम्बोधन में उन्होंने सभी मुख्यालय में रहने वाले अधिकारियों से कहा कि हमें अपने मुख्यालय को पूरी तरह पाॅलीथिन मुक्त बनाना है तथा घर पर भी कचरे के लिए दो अलग-अलग डस्टबिन रखने हैं। इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए पर्यावरण मित्र संस्था हमारे साथ कार्य कर रही है। दो जून को पर्यावरण मित्र द्वारा एक आॅडियो विजुअल भी दिखाया जाएगा। तथा कचरा निस्तारण पर जानकारी दी जाएगी। शिकोहाबाद विधायक डाॅ. मुकेश वर्मा ने भी इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए सभी से आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि शिकोहाबाद की एक संस्था पर्यावरण मित्र इतने अच्छे स्तर पर कार्य कर रही है।
दीपक औहरी ने कहा कि घर से निकला कचरा जो डम्पिंग ग्राउण्ड में जाने के बाद भी एक समस्या है। अगर हम उसे घर पर ही अलग वर्गीकृत कर लें तो यह कचरा धरती के जैविक खाद बन जाता है। बस हमें गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग करने की आवश्यकता है। इसके लिए जैसा कि जिलाधिकारी महोदया ने बताया कि पर्यावरण मित्र दो जून को एक आॅडियो विजुअल दिखाकर आपको कचरा निस्तारण घर से ही कैसे प्रारम्भ किया जाए यह बताया जाएगा lजिला मुख्यालय में रह रहे आप लोग सभी शिक्षित समाज से आते हैं। अतः अगर मनोयोग से कचरे निस्तारण कार्यक्रम में अपना-अपना योगदान दिया तो निश्चित रूप से जिलामुख्यालय दबरई , हिन्द लैम्प्स परिसर शिकोहाबाद की तरह स्वच्छत नजर आएगा।
वहाँ पर उपस्थित सभी अधिकारियों को भी एक बार हिन्दलैम्प्स भ्रमण का निवेदन किया गया।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर किया जागरूक
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर किया जागरूक
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला अस्पताल में हुआ आयोजन
फिरोजाबाद।।जिला अस्पताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू छोड़ने को लेकर एक जागरूता शिविर लगाया गया। जिसमें तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रमेश कुशवाहा के साथ जिला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के दीक्षित, सीएसएम डॉ अजय अग्रवाल, डॉ बीपी कौशिक, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ राजीव अग्रवाल, समाजसेविका श्रीमती कल्पना राजौरिया आदि ने विचार व्यक्त किये। इनके साथ ही जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्राम त्रिलोकपुर में एडीएम ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
ग्राम त्रिलोकपुर में एडीएम ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
पानी व राशन की दूकान दूर होने की समस्याये आई सामने
दिया आश्वासन-इसी गाँव में शिफ्ट होगी राशन दुकान
थाना नारखी क्षेत्र ग्राम त्रिलोकपुरा में एडीएम उदय सिंह ने एसडीएम संग ग्रामीणों की समस्याये सुनी। हैंडपंप न होने के कारण पानी की समस्या, राशन की दूकान पचोखरा शिफ्ट होने से ग्रामीणों को वहाँ जाने की समस्या आदि सामने आयीं उन्होंने राशन की दूकान यहीं पुराने राशन डीलर ओमश्याम हरी यादव के यहाँ ट्रांसफर कराने का दिया आश्वासन। वही गाँव का निरीक्षण भी किया जिसने पानी की टंकी, खेत का पट्टा, गाँव के पोखर आदि की कोई समस्याअ ग्रामीण की नहीं के बारे में पूछा, बिजली का बिल न जमा करने वालो को बिल भरने की हिदायत दी, नहीं तो जुर्माने के साथ साथ जेल भेजने की भी बात कही।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
धूमधाम से मनाया गया लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का जन्मोत्सव
धूमधाम से मनाया गया लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का जन्मोत्सव
जनहित कार्यो से छोड़ी पूरे विश्व में अमित छाप-योगेश बघेल
फ़िरोज़ाबाद।।-बसपा नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल के नेतृत्व में दखल रोड स्थित लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान योगेश प्रताप सिंह बघेल ने कहा लोकमाता अहिल्याबाई महान योद्धा रही। साथ ही उन्होंने अपने जनहित के कार्यो से पूरे विश्व में अमित छाप छोड़ी। उनके साथ प्रमुख रूप से इंजीनियर जेपी बघेल, डॉ सर्वेश बघेल, अवधेश बघेल सभासद, विनोद कुमार बघेल ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर देवेंद्र बघेल पूर्व प्रधान रैपुरा , श्री दयालुराम दयालु , Dr. वीरेंद्र बघेल , मास्टर अजय बघेल , मास्टर भगवान सिंह बघेल , रविप्रकाश बघेल , श्री किशन बघेल , श्यामबाबू बघेल bdc आदि मौजूद रहे
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 9917086925
एसएसपी ने रखा रिटायर होने वाले पुलिकर्मियो का सम्मान
एसएसपी ने रखा रिटायर होने वाले पुलिकर्मियो का सम्मान
पेंशनरों की बैठक में दी विदाई
एसएसपी अजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में पेशनरो की बैठक लेकर उनकी समस्याये सुनी। साथ ही इस दौरान छह पुलिकर्मियो को उनके रिटायरमेंट पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित कर गले से लगाकर उन्हें अपनेपन का अहसास कराया तो उनका सम्मान भी रखा। जब एसएसपी ने रिटायर होने वाले पुलिकर्मियो को गले ले लगाया तो वे भी भावुक हो गए। एसएसपी ने कहा जिस तरह अपनी डयूटी पूरी ईमानदारी से निभाई। उसी तरह कानून व्यवस्था में आगे भी साथ देते रहना।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कूड़ा प्रबंधन पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुआ कार्यक्रम आयोजित
कूड़ा प्रबंधन पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुआ कार्यक्रम आयोजित
फ़िरोज़ाबाद ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा कूडा प्रबंधन पर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सिविल लाइन्स में किया गया। इस दौरान जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने स्वयं हाथ में झाड़ू थामी व् उनके साथ में जिलाधिकारी की सासू माँ जी ने भी स्वक्षता अभियान में अपना सहियोग दिया उन्होंने भी कूडा उढ़ाकर सफाई की साथ ही शिकोहाबाद विधायक डॉक्टर मुकेश वर्मा भी उपस्थित थे विधायक ने भी स्वच्छ भारत मिशन में पॉलीथिन व् कूड़ा उठाया व् सभी अधिकारीयो ने भी कूड़ा प्रबंधन को लेकर झाडू थामी और सबको जागरूक किया व् जिलाधिकारी ने सभी से अपने घर पर भी पॉलीथिन उपयोग न करने की सलाह थी जिसमे जिले की मीडिया ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद
फोन नंम्बर, 9917086925
🕺